Wednesday, 8 September 2021

*अवैध पार्किंग की वजह से लग रही जाम, फस रही एम्बुलेंस**एस.के. खान मिनर्वा न्यूज़*

*अवैध पार्किंग की वजह से लग रही जाम, फस रही एम्बुलेंस*

*एस.के. खान मिनर्वा न्यूज़*

*लखीमपुर खीरी* शहर में रेलवे स्टेशन के पास जाम लगा रहा संजय पैथालॉजी
पैथोलॉजी की अवैध पार्किंग बनी सड़क पर जाम लगने का कारण
शासन प्रशासन के आदेश को नहीं मानते संजय पैथोलॉजी के संचालन संजय तोमर
अपनी कमाई के लिए सड़क जाम करवा रहे संजय पैथोलॉजी के संचालन 
वाहन चालकों और ट्रेफिक अधिकारियों के लिए मुसीबत बन रही शहर में जाम लगने की समस्या
मानकों को ताक पर रखकर नियमों की धज्जियां उड़ा रहा संजय पैथोलॉजी 
शहर के रेलवे स्टेशन के सामने पितरिया मार्केट में संचालित हो रहा संजय पैथोलॉजी
बिना पार्किंग के सड़क पर खड़ी करवा रहे वाहनों से फंसती है आपातकालीन गाड़ियां

*वैक्सीन के नाम पर अवैध वसूली का खेल, जिम्मेदार बेख़बर**एस.के. खान मिनर्वा न्यूज*

*वैक्सीन के नाम पर अवैध वसूली का खेल, जिम्मेदार बेख़बर*

*एस.के. खान मिनर्वा न्यूज*
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रमिया बेहड़ मैं वैक्सीन के रजिस्ट्रेशन के नाम पर किया जा रहा काला धन के उगाही जो स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक के नीचे फल फूल रहा नहीं दे रहे हैं इस पर कोई ध्यान जिसमें स्वास्थ्य समुदाय स्वास्थ्य केंद्र रमिया बेहड़ के कुछ कर्मचारी भी इसमें कर रहे हैं सहयोग और साथ ही स्वयं कर रहे हैं बाहर रजिस्टेशन ग्राउंड के अंदर जो 10 से ₹50 तक प्रति रजिस्ट्रेशन का ले रहे शुल्क बाहर पवन सिंह अधीक्षक रमिया बेहड़ अपने कर्मचारियों पर नहीं लगा रहे लगाम फल फूल रहे उनके कर्मचारी संरक्षण में।

*माया मोह छल कपट से जो दूर मन निर्मल है भगवान के सच्चे भक्त हैं- पंडित प्रेम प्रकाश जी महाराज**आर.जे. सिद्दीकी मिनर्वा न्यूज*

*माया मोह छल कपट से जो दूर मन निर्मल है भगवान के सच्चे भक्त हैं- पंडित प्रेम प्रकाश जी महाराज*

*आर.जे. सिद्दीकी मिनर्वा न्यूज*

लखीमपुरखीरी।विकासखंड मितौली पिपरझला से हरगांव मार्ग पर स्थित दतेली कला ब्रह्म देव स्थान पर कथावाचक पंडित प्रेम प्रकाश अवस्थी द्वारा सात दिवसीय भागवत कथा का आयोजन में कथावाचक पंडित प्रेम जी महाराज द्वारा मार्मिक प्रसंग का वर्णन करते हुए भक्तजनों को बताया गया प्रभु कहते हैं जिसका मन निर्मल है माया मोह कपट से रहित सदैव फर्स्ट की भावना रहती है ऐसे मनुष्य मुझको आसानी से प्राप्त कर सकते हैं श्री रामचरितमानस में वर्णन करते हुए गोस्वामी तुलसीदास जी ने लिखा है *निर्मल मन जन सो मोहि पावा,मोहि कपट छल छिद्र न भावा*

*फ़िल्म अभिनेता अक्षय कुमार की माँ का निधन**आर.जे. सिद्दीकी मिनर्वा न्यूज*

*फ़िल्म अभिनेता अक्षय कुमार की माँ का निधन*

*आर.जे. सिद्दीकी मिनर्वा न्यूज*
अक्षय कुमार की मां का निधन हो गया है. एक्टर ने खुद इसकी जानकारी सोशल मीडिया के जरिए दी है. बता दें कि उनकी मां कुछ दिनों से काफी बीमार थीं. हाल ही में एक्टर शूटिंग छोड़कर मां को देखने के लिए भारत वापस आए थे. अक्षय की मां आईसीयू में भर्ती थीं.

अक्षय ने मां के निधन की जानकारी देते हुए लिखा, वह मेरी जिंदगी में सबसे महत्वपूर्ण थीं. वह मेरा सहारा थीं और आज मेरी मां श्रीमति अरुणा भाटिया इस दुनिया को छोड़कर चली गई हैं और अब वह पापा के पास पहुंच गई हैं. हमें आप सभी की प्रार्थनाओं की जरूरत हैं क्योंकि अभी हमारा परिवार इस मुश्किल समय से जूझ रहा है।

*इंडोनेशिया की एक जेल में आग लगने से 41 की मौत**आर.जे. सिद्दीकी मिनर्वा न्यूज*

*इंडोनेशिया की एक जेल में आग लगने से 41 की मौत*

*आर.जे. सिद्दीकी मिनर्वा न्यूज*

इंडोनेशिया की राजधानी के निकट बुधवार तड़के एक जेल में आग लगने से कम से कम 41 कैदियों की मौत हो गई, वहीं 39 अन्य झुलस गए। न्याय मंत्रालय के सुधार विभाग के प्रवक्ता रिका अपरिआंती ने कहा कि यह आग राजधानी के बाहरी इलाके में स्थित तांगेरांग जेल के 'सी ब्लॉक में लगी। इस जेल में मादक पदार्थों की तस्करी से जुड़े अपराधियों को रखा जाता है। अधिकारी आग लगने के कारणों की जांच कर रहे हैं।

उन्होंने बताया कि इस जेल की क्षमता 1225 कैदियों को रखने की है लेकिन यहां दो हजार से अधिक कैदियों को रखा गया था। आग लगने के वक्त जेल के 'सी ब्लॉक में 122 कैदी थे।

एक शिक्षक की गरिमा को ध्वस्त करने पहुंचे दबंग लोग विद्यालय काबू में नहीं रही दबंगई।**आर.जे. सिद्दीकी मिनर्वा न्यूज़*

*एक शिक्षक की  गरिमा को ध्वस्त करने पहुंचे दबंग लोग विद्यालय काबू में नहीं रही दबंगई।*

*आर.जे. सिद्दीकी मिनर्वा न्यूज़*
 
  जनपद लखीमपुर खीरी के तहसील पलिया का है जहां दुधवा रोड स्थित सी ओ ऑफिस के पास गौतम बुद्ध इंटर कॉलेज स्थित है जहां 6 सितंबर 2021 को  शाम 3:45 के आसपास कुछ दबंग विद्यालय पहुंच गए जहां उन्होंने विद्यालय में घुसकर विद्यालय परिसर में शिक्षकों की गरिमा को ध्वस्त करते हुए अध्यापक सपन दिवाकर को मारना पीटना शुरू कर दिया काफी देर झड़प होने के बाद विद्यालय परिसर में उपस्थित अध्यापकों ने दबंगों को समझाते हुए दूर करते हुए मामला शांत किया अध्यापक का बस कसूर इतना था दो लड़ते हुए छात्रों को दंड देते हुए लड़ाई को शांत करना पड़ गया भारी अध्यापक सपन दिवाकर  यह क्या जान है की वह एक दबंग परिवार से बस मामला इतना ही हुआ जिसके बाद विद्यालय में छात्र के पिता ने आकर अध्यापक को मारना पीटना शुरू कर दिया जिसमें जांच करने पर पता चला  अध्यापकों की कोई भी गलती नहीं थी अध्यापकों का कहना है कि या एक साजिश थी विद्यालय को बदनाम करने की उसकी गरिमा को डुबोने की। कल हुए विवाद के बाद सपन दिवाकर जी ने न्याय पाने के लिए थाने में गुहार लगाया जिसके बाद पुलिस के द्वारा अभियोग पंजीकृत करने के डर से दबंग व्यक्तियों ने अध्यापक सपन दिवाकर जी के विद्यालय परिसर में सभी छात्रों के सामने आपकी गलती को वास्तविकता में लाते हुए पैर पकड़ कर क्षमा मांगा जिसमें अध्यापक दिवाकर जी ने उनके द्वारा किए गए कुकृत्य को माफ किया वह अपने सदाचारी स्वभाव का परिचय आखिर एक शिक्षक तो शिक्षक ही होता छात्रों को उनके  लक्ष्य तक पहुंचाने का कार्य करता है कुछ ऐसे ही है सपन दिवाकर जी जिन्होंने अपनी गरिमा को कायम करते हुए दबंगों को माफ किया।कुछ अराजक तत्वों ने विद्यालय को बदनाम करने के लिए राजनीति षड्यंत्र रचा जिसके जिसके बाद विद्यालय को बदनाम करने के लिए पूरे प्रकरण का एक अलग अंदाज के साथ वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर को वायरल किया गया जिसमें दिखाया गया अध्यापक के द्वारा छात्र से मारपीट किया गया वास्तव में सवाल तो यह है क्या अध्यापक भी कभी गलत होता है जिन पत्रकारों ने यह कवरेज चलाई है वह एक बार जवाब जरूर दें।।।।

*प्रबुद्ध सम्मेलन व संसदीय कार्यकाल द्वितीय वर्ष की विकास पुस्तिका व ई बुक का विमोचन कार्यक्रम में उपस्थित रहे भाजपा युवा नेता 138 विधानसभा निघासन आशीष मिश्रा मोनू भैया**आर.जे. सिद्दीकी मिनर्वा न्यूज़*

*प्रबुद्ध सम्मेलन व संसदीय कार्यकाल द्वितीय वर्ष की विकास पुस्तिका व ई बुक का विमोचन कार्यक्रम में उपस्थित रहे भाजपा युवा नेता 138 विधानसभा निघासन आशीष मिश्रा मोनू भैया*

*आर.जे. सिद्दीकी मिनर्वा न्यूज़*
 प्रबुद्ध सम्मेलन एवं द्वितीय संसदीय कार्यकाल के दितीय वर्ष की विकास पुस्तिका व ई बुक का विमोचन कार्यक्रम में लखीमपुर सरस्वती पैलेस मे 138 विधानसभा निघासन आशीष मिश्रा मोनू भैया जी का रहना हुआ l मुख्य अतिथि  प्रदेश संगठन महामंत्री सुनील बंसल जी व माननीय केंद्रीय गृह राज्य मंत्री श्री अजय मिश्र टेनी जी का भाजपा युवा नेता138 विधानसभा निघासन आशीष मिश्रा मोनू भैया ने आशीर्वाद प्राप्त किया l

बरवर नगर के मोहल्ला बलराम नगर में सड़क पर जानवर बांधने का बना एक रिवाज

*बरवर नगर के मोहल्ला बलराम नगर में सड़क पर जानवर बांधने का बना एक रिवाज* अमित कुमार रिपोर्टर मिनर्वा न्यूज  *बरवर खीरी। नगर के ...