Monday 15 March 2021

*कार में दो लाख की शराब लाते दो तस्कर पुलिस के हत्थे चढ़े।* (नितिन शर्मा जिला ब्यूरो)*

**कार में दो लाख की शराब लाते दो तस्कर पुलिस के हत्थे चढ़े।* (नितिन शर्मा जिला ब्यूरो)* 

गजरौला(अमरोहा)। सैंट्रो कार में लाई जा रही दो लाख रुपये की देशी और विदेशी शराब समेत पुलिस ने दो तस्करों को पकड़ लिया। बरामद शराब पंचायत चुनाव में बिक्री को मुरादाबाद ले जाई जा रही थी। पुलिस का दावा है कि पकड़े गए तस्कर शातिर हैं और पूर्व में चार बार चोरीछिपे कार में ही शराब की सप्लाई मुरादाबाद ले जा चुके हैं।
रविवार को थाने में आयोजित पत्रकार वार्ता में सीओ सत्येंद्र कुमार ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सुबह लगभग 11 बजे इंस्पेक्टर आरपी शर्मा ने सूचना के आधार पर अपनी टीम के साथ खादगूजर तिराहे से रायपुर शुमाली मार्ग पर घेराबंदी कर एक सेंट्रो कार को रुकवा लिया। इसमें देशी और विदेशी शराब की पेटियां रखी हुई थीं।कार में सवार सुक्खन निवासी गांव इकौंदा थाना सैदनगली और दीपक गौड़ निवासी गोविंद नगर थाना कटघर जिला मुरादाबाद को थाने लाकर पूछताछ की गई तो दोनों ने स्वीकार किया कि वे शराब का धंधा करते हैं और बरामद शराब को पंजाब से लाकर मुरादाबाद ले जा रहे थे। दोनों का संबंधित धाराओं में चालान कर कार को सीज कर दिया गया

Saturday 13 March 2021

*करोड़ो रुपए हड़प कर चिट एंड फंड कंपनी फरार,छ लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज*

अमरोहा न्यूज़ 
शुभम नागर सिटी रिपोर्टर अमरोहा

 *करोड़ो रुपए हड़प कर चिट एंड फंड कंपनी फरार,छ लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज* 

दोगुना धन पाने के लालच में जिन दर्जनों ग्राहकों ने एक चिटफंड कंपनी में अपनी गाढ़ी कमाई जमा की थी, वह करोड़ों रुपये हड़प कर फरार हो गई है। इस मामले में मझोला पुलिस ने भाई-बहन समेत छह आरोपितों के खिलाफ धोखाधड़ी व रकम हड़प कर जाने के आरोप में अभियोग दर्ज किया है। पीड़ितों में मुरादाबाद के अलावा अमरोहा, रामपुर व सम्भल के ग्राहक शामिल हैं।
मूंढापांडे थाना क्षेत्र में सिरसखेड़ा गांव के रहने वाले रामफूल सिंह ने बताया कि मझोला थाना क्षेत्र में बुद्धा पार्क के समीप कांशीराम नगर में जीएमआइ निधि इंडिया लिमिटेड व जीएमआइ पिग फार्मिंग प्राइवेट लिमिटेड नाम से चिट फंड कंपनी चल रही थी।
कंपनी की सीएमडी आरती लाल गौतम हैं। उनके भाई राजकुमार गौतम निवासीगण ग्राम उकावली थाना हसतपुर अमरोहा बतौर एमडी कार्यरत थे। दोनों ने बताया कि जो भी व्यक्ति कंपनी में पैसे लगाता है, उसे दोगुनी रकम वापस की जाती है। मुनाफा आनलाइन खाते में जमा होता है। मोटे मुनाफे का लालच देकर दोनों ने अपनी पहचान के लोगों से रकम कंपनी में लगवाने को प्रेरित किया। तब पीड़ित ने जसपाल से दो लाख रुपये, रीतू व कुशपाल से एक-एक लाख रुपये, दिनेश कुमार गोले से 20 लाख रुपये, गंगाराम से 12 लाख रुपये, अजयवीर से दो लाख रुपये, दिने देवी के एक लाख रुपये, मनोज कुमार के 20 लाख रुपये, सोमवारी के एक लाख रुपये समेत करीब तीन दर्जन लाेगों की रकम कंपनी में जमा कराई। कंपनी ने वर्ष 2020 के बाद एजेंटों को पैसा नहीं दिया। इतना ही नहीं ग्राहकों की रकम की अदायगी भी अचानक बंद कर दी गई। लॉकडाउन के बाद से ही कंपनी के मालिक एजेंटों से उल्टी सीधी बातें करने लगे। मोबाइल फोन से पूछताछ पर झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देने लगे। 15 फरवरी को अचानक कंपनी ने हेड आफिस व ब्रांच आफिस बंद कर दिया। वहां रखे कागजात लेकर कंपनी मालिक फरार हो गए। ऐसे में पीड़ित एजेंट ने पुलिस को तहरीर दी। इसके आधार पर आरती लाल गौतम, राजकुमार गौतम, उत्तम गौतम, सतीश कुमार, पिंकी व अर्चना के खिलाफ पुलिस ने धोखाधड़ी व गबन के आरोप में मुकदमा दर्ज किया है।

*अमरोहा में पुलिस और आबकारी विभाग की बड़ी कार्यवाही शराब माफियो में मचा हड़कंप (नितिन शर्मा ) जिला ब्यूरो)

*अमरोहा में पुलिस और आबकारी विभाग की बड़ी कार्यवाही शराब माफियो में मचा हड़कंप (नितिन शर्मा ) जिला ब्यूरो)

अमरोहा: उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले में पुलिस और आबकारी विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है. थाना धनोरा क्षेत्र के शेरपुर में गंगा के किनारे पुलिस और आबकारी विभाग की टीम ने 5 हजार लीटर लहन और 500 लीटर अवैध कच्ची शराब को नष्ट किया है. बताया जा रहा है ये अवैध शराब गांव में होने वाले चुनावों के लिए तैयार की जा रही थी.

की गई बड़ी कार्रवाई
बता दें कि, ये पूरा मामला अमरोहा के थाना धनोरा क्षेत्र के गांव शेरपुर गंगा किनारे खादर इलाके का है.
यहां गंगा किनारे शराब माफियाओं ने गहरे गड्ढे बनाकर शराब छिपा रखी थी. शराब माफियायों पर अमरोहा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 5 हजार लीटर लहन, 500 लीटर अवैध शराब को गड्ढों से निकाल कर नष्ट किया है.

खत्म होगा अवैध शराब का कारोबार
अमरोहा पुलिस की इस कार्रवाई से शराब माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है. पुलिस और अबकारी विभाग ने संयुक्त रूप से ताबड़तोड़ छापेमारी कर आवेध शराव की तीन भट्टियां भी तोड़ी हैं. पुलिस अधिकारियों का दावा है कि अवैध शराब का कारोबार खत्म होगा, किसी भी हालत में शराब का अवैध कारोबार नहीं पनपने दिया जाएगा.

*थाना समाधान दिवस का हुआ आयोजन, 53 शिकायतों का किया गया सफल निस्तारण*

*थाना समाधान दिवस का हुआ आयोजन, 53 शिकायतों का किया गया सफल निस्तारण*
आज दिनांक 13-03-21 माह के द्वितीय शनिवार को जनपद के समस्त थानों पर "थाना समाधान दिवस" का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी खीरी शैलेन्द्र सिंह एवं पुलिस अधीक्षक खीरी  विजय ढुल द्वारा थाना नीमगांव एवं थाना फरधान पर उपस्थित रहकर "थाना समाधान दिवस" की अध्यक्षता की गई। इस दौरान प्राप्त जनशिकायतों की सुनवाई कर त्वरित व निष्पक्ष जांच कराकर समयबद्ध रूप से विधिक निस्तारण सुनिश्चित करने हेतु संबंधित को निर्देशित किया गया। 

इसके अतिरिक्त समस्त क्षेत्राधिकारीगण द्वारा सर्किल मुख्यालय के थानों पर उपस्थित रहकर जनशिकायतों का निस्तारण कराया गया। इस दौरान जनपद के समस्त थानों पर कुल 115 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए जिनमें 53 प्रार्थना पत्रों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। शेष प्रकरण के संबंध में टीम गठित कर जांच हेतु मौके पर भेजी गई।

Friday 12 March 2021

*हादसे में घायल मजदूर की इलाज़ के दौरान मौत ( नितिन शर्मा जिला ब्यूरो)*_

_*हादसे में घायल मजदूर की इलाज़ के दौरान मौत ( नितिन शर्मा जिला ब्यूरो)*_ 

जोया (अमरोहा)। छह दिन पहले हाईवे पर हादसे में घायल मजदूर की इलाज के दौरान मौत हो गई। खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों ने बगैर कार्रवाई के शव का अंतिम संस्कार कर दिया है।
डिडौली गांव में सुखवीर सिंह का परिवार रहता है। वह डिडौली कोतवाली क्षेत्र में नेशनल हाईवे पर स्थित एक फैक्टरी में मजदूरी करते थे। शनिवार को वह साइकिल पर सवार होकर फैक्टरी से घर लौट रहे थे। तभी ढकिया चमन गांव में अज्ञात वाहन ने उन्हें कुचल दिया था। सुखवीर सिंह हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए थे। पुलिस ने उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया था। यहां से उनके परिजन बेहतर इलाज के मुरादाबाद के एक निजी अस्पताल में ले गए थे।बुधवार रात को इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों ने शव लाकर बगैर कार्रवाई अंतिम संस्कार कर दिया है। इंस्पेक्टर अजय कुमार ने बताया कि इस मामले में तहरीर नहीं मिली है। अगर तहरीर मिलती है तो रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

*प्रदेश कार्य समिति में शामिल हुए अमरोहा के चार भाजपाई*

अमरोहा न्यूज़ 
शुभम नागर सिटी रिपोर्टर अमरोहा
 *प्रदेश कार्य समिति में शामिल हुए अमरोहा के चार भाजपाई* 

भारतीय जनता पार्टी ने प्रदेश कार्य समिति सदस्यों के नामों की घोषणा की है। पूर्व जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश गोला व पूर्व सांसद कंवर सिंह तंवर समेत जिले के चार भाजपाइयों को सूची में जगह मिली है। स्थानीय पार्टी नेताओं ने इससे संगठन को हर स्तर पर मजबूती मिलने की बात कही है।
गुरुवार को पार्टी स्तर से जारी हुई प्रदेश कार्य समिति सदस्यों की सूची में अमरोहा जिले के पूर्व जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश गोला, पूर्व सांसद कंवर सिंह तंवर, पूर्व विधायक हरपाल सिंह व सुरेश चंद्र नागर का नाम शामिल है। चारों सदस्यों को नई जिम्मेदारी मिलने पर स्थानीय पार्टी कार्यकर्ताओं ने हर्ष जताया है। भाजपा जिलाध्यक्ष डा.ऋषिपाल नागर ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि जिले के चार सदस्यों को पार्टी में नई जिम्मेदारी सौंपी गई है। इससे संगठन में और मजबूती आएगी।चारों सदस्यों को प्रदेश कार्य समिति का सदस्य बनाया गया है। उन्होंने बताया कि पंचायत चुनाव में सभी पदों पर कार्यकर्ताओं को उम्मीदवार बनाकर चुनाव लड़ाया जाएगा। इसके लिए पार्टी स्तर से व्यापक रणनीति बनाई गई है। पूर्व जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश गोला ने कहा कि पार्टी स्तर से उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी गई है, उस पर वह शत प्रतिशत खरा उतरने का प्रयास करेंगे।

Wednesday 10 March 2021

प्रधानमंत्री आवास योजना को दुधारू गाय समझते है सभासद।*उत्कर्ष शुक्ला संपादक MINERVA NEWS*

प्रधानमंत्री आवास योजना को दुधारू गाय समझते है सभासद।

*उत्कर्ष शुक्ला संपादक MINERVA NEWS*


*प्रधानमंत्री आवास योजना को दुधारू गाय समझते है सभासद।*


शहरी प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों से सभासदों की जबरन अवैध उगाही में बबौरी के बाद अब शंकरपुर छावनी की लाभार्थी पहुंची कोतवाली,दी सभासद के खिलाफ तहरीर। नगर पालिका परिषद के माध्यम से बनने वाले शहरी प्रधानमंत्री आवास योजना सभासदों के लिए कुबेर का खजाना साबित हो रही है। अभी दस दिन भी नहीं बीते नगर के मोहल्ला बबौरी में सभासद के द्वारा लाभार्थी महिला से सुविधा शुल्क के नाम पर 40 हज़ार रुपयों की मांगी गई थी इतनी बड़ी राशि देने से मना करने पर सभासद व उसके साथी के द्वारा घर में घुसकर खूब मारपीट कर दो लोगों को लहूलुहान कर दिया गया था। इस घटना का मुकदमा भी दर्ज नही हो पाया था कि यह दूसरा प्रकरण नगर के मोहल्ला शंकरपुर छावनी का सामने आ गया। शंकरपुर छावनी निवासिनी श्रीमती संजू पत्नी विजय कुमार का पीएम आवास स्वीकृत हुआ था। पहली किस्त आई वह सारी राशि उसने आवास निर्माण के प्रथम चरण में लगा दी। जब दूसरी किस्त आई तब सभासद उसके घर आए और अपना कमीशन के रूप में 20 हजार रुपयों की मांग की तो संजू ने इतनी मोटी रकम देने से इंकार कर दिया। गत दिवस सभासद पुनः दस बजे के लगभग संजू के घर पहुंचे और उसे धमकाते हुए बोले कि पूरे वार्ड में हर लाभार्थी ने 20-20 हजार रुपया दिया है तुम भी इतना ही दे दो कम नहीं लेंगे। संजू ने इतना रुपया देने से इनकार किया तो सभासद ने ताव खाते हुए उसका हाथ पकड़ कर खींच लिया और बदतमीजी अश्लीलता करते हुए गंदी गंदी गालियां देते हुए धमकी दी कि तुझे 20 हजार तो देना ही पड़ेगा वरना जान से मार डालूंगा। अंतिम किस्त की राशि भी नहीं आने दूंगा। सभासद की इस दबंगई पर खासा हंगामा हुआ। इस घटना का मुकदमा दर्ज किए जाने के लिए संजू ने कोतवाली पहुंचकर  तहरीर भी दी। पुलिस ने कार्यवाही होगी कहकर टरका दिया। अभी तक न तो पुलिस ने सभासद के विरुद्ध भ्रष्टाचार एवं अवैध उगाई का मुकदमा ही दर्ज किया। अवैध उगाही का यह मामला इन दो वार्डों का ही नहीं है बल्कि अधिकांश वार्डों की यही स्थिति है। जियो टैग होना हो या किस्त आनी हो या किस्त आई हो सभासद को उसका  मनमाना सुविधा शुल्क देना ही होगा। हर वार्ड में अवैध उगाही का यह कारोबार बेखौफ जारी है। मांग पूरी नहीं की तो वह लाभार्थी योजना का लाभ पाने से ही वंचित रह जाता है।

अध्यक्ष अब्बास नकवी,महामंत्री आकाश सैनी और कोषाध्यक्ष देवरंजन मिश्रा हुए निर्वाचितचुनाव अधिकारी ने दिए प्रमाण पत्रप्रेस क्लब की हुई बैठक

अध्यक्ष अब्बास नकवी,महामंत्री आकाश सैनी और कोषाध्यक्ष देवरंजन मिश्रा हुए निर्वाचित चुनाव अधिकारी ने दिए प्रमाण पत्र प्रेस क्लब की हुई बैठक ...