Wednesday 1 September 2021

*भीषण धुंए और प्रदूषण से प्रभावित है संकटा देवी क्षेत्र के निवासी**सईद खान*

*भीषण धुंए और प्रदूषण से प्रभावित है संकटा देवी क्षेत्र के निवासी*

*सईद खान*

*लखीमपुरखीरी*।शहर के संकटा देवी मोहल्ले में जहर उगल रही दूध भंडार की फैक्ट्री,दूध भंडार के नाम पर मोहल्ले में फैलाया जा रहा जहर का कारोबार,फैक्ट्री से लिकलने वाले भीषण धुएं के चलते मोहल्ले भर के लोग पीड़ित और परेशान, लगाकर उच्चाधिकारियों को शिकायत करने के बाद भी नहीं हो रही दूध डेरी संचालक पर कार्यवाही,पैसे और रसूख के आगे बौना पड़ा जिला प्रशासन का कार्यवाही आदेश,गोविंद दूध डेयरी के मालिक के आगे लाचार हुआ जिला प्रशासन,लगातार क्षेत्र में फैले हुए धुंए से क्षेत्रवासी परेशान,कई बार उच्चाधिकारियों सहित मुख्यमंत्री तक की गई शिकायत लेकिन दबंग और रसूखदार गोविंद दूध डेयरी के मालिक पर नहीं हुई कोई कार्यवाही,क्षेत्र सहित पूरे मोहल्ले के लोग फैक्ट्री से निकलने वाले धुंए से जनमानस परेशान,जनहित में जिला प्रशासन द्वारा समय पर नहीं उठाया गया कदम तो गंभीर परिणाम भुगतेंगे क्षेत्र वासी, मोहल्ला संकटा देवी के मेला मैदान रोड पर संचालित है गोविंद दूध डेरी की दुकान और फैक्ट्री,शहर के अंदर प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आदेशों की उड़ाई जा रही धज्जियां,प्रदूषण नियंत्रण कंट्रोल बोर्ड के आदेश की खुलेआम उड़ रही धज्जियां,शहर के अंदर संचालित कारखाने से फैलाया जा रहा प्रदूषण,भीषण प्रदूषण और धुंए के चलते पूरा संकटा देवी क्षेत्र का मोहल्ला प्रभावित।

No comments:

Post a Comment

अध्यक्ष अब्बास नकवी,महामंत्री आकाश सैनी और कोषाध्यक्ष देवरंजन मिश्रा हुए निर्वाचितचुनाव अधिकारी ने दिए प्रमाण पत्रप्रेस क्लब की हुई बैठक

अध्यक्ष अब्बास नकवी,महामंत्री आकाश सैनी और कोषाध्यक्ष देवरंजन मिश्रा हुए निर्वाचित चुनाव अधिकारी ने दिए प्रमाण पत्र प्रेस क्लब की हुई बैठक ...