*वैक्सीन के नाम पर अवैध वसूली का खेल, जिम्मेदार बेख़बर*
*एस.के. खान मिनर्वा न्यूज*
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रमिया बेहड़ मैं वैक्सीन के रजिस्ट्रेशन के नाम पर किया जा रहा काला धन के उगाही जो स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक के नीचे फल फूल रहा नहीं दे रहे हैं इस पर कोई ध्यान जिसमें स्वास्थ्य समुदाय स्वास्थ्य केंद्र रमिया बेहड़ के कुछ कर्मचारी भी इसमें कर रहे हैं सहयोग और साथ ही स्वयं कर रहे हैं बाहर रजिस्टेशन ग्राउंड के अंदर जो 10 से ₹50 तक प्रति रजिस्ट्रेशन का ले रहे शुल्क बाहर पवन सिंह अधीक्षक रमिया बेहड़ अपने कर्मचारियों पर नहीं लगा रहे लगाम फल फूल रहे उनके कर्मचारी संरक्षण में।
No comments:
Post a Comment