Wednesday 1 September 2021

*अपनी हरयाली को खोता जा रहा लुधौरी रेंज के बैलहा बीट न० 3 का जंगल।**मिनर्वा न्यूज़*

*अपनी हरयाली को खोता जा रहा लुधौरी रेंज के बैलहा बीट न० 3 का जंगल।*

*मिनर्वा न्यूज़*

*लखीमपुर खीरी।* हम सभी जानते है कि हमारे जीवन में वृक्षों का अहम रोल है और इन्ही के माध्यम से ही हम जीवन की हर एक सांस लेते है।
प्राण वायु इन्ही वृक्षों की देन है और वातावरण को भी यही वृक्ष शुद्ध रखते है मगर जब इन्ही वृक्षो या जंगलों का आस्तित्व खतरे में नजर आने लगे तो जिम्मेदारों पर उंगली उठना तय है।
हम बात कर रहे है जनपद लखीमपुर खीरी की लुधौरी रेंज के बैलहा बीट न०3  की जहाँ जिम्मेदारों की लापरवाही की वजह से जंगल अपनी दुर्दशा पर आंशू बहाने को मजबूर है।
जिम्मेदारों की लापरवाही इस जंगल पर इस तरह से बरसी की जंगल सिर्फ नाम का बचा है देखा जाए तो पेड़ों की जगह सिर्फ खाली मैदान पड़े है।
बीते दिनों पर्यावरण दिवस पर तो कई पौधे लगाए गए और साथ ही उसकी फोटो भी खूब शेयर की गई मगर आज वहीं जाकर देखें तो उन पौधों का नामोनिशान नही।
लुधौरी रेंज के लापरवाह अफसर बैलहा बीट न० 3 के जंगल को नष्ट होता देख सिर्फ और सिर्फ तमाशबीन बने हुए है।
ऐसे भ्रष्ट अधिकारी व कर्मचारियों पर शख्त कार्यवाही होनी चाहिए जिनकी वजह से जीवन के इन अनमोल धरोहर रूपी जंगलों को हम खोते जा रहे है।
बीते समय में लुधौरी रेंज के बीट न० 03 में जंगल के कुछ भ्रष्ट रक्षक रूपी भक्षकों ने पौध रोपण करने के बजाए काफी भूमि को भूमाफियाओं के हवाले कर दी थी मगर जनपद के तेजतर्रार एवम अत्यंत कर्तव्यनिष्ठ डीएफओ अनिल पटेल को जब इसकी जानकारी हुई तो उन्होंने वनविभाग की काफी जमीन को भूमाफियाओं से खाली करवाई थी।
मगर लुधौरी रेंज के कुछ भ्रष्ट अफसरों व कर्मचारियों की बदौलत बैलहा बीट न० 3 जंगल अपनी दुर्दशा पर आंशू बहाने को मजबूर है तो वही आज भी वन विभाग की काफी जमीन भूमाफियाओं के हवाले है।
सवाल ये उठता है कि लुधौरी रेंज के रेंजर व बैलहा बीट न०3 के वन दरोगा व वनरक्षक सब कुछ जानकर भी अनजान बन जंगल को उजड़ता हुआ देख रहे है।
ऐसे भ्रष्ट अफसरों व कर्मचारियों से बस यही कहना है कि सवाल होगा, सवाल होगा तुम्हारी हर नाकामयाबी पर सवाल होगा जब-जब आएगी भ्रष्टाचार की बू तो उन भ्रष्ट लोगों से मेरा सवाल होगा।

No comments:

Post a Comment

अध्यक्ष अब्बास नकवी,महामंत्री आकाश सैनी और कोषाध्यक्ष देवरंजन मिश्रा हुए निर्वाचितचुनाव अधिकारी ने दिए प्रमाण पत्रप्रेस क्लब की हुई बैठक

अध्यक्ष अब्बास नकवी,महामंत्री आकाश सैनी और कोषाध्यक्ष देवरंजन मिश्रा हुए निर्वाचित चुनाव अधिकारी ने दिए प्रमाण पत्र प्रेस क्लब की हुई बैठक ...