Sunday 3 January 2021

कर्ज के बोझ से दबे किसान ने मौत को लगाया गले*

*कर्ज के बोझ से दबे किसान ने मौत को लगाया गले*

-------------
लखीमपुर खीरी। कहा जाता है कि भारत कृषि प्रधान देश है। कृषि प्रधान तो है लेकिन भारत का किसान कभी प्रधान नहीं बन पाया। कई सरकारें आई और कई सरकारें चली गई। और सरकारों ने किसानों पर राजनीति भी बहुत की लेकिन अभी तक देश के किसान की स्थिति नहीं सुधर पाई है।
मामला उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी का है जहां पर आर्थिक स्थिति से परेशान होकर किसान ने मौत को गले लगा लिया। मामला लखीमपुर खीरी के मितौली थाना क्षेत्र के गांव गाजीपुर के निवासी रामप्रसाद, पुत्र छोटेलाल उम्र 65 वर्ष शनिवार को घर से गायब हो गए थे। परिजनों ने दिनभर खूब ढूंढा जब शाम तक नहीं मिले तब परिजनों ने इसकी सुचना पुलिस में दी। पुलिस सुबह पता लगा ही रही थी तब तक परिजनों को रामप्रसाद की लाश गूलर के पेड़ से लटकती दिखाई दी। जिसकी सुचना परिजनों ने पुलिस थाना मितौली में दी। मौके पर थाना मितौली पुलिस अपने दल बल के साथ पहुंची। परिजनों का कहना था रामप्रसाद पर सरकारी बैंकों के कर्ज का बोझ था। उसी सोच में रामप्रसाद ज्यादा सोचा करते थे। उन्होंने पुलिस को बताया की इनका स्वास्थ्य भी खराब रहता था। पैसे न होने के कारण दवा भी नहीं ले पा रहे थे। मोके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भर कर पोस्टमॉर्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया।
---------------

गाजियाबाद में बड़ा हादसा : शमशान घाट में गैलरी की छत गिरने से 18 की मौत, 20 से ज्यादा गंभीर, कई दबे*

*गाजियाबाद में बड़ा हादसा : शमशान घाट में गैलरी की छत गिरने से 18 की मौत, 20 से ज्यादा गंभीर, कई दबे*

*Jan 03, 2021*

नोएडा : दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले में बड़ा हादसा हुआ है। मुरादनगर के शमशान घाट परिसर में गैलरी की छत गिर गई। हादसे में 18 लोगों की मौत हो गई है। कई लोग अभी भी दबे हुए हैं, जबकि 20 से ज्यादा लोग लोगों को मलबे से निकालकर विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। 

जानकारी के अनुसार, गाजियाबाद जिले के मुरादनगर स्थित शमशान घाट में पिलरों पर लिंटर पड़ा था। बारिश में लिंटर अचानक गिर गया। जिसके नीचे 40 से ज्यादा लोग दब गए। दर्दनाक हादसे में 18 लोगों की मौत की हो गई है। अब तक एमएमजी अस्पताल में 18 लोगों के शव आ चुके हैं। 

आपको बता दें कि हादसे का शिकार हुए सभी लोग मुरादनगर के डिफेंस कॉलोनी निवासी फल विक्रेता जयराम (उम्र करीब-65) की अंत्येष्टि में आए थे। ये सभी लोग अंत्येष्टि के बाद गेट से सटी गैलरी में मौन धारण करने के लिए जमा हुए थे। 

इसी दौरान ये हादसा हो गया। बताया जा रहा है कि ढाई माह पहले झोपड़ी नुमा गैलरी का निर्माण कराया गया था। आरोप है कि सरिया को छोड़ निर्माण में घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया गया। गैलरी ढहते ही निर्माण सामग्री चूरे में तब्दील हो गई। फिलहाल पुलिस प्रशासन ने बचाव अभियान चला रखा हैं। मौके पर भारी भीड़ जमा है। बारिश के कारण बचाव अभियान में दिक्कत आ रही है।गाजियाबाद के जिलाधिकारी और एसएसपी मौके पर पहुंचे हैं।

वहीं, गाजियाबाद में श्मशान घाट में परिसर की छत गिरने से दबे लोगों को निकालने के लिए राज्य आपदा मोचन बलवीर दल मुरादाबाद की टीम सूचना मिलते ही रवाना हो गई। उप निरीक्षक आशुतोष पांडे इस टीम की अगुवाई कर रहे हैं। टीम में 20 लोग शामिल हैं। 

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद गाजियाबाद के मुरादनगर में छत गिरने की घटना में लोगों की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करते हुए मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है।

मुख्यमंत्री ने इस हादसे में मृतकों के आश्रितों को दो-दो लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने मण्डलायुक्त, मेरठ एवं एडीजी, मेरठ जोन को घटना के संबंध में रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश भी दिए हैं।

ठेकेदार के खिलाफ एफआईआर की तैयारी शुरू कर दी गई है। प्रशासन ने नगर पालिका ईओ से निर्माण के मामले में तत्काल पूरी रिपोर्ट मांगी है। उधर शासन ने भी रिपोर्ट तलब की है। कुछ ही देर में कई अधिकारियों पर कार्रवाई होने की संभावना है।

Wednesday 30 December 2020

मेरी कविता पसन्द आये तो शेयर जरूर करे *जा रहा हूँ, मैं हूँ साल दो हज़ार बीस**💐2020💐*

मेरी कविता पसन्द आये तो शेयर जरूर करे *जा रहा हूँ, मैं हूँ साल दो हज़ार बीस*
*💐2020💐*
जा रहा हूँ, मैं हूँ साल दो हज़ार बीस,
क्षमा करना, नफ़रत स्वाभाविक है,
छीना जो है बहुत कुछ,बच्चों से पिता को 😭
बहन से भाई को, पत्नी से पति को, 
ना जाने कितनेरिश्तों से रिश्तों को,
कारोबार, ऐशो आराम, सुख चैन,फ़ेहरिस्त लंबी है, 
द्वेष है,क्रोध है, नाराज़गी है,इच्छा यह सभी की है,
कब जाओगे,कब आएगी चैन की नींद,
जा रहा हूँ, मैं हूँसाल दो हज़ार बीस।।
लौटाया भी है बहुत कुछ मैंने,नदियों को साफ़ पानी,
पेड़ों को हरियाली, पहाड़ों को झरने, बेघर पशु-पक्षियों को घर,धड़कनों को सांसें,जीवन को अर्थ,रिश्तों को प्यार,
बागों में फूलों की बहार,सर्दी की बर्फ़,गर्मी को ठंडी हवाएं,
सूखे को बरसात,ज़िंदगी को मौसमी सौगात,रखना याद 
हर हार के बाद है जीत,जा रहा हूँ,मैं हूँ साल दो हज़ार बीस।।
दुखों को नहीं खुशियों को याद रखना,
मिली है जो सीख,उसे संभाल रखना,
प्रकृति से अब और मत खेलना,
संसार सब का है, याद रखना,
ज़्यादा नहीं,थोड़े की  है ज़रूरत,लालच भरी ज़िंदगी की,
बदलनी है सूरत,
खुशियों से भरा सालदो हज़ार इक्कीस है नज़दीक, 
जा रहा हूँ, मैं हूँ 
साल दो हज़ार बीस 
*🙏🏻 🙏🏻 उत्कर्ष शुक्ला🙏🙏*

Tuesday 29 December 2020

चौकी इंचार्ज बरवर की दिखी फिर एक बार सराहनीय पहल

चौकी इंचार्ज बरवर की दिखी फिर एक बार सराहनीय पहल

बरवर खीरी 

बरवर चौकी इंचार्ज सुनील कुमार सिंह ने जब से चौकी बरवर का चार्ज लिया है तब से वो अपने सराहनीय कार्य से लगातार चर्चा में बने रहते है आपको बताते चले की अभी चार पांच दिन पहले नगर के मोहल्ला बलराम नगर की एक विधवा बुजुर्ग  महिला का बकरा व बकरी चोरी हो गयी थी तो बह बुजुर्ग महिला अपनी फरियाद चौकी इंचार्ज सुनील कुमार सिंह के पास लेकर पहुची चौकी इंचार्ज बरवर महिला की हालत देखकर दुखी हो गये क्योंकि बुजुर्ग विधवा महिला काफी कमजोर थी और कहा माता जी  बताओ क्या दिक्कत है तो बुजुर्ग महिला ने अपने बकरे व बकरी चोरी की घटना को पूर्ण रूप से बताया तो चौकी इंचार्ज बरवर बुजुर्ग माता जी की हालत को देखकर पहले से ही दुखी हो चुके थे तो चौकी इंचार्ज सुनील कुमार सिंह ने अपने पास से ही उनकी गरीबों को देखते हुए तीन हजार रुपये बुजुर्ग माता जी को दिये लेकिन माता जी वो तीन हजार रुपये ले नही रही थी माता जी कह रही थी की बेटा अपने पास से हमें ना दो हमारे बकरे बकरी ही हमे तलाश दो तो चौकी इंचार्ज माता जी के मना करने पर भी नहीं माने और माता जी की गरीबी को देखते हुए अपने पास से ही तीन हजार रुपये दिये और कहा माता जी आप जाओ अब आपके जानवरों की तलाश हमारी पुरी चौकी करेगी और तलाश कर आपको आपके जानवर दिये जायेगे अगर आपके जानवर नहीं मिले तो आपको हम सब चौकी के लोग आपके बकरे व बकरी की किमत के रुपये दे देगे तो बुजुर्ग महिला माता जी इतनी बात को सुनकर काफी खुशी हो गयी और दुआऐ दुआऐ देती हुई चौकी इंचार्ज को चली आयी और घर आते ही बुजुर्ग माता जी कुछ लोगों की  की बातों मे आकर चौकी इंचार्ज सुनील कुमार सिंह के खिलाफ एक आईजीआरएस जनसुनवाई पोर्टल पर करा दी लेकिन चौकी इंचार्ज के इस सराहनीय कार्य को देखकर नगर के सभ्रांत व अमन पसंद लोग काफी सराहना कर रहे हैं इस से पूर्व में भी सुनील कुमार सिंह काफी सराहनीय कार्य कर चुके हैं

Sunday 27 December 2020

कोतवाली पुलिस ने कराई परिजनों के सामने प्रेमी युगल की शादी,

कोतवाली पुलिस ने कराई परिजनों के सामने प्रेमी युगल की शादी, 
सुमन वर्मा MINERVA NEWS

जंगबहादुरगंज । पसगवां कोतवाली परिसर में बने दुर्गा मां के मंदिर के समक्ष परिवारों के सदस्यों की सहमति से एक प्रेमी युगल के जोड़े की शादी पसगवां कोतवाली पुलिस ने अपने सामने लड़का लड़की ने एक दूसरे को वरमाला डालकर और मांग में सिन्दूर  भरकर एक दूजे के होने के साथ जीवन भर साथ निभाने का बचन लिया । पसगवां कोतवाली के कस्बा जंगबहादुरगंज निवासी सुधाकर का कस्बे में रहने वाली एक 19 वर्षीय लड़की श्रीदेवी से प्रेम प्रसंग चल रहा था। लेकिन परिजनों ने उसकी शादी दूसरी जगह तय कर दी ये बात जब लडक़ी को पता चली तो उसने हंगामा खड़ा कर थाना पुलिस कर दी । लेकिन लोगो व पुलिस के समझाने के बाद दोनों परिवारों के परिजन व लड़का लड़की राजी हो गये ।  पुलिस ने दोनों परिवारों के लोग को शिकायत के बाद थाने बुलबाया जहां दोनों तरफ से राजनैतिक लोग भी एकत्र हुए । लड़का शादी को राजी नही था । लेकिन लड़की सुधाकर से शादी को अड़ गई । जिसके बाद दोपहर पसगवां कोतवाली परिसर में ही दुर्गा मां के मंदिर में दोनों लड़का लड़की ने एक दूसरे को वरमाला पहनाकर मांग में सिंदूर भरकर शादी कार्यक्रम सम्पन किया शादी की सारी रस्मे पंडित रावेन्द्र ने की। कार्यक्रम में दर्जनों पुलिस कर्मी सहित कई नेता व परिवार के लोग शामिल थे । इस शादी में जंगबहादुरगंज कस्बे की महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष योगिता सिंह शालू ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

नेशनल हाईवे पर एक्सीडेंट में ससुर दामाद की मौतपिहानी हरदोई

नेशनल हाईवे पर एक्सीडेंट में  ससुर दामाद की मौत

पिहानी हरदोई
नेशनल हाइवे पर गोमती पुल के पास हुए एक सड़क हादसे में दो लोगो की दर्दनाक मौत हो गयी। बताया जाता है कि अज्ञात वाहन ने दोनो को रौंद दिया,जिससे उनकी मौत हो गयी। 
दोनो मृतक चपरतला से वापस आ रहे थे। 
 दुर्घटना की सूचना मिलने पर मौके पर काफी भीड़ जमा हो गई।
पसगवां थानाक्षेत्र के मोहदियापुर गांव निवासी रामबक्श पुत्र तुलाराम अपने दामाद कमलेश पुत्र मिश्रीलाल निवासी ग्राम देवरास करावां थाना मझिला के साथ चपरतला से लड़का देखकर वापस आ रहे थे। गोमतीपुल के पास अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिससे दोनो की दर्दनाक मौत हो गयी। सूचना मिलने पर चौकी इंचार्ज रामकेवल तिवारी कांस्टेबल मनोज कुमार,अंकुर आदि के साथ मौके पर पहुंच गए और भीड़ को हटाते हुए यातायात सामान्य कराया। ग्रामीणों का कहना था कि कुछ दिन पहले भी गोमती पुल के पास सड़क हादसे में तीन लोग घायल हो चुके हैं। जहानीखेड़ा क्षेत्र में जगह जगह क्षतिग्रस्त हाइवे एक्सीडेंट पॉइंट बना हुआ है। गोमतीपुल के पास नेशनल हाइवे का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त होने के कारण एक ही साइड से दोनो ओर से वाहनों का आवागमन होता है,लोग कयास लगा रहे थे कि शायद इसी के चलते यह हादसा हो गया।

Friday 25 December 2020

पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 अटल बिहारी बाजपेई की जयंती के अवसर पर पलिया विधायक रोमी साहनी ने अपने आवास पंजाबी कालोनी गोला पर सैकड़ों गरीब महिलाओं को बांटे कम्बल*

*पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 अटल बिहारी बाजपेई की जयंती के अवसर पर पलिया विधायक रोमी साहनी ने अपने आवास पंजाबी कालोनी गोला पर सैकड़ों गरीब महिलाओं को बांटे कम्बल*                      
      पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 अटल बिहारी बाजपेई की जयंती के अवसर पर, ब्लॉक बांकेगंज क्षेत्र से आईं गरीब महिलाओं को पलिया विधायक रोमी साहनी ने बांटे कम्बल, विधायक ने अपने आवास गोला पर बांकेगंज क्षेत्र की गरीब महिलाओं रामगुनी पत्नी परमाई, रीता पत्नी राजेन्द्र प्रसाद ग्राम द्वारिकगंज पुनर्भुग्रंट व रूबी देवी पत्नी मिट्ठू लाल, फुलवासा पत्नी हीरालाल,सुमन पत्नी धर्मेन्द्र ग्राम कोठीपुर ग्रंट10,मनोरमा देवी पत्नी रमेश ग्राम डाँटपुर, नंन्ही देवी,सुनीता देवी,रेशमा देवी,रामश्री पत्नी जगदीश, मायादेवी पत्नी सुकाही व मधुरानी सहित सैकड़ों महिलाओं को दिए कम्बल व सुरेन्द्र कुमार पुत्र मनोहर ग्राम राजेपुर, राजेश कुमार ग्राम हजरतपुर सहित तमाम लोगों को बांटे कम्बल

अध्यक्ष अब्बास नकवी,महामंत्री आकाश सैनी और कोषाध्यक्ष देवरंजन मिश्रा हुए निर्वाचितचुनाव अधिकारी ने दिए प्रमाण पत्रप्रेस क्लब की हुई बैठक

अध्यक्ष अब्बास नकवी,महामंत्री आकाश सैनी और कोषाध्यक्ष देवरंजन मिश्रा हुए निर्वाचित चुनाव अधिकारी ने दिए प्रमाण पत्र प्रेस क्लब की हुई बैठक ...