Friday 3 September 2021

*एस.डी.पी.आई. ने बलात्कारियों के खिलाफ निकाला कैंडल मार्च**एस.के. खान - मिनर्वा न्यूज़*

*एस.डी.पी.आई. ने बलात्कारियों के खिलाफ निकाला कैंडल मार्च*

*एस.के. खान - मिनर्वा न्यूज़*
*गंगापुर सिटी - राजस्थान* सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया की तरफ से आज दिनांक 3 सितंबर 2021 को दिल्ली डिफेंस में काम करने वाली साबिया नाम की लड़की का 27 अगस्त कि रात को अपहरण करके   बलात्कार करके उसके शरीर पर 50  से अधिक जगह पर चाकू से बाहर करके मार दिया गया जिसमें अभी तक मृतक साबिया को कोई इंसाफ नहीं मिला इसके लिए आज सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया गंगापुर सिटी की तरफ से विधानसभा अध्यक्ष आसिफ खान के नेतृत्व में एक शांतिपूर्वक कैंडल मार्च निकाला गया। जो दशहरा मैदान से फव्वारा चौक तक निकाला गया  जिसमें जिला महासचिव A.K.मलिक विधानसभा अध्यक्ष आसिफ खान विधानसभा उपाध्यक्ष शकील अहमद नजरूद्दीन सदर विधानसभा सचिव इरफान चौधरी ज्वाइंट सेक्रेट्री शाहरुख खान इमरान  बागबान  मीडिया प्रभारी साजिद मलिक सद्दाम हुसैन कोषाध्यक्ष रहमान खान विधान सभा मेंबर मकसूद खान आसिफ नांगल तारिक जमाल फहीम खान शाहरुख खान  अमजद शेख आदि लोगों के नेतृत्व में शांतिपूर्वक कैंडल मार्च निकाला गया।

*विधायक रोमी साहनी की बढ़ती लोकप्रियता से बौखलाए विपक्षीयों की उड़ी नींद**आर.जे. सिद्दीकी - मिनर्वा न्यूज़*

*विधायक रोमी साहनी की बढ़ती लोकप्रियता से बौखलाए विपक्षीयों की उड़ी नींद*

*आर.जे. सिद्दीकी - मिनर्वा न्यूज़*

*पलिया कला* 
*आर्थिक मदद को गलत नाम देकर खुन्नस निकालने में लगे कुछ लोग* 
दरअसल हम बात कर रहे हैं उत्तर प्रदेश के जिला लखीमपुर खीरी के तहसील पलिया कलां की जहां पिछले दस वर्षों से जनता के दिलों पर राज कर रहे विधायक रोमी साहनी की जो जनता के दुख दर्द में हमेशा तन मन धन से सहायक रहे है। यहां की जनता इन्हें किसी मसीहा से कम नही मानती है।यही वजह है कि विपक्षी तरह तरह के हथकंडे अपनाकर क्षेत्र के जनता की नजरों में गिराने का हरसंभव प्रयास करते दिखते हैं।मगर उनकी सारी चालें बेकार साबित होती है।
बताते चलें कि पिछले दस वर्षों में चाहे कोई बीमार हो या किसी की बेटी का विवाह होना हो या किसी का अंतिम संस्कार होना हो या फिर बिन मां बाप के बच्चों के जीवन यापन या पढ़ाई के खर्च की जिम्मेदारी इन सब मुश्किलों में रोमी साहनी ने पिता पुत्र भाई बनकर हरसंभव मदद करने का प्रयास किया है।पिछले वर्ष कोरोना से लगे लॉक डाउन में गैर जनपद के सैकड़ो फसे लोगों को निजी खर्चे से उनके गंतव्य तक पहुँचाया गया जो परिवार कोरोना संकट से घिर गए थे उनके घरों में राशन के साथ आर्थिक मदद दी गई।बीमारों का इलाज कराया गया।जिनके परिजन अन्य प्रांतों में फसे हुए थे उन्हें सकुशल वापस लाने का काम रोमी साहनी ने किया।वही इस वर्ष स्वयं एवं उनका पूरा परिवार कोरोना से जूझने के बाबजूद निजी खर्च से पांच लाख रुपये की जरूरी दवाइयां लाकर गरीबों को बांटी ताकि क्षेत्र की गरीब जनता को पैसे के अभाव में इधर उधर न भटकना पड़े।ठीक उसी समय पंचायत चुनाव के समय क्षेत्र के एक गाँव मे भीषण अग्निकांड की वजह से बेघर हुए तमाम परिवारों को जरूरी वस्तुओं के साथ आर्थिक सहायता दी।रोमी साहनी का कहना है कि मेरे खून का एक एक कतरा गरीबों के लिए है जब तक जियूँगा गरीब मजलूमों की सेवा करता रहूंगा।
विपक्षी भली भांति जानते हैं कि रोमी साहनी की बढ़ती लोकप्रियता के कारण हम लोगों का सपना कभी साकार नही हो सकेगा यही वजह है कि विपक्षी रात में विधायक बनने का सपना देखकर हर दिन सुबह से ही रोमी साहनी को हराने के ढकोसले रचने लगते हैं।

*शादी का झांसा देकर करता रहा शारीरिक शोषण**एस.के. खान - मिनर्वा न्यूज़*

*शादी का झांसा देकर करता रहा शारीरिक शोषण*

*एस.के. खान - मिनर्वा न्यूज़*
*लखीमपुर-खीरी* शादी का झांसा देकर  शारीरिक शोषण करने का आरोप। पीड़िता ने युवक पर लगाया शारीरिक शोषण का आरोप।2016 में फेसबुक पर दोनों में हुई थी दोस्ती। गुजरात के जिला सूरत की रहने वाली है पीड़िता। पलिया कोतवाली के इंदिरा नगर निवासी है आरोपी युवक। पीड़िता ने युवक सहित परिवार के 6 लोगों पर लगाया आरोप।
पीड़िता ने पुलिस पर कारवाई न करने का लगाया आरोप। पीड़िता ने कोर्ट में 156/3 में वाद किया प्रस्तुत। लखीमपुर खीरी के पलिया कोतवाली क्षेत्र का मामला।

*विश्व हिंदू परिषद ने मनाया स्थापना दिवस**दिलीप कुमार ब्लॉक रिपोर्टर मोहम्मदी मिनर्वा न्यूज़*

*विश्व हिंदू परिषद ने मनाया स्थापना दिवस*

*दिलीप कुमार ब्लॉक रिपोर्टर मोहम्मदी मिनर्वा न्यूज़*
*मोहम्मदी खीरी* विश्व हिन्दू परिषद् स्थापना दिवस का कार्यक्रम आज दिनाँक 03/09/2021 दिन शुक्रवार स्थान-शिव मंदिर रामलीला मैदान मोहम्मदी में आयोजक- डॉ. सुनील शर्मा जिला सह मंत्री ,वक्ता-संतोष मिश्रा जी नगर उपाध्यक्ष के द्वारा सम्पन्न हुआ ।जिसमें मुख्य रूप से सुजीत कुमार-नगर संयोजक,  शिवम शर्मा ,अखंड शर्मा , मोहित आदि पदाधिकारी व कार्यकर्ता बन्धु उपस्थित रहे।
जय श्री राम जिला सह मंत्री-विश्व हिन्दू परिषद्

*ट्रायल हेतू चलेगी ट्रेन, रेल लाइन से दूर रहे नागरिक - जीशान सिद्दीकी**आर.जे. सिद्दीकी - मिनर्वा न्यूज़*

*ट्रायल हेतू चलेगी ट्रेन, रेल लाइन से दूर रहे नागरिक - जीशान सिद्दीकी*

*आर.जे. सिद्दीकी - मिनर्वा न्यूज़*
*मैगलगंज खीरी*। मैगलगंज रेलवे स्टेशन अधीक्षक मो. जीशान सिद्दीकी ने लोगो को जानकारी देते हुए बताया कि
मुरादाबाद मंडल के रोजा - सीतापुर सिटी रेल खण्ड पर रेल लाइन दोहरीकरण का कार्य चल रहा है। उक्त क्रम में नेरी स्टेशन से जंगबहादुर जंग स्टेशन के मध्य के प्रखंड को परिचालन हेतु खोलने के लिए दिनांक 04.09.2021 को मुख्य रेल संरक्षा आयुक्त, उत्तर परिमण्डल का निरीक्षण होना सुनिश्चित हुआ हैं। दिनांक 04.09.2021 को मुख्य रेल संरक्षा आयुक्त उक्त रेल खण्ड का निरीक्षण कर स्पीड ट्रायल करेंगे।  अत: सभी से अपील की जाती है कि  रोजा-सीतापुर सिटी रेल खण्ड में रेल लाइन के नजदीक न जाएं. 
रेल लाइन के समीप जाना जानलेवा हो सकता है।
यहाँ पर यह भी अवगत कराना है कि रोज़ा-सीतापुर सिटी रेल खण्ड के बरतारा स्टेशन से जंगबहादुर गंज के मध्य दोनो रेल लाइनों पर रेल परिचालन शुरू हो चुका है तथा ट्रेनें अपनी अधिकतम अनुमत गति से चल रही है।

*संयुक्त किसान महापंचायत का एस.डी.पी.आई. पूर्ण समर्थन करती है - रियाज़ सिद्दीकी*

*संयुक्त किसान महापंचायत का एस.डी.पी.आई. पूर्ण समर्थन करती है - रियाज़ सिद्दीकी*
मुजफ्फरनगर में 5 सितम्बर को होने वाली संयुक्त किसान महापंचायत को सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया पूर्ण समर्थन करती है तथा किसानों का सहयोग करेगी। यह बात एस.डी.पी.आई. लखीमपुर (खीरी) जिलाध्यक्ष रियाज़ सिद्दीकी कही। 
रियाज़ सिद्दीकी ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि भारतीय इतिहास का पहला ऐसा कानून है जिसे किसानों को मार कर बताया जा रहा है कि यह कानून आपके फायदे के लिए है। किसान पिछले 9 महीने से धरना प्रदर्शन कर रहे है और अपनी जायज मांगो को सरकार तक पहुँचा रहे है इसके बावजूद केंद्र सरकार उनकी मांगों को मानने को तैयार नही है। प्रदर्शन करते हुए 500 से अधिक किसान शहीद हो चुके है। जबकि अभी कुछ रोज पहले पुलिस द्वारा की गई लाठीचार्ज में भी एक किसान गंभीर रूप से घायल होने के बाद शहीद हो गया था। इतने किसानों की मौत के बाद भी केंद्र सरकार अपने तीनो कृषि कानून लागू करने पर अड़ी है।
सरकार का कानून लागू करने की जिद से आम जनता में रोष बढ़ता ही जा रहा है। रविवार को होने वाली संयुक्त किसान महापंचायत का सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया समर्थन करती है और इन काले कृषि कानूनों की खिलाफत करती है।
रियाज़ सिद्दीकी ने कहा कि भले ही हर इंसान किसान न हो लेकिन खाने के लिए अनाज की व्यवस्था किसानों पर ही निर्भर है। इसीलिए हर एक नागरिक को किसानों का समर्थन करना चाहिए।

*समाजवादी लोहिया वाहिनी के जिला सचिव तौफीक खां बने 144 मोहम्मदी विधानसभा के प्रभारी**एस.के. खान - मिनर्वा न्यूज़*

*समाजवादी लोहिया वाहिनी के जिला सचिव तौफीक खां बने 144 मोहम्मदी विधानसभा के प्रभारी*

*एस.के. खान - मिनर्वा न्यूज़*
*बरवर खीरी*  बरवर नगर के संस्थापक सदस्य के बड़े पुत्र तौफीक खां समाजवादी लोहिया वाहिनी द्वारा 144 मोहम्मदी विधानसभा का प्रभारी मनोनीत किया गया है तौफीक खां के मनोनयन से पुराने वरिष्ठ सपा कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ गई आपको बताते चलें की तौफीक खां अपने छात्र जीवन से ही समाजवादी पार्टी के संघर्षों के सिपाही रहे हैं हमेशा पार्टी हित में काम किया है उनके पिता लाला हिकमतुल्ला खां समाजवादी पार्टी के संस्थापक सदस्य रहे हैं लगातार हिकमतुल्ला खां  बरवर नगर में कई बार नगर अध्यक्ष के पद पर निर्वहन किया है तौफीक खां का 1998 से समाजवादी पार्टी की सक्रिय राजनीति में अपना कदम आगे बढ़ाते हुए जनपद स्तर की राजनीति तक का सफर तय किया आज समाजवादी पार्टी के लोहिया वाहिनी के जिला अध्यक्ष रियाज उल्लाह खान द्वारा विधानसभा मोहम्मदी का प्रभारी बनाया गया है बहीं तौफीक खाँ ने कहा की पार्टी ने जो  जिम्मेदारी दी है उस पर खरा उतरूंगा सच्चे मन और तन से निभाने का कार्य करूंगा और बूथ स्तर पर काम करूंगा और कहा 2022 में समाजवादी पार्टी की सरकार बनेगी और अखिलेश यादव उत्तर प्रदेश के मख्यमंत्री बनेंगे मैं सभी नए और पुराने समाजवादी साथियों को साथ लेकर काम करूंगा।जिस से पार्टी को और मजबूती प्रदान हो सके।और कहा समाजवादी पार्टी ऐसी पार्टी है जो सभी को साथ लेकर चलती है और विकास की बात करती है जब समाजवादी पार्टी की सरकार थी तो यूवाओं को रोजगार, बेरोजगारी भत्ता, , लैपटॉप, कन्या विद्या धन, महिलाओं को सामाजवादी पेंशन, दी गई। समजावदी पार्टी जो वादा करती है वो पूरा करती है हम लोग समाजवादी पार्टी की नीतियों का प्रचार प्रसार जन जन तक पहुंचने का काम करूंगा।

अध्यक्ष अब्बास नकवी,महामंत्री आकाश सैनी और कोषाध्यक्ष देवरंजन मिश्रा हुए निर्वाचितचुनाव अधिकारी ने दिए प्रमाण पत्रप्रेस क्लब की हुई बैठक

अध्यक्ष अब्बास नकवी,महामंत्री आकाश सैनी और कोषाध्यक्ष देवरंजन मिश्रा हुए निर्वाचित चुनाव अधिकारी ने दिए प्रमाण पत्र प्रेस क्लब की हुई बैठक ...