Saturday 28 August 2021

*भयंकर एक्सीडेंट, बड़ा हादसा**सह क्राइम ब्यूरो खीरी*

*भयंकर एक्सीडेंट, बड़ा हादसा*

*सह क्राइम ब्यूरो खीरी*
जनपद लखीमपुर खीरी 
लखीमपुर नानपारा हाईवे मार्ग पर नकहा के पास हुआ भीषण एक्सीडेंट बोलेरो और वैगन आर के आमने-सामने से टक्कर लगने में दो लोगों की मौके पर ही मौत तीन लोग गंभीर रूप से घायल आपको बताते चलें लखीमपुर सिसैया हाईवे मार्ग पर लगा के पास बोलेरो और वैगनआर मारुति के आमने सामने आ जाने से भयंकर एक्सीडेंट हुआ जिसमें 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई 3 लोगों की हालत नाजुक बताई जा रही है मौके पर पहुंचे ग्रामीणों की मदद से गाड़ी से बाहर निकाल कर घायलों को जिला चिकित्सालय लखीमपुर इलाज के लिए भेज दिया गया ।

*भाजपा नेता जितिन प्रसाद ने परिवार संग की प्रधानमंत्री से मुलाकात*.. *सह सम्पादक*

*भाजपा नेता जितिन प्रसाद ने परिवार संग की प्रधानमंत्री से मुलाकात*.. 

*सह सम्पादक*
 पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री जितिन प्रसाद ने गत दिवस नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपनी पत्नी नेहा प्रसाद, बेटे जनव प्रसाद और बेटी जनन्या के साथ शिष्टाचार मुलाकात की. प्रधानमंत्री ने जितिन प्रसाद के परिवार को अपना आशीर्वाद एवं स्नेह दिया.

मुलाकात के बाद जितिन प्रसाद ने प्रधानमंत्री की तारीफ करते हुए आज शनिवार को एक ट्विट भी किया, जिसमें उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की आत्मीयता से मन अभिभूत है.

उन्होंने प्रधानमंत्री द्वारा बच्चों के दिए गए स्नेह व अपनेपन की तारीफ करते हुए कहा कि वह जीवनभर उनकी स्मृतियों में रहेगा.

*ग्राम पंचायत बंगलहाकुटी में जाम पड़ी नालियां दे रही सैकड़ों बीमारियों को जन्म* *क्राइम ब्यूरो - खीरी*

*ग्राम पंचायत बंगलहाकुटी में जाम पड़ी नालियां दे रही सैकड़ों बीमारियों को जन्म* 

*क्राइम ब्यूरो - खीरी*

*निघासन खीरी*। निघासन विकासखंड के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र ग्राम पंचायत बंगलहाकुटी में काफी समय से जाम पड़ी नालियों की सफाई नहीं करवाई गई जरा सी बारिश होने पर नालियों का पानी ग्रामीणों के घर में पहुंचता है गंदा पानी इस ग्राम पंचायत के रहने वालों ने इस समस्या की प्रधान से भी शिकायत की फिर भी अभी तक नहीं किया गया इसका कोई भी समाधान ग्रामीणों का कहना है कि नाली में गंदा भरा पानी हमारे घरों में पहुंचता है।और नाली में भरे गंदे पानी की वजह से सैकड़ों बीमारियां पनप रही हैं।कहीं-कहीं तो ऐसा है नालियों का नामोनिशान ही मिट गया है।सरकार एक तरफ स्वच्छता को लेकर अभियान चला रही है।पर यहां तो कुछ और ही नजर आ रहा।आखिरकार इसका जिम्मेदार कौन।

*सर्प दंश से युवक की मौत**सह क्राइम ब्यूरो - खीरी*

*सर्प दंश से युवक की मौत*

*सह क्राइम ब्यूरो - खीरी*

अमीर नगर के ग्राम पंचायत देवरिया में पिछले चालीस वर्ष से किसी भी प्रकार के सांप के काटने पर तत्काल जानकारी होने पर सारा सांप का जहर खुद मुंह से निकाल कर लोगों को जीवनदान देने वाले सांपों से एक तरह की दोस्ती रखने वाले व्यक्ति बुद्धू भाई को आज एक नाग ने ही ड्स लिया और उनकी मौत हो गई किसी ने ठीक ही कहा है कि कभी भी अपनी आस्तीन में सांप नहीं पालना चाहिए क्योंकि काल कभी भी किसी का मित्र नहीं होता।

*खीरी आएंगी उप्र राज्य महिला आयोग की सदस्य अंजू**मिशन शक्ति (फेस-3): एक सितंबर को जागरूकता शिविर, महिला जनसुनवाई का होगा आयोजन**सह क्राइम ब्यूरो - खीरी*

*खीरी आएंगी उप्र राज्य महिला आयोग की सदस्य अंजू*
*मिशन शक्ति (फेस-3): एक सितंबर को जागरूकता शिविर, महिला जनसुनवाई का होगा आयोजन*

*सह क्राइम ब्यूरो - खीरी*

*लखीमपुर खीरी* 28 अगस्त 2021 : मिशन शक्ति फेज-3 के तहत महिलाओं से संबंधित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाएं विषयक जागरूकता शिविर व महिला जन सुनवाई कार्यक्रम का आयोजन एक सितंबर को होगा। उक्त जानकारी डीपीओ संजय कुमार निगम ने दी।

उन्होंने बताया कि उप्र राज्य महिला आयोग द्वारा मिशन शक्ति फेज-3 के तहत महिलाओं से संबंधित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का अधिकतम लाभ दिलाने, महिला उत्पीड़न की रोकथाम, महिलाओं को त्वरित न्याय दिलाने, आवेदक-आवेदिकाओ की सुगमता की दृष्टि से खीरी में माह सितंबर के प्रथम बुधवार एक सितंबर को उप्र राज्य महिला आयोग की सदस्य अंजू प्रजापति की अध्यक्षता में जागरूकता शिविर, महिला जनसुनवाई का कार्यक्रम आयोजित होगा। 

उन्होंने बताया कि आयोजित शिविर में उपस्थित व्यक्तियों को विभिन्न योजनाओं की जानकारी दिलाए जाने योजनाओं से संबंधित साहित्य उपलब्ध कराने के साथ ही पात्रों को सुसंगत योजनाओं में यथासंभव पंजीकरण भी कराया जाएगा। जागरूकता शिविर के जरिए कोविड-19 से पीड़ित परिवारों एवं अन्य सुपात्र परिवारों की महिलाओं को उप्र शासन द्वारा संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं, निराश्रित महिलाओं को पेंशन, वृद्धावस्था पेंशन,आयुष्मान कार्ड बनवाए जाने, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना से आच्छादित बालिकाओं को लाभ दिलाए जाने, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना से ज़िले की महिलाओं को लाभान्वित कराने के संबंध में आवश्यक प्रचार प्रसार किया जाएगा। द्वितीय सत्र की अवधि में जनपद के आयोग में प्रचलित प्रकरणों एवं जनपद में महिला उत्पीड़न की नवीन घटनाओं का संज्ञान लेकर जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।

*जिला योजना समिति के सदस्यों के निर्वाचन हेतु संपन्न हुई नामांकन प्रक्रिया**सह क्राइम ब्यूरो - खीरी*

*जिला योजना समिति के सदस्यों के निर्वाचन हेतु संपन्न हुई नामांकन प्रक्रिया*

*सह क्राइम ब्यूरो - खीरी*

*लखीमपुर खीरी  :* शुक्रवार को अपर जिला मजिस्ट्रेट के न्यायालय में जिला योजना समिति के सदस्यों के पदों पर निर्वाचन हेतु नामांकन हुआ। जिसमें अनारक्षित 07, अनारक्षित महिला 04, अन्य पिछड़ा वर्ग 05, अन्य पिछड़ा वर्ग महिला 02, अनुसूचित जाति 05, अनुसूचित जाति महिला 02 पदों के लिए कुल 25 नामांकन पत्र दाखिल हुए।

जिला निर्वाचन अधिकारी/ जिला मजिस्ट्रेट डॉ. अरविंद कुमार चौरसिया ने बताया कि जिले में जिला योजना समिति के सदस्यों हेतु जितने पदों पर निर्वाचन होना है, उतने ही वर्गवार नामांकन पत्र दाखिल हुए। वही 31 अगस्त को नाम वापसी की प्रक्रिया होगी।

व्यवसायिक वाहनों के बकाया कर जमा करने पर पेनाल्टी पर मिलेगी 50 फ़ीसदी छूट : एआरटीओ**सह क्राइम ब्यूरो - खीरी*

*व्यवसायिक वाहनों के बकाया कर जमा करने पर पेनाल्टी पर मिलेगी 50 फ़ीसदी छूट : एआरटीओ*

*सह क्राइम ब्यूरो - खीरी*

*लखीमपुर खीरी* एआरटीओ (प्रशासन) आलोक कुमार सिंह ने बताया कि कोविड वैश्विक महामारी के चलते बहुतायत मात्रा में ज़िले के व्यवसायिक वाहनों पर कर बकाया हो गया है। कतिपय वाहन स्वामी जो कोविड में संक्रमित हुये थे, इस कारणवश अपनी वाहन सुचारू रूप से संचालित नहीं कर पाये है। वर्तमान में जनपद में 4378 वाहनों से लगभग 3.01 करोड़ का कर बकाया है। ऐसे वाहन स्वामियों जो कोविड से संक्रमण के कारण बकाया कर नहीं जमा कर पाये हैं, को उप्र मोटरयान कराधान अधिनियम 1997 में निहित प्राविधानानुसार बकाया कर की शास्ति (पेनाल्टी) में जनहित एवं राजस्व हित में 50 प्रतिशत की छूट प्रदान की जायेगी। उक्त कार्य हेतु वाहन स्वामी सीधे उनसे सम्पर्क कर छूट का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।

अध्यक्ष अब्बास नकवी,महामंत्री आकाश सैनी और कोषाध्यक्ष देवरंजन मिश्रा हुए निर्वाचितचुनाव अधिकारी ने दिए प्रमाण पत्रप्रेस क्लब की हुई बैठक

अध्यक्ष अब्बास नकवी,महामंत्री आकाश सैनी और कोषाध्यक्ष देवरंजन मिश्रा हुए निर्वाचित चुनाव अधिकारी ने दिए प्रमाण पत्र प्रेस क्लब की हुई बैठक ...