Friday, 19 September 2025

बरवर नगर के मोहल्ला बलराम नगर में सड़क पर जानवर बांधने का बना एक रिवाज

*बरवर नगर के मोहल्ला बलराम नगर में सड़क पर जानवर बांधने का बना एक रिवाज*
अमित कुमार रिपोर्टर मिनर्वा न्यूज 
*बरवर खीरी। नगर के मोहल्ला बलराम नगर में सड़क पर खूंटा गाडकर चारे वाली चन्नी रखकर सड़क पर ही जानवर बांध दिए जाते हैं और राहगीरों का निकलना दुभर रहता है कोई भी राहगीर जब निकलता है तो जानवरों के द्वारा गोबर और पेशाब से सनी पूंछ चला देने से कपड़े गंदे हो जाते हैं अगर कोई राहगीर टोक भी देता है तो उस पर लड़ाई पर आमादा हो जाते हैं इतना ही नहीं सड़क पर गोबर के ढेर भी लगा दिए जाते हैं जिससे भयानक बीमारियां फैलने का खतरा बना हुआ है अभी कुछ दिन पूर्व में इसी तरह से मोहल्ला गांधीनगर में सड़क पर जानवर बंधे होने के कारण समय से एंबुलेंस ना पहुंच पाने से एक नवजात की जान चली गई थी लेकिन जिम्मेदार मजाल है जरा सा भी संज्ञानले लें जिम्मेदार मानो लापतागंज घूम रहे हो अगर जिम्मेदारों के द्वारा जल्द इस पर कार्रवाई न की गई तो यह मामला जिला अधिकारी के संज्ञान में भी जा सकता है*

Thursday, 18 September 2025

पीटीओ साहब की ही गाड़ी बगैर प्रदूषण प्रमाण पत्र के दौड़ रही सड़क पर, आम जनता पर चलता डंडा

पीटीओ साहब की ही गाड़ी बगैर प्रदूषण प्रमाण पत्र के दौड़ रही सड़क पर, आम जनता पर चलता डंडा

मैगलगंज खीरी:-जिले में सड़क पर दौड़ रही ट्रक, बस और निजी गाड़ियों को रोक-रोककर चालान काटने वाले पीटीओ (प्रवर्तन यातायात अधिकारी) साहब की अपनी ही गाड़ी का प्रदूषण प्रमाणपत्र पिछले 03 जून 2025 से खत्म हो चुका है। सवाल उठ रहा है कि क्या पीटीओ साहब की नजर अपनी गाड़ी पर नहीं जाती या फिर सरकारी रौब के चलते कानून की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं
स्थानीय लोगों का कहना है कि जब जिले का प्रवर्तन यातायात अधिकारी ही बिना प्रदूषण प्रमाण पत्र के सरकारी गाड़ी चला सकता है, तो फिर नियम-कानून केवल आम जनता के लिए ही क्यों बनाए गए हैं? क्या प्रदूषण सिर्फ प्राइवेट गाड़ियों से ही फैलता है और पीटीओ साहब की गाड़ी से नहीं
जानकारी के मुताबिक, पीटीओ साहब की गाड़ी का प्रदूषण प्रमाण पत्र 03 जून 2025 से ही समाप्त हो चुका है, बावजूद इसके यह गाड़ी आए दिन जिले की सड़कों पर दौड़ती नज़र आती है। इसी बीच सड़क पर खड़े कर आम ट्रक, बस और निजी वाहनों के चालान धड़ाधड़ किए जाते हैं। इससे साफ है कि “कानून सबके लिए बराबर” वाली कहावत जिले में मज़ाक बन*

Wednesday, 17 September 2025

मछली पकड़ने गए मजदूर की तालाब में डूब कर मौत

मछली पकड़ने गए मजदूर की तालाब में डूबकर मौत।
अमित कुमार रिपोर्टर मिनर्वा न्यूज लाइव 
थाना पिहानी क्षेत्र सहादत नगर के एक मजदूर की मछली पकड़ने के दौरान गांव के पूरब स्थित एक तालाब में डूबकर मौत हो गई। युवक की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव का पंचनामा भर शव को पोस्टमार्टम की तैयारी कर रही है। 15 दिन पूर्व मृतक के पिता की भी लंबी बीमारी के चलते मौत हो चुकी है।
विजय कश्यप पुत्र रामशरण कश्यप (35) जो कि मजदूरी कर परिवार का पालन पोषण करता था। बुधवार दोपहर गांव के पूरव एक तालाब में मछली पकड़ने के लिए गया था। तालाब में जाल डालने के दौरान उसका पैर तालाब के किसी गड्ढे में फंस गया और वह डूब गया। ज्यादा देर तक विजय कश्यप के तालाब से बाहर न निकलने पर मछली पकड़ रहे साथी उसकी खोज बीन करने लगे। आसपास के सहयोगियों की मदद से विजय कश्यप को तालाब से निकलकर बाइक से बस स्टैंड तक ले गए।‌बस स्टैंड पर विजय कश्यप अपने दम तोड़ दिया । भीड़ में से ही किसी ने मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस पोस्टमार्टम की कार्रवाई कर रही है। विजय की मौत पर पत्नी सुमन बड़ी बेटी प्रतिभा काजल निहारिका का रो रो के बुरा हाल है। निहारिका पैरों से विकलांग भी है। परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर है।

पीएम के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर लगी प्रदर्शनी, प्रभारी मंत्री ने किया शुभारंभ

पीएम के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर लगी प्रदर्शनी, प्रभारी मंत्री ने किया शुभारंभ
लखीमपुर खीरी 17 सिंतबर। कलेक्ट्रेट परिसर बुधवार को पीएम नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर उनके व्यक्तित्व और कृतित्व की झलक से सराबोर रहा। प्रधानमंत्री के जीवन, संघर्षों, नीतियों और उपलब्धियों पर आधारित जिला स्तरीय प्रदर्शनी का शुभारंभ प्रभारी मंत्री नितिन अग्रवाल ने फीता काटकर किया। इस मौके पर उनके साथ विधायक योगेश वर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील सिंह, राज्य महिला आयोग सदस्य सुजीता कुमारी, डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल, एसपी संकल्प शर्मा और सीडीओ अभिषेक कुमार मौजूद रहे।

जिला प्रशासन एवं सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के संयुक्त तत्व अवधान में आयोजित इस प्रदर्शनी में प्रधानमंत्री के बचपन से लेकर राष्ट्र निर्माण तक की यात्रा को तस्वीरों और दस्तावेजों के जरिये जीवंत किया गया है। केंद्र सरकार की महत्वपूर्ण नीतियां, निर्णय और जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने वाले पैनल लोगों का विशेष आकर्षण बने।

प्रभारी मंत्री नितिन अग्रवाल ने कहा कि पीएम के कृतियों से हमें प्रेरणा मिलती है, उनके नेतृत्व में देश को नई दिशा मिली है और देश समृद्ध शक्तिशाली के रूप में उभर कर आया है। पीएम का जीवन संघर्षों से भरा रहा है, सभी को उनसे प्रेरणा लेना चाहिए, नेतृत्व में नए नए आयाम को प्राप्त कर रहे है।

डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने बताया कि प्रदर्शनी से आम जनमानस केंद्र व राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओ के साथ ही महत्वपूर्ण ज्ञानवर्धक जानकारी प्राप्त कर सकते है और प्रधानमंत्री के जीवन से जुड़े कृतित्व और व्यक्तित्व से जुड़ी जानकारी प्राप्त कर सकते है। 

सीडीओ अभिषेक कुमार ने पीएम के व्यक्तित्व एवं कृतित्व प्रकाश डाला। इस दौरान उन्होंने पीएम के व्यक्तित्व एवं कृतित्व व शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं पर आधारित प्रदर्शनी की आवश्यकता एवं प्रासंगिकता बताइ। इस अवसर पर कुलभूषण सिंह, रामजी मौर्य आशू मिश्रा, विनोद लोधी, देवदत्त चड्ढा, अरविंद गुप्ता, संतोष कुमारी, रश्मि गुप्ता उमा राज, उमेश शुक्ला सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहें।

Saturday, 13 September 2025

सोशल मीडिया पोस्ट पर अभद्र टिप्पणी करने वाली लूबीना जिआ को पुलिस ने गिरफ्तार किया

सोशल मीडिया पोस्ट पर अभद्र टिप्पणी करने वाली लूबीना जिआ को पुलिस ने गिरफ्तार किया
शाहजहांपुर।व्यापारी लूबीना जिआ ने सोशल मीडिया पर हिंदू समाज के इष्ट देवों को गंदी-गंदी गालियां देकर अभद्रता वाली पोस्ट किए जाने पर सदर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया, पुलिस ने कुछ ही घंटों में रूबीन जिआ को गिरफ्तार कर जेल‌ भेज दिया गया है ,, पुलिस का सराहनीय कार्य

Friday, 1 August 2025

नगर पालिका मोहम्मदी की भ्रष्ट नीति के चलते रोड बनी दलदल


मोहम्मदी-खीरी लगातार भ्रष्टाचार में डूबी नगर पालिका मोहम्मदी का एक और कारनामा पहले बनी रोड पर खुदाई फिर मिट्टी का डलवा कर छोड़ दी अब रोड पर निकलना भी दूभर आपको बता दें इसी रोड पर कई इंटर कॉलेज और प्राइमरी विद्यालय भी हैं लेकिन कई दिन बीतने का बाद भी रोड नहीं बनाई गई की टूटी सड़कों पर स्कूल के भविष्य की ठोकरें.. 
जब सपनों की राह कीचड़ से भरी हो, तो कसूर किसका है?"ये तस्वीरें कोई फ़िल्म या किसी गांव का दृश्य नहीं हैं ये हमारे अपने मोहम्मदी कस्बे की सच्चाई हैं। इलाहाबाद बाद बैंक से लेकर डॉक्टर मेहराज के अस्पताल तक रोड की ऐसी हालत है की निकला मुश्किल है। हर रोज़ हमारे नन्हें बच्चे, हमारी बेटियाँ, स्कूल जाने के लिए इसी गंदगी, कीचड़ और टूटे रास्तों से होकर गुज़रती हैं। बारिश में यह रास्ता सड़क नहीं, बल्कि दलदल बन जाता है।
नंगे पाँव कीचड़ में चलते छात्र,साइकिलों को हाथों से खींचते युवा, कीचड़ में फिसलती बच्चियाँ -
क्या यही है हमारा विकास ? क्या इसी रास्ते पर चलकर बनेगा "नया भारत" ?
जिम्मेदार अधिकारियों और जनप्रतिनिधि से सवालः
क्या आपके अपने बच्चे भी ऐसे रास्तों से स्कूल जाते हैं?
क्या चुनाव के समय ही आपको यह इलाका याद आता है? यह आवाज़ है एक बेहतर भविष्य की पूछता है

Thursday, 12 June 2025

अहमदाबाद विमान हादसे में बचा एक यात्री, अस्पताल में चल रहा इलाज; 241 की मौत

अहमदाबाद विमान हादसे में बचा एक यात्री, अस्पताल में चल रहा इलाज; 241 की मौत
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। गुरुवार को अहमदाबाद में एअर इंडिया का बोइंग 787 ड्रीमलाइनर प्लेन क्रैश (Ahmedabad plane crash) हुआ है। इस हादसे में विमान में सवार सभी 241 लोगों की मौत हो गई है। जबकि चमत्कारिक रूप से एक यात्री के बचने की खबर है। फिलहाल उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। उनका नाम रमेश विश्वस कुमार बताया जा रहा है। वे 11A सीट पर सफर कर रहे थे। यह जंकारी अहमदाबाद के पुलिस कमिश्नर जीएस मलिक ने दी है।  
डीएनए सैंपल देने की व्यवस्था
स्वास्थ्य प्रमुख सचिव धनंजय द्विवेदी के अनुसार अहमदाबाद सिविल अस्पताल ने अहमदाबाद विमान दुर्घटना में मृतकों के परिजनों की पहचान के लिए उनके डीएनए सैंपल लेने की व्यवस्था की है। अहमदाबाद सिविल अस्पताल के कसोटी भवन में डीएनए सैंपल देने की व्यवस्था की गई है।
मृतक के करीबी रिश्तेदार (माता-पिता या बच्चे) डीएनए सैंपल दे सकेंगे। अहमदाबाद सिविल अस्पताल के कसोटी भवन में यह डीएनए सैंपल लेने की व्यवस्था की गई है। यह कसोटी भवन बी.जे. मेडिकल कॉलेज के ग्राउंड फ्लोर पर स्थित है।
अस्पताल का आपातकालीन नंबर
अहमदाबाद विमान दुर्घटना के बाद अस्पताल प्रशासन ने अहमदाबाद सिविल अस्पताल ट्रॉमा (आपातकालीन) केंद्र में मरीज-उन्मुख उपचार से संबंधित जानकारी के लिए संपर्क करने के लिए दो फोन नंबरों की घोषणा की है।

Tuesday, 27 May 2025

मोहम्मदी में प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र का हुआ उद्घाटन।

मोहम्मदी में प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र का हुआ उद्घाटन।
मोहम्मदी विधायक लोकेंद्र प्रताप सिंह ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर स्थापित प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र का किया उद्घाटन, उद्घाटन में जिला लखीमपुर खीरी और शाहजहांपुर जिले के जनऔषधि के प्रोपराइटर संदीप कुमार गुप्ता "गुप्ता मेडिकल स्टोर", चीफ फार्मासिस्ट डॉक्टर सुशील शुक्ला ने गुलदस्ता देकर अतिथ का स्वागत किया ,इस औषधि केंद्र पर बाजार से कम दामों पर दवाइयां उपलब्ध रहेगी इस मौके पर नगर अध्यक्ष मनोज गुप्ता,भूरे चौहान, अतुल रस्तोगी,आशीष गुप्ता,दीपक पुरी सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे

Sunday, 18 May 2025

मोहम्मदी जिओ पम्प के पास हुआ हादसा

मोहम्मदी खीरी 
मोहम्मदी खीरी नगर के शाहजहांपुर रोड जिओ पम्प के समीप अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार दो लोगों की मौत एक घायल जिनको 108 एम्बुलेंस से सीएचसी मोहम्मदी लाया गया जहां डॉक्टरों ने बाइक सवार दो लोगों को मृत घोषित कर दिया वही एक लोग घायल। बाइक सवार गोला के निवासी बताए जा रहे है। मौके पर पुलिस मौजूद।

Saturday, 8 March 2025

लेखन की खोज में प्रयागराज से सामने आई गीता शुक्ला

मेरा नाम गीता शुक्ला है मैं प्रयागराज की रहने वाली हूं मेरे पिताजी का नाम कमलाकर प्रसाद शुक्ला है जो कि सीआरपीएफ में( SI) के पद पर तैनाद है , और मैं इलाहाबाद विश्वविद्यालय से हिंदी साहित्य के परास्नातक की छात्रा हूं

गीता शुक्ला प्रयागराज

वजूद

सूखे पत्ते ने क्या खूब कहा है,

जब तक हर थे तब तक भरे थे।

 आज टूट गए हैं, तो बिखर गए हैं, 

उस डाल का सूनापन तो देखो, 

जिससे हम गिर रहे हैं।

सदा दूसरों के हित के लिए अडिग रहे।

आज हम अपनों की वजह से जल रहे हैं।

कभी कहानी हमारी भी लिखी गई थी।

आज हालत हमारी देखो सूखे पत्तों में गिन रहे हैं।

इस धरा पर कोई भी वस्तु सदा सर्वदा के लिए नहीं होती।

कीमत और मूल्य दोनों वक्त का होता है।

इस वसुधा पर पशु पक्षी प्राणी सबका विनिष्ट होना है।

आज हमारे साथ हो रहा है,

कल आपके साथ होना है।

यही जीवन का सत्य है।

Geeta shukla 

Wednesday, 26 February 2025

5 लाख का लड़का.. 3 लाख की लड़की बेचने वाले गिरफ्तार

5 लाख का लड़का.. 3 लाख की लड़की बेचने वाले गिरफ्तार
पुलिस ने पकड़ा बच्चा तस्करी गिरोह, वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने किया गुडवर्क 
UP के लखनऊ में मड़ियांव पुलिस ने नवजात बच्चो की खरीद फरोख्त करने वाला गिरोह पकड़ा हैं। पुलिस ने विनोद सिंह, डा. अल्ताफ, नीरज कुमार गौतम, श्रीमती संतोष कुमारी, कुसुम देवी और श्रीमती शर्मा देवी को अरेस्ट किया हैं। यह गैंग महिलाओ से उनके बच्चे खरीदकर जरुरत मंद संतानहीन दंपत्ति को बच्चा ऊँचे दाम में बेंच देते थे। डिलीवरी से पहले ही ग्राहक सेट होता था। गोरे व साँवले बच्चे के दाम भी अलग अलग होते थे।
3 दिन पहले एक स्टिंग ऑपेरशन से जुड़ा वीडियो सामने आया था। वीडियो के आधार पर जांच की गई, जांच में पुष्टि हुई कि आरोपी नवजात शिशुओं के अवैध व्यापार में लिप्त थे।

Tuesday, 25 February 2025

रंग महोत्सव 2025 का हुआ आगाज बैठक के रूप में।

रंग महोत्सव 2025 का हुआ आगाज बैठक के रूप में

युवा समाज सेवा समिति मोहमदी खीरी की एक आवश्यक बैठक दिनाँक 25 फरबरी2025 मंगलवार रात्रि 7:30 बजे से श्री नर्मदेश्वर महादेव मंदिर में श्री डॉ0 रमा शंकर गुप्ता की अध्यक्षता में तथा समिति के अध्यक्ष अतुल रस्तोगी के संचालन में सम्पन्न हुई, जिसमें रंग महोत्सव (होली) के सम्बंध में विस्तार से चर्चा हुई,
बैठक की कार्यवाही श्री सुशील वर्मा ने लिखी ,
बैठक को संबोधित करते हुए अतुल रस्तोगी ने बताया कि इस बार रंग महोत्सव 12 मार्च से 16 मार्च 2025 तक चलेगा जिसमें- 
12 मार्च बुधवार को रात्रि 8बजे से कवि सम्मेलन श्री नर्मदेश्वर महादेव मंदिर में।
13 मार्च गुरुवार को प्रातः 8बजे से आर्यसमाज द्वारा यज्ञ व होलिकोत्सव कार्यक्रम श्री शिव मंदिर कहरौला बाजार खुर्द,
13 मार्च गुरुवार की रात्रि में होलिकादहन,
14 मार्च शुक्रवार प्रातः 9 बजे से रंग महोत्सव की भव्य शोभायात्रा श्री नर्मदेश्वर मंदिर निकट स्टे्ट बैंक से, नगर में भ्रमण करेगी, द्वारा युवा समाज सेवा समिति,
15 मार्च शनिवार प्रातः 9 बजे से होलिकोत्सव की भव्य शोभायात्रा गल्ला मंडी बाजार गंज से नगर में भ्रमण करेगी, द्वारा फ्रेंड्स क्लब मोहमदी,
16 मार्च रविवार प्रातः 10 बजे से होली मिलन का मेला श्री देविस्थान मंदिर परिसर मोहमदी में,
अतुल रस्तोगी ने बताया कि पूर्व की भाँति इस बर्ष भी शोभायात्रा में डी जे, ब्रास बैण्ड, लिल्ली घोड़ी, रंग की ट्रालियां, प्रेशर मशीन, भव्य झाँकियाँ आदि निकाली जाएगी, इस बर्ष महाकुंभ, आर्यसमाज, ब्रम्हाकुमारी, श्रीराम,श्रीकृष्ण, आदित्य एल वन, शिव जी, छावां , शहीद फतेह सिंग, जोरावर सिंह,आदि की झाँकियाँ निकाली जाएगी,
जिला संघचालक मा0 श्री अमित भसीन ने कहा कि रंग महोत्सव हमारे नगर की विशिष्ट पहचान है और इसे हम सभी को अच्छे से मनाते रहना है, 
आज पूरा विश्व भव्यतम महाकुंभ को आश्चर्य की नजर से देख रहा है कि किस तरह इतना बड़ा आयोजन सम्पन्न हो रहा है, यह समय हमारी सनातन संस्कृति का पुनः यशोगान कर रहा है, छावा मूवी एक यथार्थ है और प्रत्येक सनातनी देश भक्त को यह मूवी देखना चाहिए, 
सभाध्यक्ष श्री डॉ0 रमा शंकर गुप्ता ने भजन सुनाकर सभी से रंग महोत्सव को हर्षोल्लास के साथ मनाने का आवाहन किया,
श्री कुलदीप मिश्रा ने होली के पद सुनाकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया,
श्री सिद्धार्थ पाण्डेय ने 2 झांकियों के सहयोग का बचन दिया,
श्री पंकज रस्तोगी  डेकोरेटर ने अन्य झांकियों में सहयोग का बचन दिया,
श्री आकाश गुप्ता ने कलाकारों की जिम्मेदारी ली,
श्री विनीत रस्तोगी ने कहा कि जल शक्ति मिशन के अंतर्गत नगर की अधिकांश सड़के खुदी पड़ी हैं, अतः सक्षम अधिकारियों से बात करके उन्हें अबिलम्ब ठीक कराया जाए जिससे शोभायात्रा सुचारूरूप से निकाली जा सकें,
श्री जै जै राम ने कहा कि पूर्व की भांति जलपान व विशेष पात्र की जिम्मेदारी हमारी रहेगी,
मिनर्वा चैनल के संचालक श्री उत्कर्ष शुक्ला ने कहा कि उनके चैनल की ओर से सजे हुए सभी पात्रों को प्रमाण पत्र दिए जायेंगे।
श्री रविश शुक्ला गुड्डू को परमीशन की जिम्मेदारी दी गई।
श्री राजेन्द्र कुमार मिश्रा एड0 ने कहा कि चंदा रशीद के साथ ही एक पत्रक भी सभी नगर वासियों को वितरित किया जाए जिसमें रंग महोत्सव में सम्मिलित होने की अपील के साथ ही क्या करना है क्या नही करना है, यह बताया जाए।
उपस्थित कार्यकर्ताओं को अलग अलग दायित्व दिए गए,
इस अवसर पर मुख्यरूप से श्री निकुंज रस्तोगी, श्री राजू भदौरिया, श्री शैलेन्द्र रस्तोगी, श्री संजय रस्तोगी, श्री शशांक रस्तोगी जुगनू, श्री राजेश राठौर एड, श्री जितेन्द्र पॉल, श्री विजय भारत, श्री आनंद रस्तोगी, श्री विनीत रस्तोगी, श्री अश्वनी सिंह पत्रकार, श्री उत्कर्ष शुक्ला पत्रकार, श्री बीरू कश्यप, श्री जैनिवास मिश्रा, श्री अनूप रस्तोगी, श्री अरविंद रस्तोगी, श्री फूलचंद्र प्रजापति, श्री शेखर सिंह भोलू, श्री कुलदीप मिश्रा,श्री अनुज पॉल, श्री मुकेश शुक्ला, श्री अंकित श्रीवास्तव, श्री अर्पित बाजपेई, श्री अतुल दीक्षित, श्री आशाराम सक्सेना, श्री सनी सक्सेना श्री हार्दिक मिश्रा आरव रस्तोगी लक्ष्य रस्तोगी चैतन्य रस्तोगी विनायक गुप्ता श्री ओम राम गुप्ता श्री गगन गुप्ता श्री कौशल पॉल, सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
#युवासमाजसेवासमिति #देविस्थानमंदिर #लोकभारती #हनुमानमन्दिर #गायत्रीपरिवार #ब्रम्हाकुमारी #rss #iskcon #आर्यसमाज

बरवर नगर के मोहल्ला बलराम नगर में सड़क पर जानवर बांधने का बना एक रिवाज

*बरवर नगर के मोहल्ला बलराम नगर में सड़क पर जानवर बांधने का बना एक रिवाज* अमित कुमार रिपोर्टर मिनर्वा न्यूज  *बरवर खीरी। नगर के ...