*मझगई चौकी प्रभारी हनुमंत लाल तिवारी ने कस्बा नौगवा,मझगई की बैंकों की संघन चेकिंग अभियान चलाया*
*एस.के. खान मिनर्वा न्यूज़*
*लखीमपुर खीरी* पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन में। तेजतर्रार मझगई चौकी प्रभारी हनुमंत लाल तिवारी ने कस्बा नौगवा,मझगई की बैंकों की संघन चेकिंग अभियान चलाया। आर्यव्रत, पंजाब एंड सिंध बैंक पहुंच कर संदिग्ध लोगों से पूछताछ की। वही बैंक के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरे को चेक किया गया जो सही पाए गए। वही लोगों को बगैर लाक खड़ी बाइक बाइक स्वामियों को सख्त हिदायत दी।
No comments:
Post a Comment