*मगरमच्छ ने बनाया भैंस को निवाला सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम।*
*एस.के. खान मिनर्वा न्यूज*
*पलिया कला जनपद लखीमपुर खीरी के तहसील के अंतर्गत थाना संपूर्णानगर क्षेत्र के ग्राम पंचायत पढुआ में रामस्वरूप पुत्र नरायन नामक व्यक्ति की भैंस को मगरमच्छ ने निवाला बना लिया। पीड़ित व्यक्ति का कहना है कि सुतिया नाला से सटे हुए मेरा खेत में जहां मैं अपनी भैंस को चरा रहा था जो दुधारू भैंस जिसकी अनुमानित कीमत ₹60000 के लगभग थी। भैंस जैसे ही नाला सुतिया में पानी पीने गई तत्काल वहां पर विशालकाय मगरमच्छ ने उसे पानी में खींच ले गया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई उपरोक्त घटना की तत्काल सूचना पलिया वन विभाग के रेंजर शिव बाबू सरोज को दी गई सूचना मिलते ही परसपुर के वन दरोगा राकेश कुमार अपने सहयोगी के साथ तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे घटनास्थल का जायजा लेते हुए पीड़ित को प्रशासन से मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया है।
No comments:
Post a Comment