Thursday, 9 September 2021

*खीरी टाउन में एस.ए. खीरी चेम्पियन ट्रॉफी के सीजन टू का आगाज**एस.के. खान मिनर्वा न्यूज़*

*खीरी टाउन में एस.ए. खीरी चेम्पियन ट्रॉफी के सीजन टू का आगाज*

*एस.के. खान मिनर्वा न्यूज़*
खीरी टाउन में एस ए खीरी चेम्पियन ट्रॉफी के सीजन टू का आगाज किया गया, जिसका उद्घाटन विशिष्ट अतिथि नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी विरेंद्र कुमार यादव एवं मुख्य अतिथि खीरी विकास समिति के अध्यक्ष आमिर रजा पम्मी ने किया इस मौके पर पत्रकार सलमान रिज़वी,पत्रकार चाँद मियां खान, पत्रकार शारिब अंसारी, पत्रकार शहनवाज़ गौरी, पत्रकार अशरफ़ व  सैकड़ों की संख्या में दर्शक मौजूद रहे।

*समाजबादी पार्टी के नगर अध्यक्ष ने नवनियुक्त युवजन सभा जिला उपाध्यक्ष का किया जोरदार स्वागत**गीता देवी मिनर्वा न्यूज़

*समाजबादी पार्टी के नगर अध्यक्ष ने नवनियुक्त युवजन सभा जिला उपाध्यक्ष का किया जोरदार स्वागत*

*गीता देवी मिनर्वा न्यूज़*
*बरवर खीरी* समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देशानुसार प्रदेश अध्यक्ष अरविन्द गिरी के निर्देशन में जिला अध्यक्ष आशीष पटेल द्वारा  समाजवादी पार्टी के युव जनसभा का जिला उपाध्यक्ष मनोनयन किए जाने पर 144 मोहम्मदी विधानसभा में कामरान हुसैन का समाजवादी साथियों ने जोरदार स्वागत किया समाजवादी पार्टी के नगर अध्यक्ष इकरार खा व समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने युवजन सभा जिला उपाध्यक्ष कामरान हुसैन का  अशोक चौराहे पर जोरदार स्वागत किया बताते चलें कि कामरान हुसैन 2016 से पार्टी पार्टी में अपनी युवा टीम के साथ हमेशा पार्टी को मजबूत करने का काम किया है कामरान हुसैन का कहना है कि आने वाली सरकार 2022 में अखिलेश यादव की सरकार होगी कामरान हुसैन के युवा टीम के लोगों ने व उनके दोस्तों ने उनको माला पहनाकर व मिठाई खिलाकर उनका जोरदार स्वागत किया
इस मौके पर मुख्य रूप से नगर अध्यक्ष इकरार अहमद खां, दिलीप यादव विधानसभा प्रभारी समाजवादी पार्टी, नगर महामंत्री लक्ष्मण गुप्ता, वरिष्ठ नगर उपाध्यक्ष राजन कुमार वाल्मीकि एड. अब्दुल जब्बार उर्फ गुड्डू नगर उपाध्यक्ष, नगर कोषाध्यक्ष कमालुद्दीन सभासद, सचिव एहसान एडवोकेट, समसुल खान, जीशान, शाहरुख खान, गगन सैनी, यूनुस गाजी,रिजवान खा,  शिशिर,जाबिर गाजी,आफाक गाजी, अशीब मंसूरी, नवनीत सिंह राठौर, जावेद खाँ बिलाल खान कामरान अली,हजला साह, आसिफ खां  नईम खान नजाकत मंसूरी, आदि समाजवादी साथी मौजूद रहे।

*काँग्रेस प्रदेश अध्यक्ष का जोरदार स्वागत**अनुज अवस्थी मिनर्वा न्यूज*

*काँग्रेस प्रदेश अध्यक्ष का जोरदार स्वागत*

*अनुज अवस्थी मिनर्वा न्यूज*
*निघासन (खीरी)* जिले के एलआरपी चौराहे पर कांग्रेश के प्रदेश अध्यक्ष अजय लल्लू का कांग्रेश पार्टी के समर्थको व निघासन 138 विधानसभा कांग्रेश विधायक पद के संभावित प्रत्याशी ऊषा दीक्षित ने पुष्प गुच्छ देकर किया स्वागत कांग्रेश किसान महापंचायत के लिए गोला गोकरण नाथ के लिए रवाना।

*बेलरायां चीनी प्रशासन नियमों की उड़ा रहा धज्जियां**एस.के. खान मिनर्वा न्यूज़*

*बेलरायां चीनी प्रशासन नियमों की उड़ा रहा धज्जियां*

*एस.के. खान मिनर्वा न्यूज़*
*निघासन-खीरी*। बेलरायां चीनी प्रशासन नियमों की उड़ा रहा धज्जियां।
सरकार द्वारा ओवर लोडिंग बंद करने का आदेश चीनी मिल प्रशासन व परिवहन विभाग के सामने बौना साबित हो रहा है।
चीनी मिल जीएम की शह पर प्रत्येक दिन 20-25 गाड़ियों में ओवर लोड भरी जा रही हैं चीनी।
चीनी मिल प्रशासनके साथ परिवहन विभाग व ट्रांसपोर्टर सरकार को लगा रहे लाखों का चूना।
ट्वीटर के माध्यम से सीएम सहित सभी विभागीय अधिकारियों से की गई शिकायत।

*निघासन खीरी चौकी पढुआ के अंतर्गत मिली अज्ञात लाश**एस.के. खान मिनर्वा न्यूज़*

*निघासन खीरी चौकी पढुआ के अंतर्गत मिली अज्ञात लाश*

*एस.के. खान मिनर्वा न्यूज़*
निघासन खीरी चौकी पढुआ के अंतर्गत
शुत्रों के हवाले से अभी अभी खबर मिली है कि है अज्ञात लास मिली बोझिया फार्म के पास  जिसकी निसाख्त नही हो पाई है यह ब्यक्ति फाँसी लगा कर खत्म हो गया है ।

*यूपी बीजेपी लगातार चलाएगी प्रदेश भर में अभियान**एस.के. खान मिनर्वा न्यूज़*

*यूपी बीजेपी लगातार चलाएगी प्रदेश भर में अभियान*

*एस.के. खान मिनर्वा न्यूज़*

*लखनऊ* ।10 सितंबर से मंडल स्तरीय समीक्षा अभियान

11 सितंबर से यूपी बीजेपी का बूथ विजय अभियान

11 सितंबर को होगा पन्ना प्रमुख सम्मेलन

CM योगी और दोनों उपमुख्यमंत्री हो सकते हैं शामिल

पन्ना प्रमुख सम्मेलन की रूपरेखा होगी तैयार

बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा करेंगे पन्ना प्रमुख सम्मेलन का शुभारंभ

PM मोदी के आगामी यूपी दौरे पर भी चर्चा होगी

यूपी बीजेपी प्रभारी राधामोहन सिंह प्रदेश कार्यालय पहुंचे

*काँग्रेस का 'संगठन सृजन अभियान'**एस.के. खान मिनर्वा न्यूज़*

*काँग्रेस का 'संगठन सृजन अभियान'*

*एस.के. खान मिनर्वा न्यूज़*

*लखनऊ* कांग्रेस यूपी के हर गांव में मजबूती से उसका 
चुनावी सफलता के लिए पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा का यही मूल मंत्र है, जिस पर लगातार अमल हो रहा है,

पहले ‘संगठन सृजन अभियान’ और फिर ‘प्रशिक्षण से पराक्रम महाअभियान’ इसी दिशा में उठाए गए कदम हैं,

प्रियंका 10 व 11 सितंबर को लखनऊ में रहकर इसी आधार पर संगठन के कामकाज की समीक्षा करेंगी।

*लखनऊ* कांग्रेस यूपी के हर गांव में मजबूती से उसका 
चुनावी सफलता के लिए पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा का यही मूल मंत्र है, जिस पर लगातार अमल हो रहा है,

पहले ‘संगठन सृजन अभियान’ और फिर ‘प्रशिक्षण से पराक्रम महाअभियान’ इसी दिशा में उठाए गए कदम हैं,

प्रियंका 10 व 11 सितंबर को लखनऊ में रहकर इसी आधार पर संगठन के कामकाज की समीक्षा करेंगी।

बरवर नगर के मोहल्ला बलराम नगर में सड़क पर जानवर बांधने का बना एक रिवाज

*बरवर नगर के मोहल्ला बलराम नगर में सड़क पर जानवर बांधने का बना एक रिवाज* अमित कुमार रिपोर्टर मिनर्वा न्यूज  *बरवर खीरी। नगर के ...