*खीरी टाउन में एस.ए. खीरी चेम्पियन ट्रॉफी के सीजन टू का आगाज*
*एस.के. खान मिनर्वा न्यूज़*
खीरी टाउन में एस ए खीरी चेम्पियन ट्रॉफी के सीजन टू का आगाज किया गया, जिसका उद्घाटन विशिष्ट अतिथि नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी विरेंद्र कुमार यादव एवं मुख्य अतिथि खीरी विकास समिति के अध्यक्ष आमिर रजा पम्मी ने किया इस मौके पर पत्रकार सलमान रिज़वी,पत्रकार चाँद मियां खान, पत्रकार शारिब अंसारी, पत्रकार शहनवाज़ गौरी, पत्रकार अशरफ़ व सैकड़ों की संख्या में दर्शक मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment