Thursday 18 February 2021

तहसीलों के बाद बड़ी महापंचायत लखनऊ में - राजू गुप्तागुफरान खान

तहसीलों के बाद बड़ी महापंचायत लखनऊ में - राजू गुप्ता

गुफरान खान


सवायजपुर हरदोई।। आज जनपद हरदोई के तहसील सवायजपुर पर भाकियू अवध राजू गुप्ता संगठन के द्वारा एक दिवसीय प्रदर्शन किया गया भाकियू अवध के द्वारा किसानों की समस्या को लेकर 3 जनपदों में संगठन के कार्यवाहक प्रदेश अध्यक्ष श्यामू शुक्ला व प्रदेश महामंत्री मयंक सिंह चौहान के नेतृत्व में किसान यात्रा चलाई जा रही है आज के कार्यक्रम की अगुवाई कर रहे नवनियुक्त सवाजयपुर तहसील अध्यक्ष राहुल शुक्ला उसी क्रम में सातवीं तहसील सवायजपुर हरदोई में प्रदर्शन कर बिंदुवार समस्याएं उठाई गई किसानों को संबोधित करते हुए कहा तहसील सवायजपुर की यह कि प्रदेश के किसानों की फसलों को आवारा पशुओं के द्वारा नष्ट किया जा रहा है जबकि सरकार आवारा पशुओं को आशा ग्रह में भेजने के लिए अधिकारियों को बार-बार निर्देशित कर रहे हैं लेकिन उसके बावजूद भी आवारा पशु को खुलेआम घूम रहे हैं इनको पकड़वा कर पशु आश्रय गृह में भिजवाया जाए व तहसील क्षेत्र सवायजपुर में हरपालपुर से चियासर पुल व अर्जुनपुर पुल जो हरपालपुर क्षेत्र को फर्रुखाबाद व कन्नौज से जोड़ सकता है जिसके लिए पिछले कई वर्षों से चुनाव लड़ने वाले नेता वादा करते चले आ रहे हैं तथा तमाम सामाजिक संगठन कई बार धरना प्रदर्शन कर चुका लेकिन आज तक कोई हल नहीं निकलता है यदि पुलों का निर्माण हो जाए तो आने वाले को 50 किलोमीटर का फेर बच सकता है जिसमें  संज्ञान ग्रहण करते हुए समस्या से निजात दिलाने का कष्ट करें व यह की तहसील क्षेत्र सवायजपुर में हरपालपुर से 12 बारामऊ से देहलिया की सड़क बिल्कुल जर्जर पड़ी है इस पर पूर्व में कई बार घटना दुर्घटना हो चुकी है कई बार शिकायत करने के बाद भी सड़क जस की तस पड़ी है इसको बनवा कर समस्या निजात दिलाई जाए  विभिन्न समस्याओं को लेकर 15 सूत्रीय ज्ञापन उपजिलाधिकारी को सौंपा गया जिसमे हरदोई जिला अध्यक्ष कदीर पहलवान, हरदोई जिला उपाध्यक्ष सुशील सिंह, हरदोई प्रदेश  उपाध्यक्ष दिनेश वर्मा, शाहाबाद तहसील अध्यक्ष राहुल मिश्रा, सदर तहसील अध्यक्ष ओम प्रताप भोले, टोडरपुर ब्लाक अध्यक्ष अमिताभ सिंह,  सूबेदार, विश्वनाथ,रामसरूप,सज्जन मिश्रा,दीपू जायसवाल,ओम प्रकाश गुप्ता,हरिरावत, अनूप शुक्ला,मोहित बाबा,सचिन शुक्ला,प्रवीण सिंह मीडिया प्रभारी हिमांशु दीक्षित, शोभित शुक्ला आदि सैकड़ो किसान साथी मौजूद रहे।

Wednesday 10 February 2021

*UP Board Exam 2021: यूपी बोर्ड हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षाएं 24 अप्रैल से होंगी*

*UP Board Exam 2021: यूपी बोर्ड हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षाएं 24 अप्रैल से होंगी*
लखनऊ. यूपी बोर्ड परीक्षाओं की तारीखों का इंतजार आज खत्म हो गया। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) ने बुधवार को हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा 2021 का कार्यक्रम घोषित कर दिया है। हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 24 अप्रैल से शुरू होंगी और 12 मई को खत्म हो जाएगी। यूपी बोर्ड की हाईस्कूल-इंटरमीडिएट की परीक्षा का रिजल्ट कब आएंगे, इस बारे में अभी कोई सूचना नहीं दी गई है। उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने छात्र-छात्राओं को कहाकि, परीक्षा तिथियों की घोषणा समय से कर दी गयी हैं, प्रसन्नचित मन और मेहनत से तैयारी करें।
यूपी के उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने बताया कि, हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षाएं 24 अप्रैल से शुरू होंगी। हाईस्कूल परीक्षा 10 मई और इंटरमीडिएट परीक्षा 12 मई को खत्म होगी। हाईस्कूल परीक्षा 12 कार्यदिवसों में पूरी होकर 10 मई को और इंटरमीडिएट परीक्षा 15 कार्यदिवसों में संपन्न होकर 12 मई को खत्म हो जाएगी।
कुल 56,03,813 परीक्षार्थी देंगे परीक्षा :- यूपी बोर्ड परीक्षा 2021 में कुल 56,03,813 विद्यार्थी शामिल होंगे। इसमें हाइस्कूल के 29,94,312 और इंटरमीडिएट के 26,09,501 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे।
इस बार कम परीक्षार्थी पंजीकृत हुए :- उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने बताया कि, यूपी बोर्ड 2021 की हाईस्कूल परीक्षा में 16,74,022 बालक तथा 13,20,290 बालिकाएं व इण्टरमीडिएट बोर्ड परीक्षा में 14,73,771 बालक तथा 11,35,730 बालिकाएं पंजीकृत हुए हैं। वर्ष 2020 की हाईस्कूल परीक्षा में 30,24,480 तथा इण्टरमीडिएट परीक्षा में 25,86,339 कुल 56,10,819 परीक्षार्थी पंजीकृत हुए थे।

*परीक्षा तिथियों की घोषणा समय की गई : दिनेश शर्मा*

उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने छात्र-छात्राओं को कहाकि, परीक्षा तिथियों की घोषणा समय से कर दी गयी है। छात्र-छात्राओं को परीक्षा की तैयारी के लिए काफी समय मिला है। परीक्षा को एक पर्व मानते हुए प्रसन्नचित होकर पूर्ण मनोयोग एवं उत्साह के साथ परीक्षा में सम्मिलित हों।

Tuesday 9 February 2021

शाहाबाद के मोहल्ला बजरिया के निवासी निशार अहमद ने स्वेच्छा से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ता अमन चौहान को सौंपा समर्पण

शाहाबाद के मोहल्ला बजरिया के निवासी निशार अहमद ने स्वेच्छा से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ता अमन चौहान को सौंपा समर्पण 
शाहाबाद के मोहल्ला बजरिया के निवासी निशार अहमद ने स्वेच्छा से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ता अमन चौहान को सौंपा समर्पण 
सूत्रों के अनुसार ऐसी जानकारी मिली अमन जी बेझा रोड पर व्यापारी बंधुओं से मंदिर समर्पण अभियान के निमित्त संपर्क कर रहे थे तभी निशार जी की नज़र उन पर गयी और उन्होंने पूछा ये पैसा आप किस सम्बंध में एकत्र कर रहे है। अमन जी ने बताया ये राम मंदिर के लिए समर्पण के सम्बंध में अभियान चल रहा है उन्होंने अपनी स्वेच्छा से अपनी रसीद कटवाकर 10 रुपए का सहयोग किया। यह सहयोग हिन्दू मुस्लिम एकता का प्रतीक भी है।

Monday 8 February 2021

व्यापार मंडल के प्रदेश उपाध्यक्ष मुकुंद मिश्रा का हुआ जोरदार स्वागत

व्यापार मंडल के प्रदेश उपाध्यक्ष मुकुंद मिश्रा का हुआ जोरदार स्वागत

लखीमपुर/मोहम्मदी खीरी-उद्योग नगर व्यापार मंडल के प्रदेश उपाध्यक्ष मुकुंद मिश्रा व सुनील पांडे व जिला अध्यक्ष राम मोहन सोनी  के मोहम्मदी आगमन पर उद्योग व्यापार मंडल व युवा उद्योग व्यापार मंडल ने बरबर चौराहे से जोरदार स्वागत करते हुए नगर पालिका परिषद सभागार में लाऐ,उसके उपरांत व्यापारियों ने वरिष्ठ उपाध्यक्ष मुकुंद मिश्रा व जिला अध्यक्ष का माला पहनाकर स्वागत किया।अध्यक्ष रूपेश गुप्ता,महामंत्री कुंदन रस्तोगी व कोषाध्यक्ष ने  स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ पत्रकार मोहम्मद अब्बास नकवी ने किया।सभा को संबोधित करते हुए वरिष्ठ उपाध्यक्ष मुकुंद मिश्रा ने नगर मोहम्मदी अध्यक्ष सहित पूरी कमेटी की भूर भूर प्रशंसा की।उन्होंने कहा हम अलग-अलग पार्टी,अलग अलग विचारधारा के होने के उपरांत भी पहले हम व्यापारी हैं लेकर लेकिन अनुशासन बेहद जरूरी है यह संगठन प्रदेश में नहीं पूरे देश में व्यापारियों के हितों के लिए काम कर रहा है इसीलिए इसकी पहचान है।संगठन का काम समस्याओं को जानना सरकार और व्यापारी के बीच पुल का काम करने का होता है उन्होंने कहा कोरोना काल में सरकार ने कुछ व्यापारियों के ऊपर मुकदमे दर्ज किए थे संगठन ने सरकार से बात की और सरकार ने सभी व्यापारियों पर दर्ज मुकदमे वापस लिए।उन्होंने कहा मेरा 06 दिवसीय दौरा पूरे प्रदेश में है तथा सदस्यता अभियान चलाकर और व्यापारियों को जोड़ने का काम करेगा।उन्होंने सरकार से मांग की टैक्स का तरीका बदला जाए,किसी व्यापारी का उतपीडन न किया जाए तथा खाद्य विभाग के लाइसेंस आजीवन दिए जाएं।मंडी समिति के बाहर या अंदर टैक्स बराबर का हो। साथ ही कहा व्यापारियों ने किसी को भूखा सोने नहीं दिया यह बहुत ही सराहनीय काम है।इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से अध्यक्ष रूपेश गुप्ता,महामंत्री कुंदन रस्तोगी ,कोषाध्यक्ष विजय सिंह ,जितिन गुप्ता, आकाश गुप्ता,अनूप गुप्ता, सूरज गुप्ता ,शिवा गुप्ता ,आशीष कुमार ,विमल कुमार, राजकुमार सहित भारी संख्या में व्यापारी मौजूद रहे।

Saturday 6 February 2021

शादी से इंकार पर छात्रा ने लगाई थी फांसी, मंगेतर एयरफोर्स कर्मी समेत तीन पर रिपोर्ट

शादी से इंकार पर छात्रा ने लगाई थी फांसी, मंगेतर एयरफोर्स कर्मी समेत तीन पर रिपोर्ट



  

कानपुर में कल्याणपुर पुलिस ने छात्रा के करने के मामले में भाई की तहरीर पर उसके मंगेतर एयरफोर्स कर्मी आर्यन समेत तीन के खिलाफ आत्महत्या के लिए प्रेरित करने की रिपोर्ट दर्ज की है। कानपुर देहात के राजपुर निवासी अंकिता कटियार उर्फ डॉली (26) आवास विकास 3 निवासी मामा सुनील कटियार के घर में रहकर बीटीसी की तैयारी कर रही थी।

29 जनवरी को उसने फांसी लगा ली थी। सुसाइड नोट में उसने आर्यन को आत्महत्या के लिए जिम्मेदार ठहराया था। परिजनों के मुताबिक 16 फरवरी को दोनों की शादी होनी थी। आरोप है कि आर्यन ने फोन पर शादी से इंकार कर दिया था। तनाव में आकर अंकिता ने सुसाइड नोट लिखने के बाद आत्महत्या कर ली थी। कल्याणपुर थाना प्रभारी अजय सेठ ने बताया कि अंकिता के भाई अनिल कुमार की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।

Tuesday 2 February 2021

*पी.सी.एस. में प्रियांशी ने पाई सफलता*खण्ड शिक्षा अधिकारी बन किया जिले का नाम रौशन

*पी.सी.एस. में प्रियांशी ने पाई सफलता*

खण्ड शिक्षा अधिकारी बन किया जिले का नाम रौशन
लखीमपुर खीरी 1 फरवरी। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) की खंड शिक्षा अधिकारी (बीईओ) मुख्य परीक्षा-2019 में चयनित होकर शहर की बिटिया प्रियांशी सक्सेना  ने पूरे जिले का नाम रौशन किया है। खण्ड शिक्षा अधिकारी के सभी रिक्त 309 पदों पर अभ्यर्थियों को अंतिम रूप से चयनित घोषित किया गया है।   वहीं, कुल 309 में से 70 पदों पर महिला अभ्यर्थियों का चयन हुआ है। खण्ड शिक्षा अधिकारी की प्रारंभिक परीक्षा में करीब 5 लाख 28 हज़ार अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया था जबकि मुख्य परीक्षा पिछले साल छह दिसंबर को आयोजित की गई थी, जिसमें कुल 4182 अभ्यर्थी शामिल हुए थे। 
      लखीमपुर शहर के मोहल्ला नई बस्ती निवासी प्रियांशी सक्सेना की माता मधु जौहरी आई.सी.डी.एस. में कार्यरत हैं,  वहीं पिता अशोक सक्सेना समाज सेवी पत्रकार हैं। प्रियांशी ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा से लेकर इंटर कॉलेज तक की पढ़ाई शहर के सनातन धर्म सरस्वती विद्या मंदिर बालिका इंटर कॉलेज से की है। बी.एस.सी. की डिग्री युवराजदत्त स्नातकोत्तर महाविद्यालय और बी.एड. आदर्श जनता महाविद्यालय देवकली से पूर्ण किया है। प्रियांशी ने अपनी सफलता का श्रेय अपने सभी गुरुजनों, माता- पिता एवं भाई को दिया। प्रियांशी का मानना है कि सीमित संसाधनों के बावजूद भी दृढ़ संकल्प के साथ कठिन परिश्रम से सफलता का मार्ग प्रशस्त हो जाता है। माता- पिता के अनुसार प्रियांशी बचपन से ही पढ़ने में होशियार और मेहनती रही है। खास बात यह है कि प्रियांशी ने बिना किसी भी कोचिंग के, मात्र सेल्फ स्टडी से ही यह सफलता हासिल करी है।

धन उगाही के लिए सफाई कर्मी ने तैयार कर ली फर्जी आरक्षण सूची, निलंबितपंचायत चुनाव में मनमाना आरक्षण कराने के नाम पर हो रही वसूली

धन उगाही के लिए सफाई कर्मी ने तैयार कर ली फर्जी आरक्षण सूची, निलंबित
पंचायत चुनाव में मनमाना आरक्षण कराने के नाम पर हो रही वसूली 

लखीमपुरखीरी -शासन ने अभी ग्राम पंचायतों में आरक्षण प्रक्रिया को लागू नहीं किया है,लेकिन आरक्षण के नाम पर संभावित प्रत्याशियों के वसूली का धंधा फलने- फूलने लगा है। हैरानी तो तब हुई जब मोहम्मदी ब्लॉक का एक सफाईकर्मी ही इसमें संलिप्त पाया गया। सफाईकर्मी ने मोहम्मदी की ग्राम पंचायतों की फर्जी आरक्षण सूची बनाकर ग्राम प्रधानों के वाट्सएप पर वायरल कर दिया। मोहम्मदी  के सहायक विकास अधिकारी पंचायत ने रिपोर्ट दी है कि सफाई कर्मी रामकुमार वर्मा द्वारा फर्जी आरक्षण सूची बनाकर धन वसूली की जा रही है। बताया कि रामकुमार ग्राम पंचायत व राजस्व गांव मोहम्मदपुर कला में तैनात है, लेकिन वहां पर साफ सफाई का कार्य नहीं करता है। अधिकारियों द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन नहीं हो रहा है। सहायक विकास अधिकारी के आरोपों का संज्ञान लेते हुए डीपीआरओ सौम्य शील सिंह ने सफाई कर्मी को तीन आरोपों में निलंबित किया है।  जिसमें पंचायत चुनाव के मद्देनजर ग्राम पंचायतों का फर्जी आरक्षण तैयार करने का बिंदु भी शामिल है। डीपीआरओ ने सफाई कर्मी पर लगे आरोपों की जांच के लिए अपर जिला पंचायत राज अधिकारी को जांच अधिकारी नामित किया है। उन्हें 15 दिन के अंदर आरोप पत्र देने का निर्देश दिया गया है। सफाई कर्मी को लखीमपुर ब्लॉक से संबद्ध कर दिया गया है।  डीपीआरओ ने ऐसे दलालों से लोगों को सावधान रहने के लिए कहा है। उन्होंने कहा कि अभी तक शासन से आरक्षण को लेकर कोई गाइडलाइन नहीं आई है, इसलिए किसी भी व्यक्ति के झांसे में न आएं कि वह मनमाना आरक्षण लागू करा लेगा।

अध्यक्ष अब्बास नकवी,महामंत्री आकाश सैनी और कोषाध्यक्ष देवरंजन मिश्रा हुए निर्वाचितचुनाव अधिकारी ने दिए प्रमाण पत्रप्रेस क्लब की हुई बैठक

अध्यक्ष अब्बास नकवी,महामंत्री आकाश सैनी और कोषाध्यक्ष देवरंजन मिश्रा हुए निर्वाचित चुनाव अधिकारी ने दिए प्रमाण पत्र प्रेस क्लब की हुई बैठक ...