Thursday, 9 September 2021

*किसानों की समस्या को लेकर भाकियू स्वराज का 11 वें दिन भी जारी रहा धरना**आर.जे. सिद्दीकी मिनर्वा न्यूज़*

*किसानों की समस्या को लेकर भाकियू स्वराज का 11 वें दिन भी जारी रहा धरना*

*आर.जे. सिद्दीकी मिनर्वा न्यूज़*

हरियाणा के करनाल में किसानों पर हुई लाठीचार्ज के विरोध भारतीय किसान यूनियन (स्वराज) पिछले 10 दिनों से धरना प्रदर्शन कर रहा है। गुरुवार को 11 वें दिन भी उनका धरना जारी रहा। किसानों ने बताया कि 14 सितंबर को जनपद में प्रधानमंत्री का आगमन हो रहा है। इस संदर्भ में जिला अधिकारी से किसानों की समस्याओं को लेकर प्रधानमंत्री से मुलाकात के लिए समय देने की मांग की है। जिससे भाकियू स्वराज अपने प्रतिनिधि मंडल के साथ प्रधानमंत्री को किसानों की समस्याओं से अवगत करा सकें। धरना स्थल पर भाकियू स्वराज के पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं किसान मौजूद रहे।

*अलीगढ़ में यूनिवर्सिटी और मुरसान में हो रहा राजा महेंद्र प्रताप का अपमान : शाकिर मलिक**आर.जे. सिद्दीकी मिनर्वा न्यूज़*

*अलीगढ़ में यूनिवर्सिटी और  मुरसान में हो रहा राजा महेंद्र प्रताप का अपमान : शाकिर मलिक*

*आर.जे. सिद्दीकी मिनर्वा न्यूज़*

पार्षद व महानगर उपाध्यक्ष सपा शाकिर मलिक ने कहा कि भाजपा सिर्फ वोटों की राजनीति करती है। भाजपा नेताओं को किसी के सम्मान या अपमान से कोई फर्क नही पड़ता है। जिस महान हस्ती राजा महेंद्र प्रताप सिंह के नाम से लोधा में यूनिवर्सिटी बन रही है। जिसका 14 सितंबर को देश के प्रधान मंत्री मोदी शिलान्यास करने आ रहे है उन्ही महान हस्ती की प्रतिमा  हाथरस के मुरसान कस्बे में कूडे के ढेर में खड़ी है। जिसकी कोई साफ सफाई तक नही होती। एक तरफ उनका सम्मान एक तरफ उनका अपमान किया जा रहा है, जो कि बहुत निंदनीय है। हम ऐसी राजनीति की निंदा करते है। शाकिर मालिक ने लोधा कार्यक्रम से पहले मुरसान हाथरस में कूड़े के ढेर में खड़ी प्रतिमा का पुनर्निर्माण कराए जाने की मांग की। अन्यथा वह 14 सितम्बर को टीम के साथ प्रतिमा की साफ सफाई का कार्य करेंगें। जिस समय प्रधान मंत्री शिलान्यास करेंगे उसी समय हम साफ सफाई करके राजा महेंद्र प्रताप सिंह जी का सम्मान करेंगे।

*सपा लोहिया ने जानवरों की रक्षा के लिए किया जागरुक अभियान की शुरुआत* *आर.जे. सिद्दीकी मिनर्वा न्यूज़*

*सपा लोहिया ने जानवरों की रक्षा के लिए किया जागरुक अभियान की शुरुआत*  

*आर.जे. सिद्दीकी मिनर्वा न्यूज़*

प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया महानगर अलीगढ ने महानगर अध्यक्ष बाबा फरीद आजाद के नेतृत्व में गौवंश देखभाल, चारा एवं लोगों को जागरुक करने के लिए आओ गौवंश की रक्षा करें की शुरुआत की।  इसकी शुरुआत गाय को चारा खिलाकर भुजपूरा अलीगढ़ से शुरु की गई। बाबा फरीद आजाद ने कहा कि हम सबको लोगों की भलाई के साथ, अपने आसपास मौजूद गौवश चाहे परिंदे हो या कोई और जानवर उन सबकी देखभाल करनी चाहिए। उनके चारा और पानी का का इंतजाम करना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रगतिशील समाजवादी पार्टी महानगर अलीगढ़ लोगों को जागरुक करने के लिए इस तरह के कार्यक्रम आयोजित करती रहती है। इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष बाबा फरीद आजाद, मजहर उद्दीन, सुनील, शानू मोहम्मद, हसीन बब्बू असलम, सलमान, सुफियान दिलशाद अब्बासी, शेरउद्दीन आदि लोग मौजूद रहे।

*डब्ल्यूपीसी में पति-पत्नी के विवाद को कराया खतम**आर.जे. सिद्दीकी मिनर्वा न्यूज़*

*डब्ल्यूपीसी में पति-पत्नी के विवाद को कराया खतम*

*आर.जे. सिद्दीकी मिनर्वा न्यूज़*

डीएम सेल्वा कुमारी जे के निर्देशन में संचालित डब्ल्यूपीसी में महिलाओं से संबंधित समस्याओं की सुनवाई प्रतिदिन की जा रही है। पीओ हितेश कुमारी व डीसी एमएसके नीतू सारस्वत ने गुरुवार को डब्ल्यूपीसी में एक मामले की सुनवाई की गई। जिसमें लगभग 03 घंटे की काउंसलिंग के उपरांत आपसी समझौते से पति-पत्नी व ससुराल-मायके पक्ष में चल रहे विवाद को समाप्त कराया और पत्नी को उसके पति के साथ हरियाण में ससुराल भेज दिया। इस मौके पर डब्ल्यूपीसी टीम से शान्तनु शर्मा, लक्ष्मी चौहान, प्रवेश मौजूद रहीं।

*क्वार्सी पुलिस ने चोरी के माल सहित पकड़ा चोर**आर.जे. सिद्दीकी मिनर्वा न्यूज़*

*क्वार्सी पुलिस ने चोरी के माल सहित पकड़ा चोर*

*आर.जे. सिद्दीकी मिनर्वा न्यूज़*

थाना क्वार्सी पुलिस ने एक चोर शिवम पुत्र रमेशचंद्र निवासी आवास विकास कॉलोनी थाना बन्नादेवी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने शिवम के कब्जे से चोरी की एक एक्टीवा, एक मोबाइल बरामद किया है। पुलिस कार्यवाही में उ. नि. नरेंद्र कुमार, कांस्टेबल अवनीश कुमार शामिल रहे।

*खैर पुलिस ने चोरी के माल सहित पकड़े दो बदमाश**आर.जे. सिद्दीकी मिनर्वा न्यूज*

खैर पुलिस ने चोरी के माल सहित पकड़े दो बदमाश*

*आर.जे. सिद्दीकी मिनर्वा न्यूज*

थाना खैर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर 2 वांछित बदमाश मोहित पुत्र मंजीत, श8ली पुत्र राजवीर निवासीगण बामौती थाना खैर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से चोरी किया हुआ सबमर्सिबल बरामद किया है। पुलिस कार्यवाही में उ. नि. अमित कुमार, कांस्टेबल राजवर सिंह, शीलेन्द्र कुमार शामिल रहे।

*वांछित हत्या रोपी पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार, सिपाही घायल**आर.जे. सिद्दीकी मिनर्वा न्यूज़*

*वांछित हत्या रोपी पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार, सिपाही घायल*

*आर.जे. सिद्दीकी मिनर्वा न्यूज़*
*मोहम्मदी खीरी* 31 मार्च की रात मोहल्ला इस्लामाबाद में पति पत्नी की गोली मारकर हत्या करने वाले आरोपी इंद्रपाल कुशवाहा को मोहम्मदी पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान किया गिरफ्तार एंबुलेंस में लाते समय इंद्रपाल ने एक सिपाही का कान काटा घायल सिपाही का सीएचसी में किया गया उपचार फिलहाल इंद्रपाल पुलिस हिरासत में 5 महीने के बाद पुलिस को मिली इंद्रपाल को गिरफ्तार करने में सफलता।

बरवर नगर के मोहल्ला बलराम नगर में सड़क पर जानवर बांधने का बना एक रिवाज

*बरवर नगर के मोहल्ला बलराम नगर में सड़क पर जानवर बांधने का बना एक रिवाज* अमित कुमार रिपोर्टर मिनर्वा न्यूज  *बरवर खीरी। नगर के ...