Monday, 9 May 2022

जिलाधिकारी ने लिया संज्ञान तालाब का होगा कायाकल्प

*जिलाधिकारी ने लिया संज्ञान तालाब का होगा कायाकल्प*

*गुफरान खान ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी*
मैगलगंज:- मैगलगंज मैं भारतीय इंटर कॉलेज के सामने स्थित तालाब जो अतिक्रमण और अवैध कब्जे के चलते दलदल में तब्दील हो गया है। सोशल मीडिया पर समाजसेवियों द्वारा की गई शिकायत और खबरों का संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी महोदय ने तालाब के कायाकल्प का निर्णय लिया है। तालाब को अमृत सरोवर के रूप में विकसित किया जाएगा, जिसके चारों तरफ सीढ़ियां बनाई जाएंगी, साथ ही मॉडल शौचालय झरना नौका विहार के लिए वोट बेंच पाथवे का निर्माण कराकर पार्क भी बनाया जाएगा। आबादी से इस तालाब में आने वाले गंदे पानी को रोककर उसके निस्तारण की अलग व्यवस्था की जाएगी एवं तालाब को अतिक्रमण मुक्त कराकर पुनर्जीवित किया जाएगा। कुछ दिन पूर्व कस्बे के समाज सेवी संदीप शुक्ला ने सोशल मीडिया पर जिलाधिकारी महोदय से तालाब की समस्या को लेकर अवगत कराया था, वही क्षेत्र के पत्रकार मुकेश सक्सेना ने जिला अधिकारी महोदय को पत्र देकर तालाब की हालत के बारे में जानकारी दी थी, दूरभाष पर खंड विकास अधिकारी पसगवा ने बताया की जल्द ही सबसे पहले सफाई और अतिक्रमण को हटवा कर तालाब को अमृत सरोवर बनाने का कार्य किया जाएगा।

No comments:

Post a Comment

बरवर नगर के मोहल्ला बलराम नगर में सड़क पर जानवर बांधने का बना एक रिवाज

*बरवर नगर के मोहल्ला बलराम नगर में सड़क पर जानवर बांधने का बना एक रिवाज* अमित कुमार रिपोर्टर मिनर्वा न्यूज  *बरवर खीरी। नगर के ...