*एक बार फिर ताबड़तोड़ चोरियों से थर्राया मैगलगंज कोतवाली का इलाका*
*एस.के. खान - मिनर्वा न्यूज*
*औरंगाबाद* चोरों ने पुलिस गश्त को धता बताते हुए चौकी औरंगाबाद के दीक्षितपुर में दिया बड़ी चोरी को अंजाम।
रामाधार पुत्र नत्थूलाल निवासी दीक्षितपुर के घर हुई चोरी।
अभी पूर्व में हुई चोरियों का खुलासा भी नही हो पाया था कि एक बार फिर चोरों ने पुलिस की कार्यशैली को कटघरे में खड़ा कर दिया है।
अब देखना यह है कि क्या नए कोतवाल साहब लगा पाएंगे चोरियों पर अंकुश या फिर मैगलगंज कोतवाली क्षेत्र की जनता में जारी रहेगा चोरों का ख़ौफ़।
No comments:
Post a Comment