Wednesday 1 September 2021

*जन्म के 15वें दिन की बच्ची को झाड़ियों में फेंका**मिनर्वा न्यूज़*

*जन्म के 15वें दिन की बच्ची को झाड़ियों में फेंका*

*मिनर्वा न्यूज़*
*सुल्तानपुर* सुल्तानपुर में समाज को झकझोरने वाला एक मामला सामने आया है। यहां 15 दिन की नवजात बच्ची को झाड़ियों में फेंक दिया गया है। बच्ची को चारों तरफ से चीटियां काट रही थीं। वह दर्द से तड़प रही थी। उसकी चीख सुनकर पास के प्राइमरी स्कूल की रसोइया मौके पर पहुंची। उसने उसे गोद में उठाया, चीटियां हटाकर चम्मच से दूध पिलाया। जिसके बाद मासूम शांत हो गई और सो गई। पास में ही रहने वाले ढाबा मालिक गौरी शंकर शर्मा ने डायल 112 पर सूचना दी। पुलिस ने घायल बच्ची को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत में सुधार बताया जा रहा है।
*रसोइया ने किया दुलार, फिर हॉस्पिटल भी ले गई*
मंगलवार शाम करीब 8 बजे बच्ची मोतिगरपुर थानाक्षेत्र के ढेमा गांव अंर्तगत झाड़ियों में मिली। ग्रामीणों ने बताया कि जिस एरिया में बच्ची मिली है। वह काफी सूनसान रहता है। रात होने के बाद बहुत ही कम लोग यहां से गुजरते हैं। बताया कि सबसे पहले चरवाहा वहां पहुंचा था। इसके बाद उसने शोर मचाया तो लोगों की भीड़ लग गई। बच्ची की किस्मत अच्छी थी, जो चरवाहा वहां से गुजर रहा था। चरवाहा न गुजरता तो न जाने क्या होता।

No comments:

Post a Comment

अध्यक्ष अब्बास नकवी,महामंत्री आकाश सैनी और कोषाध्यक्ष देवरंजन मिश्रा हुए निर्वाचितचुनाव अधिकारी ने दिए प्रमाण पत्रप्रेस क्लब की हुई बैठक

अध्यक्ष अब्बास नकवी,महामंत्री आकाश सैनी और कोषाध्यक्ष देवरंजन मिश्रा हुए निर्वाचित चुनाव अधिकारी ने दिए प्रमाण पत्र प्रेस क्लब की हुई बैठक ...