Wednesday 11 May 2022

डीएम की चेतावनी के बाद 330 राशन कार्ड हुए सरेंडर देखना अब यह है कितने लोग और करते हैं सिलेंडर।

डीएम की चेतावनी के बाद 330 राशन कार्ड हुए सरेंडर देखना अब यह है कितने लोग और करते हैं सिलेंडर।

प्रिंस गुप्ता प्रदेश कोऑर्डिनेटर उत्तर प्रदेश
अपात्र राशन कार्ड धारकों द्वारा लिए गए खाद्यान्न के बाजार दर से वसूली के निर्देश के बाद जनपद में राशन कार्ड सरेंडर करने वालों में वृद्धि हो रही है। अब तक 830 राशन कार्ड धारकों ने अपने कार्ड सरेंडर किए हैं। 

डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने कहा कि ऐसी शिकायतें मिली हैं कि पात्र राशनकार्ड बनवाने के लिए भटक रहे हैं लेकिन राशन कार्ड नहीं बन पा रहा है क्योंकि लक्ष्य पूरा है। जबकि बहुत से अपात्र राशनकार्ड बनवाकर मुफ्त राशन का लाभ ले रहे हैं। ऐसे अपात्रों को चेतावनी दी कि वह तत्काल राशनकार्ड सरेंडर कर दें अन्यथा सत्यापन में अपात्र मिलने पर वैधानिक कारवाई होगी। साथ ही अब तक लिए खाद्यान्न की बाजार मूल्य पर रिकवरी की जाएगी।

पूर्ति विभाग उचित दर विक्रेताओं के माध्यम से राशन कार्ड धारकों को खाद्यान्न का वितरण कराता है। इसमें पात्र गृहस्थी राशन कार्ड धारक को प्रति यूनिट तीन किलो गेहूं व दो किलो चावल दिया जाता है। पिछले काफी समय से यह महीने में दो बार एवं निशुल्क वितरित हो रहा है। जनपद में 8,41,499 लाख राशन कार्ड हैं। इनमें से 1,09883 राशन कार्ड अंत्योदय और 7,31,516 लाख पात्र गृहस्थी राशन कार्ड हैं, लेकिन अपात्र लोगों के राशन कार्ड भी बने होने के चलते कई पात्र सरकार की इस योजना से महरूम हैं। इसको देखते हुए शासन ने अपात्र राशन कार्ड धारकों पर कार्रवाई का निर्णय लिया है। शासन ने कहा कि अपात्र राशनकार्ड धारकों से उनके द्वारा लिए गए खाद्यान्न की वसूली बाजार भाव से की जाएगी। इसके बाद से अपात्र राशन कार्ड धारकों में हड़कंप की स्थिति है। जिसके चलते अपात्र राशन कार्ड धारकों ने अपने कार्ड सरेंडर करना शुरू कर दिया है।

यह है अपात्रता का दायरा
डीएम ने बताया कि नगरीय क्षेत्र में परिवार की वार्षिक आय तीन लाख रुपये से अधिक होने तथा ग्रामीण क्षेत्र में परिवार की वार्षिक आय दो लाख रुपये से अधिक होने पर उपभोक्ताओं को राशन कार्ड सरेंडर करने के निर्देश दिए। इनके अलावा आयकरदाता, परिवार में एक से अधिक शस्त्र होने, मकान 100 वर्गमीटर से अधिक, घर में चार पहिया वाहन, एसी या पांच केवीए का जेनरेटर लगा होने वाले उपभोक्ताओं से भी राशन कार्ड सरेंडर न किए जाने पर वसूली की चेतावनी दी।

....अगर चार पहिया वाहन वाले है राशनकार्ड धारक तो हो जाएं सावधान, करे सरेंडर, होगी कार्यवाही : डीएम
डीएम महेंद्र बहादुर सिंह के निर्देश के बाद पूर्ति विभाग ने परिवहन विभाग से चार पहिया व ट्रैक्टर्स स्वामियों का डाटा राशन कार्ड के डाटा से मिलाया जा रहा। बताते चलें कि जिले में करीब 1.5 लाख चार पहिया वाहन एवं 54 हजार ट्रेक्टर है। इसके आधार पर कुल यूनिट का मिलान कराने के बाद अब अपात्रों को ट्रेस किए जाने का सिलसिला जारी है।

जनपद में अभी तक 830 अपात्रों ने राशन कार्ड सरेंडर किए हैं।  कार्ड सरेंडर करने का सिलसिला जारी है। यदि किसी अपात्र ने राशन कार्ड सरेंडर नहीं किया तो उसके विरुद्ध वसूली की कार्रवाई की जाएगी। --- विजय प्रताप सिंह, डीएसओ
एक नजर में समर्पित राशन कार्ड
तहसील राशन कार्ड
सदर (नगर पालिका परिषद लखीमपुर, नगर पंचायत खीरी व ओयल सहित) - 370 राशनकार्ड
गोला - 114 राशनकार्ड
मितौली - 07 राशनकार्ड
पलिया - 65 राशनकार्ड
मोहम्मदी - 26 राशनकार्ड
धौरहरा - 218 राशनकार्ड
निघासन - 30 राशनकार्ड
नोट: जिला पूर्ति कार्यालय के 11 मई के आंकड़ों के अनुसार।

कब बदलेगी रसगुल्लों के शहर मैगलगंज की तस्वीर क्या कभी नैया पार होगी मैगलगंज की

कब बदलेगी रसगुल्लों के शहर मैगलगंज की तस्वीर क्या कभी नैया पार होगी मैगलगंज की

प्रिंस गुप्ता प्रदेश कोडिनेटर उत्तर प्रदेश
मैगलगंज खीरी।विधानसभा चुनाव बीत चुके हैं।एक बार फिर से सूबे की जनता ने एकमत होकर प्रदेश में विकासपुरुष योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली सरकार को चुना है।मंत्रिमंडल के सभी मंत्रीगण जोरदार तरीकों से अपने अपने क्षेत्रों में विकास कार्यों को अंजाम देने में जुटे हुए हैं।उनके दौरों को देखते हुए आसानी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि 2024 के चुनाव की तैयारियों के साथ साथ प्रदेश की तस्वीर भी बदलने वाली है।लेकिन  चार जिलों के केंद्र में बसा मैगलगंज कस्बा जोकि अपने रसगुल्लों के स्वाद के लिए पूरे देश भर में मशहूर है की तस्वीर कब बदलेगी मैगलगंज के बाशिंदों के मन में यह लगातार प्रश्न उठ रहा है।जैसा कि सभी जानते हैं मैगलगंज क्षेत्र की सबसे बड़ी समस्या जल निकास की रही है।चुनाव के समय में भी इस समस्या को जोर शोर से उठाया गया था।औरंगाबाद रोड पर नाला निर्माण न होना इस समस्या की मेन जड़ है। और इस समस्या के समाधान हेतु आश्वासन भी मिला था। लेकिन अब जबकि बरसात का मौसम सिर पर है फिर भी इस संबंध में अब तक कोई भी पहल ना होना ग्रामीणों के लिए अत्यंत कष्टदायी सिद्ध हो रहा है। इसके अतिरिक्त मैगलगंज कस्बे को नगर पंचायत का दर्जा दिए जाने की भी बात उठाई गई थी। लेकिन चुनाव बीत जाने के बाद इस पर भी अब तक कोई कार्य शुरू नहीं किया जा सका है।वैसे तो मैगलगंज कस्बे की अनेक छोटी बड़ी समस्याएं हैं। लेकिन इनमें यात्री प्रतीक्षालय,मेन चौराहे पर शौचालय की व्यवस्था ना होना,यात्रियों के लिए पेयजल की व्यवस्था ना होना, स्वास्थ्य केंद्र, डिग्री कॉलेज आदि प्रमुख समस्याएं हैं।अब मैगलगंज की तस्वीर बदलने के प्रयास कब से शुरू होते हैं यह आने वाला समय ही बताएगा।

Tuesday 10 May 2022

क्या कहते हैं आपके सितारे! कैसा रहेगा आज आपका दिन? जानें अपनी राशि का हाल

क्या कहते हैं आपके सितारे! कैसा रहेगा आज आपका दिन? जानें अपनी राशि का हाल

MINERVA NEWS LIVE

आज 11 मई 2022, दिन बुधवार है. कैसा रहेगा आपका आज का दिन, क्या है आपके सितारों की चाल और इसका आप पर क्या होगा असर जानें पंडित जगन्नाथ गुरुजी से…

जानें अपनी राशि का हाल

मेष:- मेष राशि के लोगों के लिए आज का दिन नौकरी और बिज़नेस के मोर्चों पर मिश्रित परिणामों से भरा होगा. अगर कोई सर्जरी टाल रहे हैं तो ऐसा न करें.

वृष:- सप्ताह भर किए गए शारीरिक परिश्रम के कारण वृष राशि वालों को निचले अंगों में कुछ दर्द का अनुभव हो सकता है. उन्हें आराम करने की जरूरत है.

मिथुन:- मिथुन राशि के लोग आज कुछ करीबी दोस्तों के साथ मतभेदों को सुलझाने का संकल्प ले सकते हैं. उन्हें ऋण संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है.

कर्क:- कर्क राशि के लोगों को लगेगा कि उनका सकारात्मक रवैया उन्हें आगे बढ़ा रहा है. उन्हें खुद के साथ समय बिताना चाहिए और मैडिटेशन करना चाहिए.

सिंह:- सिंह राशि के लोगों को ऐसी स्थिति का सामना करना पड़ेगा, जहां परिवार के सदस्य आपस में बहस करेंगे. उन्हें कई लोगों की उपेक्षा करनी पड़ेगी.

कन्या:- कन्या राशि के जो लोग बिज़नेस में हैं उन्हें अपने प्रयासों का परिणाम पैसे के लाभ और नए ग्राहकों के रूप में मिलेगा. सेल्स वालों को अच्छी ग्रोथ देखने को मिल सकती है.

तुला:- तुला राशि के लोग आज उन लोगों को दरकिनार करना चाहेंगे जो भौतिक चीजों का लालच दे कर संगती बनाना चाहते हैं. आज बहुत से लोग ऐसा करने की कोशिश करेंगे.

वृश्चिक:- वृश्चिक राशि के लोगों को ऐसे लोगो के साथ की ज़रूरत महसूस होगी जो उनसे सही मायने में स्नेह करते हैं. इन्हे आज फॅमिली डिनर के साथ एक शानदार शाम मिल सकती है.

धनु:- धनु राशि के लोग अतिरिक्त खर्च की वजह से आज कुछ प्रेशर फील कर सकते हैं. उन्हें ऑनलाइन शॉपिंग से खुद को दूर रखना चाहिए

कुंभ:- कुंभ राशि के लोगों को अपने पार्टनर से मदद मिलने से खुशी होगी. ये लोग रोमांटिक शाम बिता सकते हैं.

मीन:- मीन राशि के लोग आज खुद का मनोरंजन करने का कोई भी मौका गवाना नहीं चाहेंगे. वे अपने बच्चों के साथ काफी समय बिताएंगे.

संविधान को खुली चुनौती, दलितों पर लगेगा 5 हजार जुर्माना और पड़ेंगे 50 जूते।

संविधान को खुली चुनौती, दलितों पर लगेगा 5 हजार जुर्माना और पड़ेंगे 50 जूते।

प्रिंस गुप्ता प्रदेश कोडिनेटर उत्तर प्रदेश
मुजफ्फरनगर (उप्र), 10 मई। मुजफ्फरनगर जिले के चरथावल थाना क्षेत्र के एक गांव में गेंहूं की फसल काटने से इनकार करने पर दलितों की जूतों से पिटाई करने और जुर्माना वसूलने की मुनादी करने के आरोपी पूर्व ग्राम प्रधान समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

घटना सोमवार को चरथावल क्षेत्र के पावती खुर्द गांव में हुई। पूर्व प्रधान राजबीर त्यागी की ओर से मुनादी करते एक व्यक्ति का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। व्यक्ति ढोल पीटते हुए यह घोषणा कर रहा था कि अगर कोई (दलित) उनके खेत और ट्यूबवेल में प्रवेश करेगा तो उसे पांच बार जूतों से पीटा जाएगा और पांच हजार रुपये जुर्माना वसूला जाएगा। राजवीर त्यागी गैंगस्टर विक्की त्यागी का पिता है। विक्रांत त्यागी उर्फ विक्की त्यागी की 2015 में अदालत में पेशी के दौरान हत्या कर दी गई थी।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने बताया कि इस तरह की मुनादी का वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने आरोपी राजबीर त्यागी और कुंवरपाल समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है। उन्होंने कहा कि दोनों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) और अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि प्राथमिकी उपनिरीक्षक उमेंद्र सिंह ने दर्ज कराई है। ग्रामीणों के अनुसार त्यागी ने दलितों को अपने खेतों में प्रतिबंधित करने की घोषणा तब की जब दलितों ने त्यागी के खेतों में गेहूं की फसल काटने से इनकार कर दिया।

डीएम की पहल पर गोद लिए विद्यालय को सवांरगे पंकज श्रीवास्तव।

डीएम की पहल पर गोद लिए विद्यालय को सवांरगे पंकज श्रीवास्तव।

रामजीत राठौर तहसील रिपोर्टर मोहम्मदी

       पंकज श्रीवास्तव उपजिलाधिकारी मोहम्मदी
डीएम महेंद्र बहादुर सिंह की गोद लेने की पहल अब रंग लाने लगी। मोहम्मदी ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय बोधनिया को डीएम के निर्देश पर एसडीएम पंकज श्रीवास्तव ने गोद लेकर निखारने व सवांरने का जिम्मा उठाया।

मंगलवार को एसडीएम पंकज श्रीवास्तव अपनी गोद लिए विद्यालय प्राथमिक विद्यालय बोधनिया पहुंचे, जहां उन्होंने सभी नामांकित बच्चों को पेंसिल-रबड़ युक्त जमेट्री बॉक्स बाटे जिसे पाकर उनके चेहरे खुशी से खिल उठे। इस दौरान उन्होंने मिशन कायाकल्प के तहत कराए जा रहे कार्यों का स्थलीय अनुश्रवण एवं पर्वेक्षण किया। विद्यालय में बन रही बाउंड्री वाल एवं शौचालय व किचन को गुणवत्तायुक्त एवं समयबद्ध ढंग से बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने शिक्षकों को विद्यालय में रचनात्मक एवं सुरुचिपूर्ण ढंग से पढ़ाने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि बच्चों को पुस्तकीय ज्ञान के साथ-साथ संस्कारपरक शिक्षा दी जाए।

शिक्षक बने एसडीएम बच्चों की लगाई पाठशाला
एसडीएम पंकज श्रीवास्तव ने गोद लिए विद्यालय में करीब एक घंटे तक शिक्षक की भूमिका अदा की। उन्होंने न सिर्फ बच्चों को पढ़ाया बल्कि उनके शैक्षिक स्तर को भी जांचा। बच्चों से कहा कि वह समय-समय पर सभी को पढ़ाने अवश्य आएंगे और पूर्व में ली गई क्लास का टेस्ट भी लेंगे।

मिड-डे-मील में मिले रोस्टर से पौष्टिक-गुणवत्ता वाला भोजन
एसडीएम पंकज श्रीवास्तव ने कहा कि विद्यालय के सभी बच्चों को मिड डे मील योजना के तहत तय रोस्टर के मुताबिक पौष्टिक और गुणवत्ता युक्त भोजन परोसा जाए। इस दौरान उन्होंने मिड डे मील भोजन की गुणवत्ता को भी देखा।

गूगल फिर प्ले स्टोर में अपनी पॉलिसी में बदलाव कर रहा है जानते हैं क्या है।

गूगल फिर प्ले स्टोर में अपनी पॉलिसी में बदलाव जानते हैं क्या है।

प्रिंस गुप्ता प्रदेश कोडिनेटर उत्तर प्रदेश

बदलाव गूगल प्ले स्टोर की पॉलिसी 11 मई से बदल दी जाएगी सिक्योरिटी की वजह से कॉल रिकॉर्डिंग ऐप भी बंद किए जा रहे हैं जी हां आपको बताते चलें गूगल प्ले स्टोर पर मिलने वाले कॉल रिकॉर्डिंग एप सिक्योरिटी लीक होने के कारण बंद कर दिए जाएंगे आपको एक बात और बताते चलें गूगल प्ले स्टोर पर मिलने वाला ट्रूकॉलर पर भी ट्रूकॉलर रिकॉर्डिंग नहीं हो सकेगी

Monday 9 May 2022

जिलाधिकारी ने लिया संज्ञान तालाब का होगा कायाकल्प

*जिलाधिकारी ने लिया संज्ञान तालाब का होगा कायाकल्प*

*गुफरान खान ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी*
मैगलगंज:- मैगलगंज मैं भारतीय इंटर कॉलेज के सामने स्थित तालाब जो अतिक्रमण और अवैध कब्जे के चलते दलदल में तब्दील हो गया है। सोशल मीडिया पर समाजसेवियों द्वारा की गई शिकायत और खबरों का संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी महोदय ने तालाब के कायाकल्प का निर्णय लिया है। तालाब को अमृत सरोवर के रूप में विकसित किया जाएगा, जिसके चारों तरफ सीढ़ियां बनाई जाएंगी, साथ ही मॉडल शौचालय झरना नौका विहार के लिए वोट बेंच पाथवे का निर्माण कराकर पार्क भी बनाया जाएगा। आबादी से इस तालाब में आने वाले गंदे पानी को रोककर उसके निस्तारण की अलग व्यवस्था की जाएगी एवं तालाब को अतिक्रमण मुक्त कराकर पुनर्जीवित किया जाएगा। कुछ दिन पूर्व कस्बे के समाज सेवी संदीप शुक्ला ने सोशल मीडिया पर जिलाधिकारी महोदय से तालाब की समस्या को लेकर अवगत कराया था, वही क्षेत्र के पत्रकार मुकेश सक्सेना ने जिला अधिकारी महोदय को पत्र देकर तालाब की हालत के बारे में जानकारी दी थी, दूरभाष पर खंड विकास अधिकारी पसगवा ने बताया की जल्द ही सबसे पहले सफाई और अतिक्रमण को हटवा कर तालाब को अमृत सरोवर बनाने का कार्य किया जाएगा।

अध्यक्ष अब्बास नकवी,महामंत्री आकाश सैनी और कोषाध्यक्ष देवरंजन मिश्रा हुए निर्वाचितचुनाव अधिकारी ने दिए प्रमाण पत्रप्रेस क्लब की हुई बैठक

अध्यक्ष अब्बास नकवी,महामंत्री आकाश सैनी और कोषाध्यक्ष देवरंजन मिश्रा हुए निर्वाचित चुनाव अधिकारी ने दिए प्रमाण पत्र प्रेस क्लब की हुई बैठक ...