Monday, 13 September 2021

*बदमाशों ने धान की रखवाली कर रहे किसानो को दौडाया**एस.के. खान मिनर्वा न्यूज़*

*बदमाशों ने धान की रखवाली कर रहे किसानो को दौडाया*

*एस.के. खान मिनर्वा न्यूज़*
थाना हैदराबाद क्षेत्र के  लखीम पुर गोला  हर्रैया लिंक मार्ग पर धान की रखवाली कर रहे इकरार पुत्र नूर मोहम्मद ,निवासी कलन्दर  निपनियां  अंकित वर्मा पुत्र दयाराम वर्मा ग्राम पिपरहिया थाना हैदराबाद अपने धान की रखवाली कर रहे थे तभी 
 लल्लन सिंह के खेत के पास बदमाश दिखे किसान डर कर भाग खडे हुऐ  तथा इकरार ने फोन से अपनें गांव कलन्दर पुर सूचनां दी और शोर मचा दिया  जिससे ग्रामीणों नें घेरा बंन्दी कर ली सूचना पर ढखवा चौकी आरक्षी अरविंद फौजी  सचिन ,ललित  के साथ मौके पर पहुच गये और ग्रामीणों के साथ गन्ने के खेत में बदमाशों की तलाश की काफी देर आरक्षियों नें ग्रामीणों के साथ गन्ने के खेत की तलाशी लेकिन बदमाशों का पता नही चल सका।

No comments:

Post a Comment

बरवर नगर के मोहल्ला बलराम नगर में सड़क पर जानवर बांधने का बना एक रिवाज

*बरवर नगर के मोहल्ला बलराम नगर में सड़क पर जानवर बांधने का बना एक रिवाज* अमित कुमार रिपोर्टर मिनर्वा न्यूज  *बरवर खीरी। नगर के ...