Friday 27 August 2021

*विस चुनाव मे सपा से कौन* - *सुनील भार्गव या श्रीकृष्ण राज**क्राइम ब्यूरो खीरी*

*विस चुनाव मे सपा से कौन* - *सुनील भार्गव या श्रीकृष्ण राज*

*क्राइम ब्यूरो खीरी*

आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए लगभग सभी राजनीतिक पार्टियों ने तैयारी शुरू कर दी है। पार्टी हाईकमान ने अपने नेताओं का फीडबैक लेना शुरू कर दिया है। पार्टी अपने प्रत्यशियों की जमीनी पकड़ व जनता का मूड भाप रही है।

जनपद लखीमपुर खीरी की कस्ता विधानसभा सीट पर समाजवादी पार्टी को काफी ज्यादा मंथन करना पड़ रहा है। इस सीट पर जहाँ पूर्व विधायक सुनील भार्गव उर्फ लाला अपनी दावेदारी पेश कर रहे है तो वही दूसरी तरफ पूर्व राज्यमंत्री व सपा के कद्दावर नेता बंशीधर राज के सुपुत्र डॉ श्रीकृष्ण राज बराबर टक्कर दे रहे है। अब देखना ये होगा कि पार्टी आलाकमान किसके नाम पर अंतिम मुहर लगता है। 

*श्रीकृष्ण राज* 

*ताकत*  1 - पिता की राजनीतिक विरासत को संभालने को तैयार।
2 - बंशीधर राज के पुराने साथियो का भरपूर सहयोग।
3 - बेहजम ब्लाक प्रमुख का चुनाव जीत कर कराया ताकत का एहसास।
4 - भाजपा को चुनावी रणनीति में मात देने का हुनर।

*कमजोरी* 1 - अभी तक आम जनता से दूरी।
2 - युवाओ के बीच मे अभी पहुच नही।
3 - अभी तक स्थानीय नेताओं का सहयोग न मिलना


*सुनील भार्गव*

*ताकत* 1 - विधायक रहते कराए गए अपने द्वारा विकास कार्य।
2 - सपा के प्रदर्शनो में सक्रिय भूमिका।
3 - स्थानीय सपा नेताओं से बेहतर तालमेल।
4 - दो विधानसभा का अनुभव।

*कमजोरी* 1 - सिर्फ चुनिंदा लोगो से मिलने पर , आम कार्यकर्ताओ व सपा के वोटरों में रोष।
2 - चुनाव बाद पहले की तरह सक्रियता की कमी।
3 - मितौली ब्लाक प्रमुख के चुनाव में सपा का प्रत्याशी न उतारना।

Thursday 26 August 2021

*बैंक धोखाधड़ी का शिकार हुए युवक**क्राइम ब्यूरो लखीमपुर (खीरी)*

*बैंक धोखाधड़ी का शिकार हुए युवक*

*क्राइम ब्यूरो लखीमपुर (खीरी)*
*निघासन-खीरी*
निघासन थाना क्षेत्र के दो युवको ने रहूफे पुत्र परसादी निवासी नौरगांबाद सिंगाही का केसीसी भारतीय स्टेट बैंक निघासन में 2014 में एक लाख रुपपे का बना था। जिसको निघासन क्षेत्र के दो युवक अशोक कुमार यादव पुत्र बालकराम यादव निवासी बंगलहा कुटी व रामनरेश उर्फ छोटे निवासी मंझली पुरवा ने प्रार्थी को केसीसी माफ होने का झांसा देकर बैंक पास बुक लेकर आये उसी किताब में लिफाफे में एटीम कार्ड रखा था।जिसमें पिन कोड भी लिखा था। प्रार्थी के साथ उक्त युवकों ने धोखा धड़ी करके मु० एक लाख रुपये निकाल लिये है।प्रार्थी के पास जब बैंक की नोटिस आई तब प्रार्थी को जानकारी प्राप्त हुई।प्रार्थी ने बैंक में पता लगाया तो पता चला सारा पैसा एटीम से निकला है।जिसकी सूचना रिपोर्ट प्रार्थी ने निघासन कोतवाली में दी है

*तहसीलदार ने भाकियू (अवध) से लिया ज्ञापन**क्राइम ब्यूरो लखीमपुर (खीरी)*

*तहसीलदार ने भाकियू (अवध) से लिया ज्ञापन*

*क्राइम ब्यूरो लखीमपुर (खीरी)*
*बड़ागांव महोली* भाकियू अवध के द्वारा कार्यवाहक प्रदेश अध्यक्ष श्यामू शुक्ला व प्रदेश महामंत्री मयंक सिंह चौहान के नेतृत्व में तहसील महोली के अंतर्गत परसेहरा ढकिया में आर्यावर्त बैंक के ख़िलाफ़ चल रहे धरना प्रदर्शन मे ज्ञापन लेने पहुँचे महोली तहसील के  नायब तहसीलदार को किसान व किसान नेताओ ने ज्ञापन सौंपा।
किसान नेता श्यामू शुक्ला ने कहा कि 15 दिन के अंतर्गत किसानों की समस्याओं से निजात दिला दी जाए नही तो संग़ठन पुनः प्रदर्शन करने को फिर विवस होगा  इस मौके आज की पंचायत की अध्यक्षता कर रहे विक्रम गौतम जी , रूद्र प्रताप सिंह, महोली तहसील अध्यक्ष हरिहर मास्टर, अखलेश पंजाबी, अमित शुक्ला, अतुल मिश्रा, विकास शुक्ला आदि तमाम किसान व किसान साथी मौजूद रहे !

*डीएम ने किया तहसील धौरहरा का औचक निरीक्षण**क्राइम ब्यूरो लखीमपुर (खीरी)*

*डीएम ने किया तहसील धौरहरा का औचक निरीक्षण*

*क्राइम ब्यूरो लखीमपुर (खीरी)*
लखीमपुर खीरी 26 अगस्त 2021 बृहस्पतिवार को दोपहर डीएम डॉ. अरविंद कुमार चौरसिया ने तहसील धौरहरा का औचक निरीक्षण किया। डीएम ने एसडीएम रेनू व तहसीलदार संतोष शुक्ला से तहसील से संबंधित जरूरी जानकारी ली, संबंधित को जरूरी निर्देश दिए। 

संक्रमण की रोकथाम के लिए बनाई गई हेल्प डेस्क का निरीक्षण करते हुए डीएम ने कर्मचारियों को निर्देशित किया कि वह आगंतुक जनता को मास्क लगाने के लिए जागरूक करें। 
डीएम ने मतदाता पंजीकरण केंद्र, भूलेख अभिलेखागार सहित विभिन्न अनुभागों का निरीक्षण किया एवं पटल सहायकों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। भूलेख अभिलेखागार निरीक्षण के दौरान उन्होंने नामांतरण बही देखी। डीएम के पूछने पर राजस्व निरीक्षक राजकुमार कश्यप ने बताया कि तहसील क्षेत्र अंतर्गत कुल 210 गांव हैं। जिसमें 90 गांव फिरोजाबाद परगने में 120 गांव धौराहरा परगने में शामिल है। बक्से में बंद अभिलेखों की जानकारी मांगी। जिसपर राजस्व निरीक्षक ने बताया कि 2007 की शील्ड खतौनी इसमें अनुरक्षित की गई। 

डीएम ने दफ्तर में पत्रावलियों को सुव्यवस्थित तरीके से रखने, राजस्व वसूली बढ़ाने, मुकदमों का निस्तारण निश्चित अवधि में किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने संपूर्ण समाधान दिवस के रजिस्टर का निरीक्षण किया। साफ सफाई की व्यवस्था ठीक मिली। डीएम ने कहा कि शिकायतों का निस्तारण गुणवक्ता के साथ किया जाए।

*डीएम ने की अधिकारियों संग बैठक, दिए निर्देश*
निरीक्षण से पहले डीएम ने एसडीएम चैंबर में एसडीएम रेनू, तहसीलदार संतोष शुक्ला, बीडीओ धौरहरा नीरज, बीडीओ ईसानगर अरुण सिंह, बीडीओ रमियाबेहड़ आलोक कुमार वर्मा के साथ बैठक कर बाढ़ व कटान प्रभावित परिवारों को हर जरूरी सहायता मुहैया कराई जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि परिवारों को सूचीबद्ध करते हुए उन्हें भूमि उपलब्ध कराते हुए आवास मुहैया कराए जाने की कार्य योजना तैयार की जाए। उन्होंने कहा कि राजस्व अधिकारी प्रभावित क्षेत्रों के ग्रामीणों से समन्वय रखकर जरूरी मदद मुहैया कराई जाए।

*भाजपा नेता ने ग्रामीणों के साथ दी कल्याण सिंह को श्रंद्धाजलि**क्राइम ब्यूरो लखीमपुर (खीरी)*

*भाजपा नेता ने ग्रामीणों के साथ दी कल्याण सिंह को श्रंद्धाजलि*

*क्राइम ब्यूरो लखीमपुर (खीरी)*
उत्तर प्रदेश के जनपद लखीमपुर खीरी के तहसील निघासन में आज निघासन संसदीय कार्यालय प्रीतम पुरवा में राम जन्मभूमि के नायक निवर्तमान राज्यपाल हिंदू हृदय सम्राट  उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री परम आदरणीय स्वर्गीय कल्याण सिंह बाबू जी के शोक सभा कार्यक्रम में पहुंचे भाजपा युवा नेता 138 विधानसभा निघासन आशीष मिश्रा मोनू भैया ने आशीष मिश्रा मोनू भैया ने चरणों में पुष्प अर्पित किए और श्रद्धांजलि दी। और उन्होंने कहा श्री राम जन्मभूमि आंदोलन में उनकी महती भूमिका के लिए उन्हें यह देश हमेशा याद रखेगा और कहां बाबू जी का निधन भारतीय राजनीति एवं भाजपा के लिए अपूरणीय क्षति है ईश्वर उनके शोक संतप्त परिवार को दुख की इस कठिन घड़ी में धैर्य और संबल प्रदान करें। इस दौरान सिंगाही नगर पंचायत चेयरमैन उत्तम कुमार मिश्रा, लोधी समाज के जिला अध्यक्ष रतिराम लोधी, नागेंद्र सिंह सेंगर, वीरेंद्र मिश्रा, विकास मिश्रा, हरीश पांडे, महेश गुप्ता, अशोक तिवारी, हर शंकर, प्रदीप गुप्ता, प्रदीप लोधी, संजय गिरी, के के तिवारी , योगेंद्र चतुर्वेदी, जुगेश विश्वकर्मा, कमलेश गुप्ता, गुड्डू ,अनमोल, आयुष पांडे, श्याम मोहन दीक्षित, बबलू गुप्ता, राहुल निषाद आदि सभी भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Wednesday 25 August 2021

पुलिस अधीक्षक महोदय ने सर्किल नगर के थानों का कोतवाली पीलीभीत पर किया अर्दली रूम।लम्बित विवेचनाओं के शीघ्र निस्तारण व वांछित अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी के दिये निर्देश प्रीति तिवारी जिला ब्यूरो पीलीभीत

पुलिस अधीक्षक महोदय ने सर्किल नगर के थानों का कोतवाली पीलीभीत पर किया अर्दली रूम।

लम्बित विवेचनाओं के शीघ्र निस्तारण व वांछित अपराधियों  की शीघ्र गिरफ्तारी के दिये निर्देश
                प्रीति तिवारी जिला ब्यूरो पीलीभीत                   
 दिनांक 25/26-08-2021 को पुलिस अधीक्षक श्री दिनेश कुमार पी0 महोदय द्वारा सर्किल नगर के थानों का कोतवाली पीलीभीत पर अर्दली रूम किया गया जिसमें अपराध नियंत्रण व विवेचनाओं की जानकारी ली। पुलिस अधीक्षक महोदय ने कोरोना वायरस के कारण बनी व्यवस्था को भी ध्यान में रखा एवं सभी विवेचकों को एक-एक कर बुलाकर सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन करते हुये विवेचनाओं की जानकारी ली और आवश्यक निर्देश दिये। पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा सर्किल नगर के थाना गजरौला, थाना सुनगढ़ी, महिला थाना व थाना कोतवाली के सभी विवेचकों से लंबित विवेचनाओं को शीघ्र निस्तारित करने एवं वांछित अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी को कहा साथ ही वर्तमान परिदृश्य पर अपनी अहम भूमिका निभाने को कह

Tuesday 24 August 2021

रक्षाबंधन पर नौ हजार बहनों ने की बसों में मुफ्त यात्रा*अनुज अवस्थी रिपोटर निघासन

*रक्षाबंधन पर नौ हजार बहनों ने की बसों में मुफ्त यात्रा*
अनुज अवस्थी रिपोटर निघासन

*लखीमपुर खीरी।* सीएम योगी के निर्देश पर रक्षाबंधन के दिन लखीमपुर और गोला डिपो की बसों से करीब नौ हजार बहनों ने मुफ्त में यात्रा की। वहीं सोमवार को रोडवेज बसअड्डे का नजारा भी बदला-बदला सा रहा। रविवार को जहां बस एवं उसमें सीट पाने को लेकर मारामारी मची थी वहीं सोमवार को बस अड्डे पर बसों की लाइन लगी थी और यात्री नदारद थे।
सीएम योगी ने रक्षाबंधन पर बहनों को नि:शुल्क सफर करने की सौगात दी। इस पर रक्षाबंधन वाले दिन रविवार को बहनों की भीड़ उमड़ पड़ी। आलम यह हो गया कि महिलाओं की भीड़ के सामने रोडवेज बस अड्डों पर बसों की संख्या कम पड़ गई। बसों में सीट पाने के लिए महिला एवं पुरुष यात्रियों में दिन भर दिन मारा मारी होती रही। रविवार को गोला डिपो की बसों से 5085 और लखीमपुर डिपो की बसों से 3800 महिला यात्रियों ने सफर किया। जबकि सोमवार को दोनो बस अड्डों पर बसों की भरमार रही, लेकिन यात्री नदारद रहे।
लखीमपुर खीरी डिपो के एआरएम जोगेंद्र सिंह ने बताया कि रविवार को करीब 10 हजार यात्रियों ने लखीमपुर डिपो की बसों से सफर किया। इसमें महिलाओं की संख्या 3800 थी।

अध्यक्ष अब्बास नकवी,महामंत्री आकाश सैनी और कोषाध्यक्ष देवरंजन मिश्रा हुए निर्वाचितचुनाव अधिकारी ने दिए प्रमाण पत्रप्रेस क्लब की हुई बैठक

अध्यक्ष अब्बास नकवी,महामंत्री आकाश सैनी और कोषाध्यक्ष देवरंजन मिश्रा हुए निर्वाचित चुनाव अधिकारी ने दिए प्रमाण पत्र प्रेस क्लब की हुई बैठक ...