Wednesday 1 September 2021

*दुकान तोड़ते वक़्त तीन मंजिला इमारत गिरी, कई मजदूर दबे**आर.जे. सिद्दीकी*

*दुकान तोड़ते वक़्त तीन मंजिला इमारत गिरी, कई मजदूर दबे*

*आर.जे. सिद्दीकी*
*बरेली* यूपी के बरेली जिले के फतेहगंज पश्चिमी में बुधवार की शाम बड़ा हादसा हो गया। पुरानी दुकानें तोड़े जाने के दौरान कस्बे में स्थित तीन मंजिला इमारत भर भराकर गिर गई। हादसे का मंजर देखकर हर कोई हैरान रह गया। हादसे के दौरान बिल्डिंग के मलबे के नीचे पांच मजदूर भी दब गए। हालांकि अभी किसी के मरने की पुष्टि नहीं हुई है।

हादसे की खबर से आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया। आनन-फानन पुलिस-प्रशासन के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। मलबे को हटाने के लिए जेसीबी को बुलाया गया है। मलबे में दबे लोगों को निकालने का प्रयास किया जा रहा है। आपको बता दें कि फतेहगंज पश्चिमी कस्बे में कुछ जगहों पर काफी सालों से दुकानें मौजूद हैं, जिन्हें तोड़कर उनकी जगह नई दुकान बेसमेंट खड़ा करने की तैयारी चल रही है। बताते हैं कि यहां पुरानी दुकानों को तोड़ने का काम चल रहा था, इसी दौरान पड़ोस की तीन मंजिला इमारत भरभरकर गिर गई और हादसा हो गया।

No comments:

Post a Comment

अध्यक्ष अब्बास नकवी,महामंत्री आकाश सैनी और कोषाध्यक्ष देवरंजन मिश्रा हुए निर्वाचितचुनाव अधिकारी ने दिए प्रमाण पत्रप्रेस क्लब की हुई बैठक

अध्यक्ष अब्बास नकवी,महामंत्री आकाश सैनी और कोषाध्यक्ष देवरंजन मिश्रा हुए निर्वाचित चुनाव अधिकारी ने दिए प्रमाण पत्र प्रेस क्लब की हुई बैठक ...