Wednesday, 8 September 2021

*इंडोनेशिया की एक जेल में आग लगने से 41 की मौत**आर.जे. सिद्दीकी मिनर्वा न्यूज*

*इंडोनेशिया की एक जेल में आग लगने से 41 की मौत*

*आर.जे. सिद्दीकी मिनर्वा न्यूज*

इंडोनेशिया की राजधानी के निकट बुधवार तड़के एक जेल में आग लगने से कम से कम 41 कैदियों की मौत हो गई, वहीं 39 अन्य झुलस गए। न्याय मंत्रालय के सुधार विभाग के प्रवक्ता रिका अपरिआंती ने कहा कि यह आग राजधानी के बाहरी इलाके में स्थित तांगेरांग जेल के 'सी ब्लॉक में लगी। इस जेल में मादक पदार्थों की तस्करी से जुड़े अपराधियों को रखा जाता है। अधिकारी आग लगने के कारणों की जांच कर रहे हैं।

उन्होंने बताया कि इस जेल की क्षमता 1225 कैदियों को रखने की है लेकिन यहां दो हजार से अधिक कैदियों को रखा गया था। आग लगने के वक्त जेल के 'सी ब्लॉक में 122 कैदी थे।

एक शिक्षक की गरिमा को ध्वस्त करने पहुंचे दबंग लोग विद्यालय काबू में नहीं रही दबंगई।**आर.जे. सिद्दीकी मिनर्वा न्यूज़*

*एक शिक्षक की  गरिमा को ध्वस्त करने पहुंचे दबंग लोग विद्यालय काबू में नहीं रही दबंगई।*

*आर.जे. सिद्दीकी मिनर्वा न्यूज़*
 
  जनपद लखीमपुर खीरी के तहसील पलिया का है जहां दुधवा रोड स्थित सी ओ ऑफिस के पास गौतम बुद्ध इंटर कॉलेज स्थित है जहां 6 सितंबर 2021 को  शाम 3:45 के आसपास कुछ दबंग विद्यालय पहुंच गए जहां उन्होंने विद्यालय में घुसकर विद्यालय परिसर में शिक्षकों की गरिमा को ध्वस्त करते हुए अध्यापक सपन दिवाकर को मारना पीटना शुरू कर दिया काफी देर झड़प होने के बाद विद्यालय परिसर में उपस्थित अध्यापकों ने दबंगों को समझाते हुए दूर करते हुए मामला शांत किया अध्यापक का बस कसूर इतना था दो लड़ते हुए छात्रों को दंड देते हुए लड़ाई को शांत करना पड़ गया भारी अध्यापक सपन दिवाकर  यह क्या जान है की वह एक दबंग परिवार से बस मामला इतना ही हुआ जिसके बाद विद्यालय में छात्र के पिता ने आकर अध्यापक को मारना पीटना शुरू कर दिया जिसमें जांच करने पर पता चला  अध्यापकों की कोई भी गलती नहीं थी अध्यापकों का कहना है कि या एक साजिश थी विद्यालय को बदनाम करने की उसकी गरिमा को डुबोने की। कल हुए विवाद के बाद सपन दिवाकर जी ने न्याय पाने के लिए थाने में गुहार लगाया जिसके बाद पुलिस के द्वारा अभियोग पंजीकृत करने के डर से दबंग व्यक्तियों ने अध्यापक सपन दिवाकर जी के विद्यालय परिसर में सभी छात्रों के सामने आपकी गलती को वास्तविकता में लाते हुए पैर पकड़ कर क्षमा मांगा जिसमें अध्यापक दिवाकर जी ने उनके द्वारा किए गए कुकृत्य को माफ किया वह अपने सदाचारी स्वभाव का परिचय आखिर एक शिक्षक तो शिक्षक ही होता छात्रों को उनके  लक्ष्य तक पहुंचाने का कार्य करता है कुछ ऐसे ही है सपन दिवाकर जी जिन्होंने अपनी गरिमा को कायम करते हुए दबंगों को माफ किया।कुछ अराजक तत्वों ने विद्यालय को बदनाम करने के लिए राजनीति षड्यंत्र रचा जिसके जिसके बाद विद्यालय को बदनाम करने के लिए पूरे प्रकरण का एक अलग अंदाज के साथ वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर को वायरल किया गया जिसमें दिखाया गया अध्यापक के द्वारा छात्र से मारपीट किया गया वास्तव में सवाल तो यह है क्या अध्यापक भी कभी गलत होता है जिन पत्रकारों ने यह कवरेज चलाई है वह एक बार जवाब जरूर दें।।।।

*प्रबुद्ध सम्मेलन व संसदीय कार्यकाल द्वितीय वर्ष की विकास पुस्तिका व ई बुक का विमोचन कार्यक्रम में उपस्थित रहे भाजपा युवा नेता 138 विधानसभा निघासन आशीष मिश्रा मोनू भैया**आर.जे. सिद्दीकी मिनर्वा न्यूज़*

*प्रबुद्ध सम्मेलन व संसदीय कार्यकाल द्वितीय वर्ष की विकास पुस्तिका व ई बुक का विमोचन कार्यक्रम में उपस्थित रहे भाजपा युवा नेता 138 विधानसभा निघासन आशीष मिश्रा मोनू भैया*

*आर.जे. सिद्दीकी मिनर्वा न्यूज़*
 प्रबुद्ध सम्मेलन एवं द्वितीय संसदीय कार्यकाल के दितीय वर्ष की विकास पुस्तिका व ई बुक का विमोचन कार्यक्रम में लखीमपुर सरस्वती पैलेस मे 138 विधानसभा निघासन आशीष मिश्रा मोनू भैया जी का रहना हुआ l मुख्य अतिथि  प्रदेश संगठन महामंत्री सुनील बंसल जी व माननीय केंद्रीय गृह राज्य मंत्री श्री अजय मिश्र टेनी जी का भाजपा युवा नेता138 विधानसभा निघासन आशीष मिश्रा मोनू भैया ने आशीर्वाद प्राप्त किया l

*पी एस सी बल के द्वारा लापता बच्चे की खोज है जारी अभी भी बच्चे का नही लगा सुराग**आर.जे. सिद्दीकी मिनर्वा न्यूज़*

*पी एस सी बल के द्वारा लापता बच्चे की खोज है जारी अभी भी बच्चे का नही लगा सुराग*

*आर.जे. सिद्दीकी मिनर्वा न्यूज़*

*बम्हनपुर- खीरी*  निघासन क्षेत्र के गांव बम्हनपुर के
4 बच्चे जो बिना बताए घर से सरयू नदी के  टेढ़ीघाट के पास लगे पूर्णिमा का मेला देखने गए थे  , वहाँ पर चारो बच्चे मेला देखने के बाद सरयू नदी में नहाने लगे  नदी का पानी काफी गहराई के साथ चल रहा है ये चारो बच्चे  नहाते समय ये  गहरे पानी मे चले गए और डूबने लगे वहाँ पर मौजूद  लोगो ने तीन बच्चो को तो बचा लिया लेकिन एक बच्चे को जब तक बचाते वो गहरे पानी के अंदर जाने के बाद वापस नही अ पाया और लापता हो गया अभी तक उसकी खोज जारी है , मौके पर   ग्राम प्रधान बम्हनपुर शशि शुक्ल पत्नी संतोष शुक्ला ,निघासन एसडीएम ओ पी गुप्ता, क्राइम इंस्पेक्टर संजय कुमार सिंह ,हेड कॉन्स्टेबल अभिषेक मिश्र , व भारी पुलिस बल मौजूद रही ।

*जिला काँग्रेस कमेटी अध्यक्ष बोले मोदी सरकार के सात सालों में किसान सबसे ज्यादा बदहाल हुआ**गीता देवी मिनर्वा न्यूज़*

*जिला काँग्रेस कमेटी अध्यक्ष बोले मोदी सरकार के सात सालों में किसान सबसे ज्यादा बदहाल हुआ*

*गीता देवी मिनर्वा न्यूज़*

*मोहम्मदी खीरी* गेहूँ धान खरीद से लेकर गन्ना भुगतान तक में फेल रही यूपी सरकार,
डीजल पेट्रोल,बिजली,गैस सिलेंडर के बढ़े दामों ने किसानों की कमर तोड़ी,
प्रदेश कांग्रेस कमेटी सचिव गुरमीत सिंह भुल्लर ने कहा,कर्ज में डूबता जा रहा किसान,
बीमारी,बच्चों की फीस देने के भी नहीं हैं किसान के पास पैसे,
नौ सितम्बर को काँग्रेस प्रदेश काँग्रेस अध्यक्ष अजय लल्लू आएँगे गोला। होगा बड़ा किसान सम्मेलन। गन्ना भुगतान पर घेरेंगे बजाज गोला चीनी मिल। जिला प्रभारी अभिषेक सिंह पटेल ने कहा। जनता के मुद्दों पर काँग्रेस करेगी बड़ा आंदोलन। प्रियंका गाँधी के नेतृत्व में कोरोना काल मे भी काँग्रेस जनता के साथ रही। हम नौजवान बेरोजगारी पर बनेंगे युवाओं की आवाज। सड़क से सदन तक उठाई जाएगी माँग। सरकार किसानों के साथ नहीं कारपोरेट के साथ खड़ी,
बोले जनता के साथ मिलकर ही काँग्रेस लड़ेगी बड़ी लड़ाई।

Tuesday, 7 September 2021

*सफाई के नाम पर पीलीभीत नगर पालिका सफाई कर्मी कर रहे अवैध वसूली**प्रीती तिवारी मिनर्वा न्यूज*

*सफाई के नाम पर पीलीभीत नगर पालिका सफाई कर्मी कर रहे अवैध वसूली*

*प्रीती तिवारी मिनर्वा न्यूज*
*पीलीभीत* भ्रष्टाचार न होने देने  तथा भ्रष्टाचार को जड़ से खत्म करने के उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दावे को पीलीभीत नगर पालिका के सफाई कर्मी आईना दिखा रहे है।
सफाई तथा कूड़ा उठाने के नाम पर हर घर से सफाई कर्मी 50 रुपये की वसूली कर रहे है तथा जो लोग पैसे देने से इनकार करते है उन लोगो को उनके आस पास से  कूड़ा न उठाने की धमकी देते है। वसूली का ये सिलसिला पिछले काफी समय से चल रहा लेकिन भर भी कोई भी संबंधित अधिकारी इस तरफ ध्यान नही देता या देना नही चाहते।
इस वसूली काण्ड से लोगो मे ये चर्चा भी आम है कि हो सकता है वसूली का पैसा उच्च अधिकारियों तक जाता हो।

अब देखना यह है कि इस प्रकरण पर योगी जी व उनके अधिकारियों की नजर कब तक पडती है।

*एक बार फिर ताबड़तोड़ चोरियों से थर्राया मैगलगंज कोतवाली का इलाका**एस.के. खान - मिनर्वा न्यूज*

*एक बार फिर ताबड़तोड़ चोरियों से थर्राया मैगलगंज कोतवाली का इलाका*

*एस.के. खान - मिनर्वा न्यूज*
*औरंगाबाद* चोरों ने पुलिस गश्त को धता बताते हुए चौकी औरंगाबाद के दीक्षितपुर में दिया बड़ी चोरी को अंजाम।
रामाधार पुत्र नत्थूलाल निवासी दीक्षितपुर के घर हुई चोरी।
अभी पूर्व में हुई चोरियों का खुलासा भी नही हो पाया था कि एक बार फिर चोरों ने पुलिस की कार्यशैली को  कटघरे में खड़ा कर दिया है।

अब देखना यह है कि क्या नए कोतवाल साहब लगा पाएंगे चोरियों पर अंकुश या फिर मैगलगंज कोतवाली क्षेत्र की जनता में जारी रहेगा चोरों का ख़ौफ़।

बरवर नगर के मोहल्ला बलराम नगर में सड़क पर जानवर बांधने का बना एक रिवाज

*बरवर नगर के मोहल्ला बलराम नगर में सड़क पर जानवर बांधने का बना एक रिवाज* अमित कुमार रिपोर्टर मिनर्वा न्यूज  *बरवर खीरी। नगर के ...