Tuesday, 7 September 2021

*सफाई के नाम पर पीलीभीत नगर पालिका सफाई कर्मी कर रहे अवैध वसूली**प्रीती तिवारी मिनर्वा न्यूज*

*सफाई के नाम पर पीलीभीत नगर पालिका सफाई कर्मी कर रहे अवैध वसूली*

*प्रीती तिवारी मिनर्वा न्यूज*
*पीलीभीत* भ्रष्टाचार न होने देने  तथा भ्रष्टाचार को जड़ से खत्म करने के उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दावे को पीलीभीत नगर पालिका के सफाई कर्मी आईना दिखा रहे है।
सफाई तथा कूड़ा उठाने के नाम पर हर घर से सफाई कर्मी 50 रुपये की वसूली कर रहे है तथा जो लोग पैसे देने से इनकार करते है उन लोगो को उनके आस पास से  कूड़ा न उठाने की धमकी देते है। वसूली का ये सिलसिला पिछले काफी समय से चल रहा लेकिन भर भी कोई भी संबंधित अधिकारी इस तरफ ध्यान नही देता या देना नही चाहते।
इस वसूली काण्ड से लोगो मे ये चर्चा भी आम है कि हो सकता है वसूली का पैसा उच्च अधिकारियों तक जाता हो।

अब देखना यह है कि इस प्रकरण पर योगी जी व उनके अधिकारियों की नजर कब तक पडती है।

No comments:

Post a Comment

बरवर नगर के मोहल्ला बलराम नगर में सड़क पर जानवर बांधने का बना एक रिवाज

*बरवर नगर के मोहल्ला बलराम नगर में सड़क पर जानवर बांधने का बना एक रिवाज* अमित कुमार रिपोर्टर मिनर्वा न्यूज  *बरवर खीरी। नगर के ...