Wednesday 1 September 2021

*पत्रकार पर हमला करने वाले पर दर्ज हुआ मुकदमा**आर. जे. सिद्दीकी*

*पत्रकार पर हमला करने वाले पर दर्ज हुआ मुकदमा*

*आर. जे. सिद्दीकी*
*भीरा खीरी* पत्रकार पर जानलेवा हमला करने वाले शिक्षकों पर भीरा थाने में विभिन्न धाराओं में दर्ज हुआ मुकदमा। पत्रकार सचिन अग्रवाल की तहरीर पर 9 नामजद व दो दर्जन अज्ञात शिक्षकों पर दर्ज हुआ मुकदमा। पत्रकार के मेडिकल परीक्षण में पत्रकार के सिर में चोट और सूजन की आई रिपोर्ट, तरमीम होंगी और धाराएं। वहीं शिक्षकों द्वारा अपने बचाव में शिक्षिका से तहरीर दिला कर पत्रकार के विरुद्ध भी दर्ज कराया गया मुकदमा।

*चुनावी घोषणा पत्र में किये हुए वादे पूरे न होने पर निरस्त हो दल की मान्यता**मिनर्वा न्यूज़*

*चुनावी घोषणा पत्र में किये हुए वादे पूरे न होने पर निरस्त हो दल की मान्यता*

*मिनर्वा न्यूज़*
इस देश के सामाजिक न्याय,समताप्रिय व संविधानवादी देशवासी यह मांग करते हैं कि जितने भी राजनीतिक दल हैं और नेता हैं।वो विधानसभा व संसद सदस्य के चुनाव के दौरान सार्वजनिक सभाओं और रैलियों में या घोषणापत्र में चुनाव के समय जो वादे किए जाते हैं उनकी जवाबदेही और जिम्मेदारी तय की जानी चाहिए और घोषणा पत्र में किए गए किसी भी वादे से अगर कोई राजनैतिक दल या नेता मुकरे तो उस राजनीतिक दल व नेता जो ऐसा बयान देता है या वादा करता है जनता जनार्दन से या चुनाव जीतने के बाद और सरकार बनने के बाद अगर उस वादे के विपरीत कार्य करता है तो उसका निर्वाचन तत्काल प्रभाव से रद्द होना चाहिए।इस हेतु संवैधानिक व्यवस्था निर्वाचन आयोग से करने की अपील सारे देशवासी करते हैं।जिससे कि चुनाव के बाद चाहे जिस पार्टी की सरकार बने।आम जनमानस अपने आप को ठगा ना महसूस करें।
अगर ऐसा नियम या कानून बन गया तो समझिए उसी दिन से अपना देश विकास व उन्नति में पूरे विश्व मे नंबर 1 बन जायेगा।और जैसा कि आम जनमानस की एक प्रचलित कहावत है कि राजनीति से गंदी कोई चीज नहीं है यह गलत धारणा भी आमजनमानस की खत्म हो जाएगी। कभी कभार जब चिंतन करता हूं तो पाता हूं कि आखिर देश के नेता और राजनीतिक पार्टियां समाज और देश को किस ओर ले जा रहे हैं और आगे चलकर भारत का भविष्य क्या होगा सोचकर ही मन सिहर उठता है।जब तक भारत देश की राजनीति विशुद्ध व संविधान की शपथ के अनुरूप नहीं होगी और सभी नेता तथा राजनैतिक दल जो संविधान की शपथ लेते हैं और कहते हैं कि मैं भारत की एकता और अखंडता को अक्षुण्ण बनाये रखूंगा और अपने पद व दायित्व का निष्ठा पूर्वक निर्वहन करुंगा,इस हेतु कड़ाई से संविधान का अनुपालन सुनिश्चित किया जाय। और उल्लंघन पर विधि सम्मत सजा का प्रावधान होना चाहिए। क्योंकि आम जनमानस को गुमराह करने से बड़ा गुनाह शायद कोई भी नहीं है।जब तक यह नहीं हो पाएगा तब तक सभी राजनैतिक दल व नेता चुनाव के समय आम जनमानस को लॉलीपॉप देकर वोट बटोरते रहेंगे और देश की जनता जनार्दन गुमराह होती रहेगी।और चुनाव के बाद 5 साल तक वह अपने वोट पर और अपने नसीब को कोसता रहेगा लेकिन कोई हल नहीं निकलेगा।क्योंकि चुनाव के समय जिस राजनीतिक दल की ब्रांडिंग अच्छे से हो गई, उसी की हवा बन जाती है। और आम जनता उसी ओर झुक जाती है बिना कुछ सोचे समझे।।
क्योंकि सारे राजनीतिक दल जानते हैं कि यह भारत की जनता है इसको सिर्फ चुनाव के समय जो लॉलीपॉप दे दिया जाएगा व सुनहरे भविष्य के अनगिनत सपने दिखाएंगे उसे ही जनता मानेगी और मानती भी है। यही इस देश का और हम सब का दुर्भाग्य है।
समस्त देशवासियों से अपील है कि अन्नदाता किसानों को फसल का उचित मूल्य मिले,देश के पैरामिलिट्री फोर्स,अधिकारियों,कर्मचारियों और शिक्षकों को रिटायरमेंट के बाद पुरानी पेंशन मिले,निजीकरण बन्द हो,सबको समान शिक्षा,स्वास्थ्य,रोजगार मिले तथा समता और सामाजिक न्याय का राज हो,संविधान का पूर्णतया अनुपालन हो। इसके लिए आवाज उठाइए और एकजुट होकर संघर्ष करिए और वोट करिए।
               हिंदू मुसलमान के नाम पर जो लोग जहर बो रहे हैं और देश व समाज के ज्वलन्त मुद्दों से ध्यान भटका रहे हैं उनके शातिर दिमाग और खतरनाक एजेंडे को समझिए। पत्रकारिता को कलंकित करने वाले खतरनाक न्यूज़ चैनल और उनके एंकर तथा पत्रकारों के शातिर दिमाग को भी समझिए जो समाज और देश के व हम आप सबके ज्वलन्त मुद्दों को न उठाकर तालिबान,पाकिस्तान, अफगानिस्तान,हिंदू मुसलमान का दिन रात न्यूज चैनलों में बार बार जूम करके दिखाते हैं व डिबेट करवाकर जहर बोवाते हैं।जिससे आम जनमानस के दिमाग में मुख्य मुद्दों से ध्यान भटकाकर केवल हिंदू मुसलमान का जहर भर दिया जाय। याद रखियेगा हिन्दू- मुसलमान/तालिबान,अफगानिस्तान पाकिस्तान-मंदिर,मस्जिद के षड्यंत्र में यदि फंसे तओ समझ लेना आप अपनी पीढ़ियों के लिए खुद कब्र खोद रहे हैं और इसके खुद जिम्मेदार हम आप होंगे।।। और आने वाली पीढ़ियां कभी हमको और आपको माफ नहीं करेंगी। हमारा देश विश्व गुरु बने और हमारे देश में रहने वाला हर नागरिक जो राष्ट्रध्वज को सैल्यूट करता है,मातृभूमि को अपना मानता है तथा संविधान व भारत देश के प्रति सम्मान का भाव रखता,देश की सेना पर गर्व करता है,वह हर देशवासी हमारा है और वह सारे हक और अधिकार का बराबर से हकदार है चाहे वह जिस भी जाति का हो या जिस धर्म का हो।

*साइबर क्राइम से बचने हेतु सचेत व सजग रहे बालिका व महिलाएं : अंजू**आर. जे. सिद्दीकी*

*साइबर क्राइम से बचने हेतु सचेत व सजग रहे बालिका व महिलाएं : अंजू*

*आर. जे. सिद्दीकी*
 *लखीमपुर खीरी* उप्र राज्य महिला आयोग की सदस्य श्रीमती अंजू प्रजापति की अध्यक्षता में जीजीआईसी में महिला जागरूकता व चौपाल का आयोजन हुआ। जिसमें काफी संख्या में छात्राओं ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. शालिनी दुबे ने पुष्पगुच्छ  देकर उनका स्वागत किया।

उप्र राज्य महिला आयोग की सदस्य ने कहा कि महिलाओं- बालिकाओं को साइबर क्राइम से बचने के लिए सचेत व सजग रहना चाहिए। काफी ऐसे प्रकरण आते हैं कि एडिटिंग ऐप द्वारा महिलाओं-बालिकाओं के फोटो एडिट करके बना दिए जाते,गलत किस्म के लोगों द्वारा उन्हें पोस्ट कर दिया जाता है। जिससे महिलाओं-बालिकाओं की छवि धूमिल होती है ,ऐसी स्थित में जागरूक रहना है कि वह अपने फोटो अपरिचित लोगों से कतई शेयर ना करें। महिला आयोग महिलाओं-बालिकाओं की समस्याओं का तत्परता से समाधान कराने के लिए कटिबद्ध है। 

डीपीओ संजय निगम ने महिलापरक कल्याणकारी योजनाओं सहित आयोग का व्हाट्सएप नंबर के संबंध में जानकारी दी। पीड़ित महिला-बालिका आयोग के व्हाट्सएप नंबर पर अपनी शिकायत प्रार्थना पत्र भेजकर आयोग में दर्ज करा सकता हैं। महिला थाने की थानाध्यक्ष ने पुलिस हेल्पलाइन व पुलिस के कार्य के बारे में बताया। महिला थाना सहित जनपद के सभी थानों पर महिला हेल्प डेस्क बनाया। जहां पीड़िता की शिकायत महिला आरक्षी द्वारा सुनकर यथासंभव तत्काल मदद की जाती। अगर कोई पीड़ित व्यक्ति पुलिस या किसी अधिकारी की कार्रवाई से संतुष्ट नहीं है तो सीएम हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करके अग्रिम कार्रवाई करा सकती हैं। महिला कल्याण अधिकारी आर्यमित्रा ने मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना की जानकारी दी। वही वन स्टॉप सेंटर की संचालिका रश्मि चतुर्वेदी एवं काउंसलर विजेता गुप्ता ने वन स्टॉप सेंटर के संबंध में जानकारी दी।

इस अवसर पर महिला कल्याण अधिकारी आर्य मित्रा विष्ट, वन स्टॉप सेंटर प्रभारी रश्मि चतुर्वेदी , संरक्षण अधिकारी अनुज कुमार, थाना अध्यक्ष महिला थाना व महिला थाने की काफी संख्या में महिला आरक्षी उपस्थित रही।कॉलेज की प्रधानाचार्या ने अतिथियों का  स्वागत व आभार व्यक्त किया।

*15 दिन में 50 रुपए बढ़े घरेलू गैस सिलेंडर के दाम**एस.के. खान*

*15 दिन में 50 रुपए बढ़े घरेलू गैस सिलेंडर के दाम*

*एस.के. खान*
*लखनऊ*। सरकारी तेल कंपनियों ने एक बार फिर से घरेलू और कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम बढ़ा दिए हैं। 14.2 किलोग्राम वाले घरेलू गैस सिलेंडर पर 25 रुपए और कमर्शियल पर 75 रुपए की बढ़ोतरी की गई है ।। घरेलू गैस सिलेंडर *अब 922.20 रुपए* में मिलेगा।
बीते 15 दिन में घरेलू गैस के दाम 50 रुपए तक बढ़ गए हैं। 13 अगस्त तक 14.2 किलोग्राम वाला सिलेंडर 872.50 रुपए में मिल रहा था। इसका असर घर के किचन पर भी पड़ेगा। रेस्टोरेंट या होटलों में खाना महंगा हो सकता है। वहीं, 1722.50 में मिलने वाला कमर्शियल सिलेंडर अब 1797.50 रुपए पर पहुंच गया है। एक अगस्त से अब तककमर्शियल सिलेंडर भी 150 रुपए महंगा हुआ है। कारोबारियों का कहना है कि पहले से ही मंदी की मार झेल रहे लोगों के लिए यह कष्ट देने वालाफैसला है। लखनऊ होटल असोसिएशन के उपाध्यक्ष राकेश छाबड़ा पम्मी का कहना है कि महंगाई का असर पड़ेगा। खाना महंगा होगा। पहले ही कस्टमर बहुत कम हैं। 2021 के आठ महीनों में अब तक गैस सिलेंडर के दाम 188.50 रुपए तक बढ़े हैं। दिसंबर में लखनऊ में गैस सिलेंडर का रेट 734 रुपए था, लेकिन अब वह 922 रुपए के पार पहुंच चुका है। लखनऊ के डीलरों का कहना है कि यह रेट अभी और बढ़ सकता है। इससे पहले 17 अगस्त को रसोई गैस सिलेंडर की कीमत में 25 रुपए की बढ़ोतरी की गई थी। इससे पहले 17 अगस्त को रसोई गैस सिलेंडर की कीमत में 25 रुपए की बढ़ोतरी की।

*अलगाववादी नेता सैयद अली शाह गिलानी का निधन, 92 साल की उम्र में ली अंतिम सांस**आर.जे. सिद्दीकी*

*अलगाववादी नेता सैयद अली शाह गिलानी का निधन, 92 साल की उम्र में ली अंतिम सांस*

*आर.जे. सिद्दीकी*
*श्रीनगर - कश्मीर* जम्मू-कश्मीर के अलगाववादी नेता सैयद अली शाह गिलानी का निधन हो गया है. उन्होंने बुधवार रात को अंतिम सांस ली है. गिलानी का श्रीनगर के हैदरपोरा स्थित आवास पर निधन हो गया.

केंद्र शासित प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने गिलानी के निधन पर दुख जताया. उन्होंने ट्विट करते हुए कहा कि गिलानी साहब के निधन की खबर से दुखी हूं. हम ज्यादातर बातों पर सहमत नहीं हो सकते हैं, लेकिन मैं उनकी दृढ़ता और उनके विश्वासों के साथ खड़े होने के लिए उनका सम्मान करती हूं. अल्लाहताला उन्हें जन्नत और उनके परिवार तथा शुभचिंतकों के प्रति संवेदना प्रदान करें.

कश्मीरी नेता सैयद अली शाह गिलानी का जन्म 29 सितंबर 1929 को हुआ था. वह भारतीय केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में एक पाकिस्तान समर्थक कश्मीरी अलगाववादी नेता हैं, जिनका आज उनके हैदरपोरा निवास पर निधन हो गया. वह पहले जमात-ए-इस्लामी कश्मीर के सदस्य था, लेकिन बाद में तहरीक-ए-हुर्रियत की स्थापना की.

गिलानी का परिवार चाहता है कि उन्हें हैदरपोरा में दफनाया जाए. हालांकि अभी यह तय नहीं हो सका है कि उन्हें कहां पर दफनाया जाएगा. उनका बुधवार रात 10:35 बजे निधन हो गया.

*हादसे में घायल होमगार्ड की मौत**एस.के. खान*

*हादसे में घायल होमगार्ड की मौत*

*एस.के. खान*
*मैगलगंज* सुबह चपरतला टेड़ मोड़ पर एक्सीडेंट में गंभीर रूप से घायल हुए मैगलगंज में तैनात होमगार्ड सर्वेश कुमार यादव का लखनऊ अस्पताल ले जाते समय निधन हो गया।यादव जी पिछले करीब 6 महीने से मैगलगंज कोतवाली में तैनात थे।जो सुबह अपने गांव नरदी ब्लॉक पसगवां से ड्यूटी पर कोतवाली आ रहे थे।कि अचानक दुर्घटना का शिकार हो गए।यह जानकारी मैगलगंज कोतवाली के वरिष्ठ होमगार्ड विक्रम जी के द्वारा दी गयी।

*चाबी पाकर खिले लाभार्थियों के चेहरे**एस.के. खान*

*चाबी पाकर खिले लाभार्थियों के चेहरे*

*एस.के. खान*
*धौरहरा* ब्लॉक सभागार धौरहरा में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण व मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण के 100 लाभार्थियों को ताला चाबी देकर गृह प्रवेश का कार्यक्रम ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि खंड विकास अधिकारी महोदय द्वारा नीरज दुबे सहायक विकास अधिकारी पंचायत योगेंद्र वर्मा एडीओ आईएसबी आलोक शुक्ला je व सचिव की उपस्थिति में संपन्न हुआ इसमें मुख्यमंत्री महोदय का उद्बोधन प्रोजेक्टर के माध्यम से सभी लाभार्थियों को उठाया गया जहां लखीमपुर लंदनपुर ग्रांट के प्रोजेक्ट की प्रशंसा मुख्यमंत्री महोदय के द्वारा की गई

अध्यक्ष अब्बास नकवी,महामंत्री आकाश सैनी और कोषाध्यक्ष देवरंजन मिश्रा हुए निर्वाचितचुनाव अधिकारी ने दिए प्रमाण पत्रप्रेस क्लब की हुई बैठक

अध्यक्ष अब्बास नकवी,महामंत्री आकाश सैनी और कोषाध्यक्ष देवरंजन मिश्रा हुए निर्वाचित चुनाव अधिकारी ने दिए प्रमाण पत्र प्रेस क्लब की हुई बैठक ...