Friday, 16 October 2020

मैगलगंज लखीमपुर खीरी* चौकी औरंगाबाद क्षेत्र के ग्राम खूटी खुर्द पोस्ट खूटी बुजुर्ग के निवासी पूर्व कोटेदार राधेश्याम राठौर पुत्र गोकुल राठौर उम्र लगभग 50 वर्ष आज हादसा हुआ चक्की का पीर बनाकर उसको चेक कर रहे थे उसी समय यह हादसा हुआ इनकी तुरंत मृत्यु हो गई

मैगलगंज खीरी चौकी क्षेत्र के खूटी खुर्द गाँव में आटा चककी रिपेयरिंग करने के बाद चेक करते समय फाटने  से राधेश्याम पुत्र गोकुल की मौके पर ही मौत सूचना पर पहुचे तहसील दार मितौली
जानकारी के अनुसार चौकी क्षेत्र के खूटी खुर्द गांव में राधेश्याम पुत्र गोकुल आटा चक्की की रिपेयरिंग कर रहे थे रिपेयरिंग के बाद जब चक्की चेक करने लगे अचानक चक्की के पत्थर फटने से राधेश्याम पुत्र गोकुल की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उनके पुत्र संजय पुत्र राधेश्याम के भी हल्की-फुल्की चोटें आई चक्की फटने की आवाज सुनकर गांव के लोग इकट्ठा हो गए इसकी सूचना  इसकी सूचनाक्षेत्र के प्रतिनिधियों द्वारा तहसीलदार मितौली को दी गई तहसीलदार मितौली अवधेश यादव व लेखपाल नवनीत यादव  सुशील  प्रयास करेंगे खूटी खुर्द गांव पहुंचकर परिजनों को सांत्वना दी बताया कि शासन द्वारा जो सुविधा मिल सकती है उसे दिलाने का पूरा प्रयास करेंगे

 *मैगलगंज रिपोर्टर रामतन राठौर*

No comments:

Post a Comment

अहमदाबाद विमान हादसे में बचा एक यात्री, अस्पताल में चल रहा इलाज; 241 की मौत

अहमदाबाद विमान हादसे में बचा एक यात्री, अस्पताल में चल रहा इलाज; 241 की मौत डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। गुरुवार को अहमदाबाद में एअर...