Thursday, 9 September 2021

*समाजबादी पार्टी के नगर अध्यक्ष ने नवनियुक्त युवजन सभा जिला उपाध्यक्ष का किया जोरदार स्वागत**गीता देवी मिनर्वा न्यूज़

*समाजबादी पार्टी के नगर अध्यक्ष ने नवनियुक्त युवजन सभा जिला उपाध्यक्ष का किया जोरदार स्वागत*

*गीता देवी मिनर्वा न्यूज़*
*बरवर खीरी* समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देशानुसार प्रदेश अध्यक्ष अरविन्द गिरी के निर्देशन में जिला अध्यक्ष आशीष पटेल द्वारा  समाजवादी पार्टी के युव जनसभा का जिला उपाध्यक्ष मनोनयन किए जाने पर 144 मोहम्मदी विधानसभा में कामरान हुसैन का समाजवादी साथियों ने जोरदार स्वागत किया समाजवादी पार्टी के नगर अध्यक्ष इकरार खा व समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने युवजन सभा जिला उपाध्यक्ष कामरान हुसैन का  अशोक चौराहे पर जोरदार स्वागत किया बताते चलें कि कामरान हुसैन 2016 से पार्टी पार्टी में अपनी युवा टीम के साथ हमेशा पार्टी को मजबूत करने का काम किया है कामरान हुसैन का कहना है कि आने वाली सरकार 2022 में अखिलेश यादव की सरकार होगी कामरान हुसैन के युवा टीम के लोगों ने व उनके दोस्तों ने उनको माला पहनाकर व मिठाई खिलाकर उनका जोरदार स्वागत किया
इस मौके पर मुख्य रूप से नगर अध्यक्ष इकरार अहमद खां, दिलीप यादव विधानसभा प्रभारी समाजवादी पार्टी, नगर महामंत्री लक्ष्मण गुप्ता, वरिष्ठ नगर उपाध्यक्ष राजन कुमार वाल्मीकि एड. अब्दुल जब्बार उर्फ गुड्डू नगर उपाध्यक्ष, नगर कोषाध्यक्ष कमालुद्दीन सभासद, सचिव एहसान एडवोकेट, समसुल खान, जीशान, शाहरुख खान, गगन सैनी, यूनुस गाजी,रिजवान खा,  शिशिर,जाबिर गाजी,आफाक गाजी, अशीब मंसूरी, नवनीत सिंह राठौर, जावेद खाँ बिलाल खान कामरान अली,हजला साह, आसिफ खां  नईम खान नजाकत मंसूरी, आदि समाजवादी साथी मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

बरवर नगर के मोहल्ला बलराम नगर में सड़क पर जानवर बांधने का बना एक रिवाज

*बरवर नगर के मोहल्ला बलराम नगर में सड़क पर जानवर बांधने का बना एक रिवाज* अमित कुमार रिपोर्टर मिनर्वा न्यूज  *बरवर खीरी। नगर के ...