*बेलरायां चीनी प्रशासन नियमों की उड़ा रहा धज्जियां*
*एस.के. खान मिनर्वा न्यूज़*
*निघासन-खीरी*। बेलरायां चीनी प्रशासन नियमों की उड़ा रहा धज्जियां।
सरकार द्वारा ओवर लोडिंग बंद करने का आदेश चीनी मिल प्रशासन व परिवहन विभाग के सामने बौना साबित हो रहा है।
चीनी मिल जीएम की शह पर प्रत्येक दिन 20-25 गाड़ियों में ओवर लोड भरी जा रही हैं चीनी।
चीनी मिल प्रशासनके साथ परिवहन विभाग व ट्रांसपोर्टर सरकार को लगा रहे लाखों का चूना।
ट्वीटर के माध्यम से सीएम सहित सभी विभागीय अधिकारियों से की गई शिकायत।
No comments:
Post a Comment