Monday, 9 May 2022

फिर मिला मोहम्मदी को सम्मान, एक और विश्व रिकार्ड में सहभागिता की मोहम्मदी के एक जाने माने व्यक्ति ने आइये जानते हैं कौन है वो।

फिर मिला मोहम्मदी को सम्मान, एक और विश्व रिकार्ड में सहभागिता की मोहम्मदी के एक जाने माने व्यक्ति ने आइये जानते हैं कौन है वो।

रामजीत राठौर तहसील रिपोर्टर मोहम्मदी

                 गोविंद गुप्ता अंतरराष्ट्रीय कवि

2 वर्ष में 10 विश्व रिकार्ड कार्यक्रमो में हिस्सा लेकर उत्तर प्रदेश का नाम करने बाले नगर मोहम्मदी लखीमपुर निवासी कवि समाजसेवी,व लेखक गोविन्द गुप्ता आज भारत के हर राज्य में पहचाने जाते है,यही नही विश्व के कई देशों में उनके प्रशंशक है ,9 ऑनलाइन व 1 ऑफलाइन कार्यक्रमो में इनकी सहभागिता से विश्व रिकार्ड बने जो विश्व की महानतम संस्थाओं की ओर से आयोजित थे,इसी माह विश्व की सबसे बड़ी ई पुस्तक इवा जिंदगी को विश्व रिकार्ड में शामिल किया गया जिसमें श्री गुप्ता की 4 रचनाये है,अंजुला जी के नेतृत्व में इवा जिंदगी परिवार साहित्य का बड़ा नाम है और समय समय पर प्रतिभाओं को मंच उपलब्ध कराता रहता है,उत्तर प्रदेश के पहले साहित्यकार कवि बनकर श्री गुप्ता ने कहा कि यह उनकी जिंदगी का स्वर्णिम पल है साथ ही उन सभी युवाओ के लिये प्रेरणा भी की संकल्प के साथ लगन भी आवश्यक है ईश्वर हमेशा आपका सहयोग करता है,
श्री गुप्ता की 2 पुस्तक,गोविन्द की कविताये और कविताओं में जीवन प्रकाशित हो चुकी है जो अमेजॉन पर उपलब्ध है,
श्री गुप्ता को विभिन्न संस्थाओं द्वारा सम्मानित किया जा चुका है ,
मोहम्मदी नगर वासी अपने इस बेटे पर गर्व करते है क्योकि। बचपन से ही सामाजिक धार्मिक आयोजनों में इनकी सहभागिता ही नही संयोजन रहा जिससे मोहम्मदी को नाम हमेशा गौरवान्वित हुआ और आज साहित्य के छेत्र में मोहम्मदी को गौरव मिल रहा है,इस सफलता पर सभी जनप्रतिनिधियों व समाजसेवी,पत्रकार बन्धु,विशिष्ट नागरिकों ने श्री गुप्ता को बधाई दी है और उज्ज्वल भविष्य की कामना की है,

No comments:

Post a Comment

अहमदाबाद विमान हादसे में बचा एक यात्री, अस्पताल में चल रहा इलाज; 241 की मौत

अहमदाबाद विमान हादसे में बचा एक यात्री, अस्पताल में चल रहा इलाज; 241 की मौत डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। गुरुवार को अहमदाबाद में एअर...