Friday, 3 September 2021

*समाजवादी लोहिया वाहिनी के जिला सचिव तौफीक खां बने 144 मोहम्मदी विधानसभा के प्रभारी**एस.के. खान - मिनर्वा न्यूज़*

*समाजवादी लोहिया वाहिनी के जिला सचिव तौफीक खां बने 144 मोहम्मदी विधानसभा के प्रभारी*

*एस.के. खान - मिनर्वा न्यूज़*
*बरवर खीरी*  बरवर नगर के संस्थापक सदस्य के बड़े पुत्र तौफीक खां समाजवादी लोहिया वाहिनी द्वारा 144 मोहम्मदी विधानसभा का प्रभारी मनोनीत किया गया है तौफीक खां के मनोनयन से पुराने वरिष्ठ सपा कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ गई आपको बताते चलें की तौफीक खां अपने छात्र जीवन से ही समाजवादी पार्टी के संघर्षों के सिपाही रहे हैं हमेशा पार्टी हित में काम किया है उनके पिता लाला हिकमतुल्ला खां समाजवादी पार्टी के संस्थापक सदस्य रहे हैं लगातार हिकमतुल्ला खां  बरवर नगर में कई बार नगर अध्यक्ष के पद पर निर्वहन किया है तौफीक खां का 1998 से समाजवादी पार्टी की सक्रिय राजनीति में अपना कदम आगे बढ़ाते हुए जनपद स्तर की राजनीति तक का सफर तय किया आज समाजवादी पार्टी के लोहिया वाहिनी के जिला अध्यक्ष रियाज उल्लाह खान द्वारा विधानसभा मोहम्मदी का प्रभारी बनाया गया है बहीं तौफीक खाँ ने कहा की पार्टी ने जो  जिम्मेदारी दी है उस पर खरा उतरूंगा सच्चे मन और तन से निभाने का कार्य करूंगा और बूथ स्तर पर काम करूंगा और कहा 2022 में समाजवादी पार्टी की सरकार बनेगी और अखिलेश यादव उत्तर प्रदेश के मख्यमंत्री बनेंगे मैं सभी नए और पुराने समाजवादी साथियों को साथ लेकर काम करूंगा।जिस से पार्टी को और मजबूती प्रदान हो सके।और कहा समाजवादी पार्टी ऐसी पार्टी है जो सभी को साथ लेकर चलती है और विकास की बात करती है जब समाजवादी पार्टी की सरकार थी तो यूवाओं को रोजगार, बेरोजगारी भत्ता, , लैपटॉप, कन्या विद्या धन, महिलाओं को सामाजवादी पेंशन, दी गई। समजावदी पार्टी जो वादा करती है वो पूरा करती है हम लोग समाजवादी पार्टी की नीतियों का प्रचार प्रसार जन जन तक पहुंचने का काम करूंगा।

No comments:

Post a Comment

बरवर नगर के मोहल्ला बलराम नगर में सड़क पर जानवर बांधने का बना एक रिवाज

*बरवर नगर के मोहल्ला बलराम नगर में सड़क पर जानवर बांधने का बना एक रिवाज* अमित कुमार रिपोर्टर मिनर्वा न्यूज  *बरवर खीरी। नगर के ...