Thursday 2 September 2021

*भारत-नेपाल सीमा पर स्थित गौरीफंटा दुधवा मार्ग की स्थिति दयनीय**आर.जे. सिद्दीकी - मिनर्वा न्यूज़*

*भारत-नेपाल सीमा पर स्थित गौरीफंटा दुधवा मार्ग की स्थिति दयनीय*

*आर.जे. सिद्दीकी - मिनर्वा न्यूज़*
*पलिया कला* भारत-नेपाल सीमा पर स्थित गौरीफंटा दुधवा मार्ग की स्थिति दयनीय। सकरी सड़क व दोनों तरफ दलदली मिट्टी के चलते आए दिन हो रहे हादसे। मामूली बारिश के बाद सड़क के आसपास खड़ंजा ना लगे होने के चलते फस रहे मालवाहक वाहन। सालों के इंतजार के बाद बनी भारत नेपाल सीमा को जाने वाली दुधवा ग्वारी फंटा रोड बनी दलदल। सकरी सड़क व आसपास खड़ंजा ना होना  के चलते भारत नेपाल सीमा से पर स्थित गौरीफंटा से होकर नेपाल जाने वाले मालवाहक वाहनों के लिए मुसीबत खड़ी हो गई है। आए दिन तेल टैंकर व अन्य सामान लेकर जा रहे मालवाहक वाहनों के पलट जाने या फस जाने जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ा रहा है। जिसके चलते व्यापारियों को लाखों रुपए का नुकसान झेलना पड़ रहा है। सूत्रों की माने तो कुछ दिन पूर्व इसी दलदल में जिले के एक बड़े अधिकारी की चौपहिया सरकारी गाड़ी भी फस गई थी। जो बड़ी मशक्कत के बाद निकाली जा सकी जिसके बाद भी अभी तक इस सड़क पर सुधार का कार्य नहीं शुरू हो पाया। शासन प्रशासन की ओर से निराश हो ग्वारीफंटा के कुछ व्यापारियों ने तीन से ₹चार लाख का गिट्टी  डालकर सड़क को सही करने का प्रयास किया था। परंतु प्रशासन द्वारा अभी तक भारत से नेपाल को जोड़ने वाली महत्वपूर्ण सड़क पर ध्यान नहीं दिया। जानकारों की माने तो आए दिन मालवाहक वाहन फसने के चलते अवरुद्ध हो जाता है भारत नेपाल सीमा का गौरीफंटा दुधवा मार्ग। सूत्रों की माने तो बीते दिन भी इसी तरह मालवाहक वाहन फंसने के चलते लगा रहा लगभग 20 घंटे से अधिक जाम। लोगों को गौरीफंटा पहुंचने के लिए वाया चंदन चौकी होकर जाना पड़ रहा है गौरी फंटा।

*बिजली विभाग की मनमानी, उपभोक्ता परेशान**आर.जे. सिद्दीकी - मिनर्वा न्यूज़*

*बिजली विभाग की मनमानी, उपभोक्ता परेशान*

*आर.जे. सिद्दीकी - मिनर्वा न्यूज़*

*मैगलगंज - खीरी* मैगलगंज में बिजली विभाग के कर्मचारियों का तानाशाही रवैया जारी है। कर्मचारी रोस्टरिंग के समय तकनीकी कार्य निपटाने की बजाय शट डाउन लेकर कर रहे कार्य। जिससे कि मैगलगंज की जनता उमस भरी गर्मी से बेहाल हो रही है। पिछले 24 घण्टे में महज 4 घण्टे ही मिली है बिजली सप्लाई। एक तरफ जहां शासन 18 घण्टे सप्लाई देने की बात कर रहा है। वहीं दूसरी तरफ मैगलगंज के बिजली कर्मी शासन का आदेश दरकिनार कर सरकार की किरकिरी कराने की कोई कसर नही छोड़ रहे। आखिर कब मिलेगी कस्बेवासियों को इस समस्या से निजात।
*मैगलगंज - खीरी* मैगलगंज में बिजली विभाग के कर्मचारियों का तानाशाही रवैया जारी है। कर्मचारी रोस्टरिंग के समय तकनीकी कार्य निपटाने की बजाय शट डाउन लेकर कर रहे कार्य। जिससे कि मैगलगंज की जनता उमस भरी गर्मी से बेहाल हो रही है। पिछले 24 घण्टे में महज 4 घण्टे ही मिली है बिजली सप्लाई। एक तरफ जहां शासन 18 घण्टे सप्लाई देने की बात कर रहा है। वहीं दूसरी तरफ मैगलगंज के बिजली कर्मी शासन का आदेश दरकिनार कर सरकार की किरकिरी कराने की कोई कसर नही छोड़ रहे। आखिर कब मिलेगी कस्बेवासियों को इस समस्या से निजात।

*अवध नहरिया से काकोरी मोड़ तक सिंचाई विभाग की जमीन पर अवैध कब्ज़ा**आर.जे. सिद्दीकी - मिनर्वा न्यूज़*

*अवध नहरिया से काकोरी मोड़ तक सिंचाई विभाग की जमीन  पर अवैध कब्ज़ा*

*आर.जे. सिद्दीकी - मिनर्वा न्यूज़*
*लखनऊ* कही टैक्सी स्टैंड से अवैध वसूली तो कही सब्जी मंडी, पारा क्षेत्र मे सब्जी मंडी से लगा कर, बॉस बल्ली,सीढ़ी इत्यादि दुकानदारों से महीनों से चल रही वसूली नहीं पड़ती अधिकारियो की नज़र। सिंचाई विभाग के कर्मचारियों और स्थानीय दबंगो की मिली भगत से अवैध वसूली का फल फूल रहा व्यापार। सिंचाई विभाग के अधिकारी  सरकारी सिंचाई विभाग की जमीन को कब्जे दारो से मुक्त कराने में बेबस दिख रहे। कुछ दिन पहले ही पारा क्षेत्र में सिंचाई विभाग की जमीन पर अवैध कब्जे दारों की जमीनों पर चला था सरकारी पीला पंजा।लेकिन कार्यवाही तो सिर्फ खाना पूर्ति के लिए की गई कच्चे मकानों को तोड़ दिया गया और पक्के मकानों को आंच तक नही आई। सूत्रों की माने तो सिंचाई विभाग की जमीन पर दबंगो ने कर दी थी प्लाटिंग,वही बिजली विभाग की दिखी महरबानी सिंचाई विभाग की जमीन पर  अधिकारियों की मिली भगत से बाट दिए गए बिजली  कनेक्शन। सूत्र दो से तीन महिलाएं नेता बन वही की लोगो से लेती 5000 रूपए ताकि उनके मकानों को तोड़ा न जाए उसकी लेती जिम्मेदारी ।

*विकास खंड पसगवां में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर, आवासों में जमकर हो रहीं मनमानी**आर.जे. सिद्दीकी - मिनर्वा न्यूज़*

*विकास खंड पसगवां में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर, आवासों में जमकर हो रहीं मनमानी*

*आर.जे. सिद्दीकी - मिनर्वा न्यूज़*
*मैगलगंज खीरी* ग्राम पंचायत खमरिया प्रधान व पंचायत अधिकारी का नया कारनामा।
खुलेआम ग्राम प्रधान कर रहे भ्रष्टाचार। खुलेआम ग्राम पंचायत अधिकारी कर रहे भ्रष्टाचार। औरंगाबाद क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत खमरिया में ग्राम प्रधान व ग्राम पंचायत अधिकारी की मिलीभगत से भ्रष्टाचार अपने चरम पर। देखा जाए तो ग्राम प्रधान अपने चहेतों को वितरित कर रहे आवास। वही दूसरी तरफ प्रधान व पंचायत अधिकारी की मिलीभगत से अपात्रों को दिए जा रहे आवास। ग्राम विकास अधिकारी द्वारा ब्लॉक परिसर में ही बैठ कर आवास सूची कर दी जाती है तैयार। एक तरफ योगी सरकार का नारा था न गुंडाराज न भ्रष्टाचार लेकिन पंचायत अधिकारी व प्रधान सरकार की छवि धूमिल करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे। अगर ऐसे भ्रष्ट पंचायत अधिकारी व प्रधान की हो जांच तो हो सकते हैं बड़े खुलासे। अखिर ऐसे भ्रष्ट पंचायत अधिकारी व प्रधान पर क्यों मेहरबान है खंड विकास अधिकारी पसगवां ।अखिर ऐसे भ्रष्ट पंचायत अधिकारी पर क्यों नहीं हो रहीं कार्यवाही अब देखना यह होगा कि जिले पर बैठे मुख्य विकास अधिकारी क्या कर पाएंगे कार्यवाही या कार्यवाही के नाम पर खानापूर्ति ही होगी।

*संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की तलाश को पीलीभीत पुलिस ने चलाया सघन तलाशी अभियान**प्रीती तिवारी मिनर्वा न्यूज़*

*संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की तलाश को पीलीभीत पुलिस ने चलाया सघन तलाशी अभियान*

*प्रीती तिवारी मिनर्वा न्यूज़*
*पीलीभीत* आज दिनांक 02 सितंबर 2021 को पुलिस अधीक्षक पीलीभीत श्री दिनेश कुमार पी0 महोदय द्वारा चलाए गए चेकिंग अभियान के अंतर्गत जनपद पीलीभीत के समस्त थानों की पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले बैंकों एवं एटीएम को चेक किया गया। चेकिंग के दौरान बैंकों में लगे सीसीटीवी कैमरो को चेक किया तथा संदिग्ध व्यक्तियों एवं वाहनों की भी चेकिंग की गई। लोगों को कोविड-19 के नियमों का पालन करने हेतु जागरूक किया गया।

*अपर पुलिस महानिदेशक बरेली जोन अविनाश चंद्र ने किया अमरोहा का निरीक्षण* *शुभम नागर - मिनर्वा न्यूज़*

*अपर पुलिस महानिदेशक बरेली जोन अविनाश चंद्र ने किया अमरोहा का निरीक्षण* 

 *शुभम नागर - मिनर्वा न्यूज़* 
 *अमरोहा* अपर पुलिस महानिदेशक बरेली जोन अविनाश चंद्र बुधवार को अमरोहा पहुंचे। पुलिस लाइन का निरीक्षण कर कमियों को दुरुस्त करने का निर्देश दिया। बीट पुलिसिंग को लेकर महिला पुलिस कर्मियों से बात की।बुधवार सुब‌ह  पुलिस लाइन पहुंचे एडीजी अविनाश चंद्र ने सफाई व्यवस्था के साथ ही शस्त्रागार, भोजनालय, परिवहन शाखा, पुलिसकर्मी आवास, बैरिक, क्वार्टर गार्द, जीपी स्टोर समेत पुलिस लाइन की अन्य शाखाओं का निरीक्षण किया। मिली कमियों को दूर करने का निर्देश दिया। इसके बाद वह सैनिक सम्मेलन में शामिल हुए। जहां उन्होने पुलिस कर्मियों की समस्याएं सुनकर उनके निस्तारण का निर्देश दिया। महिला पुलिस कर्मियों के साथ गोष्ठी की। बीट प्रणाली की जानकारी दी। पुलिस ऑफिस सभागार में अपराध नियंत्रण को लेकर अधीनस्थों की बैठक ली।जिसमे एसपी, एएसपी, सीओ व सभी थानाध्यक्ष शामिल रहे। अपराधियों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई करने का निर्देश ‌दिया। 

*अजय के हाथ रामलीला प्रबंध समिति की बागडोर* *नितिन शर्मा - मिनर्वा न्यूज़*

*अजय के हाथ रामलीला प्रबंध समिति की बागडोर* 

 *नितिन शर्मा - मिनर्वा न्यूज़* 
 *मंडी धनौरा* । श्री रामलीला प्रबंध समिति मंदिर महादेव की कार्यकारिणी चुनाव के लिए बुधवार को मतदान हुआ। चुनाव में अजय गोयल समिति के पूर्व अध्यक्ष प्रवीन अग्रवाल को 49 मतों से पराजित कर अध्यक्ष पद पर निर्वाचित घोषित किए गए।24 सदस्य भी निर्वाचित हुए हैं।
रामलीला प्रबंध समिति के चुनाव के लिए बुधवार को मतदान सवेरे आठ बजे गढ़ी मंदिर में शुरू हुआ। मतदान के लिए निर्धारित दोपहर दो बजे तक 348 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया। शांतिपूर्ण मतदान के लिए पुलिस बल तैनात किया गया था। तहसीलदार अर्चना शर्मा भी लगातार भ्रमण करती रहीं। तीन बजे मतगणना शुरू हुई। पहले सदस्य पद की गणना की गई। उसके बाद अध्यक्ष पद की मतगणना की गई। मतगणना में अजय गोयल को 194 व प्रवीन अग्रवाल को 145 मत प्राप्त हुए। तीसरे प्रत्याशी सुुनील कुमार को मात्र सात मत ही मिले। दो मत निरस्त हो गए। सदस्य पद के लिए 23 लोगों का चयन सर्वाधिक मत मिलने के कारण हो गया। 24वें सदस्य का चयन गोली के जरिए हुआ। इसमें मिंटू सिंह विजयी घोषित किए गए।

अध्यक्ष अब्बास नकवी,महामंत्री आकाश सैनी और कोषाध्यक्ष देवरंजन मिश्रा हुए निर्वाचितचुनाव अधिकारी ने दिए प्रमाण पत्रप्रेस क्लब की हुई बैठक

अध्यक्ष अब्बास नकवी,महामंत्री आकाश सैनी और कोषाध्यक्ष देवरंजन मिश्रा हुए निर्वाचित चुनाव अधिकारी ने दिए प्रमाण पत्र प्रेस क्लब की हुई बैठक ...