Monday 10 August 2020

पूर्व कांग्रेस नेता और तेलंगाना से आठ बार सांस रहे नंदी येलैया का निधन

 पूर्व कांग्रेस नेता और तेलंगाना से आठ बार सांस रहे नंदी येलैया का निधन


पूर्व कांग्रेस नेता और तेलंगाना से आठ बार के सांसद रहे नंदी येलैया का निधन हो गया है। वह पहली बार 1979 में सिद्दीपेट से लोकसभा के लिए चुने गए थे। वह छह बार लोकसभा और 2002 से 2014 तक दो बार राज्यसभा के लिए चुने गए।

 नंदी येलैया ने अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत हैदराबाद नगर निगम के एक नगरसेवक (corporator) के रूप में की। वह वर्तमान में तेलंगाना प्रदेश कांग्रेस समिति (टीपीसीसी) के उपाध्यक्ष के रूप में कार्यरत थे। 

KVIC ने अरुणाचल प्रदेश में खोला रेशम प्रशिक्षण सह उत्पादन केंद्र

 KVIC ने अरुणाचल प्रदेश में खोला रेशम प्रशिक्षण सह उत्पादन केंद्र


खादी और ग्रामोद्योग आयोग (KVIC) अरुणाचल प्रदेश के आदिवासी गाँव चुल्लू में रेशम प्रशिक्षण सह उत्पादन केंद्र (Silk Training cum Production Center) खोलेगा। यह राज्य का पहला रेशम प्रशिक्षण सह उत्पादन केंद्र होगा। प्रशिक्षण सह उत्पादन केंद्र में हथकरघा, चरखा, सिल्क रीलिंग मशीन और युद्धरत ड्रम जैसी मशीनरी स्थापित की जाएंगी। 

KVIC ने एरी सिल्क (Eri Silk) के लिए जीर्ण-शीर्ण स्कूल भवन को प्रशिक्षण सह उत्पादन केंद्र में तब्दील कर दिया है, और साथ में प्रशिक्षण शुरू करने के लिए चुल्लियु गांव के
25 स्थानीय कारीगरों के पहले बैच का भी चयन किया है। रेशम प्रशिक्षण सह उत्पादन केंद्र के शुभारंभ के साथ, राज्य जल्द ही कताई और बुनाई गतिविधियों के साथ हलचल होगा। केंद्र रेशम उत्पादन और गाँव में गाँव के उद्योगों की अन्य गतिविधियों को बढ़ावा देगा।

Sunday 9 August 2020

MINERVA NEWS 24×7 की सटीक कोविड अपडेट 24 घंटे की सबसे पहले आप तक*

 *MINERVA NEWS 24×7 की सटीक अपडेट 24 घंटे की सबसे पहले आप तक*


🆕🆕🆕🆕🆕🆕🆕🆕🆕


*भारत कोविड अपडेट 10/07/2020 24 घंटे की* 


➡️ भारत मे एक्टिव केश 24 घंटे के:- 64399

➡️ भारत में स्वस्थ मरीजो की संख्या 24 घंटे में:- 53879

➡️ भारत मे मृतको की संख्या 24 घंटे में:- 861


🔷अभी तक के कुल एक्टिव केश🔷


➡️ एक्टिव कन्फर्म केश :- 2153010

➡️ मृतक केश :- 43379

➡️ स्वस्थ मरीजो की संख्या :- 1480884

➡️ कुल सक्रिय मरीज :- 628747


🆕🆕🆕🆕🆕🆕🆕🆕🆕


*उत्तर प्रदेश कोविड अपडेट 10/07/2020 24 घंटे की* 


➡️ उत्तर प्रदेश मे एक्टिव केश 24 घंटे के :- 4660

➡️ उत्तर प्रदेश में स्वस्थ मरीजो की संख्या 24 घंटे में :- 2999

➡️ उत्तर प्रदेश मे मृतको की संख्या 24 घंटे में:- 47


🔷अभी तक के कुल एक्टिव केश🔷


➡️ एक्टिव कन्फर्म केश :- 118038

➡️ मृतक केश :- 2028

➡️ स्वस्थ मरीजो की संख्या :- 68833

➡️ कुल सक्रिय मरीज :- 46177


   *आप लोगों से अपील है कि घर पर रहे सुरक्षित रहे अनावश्यक काम से घर के बाहर न निकले*

किसानों के आत्म हत्या किए जाने की चेतावनी का मामला आया सामने

 ‌‌


गोला गोकर्णनाथ खीरी



बकाया गन्ना भुगतान को लेकर किसानों के आत्म हत्या किए जाने की चेतावनी का मामला आया सामने
-



आत्महत्या की बात सुन , पीड़ित किसानों के घर अपनी टीम के साथ दिनांक 08-08-2020 को  रामपुर व ढखवा गांव दिनांक 09-08-2020 को पहुंचे - राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन के जिलाध्यक्ष पटेल श्रीकृष्ण वर्मा और जिला उपाध्यक्ष शिवदयाल वर्मा । 


किसानों को समझाया और उच्चाधिकारियों , डी एम , एस डी एम व सचिव गन्ना समिति से मिलकर भुगतान कराने का भरोसा दिलाया । 


संगठन के जिलाध्यक्ष पटेल श्रीकृष्ण वर्मा ने कहा है कि आज रामराज्य की सरकार में और तमाम समाज सेवियों एवं किसान नेताओं के बीच स्थित बजाज हिन्दुस्थान शुगर लि0 * चीनी मिल * गोला गोकर्णनाथ के किसानों का बकाया भुगतान न होने से परेशान आत्महत्या करने को मजबूर , मुख्यमंत्री जी के पोर्टल पर व एस डी एम गोला , सचिव - गन्ना समिति गोला को दिया प्रार्थना पत्र  भेजा है । 


बिडम्बना है कि बजाज चीनी मिल गोला ने अपने सैकड़ों दलाल , माफियाओं व अपने चहेते गन्ना समिति गोला के कुछ चाटुकार संचालकों के फर्जी  बीमारी व शादी - विवाह आदि के संलग्न प्रपत्र के  प्रेषित आवेदन पत्रों पर लगभग में पूरा भुगतान कर दिया गया है * अन्य पीड़ित किसानों के भुगतान किये जाने में उनका भुगतान न कर सिर्फ आंकड़ों से पेट भरा जा रहा है * । 


यही नही  किसानों के बीमारी , शादी - विवाह , आदि के नाम पर  लिये जाने वाले भुगतान में  गन्ना समिति को किये गये आवेदन पत्रों में संलग्न , चीनी मिल को बेचे गए गन्ने की पर्चियां , बीमारी , विवाह , आदि के प्रपत्रों पर चीनी मिल गोला दूसरे जनपद की एक बैंक शाखा से किसानों के बेचे गन्ने की धनराशि की 100 प्रतिशत ऋण लेकर  किसानों को 50 प्रतिशत का भुगतान कर शेष 50 प्रतिशत धन को अपनी चीनी मिल के विकास में खर्च कर रही है । 


उधर उत्तर प्रदेश के गन्ना आयुक्त के शासनादेश पर जिला कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट खीरी के आदेश पर बजाज‌ चीनी मिल गोला ने चीनी , शीरा , बैगास , आदि की बिक्री की धनराशि का 85 प्रतिशत धन 17007.83 लाख रूपये भारतीय स्टेट बैंक में खोले गये एस्क्रो अकाउंट में जमा न कर , 15703.52 लाख रूपये जमाकर , 1304.31 लाख रूपये अन्य मद में डालकर खर्च कर , किसानों को भुगतान न कर धोखाधड़ी , छल , विश्वास घात कर , भारतीय दण्ड विधान की धारा 418 , 419 , 420 एवं उ0 प्र0 गन्ना आपूर्ति विनिमय अधिनियम 1953 की धारा 17/22 के अन्तर्गत दण्डनीय अपराध है । 


बजाज हिन्दुस्थान शुगर लि0 इकाई गोला का यह कृत्य उ0 प्र0 वैक्यूम केन शुगर फैक्ट्री लाइसेंस इन आर्डर 1969 की धारा 3 *1* के अन्तर्गत दिये गये लाइसेंस की धारा फोर का उल्लंघन है ।

कोविड बुलेटिन

 ■■ कोविड बुलेटिन■■

लखीमपुर खीरी 09 अगस्त 2020। विगत 24 घंटे में ( सायं 5:00 बजे तक)106 रिपोर्ट प्राप्त हुई है। जिसमें 14 पॉजिटिव एवं 92 नेगेटिव है। इसके अतिरिक्त अन्य लैब से 31 रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त हुई है। आज कुल 45 पॉजिटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई। जिसमें एक केस सीतापुर जनपद का है। अतः आज जनपद में कुल 44 पॉजिटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई है।


तहसील लखीमपुर : 29

शाहपुरा कोठी-02 ( 01-पुलिस)

हाथीपुर उत्तरी-03  

हाथीपुर-03

नई बस्ती-02

स्वरूप नगर-01

छाउछ चौराहा-01

काशीनगर-01

रमुआपुर-01

ऑफिसर्स कॉलोनी ( कीरत नगर)-01

बाबूराम सर्राफ नगर-01

शिव कॉलोनी-01

बहादुर नगर-01

खोरुटवा-01

तेंदुआ-02

हनिया टोला-04

बुखारी टोला-01

आवास विकास कॉलोनी-01

देउवापुर रोड, निकट भारत गैस एजेंसी-01

खुसतवा-01


तहसील गोला गोकरण नाथ : 09

मैलानी-06

कुमारन टोला-01

भारत भूषण कॉलोनी-01

भवानीगंज-01


तहसील मितौली : 03

जमोहरा-01

ढकिया कुस्तोल-01

धावरपुर-01


तहसील पलिया : 02

चंदन चौकी-01

माहीगिरान-01


इसके अतिरिक्त एक पॉजिटिव मरीज की ट्रेसिंग चल रही है।


अतः इस प्रकार जनपद में अब तक कुल 776 पॉजिटिव केस मिले, जिनमें उपचार उपरांत 393 पॉजिटिव व्यक्ति पूर्ण रूप से स्वस्थ होकर डिस्चार्ज कर दिए गए। वर्तमान में जनपद में कुल  376 एक्टिव पॉजिटिव केस है। वहीं अब तक 07 लोगों की मृत्यु हो चुकी है।

राष्ट्रीय हिन्दू महासंघ ने किया धर्म रक्षा के लिए शंखनाद

 राष्ट्रीय हिन्दू महासंघ का शंखनाद 


अनूप कुमार वर्मा जिला ब्यूरो लखीमपुर खीरी 


आज दिनांक 9 अगस्त 2020 दिन रविवार को स्थान शिव शक्ति मैरिज हॉल दीपशिखा होटल में राष्ट्रीय हिंदू महासंघ लखीमपुर की बैठक संपन्न हुई जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय जीएस राठौर जी ने कहा कि यह संगठन प्रत्येक हिंदू को अपने अस्तित्व संस्कृति व धर्म की रक्षा के लिए संकल्प बंद है संघ समस्त हिंदू समाज को संगठित करने का जो लक्ष्य साधा गया है वह हमारे कार्यकर्ताओं द्वारा संपन्न होगा राष्ट्रीय महासचिव डीपी सिंह जी ने कहा कि हमारे धर्म में जाति प्रथा समाप्त होनी चाहिए सभी हिंदुओं को हिंदुत्व के लिए लड़ना होगा ना की जाति के लिए राष्ट्रीय संगठन मंत्री अरविंद सक्सेना जी ने कहा कि हमारा संगठन भारत माता की सभ्यता संस्कृति व धर्म की रक्षा के लिए कटिबद्ध है। प्रदेश अध्यक्ष आदरणीय कमलेश कुमार शुक्ल जी ने सर्वप्रथम एडवोकेट देवव्रत पांडेय को जिला अध्यक्ष लखीमपुर घोषित किया तथा कहां किस संगठन के प्रत्येक कार्यकर्ता का दर्द हमारा दर्द है हम अपने संगठन के कार्यकर्ताओं के साथ पूर्ण तन्मयता के साथ खड़े हैं आदरणीय हरि प्रकाश श्रीवास्तव जी व आचार्य बृजेश कुमार जी ने भी हिंदू समाज को अध्यात्म का एक प्रमुख हिस्सा बताया। मातृशक्ति जिला अध्यक्ष एडवोकेट उर्मिला सिंह। कार्यक्रम में प्रशांत अवस्थी जिला उपाध्यक्ष, अभिषेक दिक्षित जिला महासचिव, जय बाजपाई नगर अध्यक्ष, उपेंद्र वर्मा जिला महामंत्री, नंदकिशोर मिश्रा जिला उपाध्यक्ष, विवेक तिवारी जिला अध्यक्ष, युवा मोर्चा अभिनेश वर्मा जिला उपाध्यक्ष युवा मोर्चा, रोहित कुमार जिला उप महामंत्री, नितिन दिक्षित ब्लॉक महामंत्री, बेहजम  जिला , राजेश कुमार वर्मा विधानसभा अध्यक्ष कस्ता पुष्पेंद्र सिंह ब्लॉक अध्यक्ष बांकेगंज, रिशु सिंह, शुभम जयसवाल, राजेश गुप्ता , रोहित राठौर , नवनीत पुनीत आदि तमाम कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

प्रेमी जोड़े ने की आत्महत्या

 बरेली ब्रेकिंग


 नानक सागर में बरेली के प्रेमी युगल का शव मिलने से फैली सनसनी ,युवती के परिजनों ने युवती का विवाह दूसरी जगह कर दिया। जिससे नाराज होकर दोनों ने अपने हाथ बांध कर नानक सागर में छलांग लगा दी और अपना जीवन समाप्त कर दिया।


*स्लग* - यहां बताते चले की बरेली निवासी किशन लाल कश्यप और उसकी प्रेमिका राजकुमारी एक दूसरे से प्रेम करते थे।दो महीने पहले कर दी थी दूसरे युवक से शादी ।प्रेमी युगल रक्षाबंधन का त्यौहार मना कर बीते चार अगस्त को घर से भाग आए थे। प्रेमी युगल ने एक दूसरे के हाथ बांध कर छलांग लगा दी।नानक सागर जलाशय के  फाटक से करीब एक हजार मी पर शव लोगो ने देखा जिसकी सूचना प्रतापपुर चौकी इंचार्ज  राजेन्द्र पंत को दी। मौके पर पुलिस ने तलाशी पर  810 रुपए और आधार कार्ड एक  मोबाइल फोन बरामद हुआ ।शव को कब्जे में लेकर इसकी सूचना परिजन को दी। चारूबेटा खटीमा निवासी रामविलास पुत्र प्रीतम सिंह से बात हुई और उन्होंने मौके पर आकर युवक की पहचान अपने साले गंगापुर कॉलोनी थाना बिथरी  चैनपुर बरेली का बताया।

अध्यक्ष अब्बास नकवी,महामंत्री आकाश सैनी और कोषाध्यक्ष देवरंजन मिश्रा हुए निर्वाचितचुनाव अधिकारी ने दिए प्रमाण पत्रप्रेस क्लब की हुई बैठक

अध्यक्ष अब्बास नकवी,महामंत्री आकाश सैनी और कोषाध्यक्ष देवरंजन मिश्रा हुए निर्वाचित चुनाव अधिकारी ने दिए प्रमाण पत्र प्रेस क्लब की हुई बैठक ...