Monday 13 September 2021

*पंचायत सचिव का रिश्वत लेते वीडियो वायरल, केस दर्ज**एस.के. खान मिनर्वा न्यूज़*

*पंचायत सचिव का रिश्वत लेते वीडियो वायरल, केस दर्ज*

*एस.के. खान मिनर्वा न्यूज़*

*सीतापुर*। प्रधानमंत्री आवास दिलाने के नाम पंचायत सचिव के जरिए एक ग्रामीण से रिश्वत लेने के मामले में सोमवार को बड़ी कार्रवाई की गई है। रिश्वत लेने का वीडियो वायरल होने के बाद पंचायत सचिव को न सिर्फ निलंबित कर दिया गया है, बल्कि उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की भी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। प्रधानमंत्री आवास दिलाने के नाम पर रिश्वत लेने का वीडियो वायरल होने के बाद से पूरे विभाग की खूब फजीहत हो रही है। जिले के आला अधिकारियों ने इस मामले को बेहद गंभीरता से लिया है। मामले की जांच भी कराई जा रही है।
 
दरअसल सकरन विकास खंड में तैनात पंचायत सचिव विकास तिवारी का एक वीडियो सोमवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। वीडियो में पंचायत सचिव एक गरीब ग्रामीण से रिश्वत लेते देखे जा रहे हैं। वीडियो वायरल होने के बाद विभाग में हड़कंप मच गई। मामले में विभागीय अधिकारियों ने कार्रवाई शुरू कर दी। बताते हैं कि पंचायत सचिव विकास तिवारी ने सत्र 2020-21 में आवंटित प्रधानमंत्री आवास में ग्राम पंचायत रेवान के एक लाभार्थी से आवास के नाम पर 10 हजार रुपए रिश्वत ली थी।

हालांकि वायरल वीडियो कई महिने पुराना बताया जा रहा है। रिश्वत लेते हुए पंचायत सचिव का किसी ने वीडियो बना लिया था। सोमवार की सुबह विडियो किसी ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो वायरल होने के बाद विभागीय अधिकारियों ने मामले की पुष्टि की। पुष्टि करने में यह मामला सही पाया गया। जिसके बाद आला अधिकारियों ने पंचायत सचिव को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। साथ ही पंचायत सचिव के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की भी कवायदें शुरू कर दी गई हैं। वीडियो वायरल होने से पूरे महकमें की फजीहत हो रही है। सूत्रों का दावा है कि प्रधानमंत्री आवास दिलाने के नाम पर लाभार्थियों से रिश्वत ली जा रही है। इस बात की पुष्टि इस वायरल हुए वीडियो से हो गई है। सीडीओ अक्षत वर्मा का कहना है कि मामले में संबंधित पंचायत सचिव के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एफआईआर भी दर्ज कराई जा रही है।
वायरल वीडियो में रिश्वत लेने के बाद आरोपी पंचायत सचिव बाकायदा अपने क्लाइंट को भरोसे में लेकर उसको बड़े कायदे से समझाता हुआ सुना जा रहा है। खास बात यह है कि वायरल वीडियो देखने से प्रतीत हो रहा है कि पंचायत सचिव बीच में जिस व्यक्ति को अपना हमराज समझ कर क्लाइंट से बात कर रहा है, वहीं व्यक्ति रिश्वत लेने का वीडियो भी बना रहा है।

बताया जा रहा है कि वायरल वीडियो में दिख रहा रिश्वत लेने के आरोपी पंचायत सचिव का विवादों से चोली दामन का साथ रहा है। विभाग की किरकिरी कराने में माहिर पंचायत सचिव विकास तिवारी पर ग्राम पंचायत दुगाना में सामुदायिक शौचालय निर्माण के दौरान हुए हादसे में तीन लोगों की मौत के मामले में सकरन थाने पर गैर इरादतन हत्या का मुकदमा भी दर्ज है। इसके अलावा एक महिने पहले एक पत्रकार से अभद्रता के मामले में भी विकास तिवारी पर सकरन थाने पर अभियोग पंजीकृत हुआ था। बीडीओ रजनीश कुमार ने बताया कि आरोपी सचिव को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर उसके खिलाफ केस दर्ज कराया जा रहा है।

No comments:

Post a Comment

अध्यक्ष अब्बास नकवी,महामंत्री आकाश सैनी और कोषाध्यक्ष देवरंजन मिश्रा हुए निर्वाचितचुनाव अधिकारी ने दिए प्रमाण पत्रप्रेस क्लब की हुई बैठक

अध्यक्ष अब्बास नकवी,महामंत्री आकाश सैनी और कोषाध्यक्ष देवरंजन मिश्रा हुए निर्वाचित चुनाव अधिकारी ने दिए प्रमाण पत्र प्रेस क्लब की हुई बैठक ...