Thursday, 9 September 2021

*सपा लोहिया ने जानवरों की रक्षा के लिए किया जागरुक अभियान की शुरुआत* *आर.जे. सिद्दीकी मिनर्वा न्यूज़*

*सपा लोहिया ने जानवरों की रक्षा के लिए किया जागरुक अभियान की शुरुआत*  

*आर.जे. सिद्दीकी मिनर्वा न्यूज़*

प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया महानगर अलीगढ ने महानगर अध्यक्ष बाबा फरीद आजाद के नेतृत्व में गौवंश देखभाल, चारा एवं लोगों को जागरुक करने के लिए आओ गौवंश की रक्षा करें की शुरुआत की।  इसकी शुरुआत गाय को चारा खिलाकर भुजपूरा अलीगढ़ से शुरु की गई। बाबा फरीद आजाद ने कहा कि हम सबको लोगों की भलाई के साथ, अपने आसपास मौजूद गौवश चाहे परिंदे हो या कोई और जानवर उन सबकी देखभाल करनी चाहिए। उनके चारा और पानी का का इंतजाम करना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रगतिशील समाजवादी पार्टी महानगर अलीगढ़ लोगों को जागरुक करने के लिए इस तरह के कार्यक्रम आयोजित करती रहती है। इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष बाबा फरीद आजाद, मजहर उद्दीन, सुनील, शानू मोहम्मद, हसीन बब्बू असलम, सलमान, सुफियान दिलशाद अब्बासी, शेरउद्दीन आदि लोग मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

बरवर नगर के मोहल्ला बलराम नगर में सड़क पर जानवर बांधने का बना एक रिवाज

*बरवर नगर के मोहल्ला बलराम नगर में सड़क पर जानवर बांधने का बना एक रिवाज* अमित कुमार रिपोर्टर मिनर्वा न्यूज  *बरवर खीरी। नगर के ...