Wednesday, 1 September 2021

*साइबर क्राइम से बचने हेतु सचेत व सजग रहे बालिका व महिलाएं : अंजू**आर. जे. सिद्दीकी*

*साइबर क्राइम से बचने हेतु सचेत व सजग रहे बालिका व महिलाएं : अंजू*

*आर. जे. सिद्दीकी*
 *लखीमपुर खीरी* उप्र राज्य महिला आयोग की सदस्य श्रीमती अंजू प्रजापति की अध्यक्षता में जीजीआईसी में महिला जागरूकता व चौपाल का आयोजन हुआ। जिसमें काफी संख्या में छात्राओं ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. शालिनी दुबे ने पुष्पगुच्छ  देकर उनका स्वागत किया।

उप्र राज्य महिला आयोग की सदस्य ने कहा कि महिलाओं- बालिकाओं को साइबर क्राइम से बचने के लिए सचेत व सजग रहना चाहिए। काफी ऐसे प्रकरण आते हैं कि एडिटिंग ऐप द्वारा महिलाओं-बालिकाओं के फोटो एडिट करके बना दिए जाते,गलत किस्म के लोगों द्वारा उन्हें पोस्ट कर दिया जाता है। जिससे महिलाओं-बालिकाओं की छवि धूमिल होती है ,ऐसी स्थित में जागरूक रहना है कि वह अपने फोटो अपरिचित लोगों से कतई शेयर ना करें। महिला आयोग महिलाओं-बालिकाओं की समस्याओं का तत्परता से समाधान कराने के लिए कटिबद्ध है। 

डीपीओ संजय निगम ने महिलापरक कल्याणकारी योजनाओं सहित आयोग का व्हाट्सएप नंबर के संबंध में जानकारी दी। पीड़ित महिला-बालिका आयोग के व्हाट्सएप नंबर पर अपनी शिकायत प्रार्थना पत्र भेजकर आयोग में दर्ज करा सकता हैं। महिला थाने की थानाध्यक्ष ने पुलिस हेल्पलाइन व पुलिस के कार्य के बारे में बताया। महिला थाना सहित जनपद के सभी थानों पर महिला हेल्प डेस्क बनाया। जहां पीड़िता की शिकायत महिला आरक्षी द्वारा सुनकर यथासंभव तत्काल मदद की जाती। अगर कोई पीड़ित व्यक्ति पुलिस या किसी अधिकारी की कार्रवाई से संतुष्ट नहीं है तो सीएम हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करके अग्रिम कार्रवाई करा सकती हैं। महिला कल्याण अधिकारी आर्यमित्रा ने मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना की जानकारी दी। वही वन स्टॉप सेंटर की संचालिका रश्मि चतुर्वेदी एवं काउंसलर विजेता गुप्ता ने वन स्टॉप सेंटर के संबंध में जानकारी दी।

इस अवसर पर महिला कल्याण अधिकारी आर्य मित्रा विष्ट, वन स्टॉप सेंटर प्रभारी रश्मि चतुर्वेदी , संरक्षण अधिकारी अनुज कुमार, थाना अध्यक्ष महिला थाना व महिला थाने की काफी संख्या में महिला आरक्षी उपस्थित रही।कॉलेज की प्रधानाचार्या ने अतिथियों का  स्वागत व आभार व्यक्त किया।

*15 दिन में 50 रुपए बढ़े घरेलू गैस सिलेंडर के दाम**एस.के. खान*

*15 दिन में 50 रुपए बढ़े घरेलू गैस सिलेंडर के दाम*

*एस.के. खान*
*लखनऊ*। सरकारी तेल कंपनियों ने एक बार फिर से घरेलू और कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम बढ़ा दिए हैं। 14.2 किलोग्राम वाले घरेलू गैस सिलेंडर पर 25 रुपए और कमर्शियल पर 75 रुपए की बढ़ोतरी की गई है ।। घरेलू गैस सिलेंडर *अब 922.20 रुपए* में मिलेगा।
बीते 15 दिन में घरेलू गैस के दाम 50 रुपए तक बढ़ गए हैं। 13 अगस्त तक 14.2 किलोग्राम वाला सिलेंडर 872.50 रुपए में मिल रहा था। इसका असर घर के किचन पर भी पड़ेगा। रेस्टोरेंट या होटलों में खाना महंगा हो सकता है। वहीं, 1722.50 में मिलने वाला कमर्शियल सिलेंडर अब 1797.50 रुपए पर पहुंच गया है। एक अगस्त से अब तककमर्शियल सिलेंडर भी 150 रुपए महंगा हुआ है। कारोबारियों का कहना है कि पहले से ही मंदी की मार झेल रहे लोगों के लिए यह कष्ट देने वालाफैसला है। लखनऊ होटल असोसिएशन के उपाध्यक्ष राकेश छाबड़ा पम्मी का कहना है कि महंगाई का असर पड़ेगा। खाना महंगा होगा। पहले ही कस्टमर बहुत कम हैं। 2021 के आठ महीनों में अब तक गैस सिलेंडर के दाम 188.50 रुपए तक बढ़े हैं। दिसंबर में लखनऊ में गैस सिलेंडर का रेट 734 रुपए था, लेकिन अब वह 922 रुपए के पार पहुंच चुका है। लखनऊ के डीलरों का कहना है कि यह रेट अभी और बढ़ सकता है। इससे पहले 17 अगस्त को रसोई गैस सिलेंडर की कीमत में 25 रुपए की बढ़ोतरी की गई थी। इससे पहले 17 अगस्त को रसोई गैस सिलेंडर की कीमत में 25 रुपए की बढ़ोतरी की।

*अलगाववादी नेता सैयद अली शाह गिलानी का निधन, 92 साल की उम्र में ली अंतिम सांस**आर.जे. सिद्दीकी*

*अलगाववादी नेता सैयद अली शाह गिलानी का निधन, 92 साल की उम्र में ली अंतिम सांस*

*आर.जे. सिद्दीकी*
*श्रीनगर - कश्मीर* जम्मू-कश्मीर के अलगाववादी नेता सैयद अली शाह गिलानी का निधन हो गया है. उन्होंने बुधवार रात को अंतिम सांस ली है. गिलानी का श्रीनगर के हैदरपोरा स्थित आवास पर निधन हो गया.

केंद्र शासित प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने गिलानी के निधन पर दुख जताया. उन्होंने ट्विट करते हुए कहा कि गिलानी साहब के निधन की खबर से दुखी हूं. हम ज्यादातर बातों पर सहमत नहीं हो सकते हैं, लेकिन मैं उनकी दृढ़ता और उनके विश्वासों के साथ खड़े होने के लिए उनका सम्मान करती हूं. अल्लाहताला उन्हें जन्नत और उनके परिवार तथा शुभचिंतकों के प्रति संवेदना प्रदान करें.

कश्मीरी नेता सैयद अली शाह गिलानी का जन्म 29 सितंबर 1929 को हुआ था. वह भारतीय केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में एक पाकिस्तान समर्थक कश्मीरी अलगाववादी नेता हैं, जिनका आज उनके हैदरपोरा निवास पर निधन हो गया. वह पहले जमात-ए-इस्लामी कश्मीर के सदस्य था, लेकिन बाद में तहरीक-ए-हुर्रियत की स्थापना की.

गिलानी का परिवार चाहता है कि उन्हें हैदरपोरा में दफनाया जाए. हालांकि अभी यह तय नहीं हो सका है कि उन्हें कहां पर दफनाया जाएगा. उनका बुधवार रात 10:35 बजे निधन हो गया.

*हादसे में घायल होमगार्ड की मौत**एस.के. खान*

*हादसे में घायल होमगार्ड की मौत*

*एस.के. खान*
*मैगलगंज* सुबह चपरतला टेड़ मोड़ पर एक्सीडेंट में गंभीर रूप से घायल हुए मैगलगंज में तैनात होमगार्ड सर्वेश कुमार यादव का लखनऊ अस्पताल ले जाते समय निधन हो गया।यादव जी पिछले करीब 6 महीने से मैगलगंज कोतवाली में तैनात थे।जो सुबह अपने गांव नरदी ब्लॉक पसगवां से ड्यूटी पर कोतवाली आ रहे थे।कि अचानक दुर्घटना का शिकार हो गए।यह जानकारी मैगलगंज कोतवाली के वरिष्ठ होमगार्ड विक्रम जी के द्वारा दी गयी।

*चाबी पाकर खिले लाभार्थियों के चेहरे**एस.के. खान*

*चाबी पाकर खिले लाभार्थियों के चेहरे*

*एस.के. खान*
*धौरहरा* ब्लॉक सभागार धौरहरा में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण व मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण के 100 लाभार्थियों को ताला चाबी देकर गृह प्रवेश का कार्यक्रम ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि खंड विकास अधिकारी महोदय द्वारा नीरज दुबे सहायक विकास अधिकारी पंचायत योगेंद्र वर्मा एडीओ आईएसबी आलोक शुक्ला je व सचिव की उपस्थिति में संपन्न हुआ इसमें मुख्यमंत्री महोदय का उद्बोधन प्रोजेक्टर के माध्यम से सभी लाभार्थियों को उठाया गया जहां लखीमपुर लंदनपुर ग्रांट के प्रोजेक्ट की प्रशंसा मुख्यमंत्री महोदय के द्वारा की गई

*सरकारी कार्यालय में शस्त्र लेन पर रोक**एस.के. खान*

*सरकारी कार्यालय में शस्त्र लेन पर रोक*

*एस.के. खान*
*लखनऊ* सीएम योगी ने अपनाया सख़्त रवैया। अधिकरियो को दिए सख़्त दिशा निर्देश। बापू भवन में निजी सचिव के आत्महत्या की कोशिश के मामले पर सीएम योगी ने लिया संज्ञान अधिकरियो को दिए सख़्त दिशा  निर्देश। बापू भवन की सुरक्षा व्यवस्था पर उठे थे सवाल जिसके बाद CM योगी हुए सख़्त। बापू भवन समेत सभी सरकारी कार्यालय पर असलहा ले जाने पर लगायी गयी रोक। सचिवालय सहित सभी संवेदनशील शासकीय कार्यालयों की सुरक्षा व्यवस्था को और पुख्ता किया जाए। सीएम योगी ने अपर मुख्य सचिव गृह, एडीजी कानून-व्यवस्था व सचिवालय प्रशासन के साथ सुरक्षा व्यवस्था की गहन समीक्षा कर रिपोर्ट जल्द प्रस्तुत करने के दिए निर्देशन। असलहा लेकर किसी को भी प्रवेश न दिया जाए। पान-मसाला, गुटखा, तम्बाकू आदि पर सख्ती से प्रतिबंध लगाया जाए। शासकीय कार्यालयों के बाह्य व भीतरी परिसर में स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा जाए। महिला कर्मियों की सुविधाओं का विशेष ध्यान रखें।

*दुकान तोड़ते वक़्त तीन मंजिला इमारत गिरी, कई मजदूर दबे**आर.जे. सिद्दीकी*

*दुकान तोड़ते वक़्त तीन मंजिला इमारत गिरी, कई मजदूर दबे*

*आर.जे. सिद्दीकी*
*बरेली* यूपी के बरेली जिले के फतेहगंज पश्चिमी में बुधवार की शाम बड़ा हादसा हो गया। पुरानी दुकानें तोड़े जाने के दौरान कस्बे में स्थित तीन मंजिला इमारत भर भराकर गिर गई। हादसे का मंजर देखकर हर कोई हैरान रह गया। हादसे के दौरान बिल्डिंग के मलबे के नीचे पांच मजदूर भी दब गए। हालांकि अभी किसी के मरने की पुष्टि नहीं हुई है।

हादसे की खबर से आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया। आनन-फानन पुलिस-प्रशासन के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। मलबे को हटाने के लिए जेसीबी को बुलाया गया है। मलबे में दबे लोगों को निकालने का प्रयास किया जा रहा है। आपको बता दें कि फतेहगंज पश्चिमी कस्बे में कुछ जगहों पर काफी सालों से दुकानें मौजूद हैं, जिन्हें तोड़कर उनकी जगह नई दुकान बेसमेंट खड़ा करने की तैयारी चल रही है। बताते हैं कि यहां पुरानी दुकानों को तोड़ने का काम चल रहा था, इसी दौरान पड़ोस की तीन मंजिला इमारत भरभरकर गिर गई और हादसा हो गया।

बरवर नगर के मोहल्ला बलराम नगर में सड़क पर जानवर बांधने का बना एक रिवाज

*बरवर नगर के मोहल्ला बलराम नगर में सड़क पर जानवर बांधने का बना एक रिवाज* अमित कुमार रिपोर्टर मिनर्वा न्यूज  *बरवर खीरी। नगर के ...