Thursday 30 June 2022

उत्तर प्रदेश के CM ने किया बड़ा एलान UP सरकार ला रही है परिवार कार्ड योजना किसका फायदा सरकारी नोकरी समेत कई चीजों में मिलेगा।


ज्योति गुप्ता सदस्य MINERVA NEWS
उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार जल्द ही लोगों को एक नया तोहफा देने जा रही है. योगी सरकार उत्तर प्रदेश में परिवार कार्ड जारी करने जा रही है. सीएम योगी ने ट्वीट कर खुद इस योजना के बारे में जानकारी दी. सीएम योगी ने कहा कि इस फैमिली कार्ड के जरिए सरकारी नौकरी, रोजगार या स्वरोजगार से वंचित परिवारों को चिह्नित किया जाएगा. इसी के साथ राज्य सरकार का प्रयास होगा कि हर परिवार के कम से कम एक सदस्य को नौकरी, रोजगार अथवा स्वरोजगार के साथ जोड़ा जाए.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को कहा कि यूपी में बेरोजगारी दर 18 फीसदी से अधिक थी जो अब 3 फीसदी से नीचे आ चुकी है. यूपी में सबसे अधिक युवा हैं तो सबसे अधिक अकांक्षाएं भी होंगी. हम जल्द ही प्रदेश के हर परिवार के एक व्यक्ति को नौकरी, रोजगार, स्वत: रोजगार से जोड़ने की कार्ययोजना लेकर आ रहे हैं.
क्या है परिवार कार्ड
बता दें कि इस कार्ड की मदद से अलग-अलग सरकारी स्कीम का लाभ देने की भी सहूलियत होगी. इस कार्ड की मदद से बाकी कई अलग-अलग कार्डों की जरूरत भी खत्म हो जाएगी. फैमिली कार्ड या परिवार कार्ड की मदद से परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने की तैयारी की जा रही है. जारी किया जाने वाला यह फैमिली कार्ड वास्तव में परिवार का पहचान पत्र होगा। इससे परिवार की पहचान आसानी से हो सकेगी. इसी के साथ कार्ड की मदद से पता लगाया जा सकेगा कि किस परिवार को कौन-कौन सी सरकारी योजनाओं का लाभ मिल रहा है.

नूपुर शर्मा के बयान के बाद कन्हैया के हत्यारे को पाकिस्तान से आया था फरमान यह करने का।

पूजा मंडल प्रदेश सह संपादक उत्तर प्रदेश
पैगंबर के अपमान के लिए कथित समर्थन पर उदयपुर में दर्जी कन्हैया लाल की हत्या करने के बाद दो आरोपियों रियाज अत्तारी और गॉस मोहम्मद को गिरफ्तार किया गया है। अब खुलासा हुआ है कि दोनों आरोपी अजमेर शरीफ दरगाह जाने की योजना बना रहे थे, लेकिन उन्हें राजसमंद के भीम में गिरफ्तार कर लिया गया।

सीएनएन-न्यूज18 ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि मोहम्मद उदयपुर के रियासत हुसैन और अब्दुल रजाक के माध्यम से पाकिस्तान स्थित चरमपंथी धार्मिक समूह दावत-ए-इस्लामी में शामिल हो गया था और 2013 के अंत तक भारत के 30 अन्य लोगों के साथ पाकिस्तान के कराची का दौरा किया था। उनके साथ उदयपुर के दो अन्य लोग वसीम अत्तारी और अख्तर रजा भी थे और 45 दिनों के बाद 1 फरवरी 2014 को लौटे।

सूत्रों ने कहा कि मोहम्मद 2013 और 2019 में दो बार सऊदी अरब और 2017-18 में नेपाल भी गए थे। मोहम्मद ने खुलासा किया कि दावत-ए-इस्लामी पाकिस्तान के चरमपंथी राजनीतिक दल तहरीक-ए-लब्बैक से भी जुड़ा हुआ है। वह कराची में सलमान भाई और अब्बू इब्राहिम के लगातार संपर्क में भी था, दोनों ही दावत-ए-इस्लामी से जुड़े हैं।

पूर्व भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) नेता नुपुर शर्मा की पैगंबर के खिलाफ टिप्पणी के बाद सलमान भाई और अब्बू इब्राहिम ने मोहम्मद से कहा कि उन्होंने पाकिस्तान में उनका विरोध किया था और उनका मानना था कि उन्हें भी भारत में 'कड़ी प्रतिक्रिया' दिखानी चाहिए।

महाराष्ट्र पलटा तख्ता उधव ठाकरे ने दीया सीएम पद से इस्तीफा भाजपा के देवेंद्र फडणवीस बनेंगे महाराष्ट्र के नए सीएम।


ज्योति गुप्ता सदस्य MINERVA NEWS LIVE
भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस आज शाम 7 बजे ही महाराष्ट्र के सीएम पद की शपथ लेंगे। उनके साथ ही एकनाथ शिंदे सूबे के डिप्टी सीएम के तौर पर शपथ ले सकते हैं। इससे पहले खबरें थीं कि फडणवीस कल सीएम पद संभाल सकते हैं।
इस बीच देवेंद्र फडणवीस और शिवसेना के बागी नेता एकनाथ शिंदे ने राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात की है। दोनों नेताओं ने इस मुलाकात में राज्य में सरकार गठन का दावा पेश किया। भाजपा के पास कुल 106 विधायक हैं, जबकि एकनाथ शिंदे ने भी शिवसेना के बागियों और निर्दलीय विधायकों समेत कुल 49 सदस्यों के समर्थन का दावा किया है।
आज ही एकनाथ शिंदे गोवा से मुंबई पहुंचे थे और फिर पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस के घर पर पहुंचे थे। फिर दोनों एक साथ ही राज्यपाल से मिलने के लिए निकले। एकनाथ शिंदे गोवा से अकेले ही आए हैं, जबकि अन्य बागी विधायक अब भी वहां के ताज होटल में ठहरे हुए हैं। भाजपा सूत्रों के मुताबिक भाजपा खेमे से कुल 28 मंत्री हो सकते हैं, जिनमें आशीष शेलार, सुधीर मुनगंटीवार और चंद्रकांत पाटिल समेत कई सीनियर नेता हो सकते हैं। इसके अलावा 13 मंत्री पद एकनाथ शिंदे कैंप को मिल सकते हैं। इनमें 8 कैबिनेट मंत्री बनाए जा सकते हैं। इसके अलावा 5 लोगों को राज्य मंत्री के पद दिए जा सकते हैं। दरअसल 2 जुलाई से हैदराबाद में भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक होने वाली है।
बता दें कि राज्यपाल की ओर से फ्लोर टेस्ट का आदेश दिया गया था, जिसे शिवसेना की ओर से सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी गई थी। लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने राज्यपाल के आदेश पर रोक लगाने से ही इनकार कर दिया। यह उद्धव ठाकरे और शिवसेना के लिए करारा झटका था। शायद इसी के चलते सीएम उद्धव ठाकरे ने फेसबुक लाइव पर संबोधित करते हुए इस्तीफा दे दिया था। यही नहीं अपने भावुक भाषण में उन्होंने विधान परिषद की सदस्यता भी छोड़ने

आज गुरुवार के दिन क्या कहते हैं आपके सितारे, किन राशियों में सुधरने वाले हैं पुराने विवाद।


MIMERVA NEWS LIVE
आपका आज का दिन क्या खास लेकर आया है. क्या कुछ नया होने वाला है आपकी जिंदगी में. भाग्य के सितारे किन कामों के होने में दे रहे हैं साथ.
किन राशि वाले जातकों को आज गुरुवार के दिन पुराने विवाद सुलझाने में मिलेगी मदद, किन राशि के जातकों को छोटे से प्रलोभन के चलते हो सकती है बड़ी हानि कौन से उपाय करने से आप अपने दिन को सफल बना सकते हैं. ये सारी जानकारी आपको दे रहे हैं हमारे ज्योतिषाचार्य डॉ. अरविंद त्रिपाठी. तो आइये जानते हैं आज 30 जून का राशिफल.
मेष (Aries): मेष राशि के लोगों पर काम का बोझ अधिक रहने वाला है. आपकी मृदुल वाणी ही आपका कारोबार बढ़ाने वाली है. कारोबार में अब आपको एक्सटेंशन के बारे में सोचना चाहिए, दूसरे शहरों तक काम फैलाइए. युवाओं को किसी बात पर तनाव हो सकता है किंतु ऐसा ठीक नहीं है. घर की व्यवस्थाएं, सामान को लेकर कोई बदलाव करना चाहते हैं तो अच्छा है लेकिन कुछ करने के पहले बड़े बुजुर्गों की राय जरूर ले लें. स्वास्थ्य के मामले में सतर्क रहें, किसी तरह के इंफेक्शन की संभावना है, खांसी जुकाम से बचाव रखें. पुराने दोस्तों से मिलने का मन हो रहा है तो इंतजार क्यों, मिल जाइए या अपने यहां बुलाएं खुश रहें.

वृषभ (Taurus): वृष राशि के लोग अपने बॉस से जब मुलाकात करें तो उनके सम्मान का बहुत ध्यान रखें. यदि आपने उनकी किसी बात पर बहस की तो परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. कारोबारियों को अपने पार्टनर से अच्छे संबंध रखने चाहिए. पार्टनर के साथ संबंधों में जितनी पारदर्शिता रहेगी उतना ही अच्छा है. आज के दिन युवाओं को अधिक घूमने की जरूरत नहीं है. युवा अपना लक्ष्य पाना चाहते हैं तो उन्हें कड़ी मेहनत भी करनी होगी. परिवार में जो भी बुजुर्ग हैं उनके पास बैठिए, सेवा का मौका मिले. खानपान का ठीक से ध्यान रखने की जरूरत है, डायरिया होने की आशंका है. सामाजिक क्षेत्र में किसी वैवाहिक समारोह में जाना हो तो वहां कुछ अधिक देर रहिए.

मिथुन (Gemini): मिथुन राशि वालों को दफ्तर की राजनीति से दूर रहना चाहिए, अपना काम ध्यान से करें ताकि उसमें कोई गलती न हो. कारोबार में जरूरत से ज्यादा माल डंप न करें, मांग आपूर्ति का आकलन करने के बाद ही स्टॉक करें तो फायदे में रहेंगे. वाहन धीरे से चलाएं ताकि चोट-चपेट से बचे रहें, खतरा है. परिवार में अपनी मां के स्वास्थ्य का खास ध्यान रखें, उनकी दवाएं खत्म हो गईं हों तो लाकर रख दें कुछ देर सेवा करें. आज आपको ज्वाइंट में पेन हो सकता है इसलिए सही तरीके से बैठें. दूसरों के विवाद में आपको उलझने की क्या जरूरत है, आप क्यों कोई मामला अपने ऊपर लेना चाहते हैं.

कर्क (Cancer): कर्क राशि के लोग मेहनत करने के लिए तैयार रहें, यह समय केवल काम पर फोकस करने वाला है, मेहनत के मुकाबले पैसा कम मिलता है इस विषय पर बहुत परेशान नहीं होना चाहिए. कारोबारियों को धन के मामले में अलर्ट रहना चाहिए, युवा वर्ग को उच्च शिक्षा के अच्छे अवसर मिल सकते हैं. जहां तक प्रेमी-प्रेमिका का सवाल है आज का दिन उनके लिए अच्छा रहने वाला है. परिवार में सबकी अपनी अहमियत है, रिश्तों के महत्व को समझें सभी को उनकी अपेक्षा के अनुसार सम्मान दें. स्वास्थ्य का ध्यान रखें इस मौसम में तला-मसालेदार भोजन करने से दूर ही रहें. झगड़े-फसाद से दूर रहें सबसे प्रेम से बात करें.

सिंह (Leo): इस राशि के लोगों को छोटी-मोटी बातों को तूल नहीं देना चाहिए. जहां तक ऑफिस का सवाल है, वहां भी अपने काम से काम रखें बेमतलब की बातों से दूर रहें. कारोबार सचेत होकर करें हर किसी पर विश्वास न करें. युवा नए मित्रों को परखने के बाद ही अपना बनाएं नशेबाजों से दूर रहे. अपने पिता जी के पास बैठकर घर परिवार रिश्तेदारों के बारे में चर्चा करें. स्वास्थ्य ठीक रखना है तो जंक फूड नॉनवेज से परहेज रखें. अपने मित्रों सामाजिक लोगों से बातचीत करें जरूरत पर सहयोग करें जो रिश्तों को भी मजबूती प्रदान करेगा.

कन्या (Virgo): कन्या राशि के लोगों की नौकरी पर संकट मंडरा सकता है, ऐसे में आपको मेहनत से काम करते हुए अपनी खामियों को दूर करने के बारे में सोचना चाहिए. कारोबार में नए पार्टनर को जोड़ने की बात चल सकती है, जिसे भी जोड़ना चाहते हैं पहले उसके बारे में ठीक से आगा पीछा पर विचार कर लें. परिवार में किसी के कहने के पहले ही आपको उसकी मदद के लिए आगे बढ़ना चाहिए. आज भी आप इंफेक्शन का शिकार हो सकते हैं इसलिए पहले से ही सचेत रहें. दूसरों के पास बैठकर यूं ही टाइम पास न करें बल्कि अपने को समय दें अपने बारे में विचार करें.

तुला (Libra): छात्र-छात्राओं को अपनी पढ़ाई पर फोकस करना चाहिए, याद किया गया पाठ भूलने की समस्या है तो लिख-लिख कर याद करें. आज कोई इंपॉर्टेंट मीटिंग हो सकती है जिसकी तैयारी कर लें ताकि बढ़िया प्रजेंटेशन दे सकें, संस्थान के प्रति समर्पित होकर काम करें. इस राशि वालों की व्यापार में फायदा नुकसान तो चलता ही रहता है किंतु नुकसान होने पर अनावश्यक रूप से क्रोध करेंगे तो काम भी बिगड़ सकता है. मां के स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखना चाहिए. नशीली वस्तुओं का सेवन करने वालों से दूर रहना चाहिए. सभी लोगों से एक साथ मिलना संभव नहीं है तो कुछ लोगों से फोन पर तो हालचाल ले ही सकते हैं.
वृश्चिक (Scorpio): युवाओं के पास खर्चों के लंबी फेहरिस्त है लेकिन उतना ही खर्च करें जितना जरूरी हो. नई नौकरी करने वाले समय की पाबंदी पर विशेष ध्यान रखें. समय से ऑफिस पहुंचें. कारोबारियों को अपने बिजनेस पार्टनर के साथ अच्छे संबंध रखने चाहिए, कोई शक सुबह नहीं रखना चाहिए विवाद से दूर रहें. युवा अपने दोस्तों के साथ यादगार समय व्यतीत करेंगे. परिवार के सभी सदस्यों के सहयोग से घर के वातावरण को अच्छा बनाने का प्रयास करें. पेट दर्द की आशंका है, खान-पान का खास ध्यान रखें ताकि कोई परेशानी न हो. अपने विनम्र स्वभाव से आप अपने लोगों से रिश्तों को भी मजबूत करेंगे.

धनु (Sagittarius): धनु राशि वाले जिन लोगों को नौकरी को लेकर दिक्कतें चल रही हैं उन्हें अपने नेटवर्क को एक्टिव करना चाहिए. कारोबार में उन्नति का योग है, साथ ही विस्तार भी हो सकता है. इस बारे में सोचें. युवाओं को अच्छे प्लेसमेंट के लिए कोशिश करनी होगी. परिवार के जो विवाद काफी समय से चल रहे हैं, उन्हें सुलझाने में आज आप सक्षम होंगे, कोशिश कीजिए. मन तन को ठीक रखने के लिए आपको ध्यान योग करना चाहिए, इसे अपनी दिनचर्या में शामिल कर लीजिए. समाज के सभी आयामों में पूरी ईमानदारी के साथ काम करें, यह समय की मांग भी है आपके लिए उपयोगी भी रहेगा.

मकर (Capricorn): मकर राशि के लोगों को अपने कामों की लिस्ट बनाकर प्लान कर लेना चाहिए. कामों में टेक्नोलॉजी की मदद से अच्छा परिणाम देंगे. जो भी कारोबार करते हैं या करना चाहते हैं पहले ठीक से प्लान बना लें तब करें, बिना प्लान के कोई काम नहीं करना है. युवाओं को अपना मूड बदलने के लिए पुस्तकें पढ़नी चाहिए इससे उनके ज्ञान में वृद्धि होगी जो आगे काम आएगी. जीवनसाथी के स्वास्थ्य में कुछ नरमी रहेगी लेकिन कोई घबड़ाने वाली बात नहीं है, ध्यान रखना होगा. स्वास्थ्य के मामले में सिर के पीछे, पीठ कमर में दर्द होने की आशंका है, कोई भारी सामान झुक कर न उठाएं.

कुंभ (Aquarius): कुंभ राशि के लोगों की सरकारी अधिकारी के साथ नोक-झोंक की आशंका है. यदि आप सरकारी नौकरी में हैं तो बहुत ध्यान से काम करें. छोटी-छोटी समस्याओं को लेकर घबराने की जरूरत नहीं है, लोन लेने से पहले उसे चुकाने की अपनी क्षमता को भी परख लें. युवा ऑनलाइन प्लेसमेंट की तलाश करें, इसके लिए नेट के सर्च इंजन में जाकर जॉब अपॉर्चुनिटी की साइट देखें. परिवार में प्रेम अपनी मीठी वाणी से आप सभी लोगों को प्रसन्न रखें. खाने-पीने में ठंडी चीजों से परहेज करें. गला खराब हो सकता है, जुकाम भी हो सकता है, गर्मी का जुकाम कष्ट देता है. सामाजिक क्षेत्र में जरूरतमंद की मदद करनी पड़ सकती है.

मीन (Pisces): इस राशि के लोगों को काम को बढ़ाने के लिए टीम की मदद मिल सकती है, टीम की मदद से काम पूरा करें. कारोबार पूरी सजगता के साथ करें. जल्दबाजी में किसी महत्वपूर्ण कागज पर हस्ताक्षर बिल्कुल न करें. विद्यार्थी वर्ग समय की कीमत को समझें, इसे बर्बाद नहीं करना चाहिए बल्कि एक-एक पल का सदुपयोग करें. घर की रसोई से संबंधित सामान उतना ही खरीदें जितना घर के लिए आवश्यक है, फिजूल खरीदारी न करें. काम के साथ साथ अपनी सेहत का भी ध्यान रखें, सेहत ठीक रहेगी तो ही काम भी कर सकेंगे. वृक्षारोपण का अवसर प्राप्त हो तो उसे अपने हाथ से नहीं जाने देना चाहिए बल्कि आगे बढ़कर शामिल होना चाहिए.

यूपी सरकार का बड़ा ऐलान अब प्राइमरी और जूनियर स्कूल में होगी तिमाही परीक्षा।

ज्योति कश्यप सदस्य MINERVA NEWS LIVE
यूपी में योगी सरकार ने शिक्षा लेकर एक बड़ा फैसला किया है. सरकार ने सरकारी प्राइमरी (Primary) और जूनियर स्कूलों (Junior School) में तिमाही परीक्षाएं कराने की बात कही है. यूपी में योगी सरकार शिक्षा व्यवस्था में बदलाव को लेकर बड़े स्तर पर काम कर रही है. जब से यूपी में दूसरी बार सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने कार्यभार संभाला है, शिक्षा व्यवस्था में कई बदलाव और कामों पर काफी फोकस रहा है. अब एक बार फिर से सरकार ने एक बड़ा फैसला किया है. सरकार ने सरकारी प्राइमरी (Primary) और जूनियर स्कूलों (Junior School) में तिमाही परीक्षाएं कराने की बात कही है. ये परीक्षाएं इसी साल से शुरू हो जाएंगी.

चार बार होगी परीक्षा
यूपी में अब सरकारी प्राइमरी और जूनियर स्कूलों में तिमाही परीक्षाएं कराई जाएंगी. राज्य में पहली बार सरकारी स्कूलों में तिमाही परीक्षा होगी. पहली बार परीक्षा का आयोजन इसी साल जुलाई के अंत तक होगा. सरकार द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार जुलाई में पहली परीक्षा के बाद अक्टूबर में दूसरी, जनवरी में तीसरी और मार्च में चौथी परीक्षा होगी.पहले भी जारी किया था निर्देश
सरकार द्वारा जारी निर्देशों में कहा गया है कि परीक्षा होने के एक हफ्ते के अंदर रिजल्ट भी घोषित कर दिए जाएंगे. बता जा रहा है कि सरकार ने दो बार साल में छात्रों के एसेसमेंट की व्यवस्था की थी. ये एसेसमेंट खास तौर पर प्राइमरी, मीडिल स्कूल और हाई स्कूलों में होना था, क्योंकि सरकार का मानना था कि यहां पढ़ाई का स्तर काफी नीचे है. हालांकि कोरोना के कारण बीते दो सालों से एसेसमेंट वाली व्यवस्था लागू नहीं हो सकी.

लेकिन अब कोरोना काल खत्म होने के बाद ये नया फैसला किया गया है, जिसमें बताया गया कि साल में अब चार बार परीक्षा होगी. अब नई व्यवस्था के अनुसार बच्चों का हर तीन महीने में एसेसमेंट होता रहेगा. माना जा रहा है कि सरकारी स्कूलों में शिक्षा के स्तर को बेहतर बनाने के लिए ये फैसला किया गया है.

Wednesday 29 June 2022

निघासन में बाघ ने महिला सहित युवक को बनाया अपना निवाला। लखीमपुर खीरी में वन विभाग बना लाचार।

निघासन में बाघ ने महिला सहित युवक को बनाया अपना निवाला। लखीमपुर खीरी में वन विभाग बना लाचार

ज्योति गुप्ता सदस्य MINERVA NEWS LIVE

निघासन-खीरी। निघासन इलाके में बाघों के हमलों का आतंक कम होने का नाम ही नही ले रहा है, रविवार की रात निघासन कोतवाली क्षेत्र के पढ़ुआ चौकी क्षेत्र के निवासी रामसिंह के लगभग 40 वर्षीय पुत्र नरेंद्र सिंह को बाघ ने अपना निवाला बना लिया, यह हमला उस समय हुआ जब युवक अपने गन्ने के खेत मे अपनी बीवी के साथ घास काटने गया था। जिसका पोस्टमार्टम के बाद शव का अंतिम संस्कार किया ही जा रहा था, कि तभी तिकुनियां कोतवाली क्षेत्र के खैरटिया के मजरा खैरागौढ़ी निवासी मिंदो कौर पत्नी बंता सिंह को अपना निवाला बनाकर मौत के घाट उतार दिया, यह हमला उस वक्त हुआ जब मिंदो अपने फार्म हाउस के पास बने खेत पर देख रेख कर रही थी।

खैरटिया जंगल के पास बाघ ने एक महिला को उतारा मौत के घाट 20 महीने में बाघ के हमले से 21 लोगों की हुई मौत, लगातार बाघ के हमले से हो रही लोगों की मौत के मामले में ग्रामीणों में गुस्से के साथ खौफ देखने को मिल रहा है। वही वन विभाग की टीम के लिए एक बड़ी चुनौती साबित हो रही है।

अभी तक बाघ से मारे जाने वालों का विवरण

1-इंद्रजीत पुत्र मुरली निवासी चौधरी पुरवा मंझरापूरब
2-मंगत सिंह पुत्र कक्का सिंह निवासी सोलापुरवा मजरा मंझरापूरब
3-राममूर्ति पुत्र बिरजू निवासी दुमेड़ा मंझरापूरब
4-ओमप्रकाश पुत्र रामजीवन निवासी मंझरापूरब
5-शाहिद पुत्र जमील निवासी अदलाबाद 6-शिव कुमार पुत्र पुत्तु निवासी दुमेड़ा मंझरापूरब
7-ओमप्रकाश पुत्र ढोंढ़े निवासी मंझरापूरब 8-प्रीतम लाल पुत्र प्रभु निवासी दलराजपुर
9-अवधेश पुत्र बदलू निवासी मझरापूरब
10-ज्ञान सिंह पुत्र सुंदर सिंह निवासी दलराजपुर
11-प्यारे लाल पुत्र इतवारी निवासी मंझरापूरब
12-भंवरी लाल पुत्र सरजू निवासी दुमेड़ा मंझरापूरब
13-सुरजीत सिंह पुत्र दिलीप सिंह निवासी दलराजपुर
14-राहुल पुत्र बालकिशन निवासी सिंधौना
15-मुंशी पुत्र रामस्वरूप निवासी बरसोला
16-महेश पुत्र दुजई निवासी दुमेड़ा मंझरापूरब
17-कमलेश पुत्र बांकेलाल निवासी शायपुर पढुआ
18- मूलचंद उर्फ मोहनदास बाबा निवासी भंगहा
19- देबू पुत्र सूरज निवासी नया पिंड खैरटिया
20- नरेंद्र सिंह पुत्र रामसिंह निवासी पढ़ुआ
21- मिंदो कौर पत्नी बंता सिंह निवासी खैरागौढ़ई

Monday 27 June 2022

बारूद के ढेर पर था मेरठ का समर गार्डन तीन मकान हुए धरा शाही दो की मौके पर मौत।

राम ज्योति अलीनगर सदस्य MINERVA NEWS LIVE
मेरठ के लिसाड़ीगेट में सोमवार दोपहर को एक मकान में गैस सिलिंडर फटने से हुए एक दर्दनाक हादसे में कई लोग घायल हो गए।
बताया गया कि समर गार्डन के 60 फुटा रोड पर एक मकान में रसोई गैस सिलिंडर धमाके के साथ फट गया। धमाका इतना जबरदस्त था कि तीन मकान गिर गए और घर में मौजूद सदस्य मलबे में दब गए। मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। सूचना पर कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली। पुलिस जेसीबी की सहायता से मलबा हटवाकर घायलों को निकालकर अस्पताल में भर्ती करा रही है।

वहीं चर्चा है कि हादसा की वजह गैस सिलिंडर का फटना नहीं है बल्कि मौके पर पटाखे भी बिखरे मिले हैं ऐसे में अंदेशा जताया जा रहा है कि मकान में अवैध रूप से पटाखे बनाए जाते थे। पटाखों में विस्फोट होने के कारण यह भीषण हादसा हुआ है। हालांकि पुलिस अभी इस मामले में कुछ भी स्पष्ट नहीं बता रही है। हादसे के बाद जहां मौके पर चीख पुकार मच गई। वहीं कई सवाल भी खड़े हो गए हैं। फिलहाल पुलिस द्वारा राहत-बचाव कार्य किया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार मेरठ पुलिस को सूचना मिली थी कि लिसाड़ी गेट क्षेत्र में सोमवार शाम को इंतजार के मकान में गैस सिलिंडर फटने से तीन मकान एक साथ जमींदोज हो गए। हादसे में एक महिला समेत दो की मौत हुई है, जबकि 10 लोग मलबे में दबकर घायल हुए हैं। सूचना पर कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जांच पड़ताल की।पुलिस के अनुसार धमाके के बाद इंतजार, सरफराज और आदिल के मकान सहित तीन मकान गिरे हैं। जिनमें 15 लोग दबकर घायल हुए हैं। इनमें से दो को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। आसपास के थाने से पुलिस व दमकल कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर राहत-बचाव कार्य कराया है। तीन घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मलबे में अभी 10 लोगों के दबे होने की आशंका है। मलबा हटाने के लिए जेसीबी लगाई गई है। वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि मकान में अवैध रूप से पटाखे बनाए जा रहे थे। पटाखों में विस्फोट होने से मकान गिरे हैं। हालांकि पुलिस ने अभी इस बात की पुष्टि नहीं की है। राहत-बचाव कार्य जारी है। मौके पर भारी संख्या में लोग मौजूद हैं।

अध्यक्ष अब्बास नकवी,महामंत्री आकाश सैनी और कोषाध्यक्ष देवरंजन मिश्रा हुए निर्वाचितचुनाव अधिकारी ने दिए प्रमाण पत्रप्रेस क्लब की हुई बैठक

अध्यक्ष अब्बास नकवी,महामंत्री आकाश सैनी और कोषाध्यक्ष देवरंजन मिश्रा हुए निर्वाचित चुनाव अधिकारी ने दिए प्रमाण पत्र प्रेस क्लब की हुई बैठक ...