Saturday, 29 May 2021

थाना सुनगढी पीलीभीत के द्वारा किया गया सराहनीय कार्य। प्रीति तिवारी तहसील रिपोर्टर पीलीभीत

थाना सुनगढी पीलीभीत के द्वारा किया गया सराहनीय कार्य

प्रीति तिवारी तहसील रिपोर्टर पीलीभीत
आज दिनांक 29.05.2021 को श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय पीलीभीत द्वारा चलाये जा रहे अवैध शस्त्र  बरामदी व नकली शराब तस्करी अभियान के अनुपालन में  श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक महोदय पीलीभीत के कुशल दिशा निर्देशन एवं श्रीमान क्षेत्राधिकारी नगर महोदय पीलीभीत के सफल पर्यवेक्षण के क्रम में उ0नि0 श्री अचल कुमार मय हमराहीयान हे0का 418 वेदप्रकाश व हे0का0 265 हरेन्द्र सिंह व हे0का0 95 विनोद कुमार  के साथ लाकडाउन कोविड-19 का पालन कराने में मामूर थे कि मुखविर की सूचना पर पुल देवहा नदी के पिलर के पास  छिपते छिपाते पहुँचे तो वैभव गुप्ता S/O मुकेश गुप्ता निवासी नौगवां पकड़िया मंडी गेट के सामने थाना सुनगढ़ी पीलीभीत बताया उम्र 19 वर्ष पाइप पकड़े व्यक्ति ने अपना नाम पता वीरपाल राठौर S/O ओमकार राठौर निवासी नौगवाँ  पकड़िया मंडी गेट के सामने थाना सुनगढ़ी पीलीभीत उम्र करीब 19 वर्ष के अवैध शराब बनाते हुये मौके से 50 लीटर शराब खाम व शराब बनाने के उपकरण सहित गिरफ्तार किया गया । जिसके सम्बन्ध में थाना हाजा पर मु0अ0सं0-156/21 धारा-60(2) आबकारी अधि0 पंजीकृत किया गया हैं ।  मुल्जिमान को गिरफ्तार करके मा0 न्या0 भेजनी की कार्यवाही अमल मे लायी जा रही है। 

*गिरफ्तार अभि0गण  –*
(1) वैभव गुप्ता S/O मुकेश गुप्ता निवासी नौगवां पकड़िया मंडी गेट के सामने थाना सुनगढ़ी पीलीभीत बताया उम्र 19 वर्ष   
(2) वीरपाल राठौर S/O ओमकार राठौर निवासी नौगवाँ  पकड़िया मंडी गेट के सामने थाना सुनगढ़ी पीलीभीत उम्र करीब 19 
          
*बरामदगी -*
(1). एक पिपिया में  50 लीटर शराब खाम नाजायज व शराब बनाने के उपकरण व लाने व जाने में प्रयुक्त एक ई रिक्शा रंग नीला ।
 
*पुलिस पार्टी –*
(1) उ0नि0 श्री अचल कुमार चौकी प्रभारी  आसाम रोड थाना सुनगढी पीलीभीत
(2) हे0का0 418 वेदप्रकाश चौकी प्रभारी  आसाम रोड थाना सुनगढी पीलीभीत
(3) हे0का0 265 हरेन्द्र सिंह चौकी प्रभारी  आसाम रोड थाना सुनगढी पीलीभीत
(4) हे0का0 95 विनोद कुमार तिवारी चौकी प्रभारी  आसाम रोड थाना सुनगढी पीलीभीत।

प्रीति तिवारी
तहसील रिपोर्टर
पीलीभीत

Thursday, 27 May 2021

*शहीद क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद के नाम पर बना पार्क बदहाल*

*शहीद क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद के नाम पर बना पार्क बदहाल*
        ईशु मिश्रा सपा नगर अध्यक्ष बीसलपुर 

 *_बीसलपुर_* देश की आजादी के लिए अंग्रेजों से लोहा लेकर प्राणों की आहुति देने वाले अमर शहीद क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद के नाम पर बना पार्क बदहाल हो गया है नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी व समाज सेवा का दम भरने वाले लोग इसकी तरफ ध्यान नहीं दे रहे सपा नगर अध्यक्ष ईशु मिश्रा ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर चंद्रशेखर पार्क का जीर्णोद्धार करने की मांग की है। नगर के मोहल्ला बाजार कटरा स्थित पार्क अब दिनों - दिन जर्जर होकर ध्वस्त होने के कगार पर पहुंच गया है।
पाक के मध्य लगी चंद्र शेखर आजाद की मूर्ति के ऊपर नगर पालिका प्रशासन ने कोई सेट नहीं बनाया है। जिससे उसकी मूर्ति पर पक्षी बैठकर गंदा कर देते हैं इसके पूर्व इस पार्क में किया गया रंग रोगन भी अब बेरंग हो चुका है दीवारों पर काई व घास जमी है स्थिति यहां तक खराब हो गई है कि पाक की बाउंड्री में पड़ी दरारों के कारण पार्क की बाउंड्री गिरकर ध्वस्त हो सकती है। पार्क के 24 घंटे खुले रहने व पालिका की ओर से देखभाल न करने के कारण उसमें असामाजिक तत्वों का अड्डा बना है पार्क में मोहल्ले के घरों की गंदगी भी लोग डालने में जुटे हुए हैं समाज सेवा का ढिंढोरा पीटने वाले समाजसेवी चंद्रशेखर आजाद के जन्म दिवस के अवसर पर पार्क में मात्र 5 मिनट को एकत्र होकर फोटो खींच कर संतुष्ट हो जाते हैं लोगों का कहना है कि पार्क में फूल पौधे भी नहीं लगाए गए हैं बैठने के लिए प्राप्त बेंच नहीं है नगर पालिका प्रशासन की अनदेखी से पाक विरान हो रहा है पालिका की अधिशासी अधिकारियों अधिकारी वंदना शर्मा ने बताया कि शीघ्र ही पार्क का जीर्णोद्धार कराया जाएगा

अमरोहा न्यूज़। शुभम नागर सिटी रिपोर्टर *ट्रैन से कटकर अज्ञात व्यक्ति की मौत*

अमरोहा न्यूज़
शुभम नागर सिटी रिपोर्टर 

 *ट्रैन से कटकर अज्ञात व्यक्ति की मौत* 

अज्ञात व्यक्ति की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। मौके पर पहुंची जीआरपी ने जांच पड़ताल की। काफी मशक्कत के बाद भी शव की शिनाख्त नहीं हो सकी। फिलहाल जीआरपी ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस पर मोर्चरी में रखवा दिया है।
यह घटना नगर रेलवे स्टेशन के पास स्थित माल गोदाम के सामने हुई। मंगलवार रात करीब साढ़े नौ बजे एक युवक दिल्ली की तरफ से आ रही ट्रेन की चपेट में आ गया। हादसे में उसका शरीर कई टुकड़ों में बंट गया। इससे उसकी मौके पर मौत हो गई। यहां से गुजर रहे लोगों ने देख कर जीआरपी को मामले की जानकारी दी। सूचना मिलते ही जीआरपी चौकी प्रभारी माहिर अब्बास जैदी मौके पर पहुंच गए। शव की शिनाख्त करने की काफी कोशिश की, लेकिन कामयाबी नहीं मिली।

*थाना पूरनपुर में यूपी पुलिस ने किया गौमांस बरामद। प्रीति तिवारी तहसील रिपोर्टर पीलीभीत

*थाना पूरनपुर में यूपी पुलिस ने किया गौमांस बरामद
प्रीति तिवारी तहसील रिपोर्टर पीलीभीत

उपनिरीक्षक श्री  प्रमोद कुमार नेहवाल हमराही कांस्टेबल सुधीर कुमार कांस्टेबल जगमोहन कांस्टेबल मूलचन्द के द्वारा दिनांक 26 मार्च 2021 को अभियुक्त शमशाद पुत्र झब्बू निवासी ग्राम गोपालपुर थाना पुरनपुर जनपद पीलीभीत को गिरफ्तार कर  उसके  पास से एक अदद प्लास्टिक के कट्टे में लगभग 10 किलोग्राम गोवंश मांस बरामद किया गया। जिसके संबंध में थाना हाजा पर मुकदमा अपराध संख्या 329/2021 धारा 3/5 क/8 दर्ज किया  गया।

एक तरफ कोरोना का कहर और दूसरी तरफ कोरोना कहर को रोकने के लिए प्रशासन की कोशिशप्रीति तिवारी तहसील रिपोर्टर पीलीभीत

एक तरफ कोरोना का कहर और दूसरी तरफ कोरोना कहर को रोकने के लिए प्रशासन की कोशिश

प्रीति तिवारी तहसील रिपोर्टर पीलीभीत

• बीते 24 घंटे में कोरोना से संक्रमित 3,371 नए मामले सामने आए हैं तथा एक्टिव केस घटकर केवल 62,271 रह गए हैं।

• प्रदेश में 37,470 कोविड मरीज होम आइसोलेशन में हैं। प्रदेश में रिकवरी का प्रतिशत 95.1 है।

• प्रदेश में बीते एक दिन में कुल 3,58,243 सैंपल की जांच की गई है। अब तक कुल 4,77,20,695 सैंपल की जांच की गई है।

• प्रदेश में 01 जून, 2021 से 23 जनपदों में चल रहे 18-44 वर्ष के आयुवर्ग के लोगों का वैक्सीनेशन को प्रदेश के सभी जनपदों में प्रारम्भ किया जाएगा।

• मुख्यमंत्री श्री MYogiAdityanath जी ने आज जनपद कुशीनगर के गांव में स्थलीय निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री जी 18 मण्डलों के साथ 40 जनपदों में जाकर स्वयं रिकवरी करने वालों से व इन्टीग्रेटेड कन्ट्रोल से वार्ता कर चुके हैं

प्रीति तिवारी
तहसील रिपोर्टर
पीलीभीत

सेवा ही संगठन के कार्यक्रम में कल दिनांक26.05.21 को वर्चुअल बैठक के माध्यम से की सहभागिता। प्रीति तिवारी तहसील रिपोर्टर पीलीभीत

सेवा ही संगठन के कार्यक्रम में कल दिनांक26.05.21 को वर्चुअल बैठक के माध्यम से की सहभागिता।
प्रीति तिवारी तहसील रिपोर्टर पीलीभीत

सेवा ही संगठन के कार्यक्रम में कल दिनांक26.05.21 को वर्चुअल बैठक के माध्यम से की सहभागिता। वैठक में प्रदेश महामंत्री संगठन श्री सुनील बंसल जी एवं प्रदेश अध्यक्ष श्री स्वतंत्र देव सिंह जी के द्वारा केंद्र सरकार के सफलतम 7 वर्ष पूर्ण होने के उप लक्ष्य में दिनांक 28 व 29 मई को सभी मोर्चों के द्वारा ब्लड डोनेशन कैम्प आयोजन एवं 30 मई को सभी माननीय विधायक गणों के द्वारा अपने क्षेत्र के 2 -2 गांव में जाकर सेवा कार्य जैसे सैनिटाइजेशन कार्य, मास्क, जीवन रक्षक दवाएं वितरण इत्यादि कार्य करने का निर्देश प्राप्त हुआ 



Wednesday, 26 May 2021

अमरोहा न्यूज़शुभम नागर सिटी रिपोर्टर *दस हजार का इनामी गैंगस्टर गिरफ्तार*

अमरोहा न्यूज़
शुभम नागर सिटी रिपोर्टर 
*दस हजार का इनामी गैंगस्टर गिरफ्तार* 

गैंगस्टर एक्ट में वांछित दस हजार के इनामी बदमाश को डिडौली पुलिस ने गिरफ्तार किया। उसके कब्जे से तमंचा और कारतूस बरामद हुआ है। 
एसपी सुनीति ने बताया कि डिडौली कोतवाली क्षेत्र में जोया के मोहल्ला मोल्लाना निवासी बिलाल रजबपुर थाने से गैंगस्टर एक्ट के मुकदमे में वांछित चल रहा था। पुलिस को उसकी काफी दिनों से तलाश थी लेकिन वह पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ पा रहा था। उस पर 10 हजार रुपये का पुरस्कार घोषित किया गया था। उन्होंने बताया कि मंगलवार रात डिडौली इंस्पेक्टर मोहित चौधरी को मुखबिर से सूचना मिली कि बिलाल नेशनल हाईवे स्थित नारंगपुर चौराहा पर खड़ा है। वह कहीं भागने की फिराक में है।सूचना मिलते ही एसएसआई सतेंद्र सिंह, हेड कांस्टेबल रघुवीर सिंह और सिपाही उदयवीर सिंह ने बताए ठिकाने पर छापा मार दिया। आरोपी पुलिस को देखकर भागने लगा। तभी तीनों पुलिस कर्मियों ने घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार कर लिया। तलाशी के दौरान उसके कब्जे से तमंचा और जिंदा कारतूस बरामद हुआ। इंस्पेक्टर ने बताया कि आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है।

बरवर नगर के मोहल्ला बलराम नगर में सड़क पर जानवर बांधने का बना एक रिवाज

*बरवर नगर के मोहल्ला बलराम नगर में सड़क पर जानवर बांधने का बना एक रिवाज* अमित कुमार रिपोर्टर मिनर्वा न्यूज  *बरवर खीरी। नगर के ...