Friday, 30 July 2021

*जल भराव से ग्रामीण परेशान, नही है कोई उचित जलनिकास**रिपोर्टर इंतजार खान


*जल भराव से ग्रामीण परेशान, नही है कोई उचित जलनिकास*
*रिपोर्टर इंतजार खान



आज दिनाँक 30.07.2021 को हुई हल्की सी बारिश में गांव की सड़कें तालाब बन गयी। मैगलगंज कोतवाली के अंतर्गत ग्राम पंचायत गुरुदेवखेड़ा में बारिश की वजह अत्यधिक जलभराव हो गया जिसकी वजह ग्रामीणों को गंदे पानी से होकर गुजरना पड़ रहा है। ग्रामीणों का आरोप है कि बंद पड़ी नालियों की वजह से पानी का निकास नही हो पाता है, जिसकी वजह से बारिश के साथ साथ , घर का पानी भी सड़को पर बहता है। नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान अब्दुल कादिर ने लोगो की समस्या को देखते हुए जल्द से जल्द इसका निराकरण कराने का भरोसा दिया।

Thursday, 29 July 2021

*आन-लाइन घोषणापत्र भरने का किसानों को दिया गया प्रशिक्षण*गुफरान खान रिपोर्टर मैंगलगंज

*आन-लाइन घोषणापत्र भरने का किसानों को दिया गया प्रशिक्षण*

गुफरान खान रिपोर्टर मैंगलगंज

*मैगलगंज - खीरी* क्षेत्रीय चीनी मिल अजबापुर द्वारा गुरुवार को मैगलगंज रीजन के अन्तर्गत ग्राम बान्दूखेड़ा व पिपरी अजीज में एक कृषक गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें सहकारी गन्ना विकास समिति लिमिटेड मैगलगंज के सचिव अजीत प्रताप सिंह व रीजनल हेड मैगलगंज रमेश चौधरी के द्वारा आन लाइन घोषणा पत्र कैसे भरे का किसानों को प्रशिक्षण दिया गया ,साथ ही साथ कृषकों का मौके पर ही घोषणा पत्र भरवाया गया।रमेश चौधरी ने कृषकों को बताया कि वह लोग प्रजाति सीओ-0238 के सभी खेतों का स्वयं निरीक्षण कर ले और यदि लाल सड़न बीमारी से प्रभावित एक भी मूढ़ दिखाई पड़े तब तत्काल अपने सम्बन्धित सुपरवाइजर को सूचित करे व सुपरवाइजर की उपस्थिति में मूढ़ उखाड़ कर ब्लीचिंग पाउडर डालें। ब्लीचिंग पाउडर चीनी मिल द्वारा मुफ़्त दिया जा रहा है।किसान गोष्ठी में कृषकों को गन्ना बंधाई करने का तरीका व इससे होने वाले लाभ के बारे में भी बताया गया।इस गोष्ठी में क्षेत्रीय जोनल इंचार्ज सत्येंद्र मिश्र व  सुपरवाइजर महेन्द्र मिश्र,प्रभाकर यादव सहित तमाम गण मान्य किसान उपस्थित रहे।

सीएससी वीएल‌ईयों ने भरी हुंकार-हमें हमारा हक दे सरकार* इंतजार खान ब्लॉक रिपोर्टर पसगवां

*सीएससी वीएल‌ईयों ने भरी हुंकार-हमें हमारा हक दे सरकार*
इंतजार खान ब्लॉक रिपोर्टर पसगवां


*जहानीखेड़ा* ग्राम पंचायत कंप्यूटर ऑपरेटर भर्ती प्रक्रिया में वीएल‌ईयों  का चयन न किए जाने से नाराज वीएलईयों ने अपने-अपने सेंटरों को बंद कर कार्य बहिष्कार का ऐलान किया। और बताया की उन्होंने सरकार के समस्त काम नाम मात्र के कमीशन पर किए  उन्होंने न कभी मानदेय के लिए मांग की न ही कमीशन बढ़ाने की। सर्दी गर्मी बरसात कोरोना काल जैसी महामारी के दौरान भी उन्होंने अपनी जान की परवाह न करते हुए घर-घर जाकर लोगों के ट्रांजैक्शन कर  उनकी सहायता की। किंतु अब योगी सरकार उन्हीं  सीएससी वीएल‌ई के साथ अन्याय कर रही है ग्राम सचिवालय में सीएससी वीएल‌ईयों के स्थान पर दूसरों का चयन कर प्रदेश के समस्त वीएल‌ई को बेरोजगार बना रही है यदि ऐसा होता है तो सीएससी संचालक अपने हक के लिए प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर तक अपनी बात रखेंगे।
इस मौके पर पिहानी ब्लाक के सीएससी वीएल‌ई रवि कुमार, धीरज कुमार तथा सुमित कुशवाहा मौजूद रहे।

प्रदेश कार्यालय पर हुई एस.डी.पी.आई. जिलाध्यक्षों की मीटिंग*

*प्रदेश कार्यालय पर हुई एस.डी.पी.आई. जिलाध्यक्षों की मीटिंग*

*लखनऊ* सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया के आगामी चुनावी की रणनीति और तैयारी के लिए प्रदेश के जिलाध्यक्षों की मीटिंग पार्टी के प्रदेश कार्यालय पर हुई। जिसकी अध्यक्षता उत्तर प्रदेश अध्यक्ष शाबान करीमी ने की। बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष शाबान करीमी ने पार्टी जिलाध्यक्षों को आगामी चुनावों के बारे में विस्तार से बताया तथा लोगो से तैयारी करने को कहा।

बैठक को स्टेट कन्वीनर मो. तारिक शमीम ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि मौजूदा हालात बहुत खराब हो चुके है , लोगो को एक दूसरे पर भरोसा नही रह गया है और इसका जिम्मेदार कोई और नही हम खुद है जो दूसरों के बहकावे में आ गए। हम सब का जो भाईचारा खत्म हो गया है उसे फिर से बहाल करेंगे।
तारिक शमीम ने नवनियुक्त जिलाध्यक्षों को राजनीति के अहम तौर तरीके समझाये तथा उन्हें यह भी बताया कि किस तरह से फासीवादी ताकतों को रोका जा सकता है।
बैठक में उत्तर प्रदेश कमेटी के  शीर्ष पदाधिकारी शामिल हुए प्रमुख रूप से सलीम खान, तारिक शमीम, शाबान करीमी, हारून, साहिल सहित जिलाध्यक्ष व महासचिव शामिल हुए जिनमे अब्दुल अहद, फखरे आलम, परवेज आलम, आकिल, रईस, दिलशाद, रियाज़ सिद्दीकी सहित कई लोग शामिल रहे।

Wednesday, 28 July 2021

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर जिलाधिकारी खीरी ने दिव्यांग फरियादी को सौंपी ट्राई साइकिल*

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर जिलाधिकारी खीरी ने दिव्यांग फरियादी को सौंपी ट्राई साइकिल*

ट्राई साइकिल पाकर दिव्यांग दिनेश ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बोला शुक्रिया
 आपको बताते चलें कि लखीमपुर खीरी मे मंगलवार को  तहसील धौराहरा व ब्लॉक ईसानगर के ग्राम अल्लीपुर, ऐरा स्टेट के निवासी दिव्यांग दिनेश कुमार पुत्र नंद किशोर मुख्यमंत्री के जनता दर्शन में ट्राई साइकिल पाने की फरियाद L लेकर जा पहुंचा। सीएम ने फरियादी से स्वमं मुलाकात कर उसका कुशल क्षेम जाना। फरियादी ने सीएम से ट्राईसाइकिल की मांग की। जिस पर सीएम के निर्देश पर सीएम कार्यालय के वरिष्ठ अधिकारियों ने तत्काल डीएम खीरी डॉ अरविंद कुमार चौरसिया को टेलीफोन पर फरियादी को ट्राई साइकिल मुहैया कराने के निर्देश दिए।फरियादी के प्रार्थना पत्र पर अंकित विवरण पर ज़िले के अधिकारियों ने संपर्क करना शुरू कर दिया। खीरी पहुंचने पर जिला दिव्यांग सशक्तिकरण अधिकारी वीरपाल ने उसे रिसीव किया और जिलाधिकारी कैंप कार्यालय पर लाकर डीएम से मुलाकात कराई। डीएम ने फरियादी से उसका कुशल क्षेम जाना और ट्राई साइकिल भी उपलब्ध कराई। उन्होंने कहा कि किसी भी असुविधा पर वह स्वयं उनसे या उनके कार्यालय से संपर्क कर अपनी हर समस्या का निदान करा सकते हैं। बताते चलें कि दिव्यांग दिनेश कुमार एक पैर से दिव्यांग है। वहीं डीएम ने सरकारी वाहन से उसके घर भी भिजवाया।

*प्राथमिक विद्यालय में बाउंड्री वाल नही, ग्राम प्रधान बोले "करेंगे हर संभव प्रयास"*गुफरान खान मैंगलगंज

*प्राथमिक विद्यालय में बाउंड्री वाल नही, ग्राम प्रधान बोले "करेंगे हर संभव प्रयास"*

गुफरान खान मैंगलगंज

*मैगलगंज खीरी।* जनपद लखीमपुर खीरी के पसगवां विकास खण्ड के लालपुर ग्राम पंचायत में बना प्राथमिक विद्यालय में कोई भी बाउंड्री वाल नही है जिसकी वजह से विद्यालय परिसर आवारा पशुओं का ठिकाना बना हुआ। 
प्रधानाध्यापक के अनुसार विद्यालय परिसर में दीवार न होने की वजह से आवारा पशु परिसर में घूमते रहते है, जो कि विद्यालय के सहकर्मियों सहित बच्चो के लिए भी खतरनाक साबित हो सकते है। प्रधानाध्यापक के अनुसार सभी महिला सहकर्मी है जिसकी वजह से आवारा पशुओं को भगाने में भी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। अगर उच्च अधिकारी कोई पुरुष सहकर्मी की नियुक्ति यहा पर कर देते है तो कुछ राहत हो जाएगी।
विद्यालय परिसर की दीवार के लिए ग्राम प्रधान से बात की गई तो उन्होंने बताया कि दीवार की समस्या से उच्च अधिकारियों को अवगत करा दिया गया है और उम्मीद है कि इसका निराकरण जल्दी हो जाएगा।
आवारा पशु क्षेत्र में गौशाला होने के बावजूद भी काफी संख्या में सड़क, विद्यालय परिसर या अन्य जगहों पर घूमते मिलते है।

Tuesday, 27 July 2021

किसान श्रमिक मित्र एसोसिएशन संस्था के कार्यालय का हुआ उद्घाटन।गुफरान खान रिपोर्टर मैंग़लगंज

किसान श्रमिक मित्र एसोसिएशन संस्था के कार्यालय का हुआ उद्घाटन।

गुफरान खान रिपोर्टर  मैंग़लगंज
मैगलगंज खीरीl किसान श्रमिक मित्र एसोसिएशन संस्था कार्यालय का उद्घाटन मैगलगंज में कोतवाली के पास किया गया। कार्यालय का उद्घाटन कोतवाली प्रभारी मैगलगंज चंद्रकांत सिंह भारतीय किसान यूनियन लोकतांत्रिक के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष रामसनेही गुप्ता प्रदेश महामंत्री रामकृष्ण गौतम संदीप पांडेय तथा जिला अध्यक्ष अनूप सिसोदिया तथा मैगलगंज प्रधान अजीत यादव सोनू आदि की गरिमामयी उपस्थिति में संपन्न हुआ।सँस्था के संचालक आदर्श यादव ने बताया कि यह संस्था गांव गांव जाकर श्रमिकों तथा किसानों को अपने साथ जोड़कर उनके हितों के लिए काम करेंगी।संस्था द्वारा किसानों के हितों के काम किए जाएंगे।संस्था के पदाधिकारियों द्वारा गरीबों किसानों के हिट के काम कराये जाएंगे।संस्था का मुख्य कार्यालय लखनऊ में बना है।यह संस्था लगभग डेढ़ साल से आम आदमी की हितों के लिए काम कर रही हैं। उद्घाटन के मौके पर संस्था के संचालक आदर्श यादव ने संस्था के नवनियुक्त पदाधिकारियों को संस्था का नियुक्ति पत्र प्रदान किया। इस मौके पर संस्था के डायरेक्टर एडमिनिस्ट्रेटर एसके वर्मा समेत धीरेन्द्र शर्मा,जिला प्रभारी खीरी अरुण कुमार,अमरिन्दर, विमलेश,कपिल वर्मा,सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

बरवर नगर के मोहल्ला बलराम नगर में सड़क पर जानवर बांधने का बना एक रिवाज

*बरवर नगर के मोहल्ला बलराम नगर में सड़क पर जानवर बांधने का बना एक रिवाज* अमित कुमार रिपोर्टर मिनर्वा न्यूज  *बरवर खीरी। नगर के ...