Friday, 3 September 2021

*एस.डी.पी.आई. ने बलात्कारियों के खिलाफ निकाला कैंडल मार्च**एस.के. खान - मिनर्वा न्यूज़*

*एस.डी.पी.आई. ने बलात्कारियों के खिलाफ निकाला कैंडल मार्च*

*एस.के. खान - मिनर्वा न्यूज़*
*गंगापुर सिटी - राजस्थान* सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया की तरफ से आज दिनांक 3 सितंबर 2021 को दिल्ली डिफेंस में काम करने वाली साबिया नाम की लड़की का 27 अगस्त कि रात को अपहरण करके   बलात्कार करके उसके शरीर पर 50  से अधिक जगह पर चाकू से बाहर करके मार दिया गया जिसमें अभी तक मृतक साबिया को कोई इंसाफ नहीं मिला इसके लिए आज सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया गंगापुर सिटी की तरफ से विधानसभा अध्यक्ष आसिफ खान के नेतृत्व में एक शांतिपूर्वक कैंडल मार्च निकाला गया। जो दशहरा मैदान से फव्वारा चौक तक निकाला गया  जिसमें जिला महासचिव A.K.मलिक विधानसभा अध्यक्ष आसिफ खान विधानसभा उपाध्यक्ष शकील अहमद नजरूद्दीन सदर विधानसभा सचिव इरफान चौधरी ज्वाइंट सेक्रेट्री शाहरुख खान इमरान  बागबान  मीडिया प्रभारी साजिद मलिक सद्दाम हुसैन कोषाध्यक्ष रहमान खान विधान सभा मेंबर मकसूद खान आसिफ नांगल तारिक जमाल फहीम खान शाहरुख खान  अमजद शेख आदि लोगों के नेतृत्व में शांतिपूर्वक कैंडल मार्च निकाला गया।

No comments:

Post a Comment

बरवर नगर के मोहल्ला बलराम नगर में सड़क पर जानवर बांधने का बना एक रिवाज

*बरवर नगर के मोहल्ला बलराम नगर में सड़क पर जानवर बांधने का बना एक रिवाज* अमित कुमार रिपोर्टर मिनर्वा न्यूज  *बरवर खीरी। नगर के ...