Sunday 5 September 2021

*गलियों में भरा पानी, जिम्मेदार बेखबर**गुफरान खान मिनर्वा न्यूज़*

*गलियों में भरा पानी, जिम्मेदार बेखबर*

*गुफरान खान मिनर्वा न्यूज़*
*गुरुदेवखेड़ा - मैगलगंज* पसगवां विकास खण्ड के गुरुदेवखेडा गांव में विकास कोसो दूर है। यह हर तरफ अव्यवस्थाओका बोलबाला है। ग्राम पंचायत गुरुदेवखेड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग से सिर्फ 300 मीटर की दूरी पर है उसके बावजूद यहाँ विकास के नाम पर कुछ भी नही है। यहा हल्की सी बारिश में ही गलिया तालाब बन जाती है। जिससे कि राहगीरों को निकलने में परेशानी होती है। ग्रामवासी व राहगीर गंदे पानी से होकर गुजरने को मजबूर है। इतनी समस्याओं के बावजूद जनप्रतिनिधि तथा ग्राम सचिव कोई भी काम नही कराते है। अभी कुछ दिन पहले गांव में जहाँ कई अपात्रो को आवास देने का मामला सामने आया था तो अब ये जलभराव।
आज हर तरफ वायरल बुखार तथा डेंगू का कहर है। ऐसे में यह जलभराव आने वाली कई बीमारियों का संकेत है।

*शिक्षक सम्मान समारोह एवं अमृत महोत्सव मनाया गया जे पी इंटर कॉलेज मोहम्मदी में**कुलदीप मिनर्वा न्यूज़*

*शिक्षक सम्मान समारोह एवं अमृत महोत्सव मनाया गया जे पी इंटर कॉलेज मोहम्मदी में*

*कुलदीप मिनर्वा न्यूज़*
 *मोहम्मदी खीरी* - डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी के जन्म दिवस के रूप में शिक्षक दिवस मनाया गया इसी के साथ आजादी के 75 वर्ष पर्व  अमृत महोत्सव का भी शुभारंभ हुआ इस अवसर पर जेम्स ऑफ मोहम्मदी, रूरल बिजनेस हब इंडिया, ग्लोबल ऑर्गनाइजेशन, के सदस्यों ने अंग वस्त्र  और नीम का एक वृक्ष देकर स्कूल के सभी शिक्षकों का सम्मान किया इस अवसर पर अध्यक्षता कर रहे हैं कार्यकारिणी सदस्य रामफूल गुप्ता जी  संचालन कर रहे रमेश प्रताप सिंह सेवा निर्वत्त शशि शेखर मिश्रा रमाकांत मिश्रा कैलाश नाथ वाजपेई आर ड़ी राठौर पीएल विशारद प्रधानाचार्य मनोज कुमार खरे प्रधानाचार्य डॉ हरिनाथ उपाध्याय रसायन विज्ञान प्रवक्ता आशीष मिश्रा भौतिक विज्ञान प्रवक्ता वैभव अवस्थी  ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह सुशील कुमार मिश्रा रमन कश्यप विजेंद्र सिंह सहित कालेज के पूर्व छात्र उत्तर प्रदेश रत्न गौरव गुप्ता मानव गुप्ता श्याम जी गुप्ता शिवम परिजातम सुमित श्रीवास्तव गोपाल तिवारी शुभम शुक्ला विशाल मिश्रा मयंक मिश्रा उपस्थित रहे जेम्स ऑफ मोहम्मदी रूरल बिजनेस ऑफ इंडिया, ग्लोबल नीम ऑर्गेनाइजेशन के सदस्यों ने कॉलेज में सभा को संबोधित करते हुए कहा कॉलेज के पर निर्माण एवं सुदृढ़ीकरण एवं कालेज में पुस्तकालय की व्यवस्था  करवाने के लिए प्रयासरत हूं छात्र गोपाल तिवारी ने संबोधित करते हुए कहा  गुरुजनों के सम्मान और स्वाभिमान की लड़ाई हमेशा लडूंगा

*अपना वाहन किसी और को देने पर लगेगा दो हजार जुर्माना**प्रीती तिवारी मिनर्वा न्यूज़*

*अपना वाहन किसी और को देने पर लगेगा दो हजार जुर्माना*

*प्रीती तिवारी मिनर्वा न्यूज़*

अगरआपने अपना वाहन किसी दोस्त या किसी अन्य जान पहचान वाले को दिया और वह पुलिस के हाथ गया तो या तो आपका वाहन इंपाउंड होगा या आपको दो हजार रुपये का चालान भुगतना होगा। अब से पहले इसकी एवज में एक हजार रुपये का चालान काटा जाता था। यह नियम नए मोटर व्हीकल एक्ट के तहत जिले में लागू हो गया है। नए नियमों के आधार पर जिला ट्रैफिक पुलिस ने शनिवार से जिले में चालान काटने शुरू कर दिए हैं। नियमों में बदलाव से वाहन चोरियों में कमी आएगी। नए नियमों के अनुसार अगर कोई नाबालिग वाहन चलाता मिला तो उस पर 500 के बजाय एक हजार रुपये फाइन लगेगा। जिस वाहन चालक के पास लर्निंग लाइसेंस है और वाहन पर एल नहीं लिखा हुआ है तो उसे 200 की जगह 500 रुपये जुर्माना देना होगा। सही साइज की नंबर प्लेट नहीं मिलने पर वाहन मालिक को 200 के बजाय 500 रुपये जुर्माना और हाई क्वालिटी वाली नंबर प्लेट मिलने पर 100 के बजाय 500 रुपये जुर्माना देना होगा।

मोटर व्हीकल एक्ट में यही बदलाव किए गए हैं वाहन चालकों मालिकों से यही अपील है कि वे यातायात नियमों का पालन करें। इसमें पुलिस पब्लिक दोनों को फायदा है।'' पवनकुमार, ट्रैफिक इंचार्ज

ट्रैफिक पुलिस की चालान बुक में अब तक चालान काटने के लिए 75 प्वाइंट दिए हुए थे। मगर अब इनकी संख्या बढ़ाकर 78 कर दी है। इसमें 76 नंबर प्वाइंट के तहत एंबुलेंस को रास्ता नहीं देने वाले वाहन मालिक को दो हजार रुपये, प्वाइंट नंबर 77 के तहत सवारी ढोने वाले वाहन में सामान ढोता पाए जाने पर दो हजार रुपये और पुलिस द्वारा यातायात नियमों का उल्लंघन करते हुए देखने के बावजूद मौके से फरार होने वाले वाहन मालिक पर 500 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा।

मोटर व्हीकल एक्ट में किए बदलावों के तहत अगर इस तरह कोई व्यक्ति किसी दूसरे के वाहन को चलाता हुआ मिला और उसके पास उस वाहन की आरसी नहीं मिली तो उस वाहन को इंपाउंड किया जाएगा। वहीं आरसी मिलने पर पुलिस उस वाहन मालिक का दो हजार रुपये का चालान काट वाहन चालक का भी पूरा ब्यौरा आईडी के आधार पर चालान बुक में दर्ज करेगी। चालक के पास आईडी मिलने पर पुलिस वाहन को इंपाउंड कर देगी। इससे वाहन चोरियों में कमी आएगी।

*विजली के करन्ट से गाय की मौके मौत* *सी एच सी गेट पर खुले में रखे ट्रांसफार्मर की चपेट में आकर हुई घटना**अवनीश कुमार मिनर्वा न्यूज*

*विजली के करन्ट से गाय की मौके  मौत* *सी एच सी गेट पर खुले में रखे ट्रांसफार्मर की चपेट में आकर हुई घटना*

*अवनीश कुमार मिनर्वा न्यूज*
*टड़ियावां - हरदोई* शनिवार को टड़ियावां सी एच सी गेट पर खुले में रखे ट्रांसफार्मर की चपेट में आकर एक गाय की मौके पर ही मौत हो गई।
ज्ञात हो कि टड़ियावां स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के गेट पर  लम्बे समय से खुले में रखे ट्रांसफार्मर से इससे पूर्व भी हादसे हो चुके हैं।जिसको लेकर स्थानीय लोगों द्वारा सम्बन्धित जिम्मेदारों को अवगत कराते हुए ट्रांसफार्मर के चारों तरफ जाली लगवाने की अपील की गई।किन्तु विद्युत उपकेन्द्र इटौली द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया गया।अगस्त में महामहिम राज्यपाल के क्षेत्र आगमन पर विभाग द्वारा जाली लगवाई गई।किन्तु उसके बाद जाली गायब हो गई।परिणाम स्वरूप शनिवार को एक गाय की तार में आ रहे करन्ट की चपेट में आकर मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।घटना के बारे में स्थानीय लोगों द्वारा विद्युत कर्मियों को अवगत कराया गया।

*राजस्व टीम ने हटवाया पालिका की जमीन से अवैध कब्जा**अवनीश कुमार मिनर्वा न्यूज़*

*राजस्व टीम ने हटवाया पालिका की जमीन से अवैध कब्जा*

*अवनीश कुमार मिनर्वा न्यूज़*
*हरदोई-पिहानी* शासन के आदेशों के अंतर्गत जिलाधिकारी  द्वारा मासिक समीक्षा बैठक में दिये गए निर्देशों के अनुपालन में उप जिलाधिकारी शाहाबाद के निर्देशन में गठित राजस्व टीम द्वारा शुक्रवार को नगर पालिका परिषद पिहानी सीमान्तर्गत सरकारी/पालिका भूमि का चिन्हांकन किया गया। जिसमें गाटा संख्या 333 व 334 स्थित मोहल्ला मीरसराय में अस्थायी कब्जे को पालिका द्वारा अभियान चलाकर हटवाते हुए पालिका भूमि को अपने नियंत्रण में लिया गया।और उस पर पालिका संपत्ति का बोर्ड लगाया गया।इसके साथ ही नगर पालिका सीमान्तर्गत समस्त व्यक्तियों को चेतावनी दी गई कि पालिका की सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा/अतिक्रमण न करें। यदि कोई व्यक्ति ऐसा करते पाया जाता है तो उसके विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।

*वर्दी वाले के काले कारनामे: जल्द होगी इंस्पेक्टर की गिरफ्तारी, वापस लिया जाएगा वीरता पदक, जांच में खुलेंगे गहरे राज**प्रीती तिवारी मिनर्वा न्यूज़*

*वर्दी वाले के काले कारनामे: जल्द होगी इंस्पेक्टर की गिरफ्तारी, वापस लिया जाएगा वीरता पदक, जांच में खुलेंगे गहरे राज*

*प्रीती तिवारी मिनर्वा न्यूज़*

ट्रक चोरी के फर्जी मुकदमे की विवेचना में रिश्वत लेने के आरोप में निलंबित इंस्पेक्टर बिजेंद्र राणा को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए साक्ष्य जुटा रही है। हालाकि बिजेंद्र हाईकोर्ट से गिरफ्तारी पर स्टे लेने की फिराक में लगा है। एसएसपी ने बताया कि अगले 24 घटे में बिजेंद्र ने पुलिस लाइन में आमद नहीं कराई तो उसे फरार घोषित कर दिया जाएगा। इसके बाद उस पर इनाम घोषित करने की प्रक्रिया भी शुरू की जाएगी। साथ ही इंस्पेक्टर के खिलाफ आ रही पुरानी शिकायतों पर भी एएसपी के नेतृत्व में जांच टीम का गठन कर दिया है।

सदर बाजार थाने के निलंबित इंस्पेक्टर बिजेंद्र राणा और हेड कास्टेबल/ थाने के कारखास मनमोहन के खिलाफ खतौली के विकार आमिर उर्फ वकार ने भ्रष्टाचार, अवैध हिरासत में रखकर मारपीट करने और जान से मारने की धमकी देने का मुकदमा दर्ज कराया है। वकार को हिरासत में पीटने वाले तीन पुलिसकर्मियों को अज्ञात दर्शाया है। जल्द ही इनको भी आरोपित बनाया जाएगा। मुकदमे की विवेचना कर रहे सीओ संजीव दीक्षित निलंबित इंस्पेक्टर के खिलाफ साक्ष्य जुटा रहे हैं।

*एनकाउंटर पर मिला था पुलिस वीरता पदक*

इंस्पेक्टर विजेंद्रपाल सिंह राणा पूर्व में गंगानगर और मेरठ के कंकरखेड़ा थाने में इंस्पेक्टर रह चुके हैं। कुख्यात शक्ति नायडू को एनकाउंटर में मार गिराने के मामले में 15 अगस्त को उन्हें पुलिस वीरता पदक से सम्मानित किया गया था। भ्रष्टचार का मुकदमा दर्ज होने के बाद उनका राष्ट्रपति पदक वापस हो सकता है। उसके लिए शासन को रिपोर्ट भेजी जाएगी। दिलचस्प बात यह है कि इंस्पेक्टर ने सदर थाने के भ्रष्टाचार से मुक्त होने के पोस्टर खुद ही चिपकाए थे। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट भी वायरल की थी कि हमारा थाना अब भ्रष्टाचार से मुक्त है।

*आरोप पत्र के लिए पुलिस के पास पर्याप्त साक्ष्य*

एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने बताया कि दोनों के खिलाफ कोर्ट में आरोप पत्र दाखिल करने के लिए पर्याप्त साक्ष्य हैं। बिजेंद्र के खिलाफ हेड कास्टेबल और हिरासत में लिए गए लोगों ने शपथ पत्र भी दिया है। वीडियो रिकार्डिग भी है। बिजेंद्र को दी गई रकम के सुबूत भी हैं। ऐसे में उसका पुलिस की कार्रवाई से बचना नामुमकिन है।

*रजिस्ट्री कार्यालय से मागा रिकार्ड*

बिजेंद्र की संपत्ति का रिकार्ड भी रजिस्ट्री कार्यालय से मागा गया है। मुरादाबाद और देहरादून से भी रिकार्ड मंगाया जा रहा है। उसके मेरठ, बिजनौर व मुरादाबाद में तैनाती के समय का रिकार्ड भी जुटाया है। एसएसपी का कहना है कि मुकदमे में आरोप पत्र लगने के बाद बिजेंद्र को पेंशन भी नहीं मिलेगी। उसका राष्ट्रपति पुलिस पदक भी वापस हो सकता है।

*सदर के साथ दूसरे थाने भी निशाने पर* 

सदर थाने के बाद अब दूसरे थाने भी एसएसपी के निशाने पर हैं। एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने साफ कहा कि अगर किसी भी थाने में भ्रष्टाचार की शिकायत आई तो कार्रवाई करूंगा। इसको लेकर पुराने मुकदमे की निगरानी सर्किल के सीओ करेंगे। कई मामले में दरोगाओं ने रुपये लेकर मुकदमे में धाराओं में बड़ा खेल किया है। जिसकी शिकायत एसएसपी के पास पहुंची है। 

*दिनभर सन्नाटा, दहशत में पुलिस वाले*

सदर बाजार थाने का प्रभारी अभी नियुक्त नहीं हुआ है। सदर थाने में दिनभर सन्नाटा पसरा रहा और पुलिस वाले दहशत में दिखाई दिए। इस भ्रष्टाचार के मामले में न जाने किस किस पर गाज गिरेगी, इसको लेकर थाने में अलग-अलग चर्चाएं चल रही हैं। वहां पर पुलिस काम करने को भी तैयार नहीं है।

इंस्पेक्टर का सीए दाखिल करने का समय पूरा हो चुका है। 24 घटे में उन्होंने पुलिस लाइन में आमद नहीं कराई तो उनके घर पर नोटिस भेज दिया जाएगा। साथ ही गिरफ्तारी को भी पुलिस टीम लगा दी जाएगी।

ममता बनर्जी की कुर्सी का खतरा टला, बंगाल में 3 सीटों पर उपचुनाव का ऐलान**एस.के. खान मिनर्वा न्यूज*

*ममता बनर्जी की कुर्सी का खतरा टला, बंगाल में 3 सीटों पर उपचुनाव का ऐलान*

*एस.के. खान मिनर्वा न्यूज*

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के विधानसभा पहुंचने का रास्ता साफ हो गया है. चुनाव आयोग ने पश्चिम बंगाल की खाली पड़ी विधान सभा सीटों में से 3 और ओडिशा की 1 सीट पर 30 सितंबर को उपचुनाव कराने का ऐलान किया है. 

बंगाल में भवानीपुर, शमशेरगंज और जंगीपुर सीटों पर उपचुनाव होंगे. वहीं, ओडिशा की पीपली सीट पर भी उपचुनाव कराया जा रहा है. इन सीटों पर आज से ही चुनाव आचार संहिता लागू हो गई है. 

इन उपचुनाव के लिए आचार संहिता अभी से ही लागू हो गई है. उपचुनाव के लिए गजट अधिसूचना 6 सितंबर को जारी होगी और तभी से 13 सितंबर तक नामांकन पत्र दाखिल किए जा सकते हैं. 30 सितंबर को मतदान और 3 अक्टूबर को मतगणना की जाएगी. उधर, चुनाव आयोग के इस ऐलान के बाद ममता बनर्जी के विधानसभा पहुंचने का रास्ता साफ माना जा रहा है. दरअसल, विधानसभा चुनाव में भले ही ममता बनर्जी की पार्टी को जीत मिली हो, लेकिन नंदीग्राम से वे चुनाव हार गई थीं. ममता को टीएमसी से भाजपा में शामिल हुए शुभेंदु अधिकारी के सामने हार का सामना करना पड़ा था.

अध्यक्ष अब्बास नकवी,महामंत्री आकाश सैनी और कोषाध्यक्ष देवरंजन मिश्रा हुए निर्वाचितचुनाव अधिकारी ने दिए प्रमाण पत्रप्रेस क्लब की हुई बैठक

अध्यक्ष अब्बास नकवी,महामंत्री आकाश सैनी और कोषाध्यक्ष देवरंजन मिश्रा हुए निर्वाचित चुनाव अधिकारी ने दिए प्रमाण पत्र प्रेस क्लब की हुई बैठक ...