Tuesday, 21 September 2021

*आबकारी-पुलिस टीमों ने मिलकर की ताबड़तोड़ छापेमारी, मचा हड़कंप* *अभियान में टीमों ने 10 मामले पकड़े, आठ को भेजा जेल**एस.के. खान मिनर्वा न्यूज़*

*आबकारी-पुलिस टीमों ने मिलकर की ताबड़तोड़ छापेमारी, मचा हड़कंप* *अभियान में टीमों ने 10 मामले पकड़े, आठ को भेजा जेल*

*एस.के. खान मिनर्वा न्यूज़*
*लखीमपुर खीरी* 21 सितंबर 2021 : अपर मुख्य सचिव उप्र शासन एवं आबकारी आयुक्त उप्र के आदेश, डीएम डॉ अरविंद कुमार चौरसिया, एसपी विजय ढुल के दिशानिर्देश पर डीईओ कुलदीप दिनकर ने नेतृत्व में अवैध मदिरा के निर्माण, बिक्री व अवैध अल्कोहल के परिवहन पर अंकुश लगाये जाने हेतु प्रशासन-पुलिस-आबकारी की संयुक्त टीमो ने प्रवर्तन अभियान चलाया।

मंगलवार को आबकारी निरीक्षक अवधेश कुमार क्षेत्र : 1 सदर खीरी, आबकारी निरीक्षक रूद्र कांत मिश्र क्षेत्र : 2 मितौली खीरी(अति चार्ज), नीमगांव कोतवाल गजेन्द्र सिंह, नीमगांव थाना उपनिरीक्षक संजीत तोमर एवं आबकारी स्टाफ क्षेत्र : 5 गोला खीरी के साथ कुल  30 लोगों के दल बाल के साथ ग्राम लोनीपुरवा, लालहनपुर एवं मुड़िया थाना नीमगांव में अभियान चलाकर भारी मात्रा संदिग्ध घरों एवं गन्ने के खेतों से अवैध कच्ची शराब व अवैध शराब बनाने के उपकरणों के साथ 06 अभियुक्तो को मौके पर  गिरफ्तार किया एवं गिरफ्तार अभियोक्तों को पुलिस अभिरक्षा में दिया गया। आबकारी निरीक्षक मनोज कुमार क्षेत्र : 7 धौरहरा(अति चार्ज) ने मय स्टाफ एवं धौरहरा इंस्पेक्टर विद्या सागर पाल के साथ संयुक्त दबिश ग्राम रमियाबेहर एवं बबुरी थाना धौरहरा में दी गई, इसके अतिरिक्त ग्राम साहेब नगर पकरिया थाना ईसानगर में भी दबिश दी।

डीईओ कुलदीप दिनकर ने बताया कि मंगलवार को अभियान के दौरान जनपद में कुल 10 अभियोग पकड़े गये, जिनमे से 08 को जेल भेजा। कुल 342 लीटर अवैध कच्ची शराब व 2200 किग्रा लहन बरामद की। इसके साथ साथ निर्देशित किया गया कि आबकारी निरीक्षकों ने आबकारी दुकानों का औचक निरीक्षण व रात्रि में रोड चेकिंग भी की जाए।

No comments:

Post a Comment

बरवर नगर के मोहल्ला बलराम नगर में सड़क पर जानवर बांधने का बना एक रिवाज

*बरवर नगर के मोहल्ला बलराम नगर में सड़क पर जानवर बांधने का बना एक रिवाज* अमित कुमार रिपोर्टर मिनर्वा न्यूज  *बरवर खीरी। नगर के ...