Friday, 3 September 2021

*विधायक रोमी साहनी की बढ़ती लोकप्रियता से बौखलाए विपक्षीयों की उड़ी नींद**आर.जे. सिद्दीकी - मिनर्वा न्यूज़*

*विधायक रोमी साहनी की बढ़ती लोकप्रियता से बौखलाए विपक्षीयों की उड़ी नींद*

*आर.जे. सिद्दीकी - मिनर्वा न्यूज़*

*पलिया कला* 
*आर्थिक मदद को गलत नाम देकर खुन्नस निकालने में लगे कुछ लोग* 
दरअसल हम बात कर रहे हैं उत्तर प्रदेश के जिला लखीमपुर खीरी के तहसील पलिया कलां की जहां पिछले दस वर्षों से जनता के दिलों पर राज कर रहे विधायक रोमी साहनी की जो जनता के दुख दर्द में हमेशा तन मन धन से सहायक रहे है। यहां की जनता इन्हें किसी मसीहा से कम नही मानती है।यही वजह है कि विपक्षी तरह तरह के हथकंडे अपनाकर क्षेत्र के जनता की नजरों में गिराने का हरसंभव प्रयास करते दिखते हैं।मगर उनकी सारी चालें बेकार साबित होती है।
बताते चलें कि पिछले दस वर्षों में चाहे कोई बीमार हो या किसी की बेटी का विवाह होना हो या किसी का अंतिम संस्कार होना हो या फिर बिन मां बाप के बच्चों के जीवन यापन या पढ़ाई के खर्च की जिम्मेदारी इन सब मुश्किलों में रोमी साहनी ने पिता पुत्र भाई बनकर हरसंभव मदद करने का प्रयास किया है।पिछले वर्ष कोरोना से लगे लॉक डाउन में गैर जनपद के सैकड़ो फसे लोगों को निजी खर्चे से उनके गंतव्य तक पहुँचाया गया जो परिवार कोरोना संकट से घिर गए थे उनके घरों में राशन के साथ आर्थिक मदद दी गई।बीमारों का इलाज कराया गया।जिनके परिजन अन्य प्रांतों में फसे हुए थे उन्हें सकुशल वापस लाने का काम रोमी साहनी ने किया।वही इस वर्ष स्वयं एवं उनका पूरा परिवार कोरोना से जूझने के बाबजूद निजी खर्च से पांच लाख रुपये की जरूरी दवाइयां लाकर गरीबों को बांटी ताकि क्षेत्र की गरीब जनता को पैसे के अभाव में इधर उधर न भटकना पड़े।ठीक उसी समय पंचायत चुनाव के समय क्षेत्र के एक गाँव मे भीषण अग्निकांड की वजह से बेघर हुए तमाम परिवारों को जरूरी वस्तुओं के साथ आर्थिक सहायता दी।रोमी साहनी का कहना है कि मेरे खून का एक एक कतरा गरीबों के लिए है जब तक जियूँगा गरीब मजलूमों की सेवा करता रहूंगा।
विपक्षी भली भांति जानते हैं कि रोमी साहनी की बढ़ती लोकप्रियता के कारण हम लोगों का सपना कभी साकार नही हो सकेगा यही वजह है कि विपक्षी रात में विधायक बनने का सपना देखकर हर दिन सुबह से ही रोमी साहनी को हराने के ढकोसले रचने लगते हैं।

No comments:

Post a Comment

बरवर नगर के मोहल्ला बलराम नगर में सड़क पर जानवर बांधने का बना एक रिवाज

*बरवर नगर के मोहल्ला बलराम नगर में सड़क पर जानवर बांधने का बना एक रिवाज* अमित कुमार रिपोर्टर मिनर्वा न्यूज  *बरवर खीरी। नगर के ...