Wednesday 14 October 2020

उप जिलाधिकारी के आश्वासन पर सपाइयों ने खत्म किया धरना रिपोर्टर अमित कुमार

 उप जिलाधिकारी के आश्वासन पर सपाइयों ने खत्म किया धरना

रिपोर्टर अमित कुमार





मोहम्मदी खीरी - 

"सरकारी रेट पर खरीद करो , वरना गद्दी छोड़ दो" समाजवादी पार्टी की मुहिम खेत बचाओ , बेटी बचाओ , किसान बचाओ के अंतर्गत मोहम्मदी कृषि उत्पादन मंडी समिति में सुबह से ही समाजवादी कार्यकर्ता पूर्व जिला उपाध्यक्ष कांति कुमार सिंह व विधानसभा अध्यक्ष दिलीप यादव के नेतृत्व में सैकड़ों की तादाद में कार्यकर्ताओं ने पहुंचकर अनिश्चितकालीन धरना दिया । शाम को उपजिलाधिकारी स्वाति शुक्ला ने पहुंचकर सपा कार्यकर्ताओं से बात की और उन्हें रजिस्ट्रेशन व मानक के अनुरूप धान लाने वाले किसानों का धान खरीदने का भरोसा दिलाकर धरना खत्म कराया

समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता जिला उपाध्यक्ष क्रांति कुमार सिंह और विधानसभा अध्यक्ष दिलीप यादव के नेतृत्व में मंडी समिति पहुंचे और धरने पर बैठ गए

धरने में मुख्य रुप से धान किसानों की धान की फसल ₹800 कुंटल से लेकर 1200 रुपए कुंतल तक खरीदा जाने का भरपूर विरोध हुआ । साथ ही गन्ना किसानों के बकाया पेमेंट को तत्काल दिलाये जाने संबंधी मांग रखी गयी । विधुत समस्या को अवगत कराते हुए बताया कि जो किसानों के बिल बिना कोई बिजली चालू हुए आ रहे है उनकी निष्पक्ष जांच कराकर दोषियो पर कार्यवाही की बात कही । जिस बीच उपजिलाधिकारी स्वाति शुक्ल ने पहुच कर समाजवादियो की मांग को जनहित की मांग बताते हुए तत्काल मंडी संचिव को दिशा निर्देश दिए । वही दोबारा ऐसी शिकायतों के मिलने पर तत्काल कार्यवाही की बात कही और जिन किसानों का रजिस्ट्रेशन है और उनका धान मानक के अनुरूप है उसे हर हाल में खरीदा जाएगा उप जिलाधिकारी के आश्वासन के बाद सपाइयों ने धरने को समाप्त कर दिया धरना स्थल पर मुख्य रूप से मुख्य रूप से मोनिस अंसारी , लक्मन गुप्ता , राजेश यादव , इकरार खान , जुबैर , मुईद , अनीस खा , संजय यादव , प्रदीप यादव , प्रवीण यादव , राजन बाल्मीकि मौजूद रहे ।



No comments:

Post a Comment

अध्यक्ष अब्बास नकवी,महामंत्री आकाश सैनी और कोषाध्यक्ष देवरंजन मिश्रा हुए निर्वाचितचुनाव अधिकारी ने दिए प्रमाण पत्रप्रेस क्लब की हुई बैठक

अध्यक्ष अब्बास नकवी,महामंत्री आकाश सैनी और कोषाध्यक्ष देवरंजन मिश्रा हुए निर्वाचित चुनाव अधिकारी ने दिए प्रमाण पत्र प्रेस क्लब की हुई बैठक ...