Wednesday, 1 September 2021

*सपा के श्रीकृष्ण राज का जनसंपर्क अभियान**मिनर्वा न्यूज़*

*सपा के श्रीकृष्ण राज का जनसंपर्क अभियान*

*मिनर्वा न्यूज़*
*मैगलगंज* कल दिनांक 31 अगस्त को डॉक्टर श्रीकृष्ण राज सुपुत्र श्री बंशीधर राज ने विधान सभा क्षेत्र 143, कस्ता के ग्राम: नगरा, नीमगांव, लौका, कैमाखुर्द, पैला, रामनगर, बम्हनाबाद तथा लोहटी का भ्रमण किया और सभी से समाजवादी पार्टी को मजबूत बनाने के लिए तथा माननीय श्री अखिलेश यादव जी को उ.प्र. का मुख्यमंत्री बनाने की अपील की। भ्रमण में ज़िला पंचायत सदस्य रामशंकर राज, नगरा प्रधान मुन्नालाल राज, क्षेत्र पंचायत सदस्य कामिल खान, क्षे.पं. सदस्य राजेंद्र अवस्थी, क्षे.पं. सदस्य नाजिम अली, क्षे.पं.स. अहमद अली, ऐनुल हक, नीरज राज, अजीत सिंह आदि साथ रहे।

*दम तोड़ रही मुख्यमंत्री की हर घर जल योजना**गुफरान खान*

*दम तोड़ रही मुख्यमंत्री की हर घर जल योजना*

*गुफरान खान*

*मैगलगंज*
मैगलगंज में दम तोड़ती नजर आ रही मुख्यमंत्री की हर घर नल से जल योजना। वर्षो पहले बिछाई गई जीर्ण शीर्ण पुरानी पाइपों के सहारे ही कस्बे में नाममात्र को हो रही जलापूर्ति। कस्बेवासियों के साथ साथ बाहर से आने वाले यात्रियों को भी नही सुलभ हो रहा शुध्द पेय जल। कस्बे के मुख्य चौराहे पर कहीं नही है पेय जलापूर्ति का कोई इंतजामात। ऐसे में गर्मियों में प्यास बुझाने को बन्द बोतलें खरीदने को मजबूर बाहर से आने जाने वाले यात्री। कस्बे के लगभग सभी सरकारी हैण्डपम्पों की हालत खस्ताहाल। इन पर कब पड़ेगी विकास खण्ड पसगवां में बैठे जिम्मेदारों की इनायते नजर।

*जन्म के 15वें दिन की बच्ची को झाड़ियों में फेंका**मिनर्वा न्यूज़*

*जन्म के 15वें दिन की बच्ची को झाड़ियों में फेंका*

*मिनर्वा न्यूज़*
*सुल्तानपुर* सुल्तानपुर में समाज को झकझोरने वाला एक मामला सामने आया है। यहां 15 दिन की नवजात बच्ची को झाड़ियों में फेंक दिया गया है। बच्ची को चारों तरफ से चीटियां काट रही थीं। वह दर्द से तड़प रही थी। उसकी चीख सुनकर पास के प्राइमरी स्कूल की रसोइया मौके पर पहुंची। उसने उसे गोद में उठाया, चीटियां हटाकर चम्मच से दूध पिलाया। जिसके बाद मासूम शांत हो गई और सो गई। पास में ही रहने वाले ढाबा मालिक गौरी शंकर शर्मा ने डायल 112 पर सूचना दी। पुलिस ने घायल बच्ची को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत में सुधार बताया जा रहा है।
*रसोइया ने किया दुलार, फिर हॉस्पिटल भी ले गई*
मंगलवार शाम करीब 8 बजे बच्ची मोतिगरपुर थानाक्षेत्र के ढेमा गांव अंर्तगत झाड़ियों में मिली। ग्रामीणों ने बताया कि जिस एरिया में बच्ची मिली है। वह काफी सूनसान रहता है। रात होने के बाद बहुत ही कम लोग यहां से गुजरते हैं। बताया कि सबसे पहले चरवाहा वहां पहुंचा था। इसके बाद उसने शोर मचाया तो लोगों की भीड़ लग गई। बच्ची की किस्मत अच्छी थी, जो चरवाहा वहां से गुजर रहा था। चरवाहा न गुजरता तो न जाने क्या होता।

*परेशान आशाओं ने लगाए मधुकर श्रीवास्तव पर गंभीर आरोप।* *मिनर्वा न्यूज़*

*परेशान आशाओं ने लगाए मधुकर श्रीवास्तव पर गंभीर आरोप।*         

*मिनर्वा न्यूज़*
                                           जनपद लखीमपुर खीरी के तहसील धौरहरा के अंतर्गत विकासखंड रमियाबेहड़ क्षेत्र में एक बहुत बड़ा मामला प्रकाश में आया है। आपको बताते चलें कि रमियाबेहड़ क्षेत्र कि समस्त आशाओं ने  मधुकर श्रीवास्तव पर रोष जताते हुए गंभीर आरोप लगाया है। आपको बताते चलें कि ज्ञात सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रमियाबेहड़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जब से मधुकर श्रीवास्तव को चार्ज मिला है तब से आशाएं काफी परेशान हैं तथा जब भी लाभार्थियों की पासबुक की किताब स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर ले जाती हैं तो वहां पर लाभार्थियों के हित में कोई कार्य नहीं होता है और मधुकर श्रीवास्तव मौके पर मौजूद नहीं मिलते हैं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कुर्सी खाली पड़ी रहती है और उच्च अधिकारियों से सांठगांठ करके मासिक वेतन उठा लेते हैं तथा वो अपने घर पर आराम से बैठते हैं और मौज-मस्ती करते हैं। उत्तर प्रदेश योगी सरकार द्वारा चलाए जा रहे स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत मिशन को मधुकर श्रीवास्तव पानी फेरने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं इस लचर कार्यशैली की व्यवस्था को देखते हुए रमियाबेहड़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की समस्त आशाओं में काफी रोष व्याप्त है खबर सूत्रों के हवाले।

*भीषण धुंए और प्रदूषण से प्रभावित है संकटा देवी क्षेत्र के निवासी**सईद खान*

*भीषण धुंए और प्रदूषण से प्रभावित है संकटा देवी क्षेत्र के निवासी*

*सईद खान*

*लखीमपुरखीरी*।शहर के संकटा देवी मोहल्ले में जहर उगल रही दूध भंडार की फैक्ट्री,दूध भंडार के नाम पर मोहल्ले में फैलाया जा रहा जहर का कारोबार,फैक्ट्री से लिकलने वाले भीषण धुएं के चलते मोहल्ले भर के लोग पीड़ित और परेशान, लगाकर उच्चाधिकारियों को शिकायत करने के बाद भी नहीं हो रही दूध डेरी संचालक पर कार्यवाही,पैसे और रसूख के आगे बौना पड़ा जिला प्रशासन का कार्यवाही आदेश,गोविंद दूध डेयरी के मालिक के आगे लाचार हुआ जिला प्रशासन,लगातार क्षेत्र में फैले हुए धुंए से क्षेत्रवासी परेशान,कई बार उच्चाधिकारियों सहित मुख्यमंत्री तक की गई शिकायत लेकिन दबंग और रसूखदार गोविंद दूध डेयरी के मालिक पर नहीं हुई कोई कार्यवाही,क्षेत्र सहित पूरे मोहल्ले के लोग फैक्ट्री से निकलने वाले धुंए से जनमानस परेशान,जनहित में जिला प्रशासन द्वारा समय पर नहीं उठाया गया कदम तो गंभीर परिणाम भुगतेंगे क्षेत्र वासी, मोहल्ला संकटा देवी के मेला मैदान रोड पर संचालित है गोविंद दूध डेरी की दुकान और फैक्ट्री,शहर के अंदर प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आदेशों की उड़ाई जा रही धज्जियां,प्रदूषण नियंत्रण कंट्रोल बोर्ड के आदेश की खुलेआम उड़ रही धज्जियां,शहर के अंदर संचालित कारखाने से फैलाया जा रहा प्रदूषण,भीषण प्रदूषण और धुंए के चलते पूरा संकटा देवी क्षेत्र का मोहल्ला प्रभावित।

*एनसीएल के जमीन पर अवैध अतिक्रमण हटवाने को लेकर एनसीएल सिक्योरिटी के छूटे पसीने**मिनर्वा न्यूज़*

*एनसीएल के जमीन पर अवैध अतिक्रमण हटवाने को लेकर एनसीएल सिक्योरिटी के छूटे पसीने*

*मिनर्वा न्यूज़*

*सिंगरौली*।। एनसीएल सिक्योरिटी लगातार कई वर्षों से एनसीएल के जमीन पर जमीन अतिक्रमणकारियों से पैसे लेकर जमीन पर कब्जा करवाने का जिम्मा ले रखा है वही आपको बता देगी जो व्यक्ति पैसा नहीं देता उसके मकान को यही सिक्योरिटी पहुंचकर मकान को गिरा देते हैं इतना ही नहीं एनसीएल सिक्योरिटी एनसीएल के क्वार्टरों को भी पैसे के दम पर बेचने का काम कर देते हैं पैसे देकर जो व्यक्ति एनसीएल में नहीं है उन्हें भी क्वार्टर दे देते हैं चर्चा यह है कि NCL के जमीन पर आए दिन रोज अवैध अतिक्रमण हो रहा है सिक्योरिटी भी पूरे मामले को जानती है जिस के मामले में सिक्योरिटी गांधी बाबा की लाल पीली नोटों पर अपना ईमान बेच कर एनसीएल को बर्बाद करने का काम कर रही है।

NCL के क्वार्टरों में कब्जा

NCL के क्वार्टर को लेकर आए दिन विवाद होता रहता है क्योंकि एनसीएल के क्वार्टरों में एनसीएल कर्मी नहीं रहते बल्कि सिक्योरिटी के द्वारा संरक्षण में बाहरी लोग  कब्जा किये हैं। NCL सिक्योरिटी अपने विवादित कारणों से चर्चा में रहते हैं फिर भी जिम्मेदार अधिकारी ऐसे सिक्योरिटी कर्मचारियों पर कार्यवाही ना करते हुए एनसीएल को डुबाना चाहते हैं। आए दिन एनसीएल के कॉलोनी में चोरी खदानों में चोरी हो रही है यह चोरी एनसीएल सिक्योरिटी के ही संरक्षण में होना बताया जाता है वहीं सूत्रों ने बताया कि एनसीएल सिक्योरिटी के रहमो करम पर ही सारे अवैध कारोबार एनसीएल खदान एवं क्षेत्र में चल रहा है।।

*अपनी हरयाली को खोता जा रहा लुधौरी रेंज के बैलहा बीट न० 3 का जंगल।**मिनर्वा न्यूज़*

*अपनी हरयाली को खोता जा रहा लुधौरी रेंज के बैलहा बीट न० 3 का जंगल।*

*मिनर्वा न्यूज़*

*लखीमपुर खीरी।* हम सभी जानते है कि हमारे जीवन में वृक्षों का अहम रोल है और इन्ही के माध्यम से ही हम जीवन की हर एक सांस लेते है।
प्राण वायु इन्ही वृक्षों की देन है और वातावरण को भी यही वृक्ष शुद्ध रखते है मगर जब इन्ही वृक्षो या जंगलों का आस्तित्व खतरे में नजर आने लगे तो जिम्मेदारों पर उंगली उठना तय है।
हम बात कर रहे है जनपद लखीमपुर खीरी की लुधौरी रेंज के बैलहा बीट न०3  की जहाँ जिम्मेदारों की लापरवाही की वजह से जंगल अपनी दुर्दशा पर आंशू बहाने को मजबूर है।
जिम्मेदारों की लापरवाही इस जंगल पर इस तरह से बरसी की जंगल सिर्फ नाम का बचा है देखा जाए तो पेड़ों की जगह सिर्फ खाली मैदान पड़े है।
बीते दिनों पर्यावरण दिवस पर तो कई पौधे लगाए गए और साथ ही उसकी फोटो भी खूब शेयर की गई मगर आज वहीं जाकर देखें तो उन पौधों का नामोनिशान नही।
लुधौरी रेंज के लापरवाह अफसर बैलहा बीट न० 3 के जंगल को नष्ट होता देख सिर्फ और सिर्फ तमाशबीन बने हुए है।
ऐसे भ्रष्ट अधिकारी व कर्मचारियों पर शख्त कार्यवाही होनी चाहिए जिनकी वजह से जीवन के इन अनमोल धरोहर रूपी जंगलों को हम खोते जा रहे है।
बीते समय में लुधौरी रेंज के बीट न० 03 में जंगल के कुछ भ्रष्ट रक्षक रूपी भक्षकों ने पौध रोपण करने के बजाए काफी भूमि को भूमाफियाओं के हवाले कर दी थी मगर जनपद के तेजतर्रार एवम अत्यंत कर्तव्यनिष्ठ डीएफओ अनिल पटेल को जब इसकी जानकारी हुई तो उन्होंने वनविभाग की काफी जमीन को भूमाफियाओं से खाली करवाई थी।
मगर लुधौरी रेंज के कुछ भ्रष्ट अफसरों व कर्मचारियों की बदौलत बैलहा बीट न० 3 जंगल अपनी दुर्दशा पर आंशू बहाने को मजबूर है तो वही आज भी वन विभाग की काफी जमीन भूमाफियाओं के हवाले है।
सवाल ये उठता है कि लुधौरी रेंज के रेंजर व बैलहा बीट न०3 के वन दरोगा व वनरक्षक सब कुछ जानकर भी अनजान बन जंगल को उजड़ता हुआ देख रहे है।
ऐसे भ्रष्ट अफसरों व कर्मचारियों से बस यही कहना है कि सवाल होगा, सवाल होगा तुम्हारी हर नाकामयाबी पर सवाल होगा जब-जब आएगी भ्रष्टाचार की बू तो उन भ्रष्ट लोगों से मेरा सवाल होगा।

बरवर नगर के मोहल्ला बलराम नगर में सड़क पर जानवर बांधने का बना एक रिवाज

*बरवर नगर के मोहल्ला बलराम नगर में सड़क पर जानवर बांधने का बना एक रिवाज* अमित कुमार रिपोर्टर मिनर्वा न्यूज  *बरवर खीरी। नगर के ...