Wednesday, 8 September 2021

एक शिक्षक की गरिमा को ध्वस्त करने पहुंचे दबंग लोग विद्यालय काबू में नहीं रही दबंगई।**आर.जे. सिद्दीकी मिनर्वा न्यूज़*

*एक शिक्षक की  गरिमा को ध्वस्त करने पहुंचे दबंग लोग विद्यालय काबू में नहीं रही दबंगई।*

*आर.जे. सिद्दीकी मिनर्वा न्यूज़*
 
  जनपद लखीमपुर खीरी के तहसील पलिया का है जहां दुधवा रोड स्थित सी ओ ऑफिस के पास गौतम बुद्ध इंटर कॉलेज स्थित है जहां 6 सितंबर 2021 को  शाम 3:45 के आसपास कुछ दबंग विद्यालय पहुंच गए जहां उन्होंने विद्यालय में घुसकर विद्यालय परिसर में शिक्षकों की गरिमा को ध्वस्त करते हुए अध्यापक सपन दिवाकर को मारना पीटना शुरू कर दिया काफी देर झड़प होने के बाद विद्यालय परिसर में उपस्थित अध्यापकों ने दबंगों को समझाते हुए दूर करते हुए मामला शांत किया अध्यापक का बस कसूर इतना था दो लड़ते हुए छात्रों को दंड देते हुए लड़ाई को शांत करना पड़ गया भारी अध्यापक सपन दिवाकर  यह क्या जान है की वह एक दबंग परिवार से बस मामला इतना ही हुआ जिसके बाद विद्यालय में छात्र के पिता ने आकर अध्यापक को मारना पीटना शुरू कर दिया जिसमें जांच करने पर पता चला  अध्यापकों की कोई भी गलती नहीं थी अध्यापकों का कहना है कि या एक साजिश थी विद्यालय को बदनाम करने की उसकी गरिमा को डुबोने की। कल हुए विवाद के बाद सपन दिवाकर जी ने न्याय पाने के लिए थाने में गुहार लगाया जिसके बाद पुलिस के द्वारा अभियोग पंजीकृत करने के डर से दबंग व्यक्तियों ने अध्यापक सपन दिवाकर जी के विद्यालय परिसर में सभी छात्रों के सामने आपकी गलती को वास्तविकता में लाते हुए पैर पकड़ कर क्षमा मांगा जिसमें अध्यापक दिवाकर जी ने उनके द्वारा किए गए कुकृत्य को माफ किया वह अपने सदाचारी स्वभाव का परिचय आखिर एक शिक्षक तो शिक्षक ही होता छात्रों को उनके  लक्ष्य तक पहुंचाने का कार्य करता है कुछ ऐसे ही है सपन दिवाकर जी जिन्होंने अपनी गरिमा को कायम करते हुए दबंगों को माफ किया।कुछ अराजक तत्वों ने विद्यालय को बदनाम करने के लिए राजनीति षड्यंत्र रचा जिसके जिसके बाद विद्यालय को बदनाम करने के लिए पूरे प्रकरण का एक अलग अंदाज के साथ वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर को वायरल किया गया जिसमें दिखाया गया अध्यापक के द्वारा छात्र से मारपीट किया गया वास्तव में सवाल तो यह है क्या अध्यापक भी कभी गलत होता है जिन पत्रकारों ने यह कवरेज चलाई है वह एक बार जवाब जरूर दें।।।।

No comments:

Post a Comment

बरवर नगर के मोहल्ला बलराम नगर में सड़क पर जानवर बांधने का बना एक रिवाज

*बरवर नगर के मोहल्ला बलराम नगर में सड़क पर जानवर बांधने का बना एक रिवाज* अमित कुमार रिपोर्टर मिनर्वा न्यूज  *बरवर खीरी। नगर के ...