*जिला काँग्रेस कमेटी अध्यक्ष बोले मोदी सरकार के सात सालों में किसान सबसे ज्यादा बदहाल हुआ*
*गीता देवी मिनर्वा न्यूज़*
*मोहम्मदी खीरी* गेहूँ धान खरीद से लेकर गन्ना भुगतान तक में फेल रही यूपी सरकार,
डीजल पेट्रोल,बिजली,गैस सिलेंडर के बढ़े दामों ने किसानों की कमर तोड़ी,
प्रदेश कांग्रेस कमेटी सचिव गुरमीत सिंह भुल्लर ने कहा,कर्ज में डूबता जा रहा किसान,
बीमारी,बच्चों की फीस देने के भी नहीं हैं किसान के पास पैसे,
नौ सितम्बर को काँग्रेस प्रदेश काँग्रेस अध्यक्ष अजय लल्लू आएँगे गोला। होगा बड़ा किसान सम्मेलन। गन्ना भुगतान पर घेरेंगे बजाज गोला चीनी मिल। जिला प्रभारी अभिषेक सिंह पटेल ने कहा। जनता के मुद्दों पर काँग्रेस करेगी बड़ा आंदोलन। प्रियंका गाँधी के नेतृत्व में कोरोना काल मे भी काँग्रेस जनता के साथ रही। हम नौजवान बेरोजगारी पर बनेंगे युवाओं की आवाज। सड़क से सदन तक उठाई जाएगी माँग। सरकार किसानों के साथ नहीं कारपोरेट के साथ खड़ी,
बोले जनता के साथ मिलकर ही काँग्रेस लड़ेगी बड़ी लड़ाई।
No comments:
Post a Comment