Wednesday 11 May 2022

डीएम की चेतावनी के बाद 330 राशन कार्ड हुए सरेंडर देखना अब यह है कितने लोग और करते हैं सिलेंडर।

डीएम की चेतावनी के बाद 330 राशन कार्ड हुए सरेंडर देखना अब यह है कितने लोग और करते हैं सिलेंडर।

प्रिंस गुप्ता प्रदेश कोऑर्डिनेटर उत्तर प्रदेश
अपात्र राशन कार्ड धारकों द्वारा लिए गए खाद्यान्न के बाजार दर से वसूली के निर्देश के बाद जनपद में राशन कार्ड सरेंडर करने वालों में वृद्धि हो रही है। अब तक 830 राशन कार्ड धारकों ने अपने कार्ड सरेंडर किए हैं। 

डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने कहा कि ऐसी शिकायतें मिली हैं कि पात्र राशनकार्ड बनवाने के लिए भटक रहे हैं लेकिन राशन कार्ड नहीं बन पा रहा है क्योंकि लक्ष्य पूरा है। जबकि बहुत से अपात्र राशनकार्ड बनवाकर मुफ्त राशन का लाभ ले रहे हैं। ऐसे अपात्रों को चेतावनी दी कि वह तत्काल राशनकार्ड सरेंडर कर दें अन्यथा सत्यापन में अपात्र मिलने पर वैधानिक कारवाई होगी। साथ ही अब तक लिए खाद्यान्न की बाजार मूल्य पर रिकवरी की जाएगी।

पूर्ति विभाग उचित दर विक्रेताओं के माध्यम से राशन कार्ड धारकों को खाद्यान्न का वितरण कराता है। इसमें पात्र गृहस्थी राशन कार्ड धारक को प्रति यूनिट तीन किलो गेहूं व दो किलो चावल दिया जाता है। पिछले काफी समय से यह महीने में दो बार एवं निशुल्क वितरित हो रहा है। जनपद में 8,41,499 लाख राशन कार्ड हैं। इनमें से 1,09883 राशन कार्ड अंत्योदय और 7,31,516 लाख पात्र गृहस्थी राशन कार्ड हैं, लेकिन अपात्र लोगों के राशन कार्ड भी बने होने के चलते कई पात्र सरकार की इस योजना से महरूम हैं। इसको देखते हुए शासन ने अपात्र राशन कार्ड धारकों पर कार्रवाई का निर्णय लिया है। शासन ने कहा कि अपात्र राशनकार्ड धारकों से उनके द्वारा लिए गए खाद्यान्न की वसूली बाजार भाव से की जाएगी। इसके बाद से अपात्र राशन कार्ड धारकों में हड़कंप की स्थिति है। जिसके चलते अपात्र राशन कार्ड धारकों ने अपने कार्ड सरेंडर करना शुरू कर दिया है।

यह है अपात्रता का दायरा
डीएम ने बताया कि नगरीय क्षेत्र में परिवार की वार्षिक आय तीन लाख रुपये से अधिक होने तथा ग्रामीण क्षेत्र में परिवार की वार्षिक आय दो लाख रुपये से अधिक होने पर उपभोक्ताओं को राशन कार्ड सरेंडर करने के निर्देश दिए। इनके अलावा आयकरदाता, परिवार में एक से अधिक शस्त्र होने, मकान 100 वर्गमीटर से अधिक, घर में चार पहिया वाहन, एसी या पांच केवीए का जेनरेटर लगा होने वाले उपभोक्ताओं से भी राशन कार्ड सरेंडर न किए जाने पर वसूली की चेतावनी दी।

....अगर चार पहिया वाहन वाले है राशनकार्ड धारक तो हो जाएं सावधान, करे सरेंडर, होगी कार्यवाही : डीएम
डीएम महेंद्र बहादुर सिंह के निर्देश के बाद पूर्ति विभाग ने परिवहन विभाग से चार पहिया व ट्रैक्टर्स स्वामियों का डाटा राशन कार्ड के डाटा से मिलाया जा रहा। बताते चलें कि जिले में करीब 1.5 लाख चार पहिया वाहन एवं 54 हजार ट्रेक्टर है। इसके आधार पर कुल यूनिट का मिलान कराने के बाद अब अपात्रों को ट्रेस किए जाने का सिलसिला जारी है।

जनपद में अभी तक 830 अपात्रों ने राशन कार्ड सरेंडर किए हैं।  कार्ड सरेंडर करने का सिलसिला जारी है। यदि किसी अपात्र ने राशन कार्ड सरेंडर नहीं किया तो उसके विरुद्ध वसूली की कार्रवाई की जाएगी। --- विजय प्रताप सिंह, डीएसओ
एक नजर में समर्पित राशन कार्ड
तहसील राशन कार्ड
सदर (नगर पालिका परिषद लखीमपुर, नगर पंचायत खीरी व ओयल सहित) - 370 राशनकार्ड
गोला - 114 राशनकार्ड
मितौली - 07 राशनकार्ड
पलिया - 65 राशनकार्ड
मोहम्मदी - 26 राशनकार्ड
धौरहरा - 218 राशनकार्ड
निघासन - 30 राशनकार्ड
नोट: जिला पूर्ति कार्यालय के 11 मई के आंकड़ों के अनुसार।

No comments:

Post a Comment

अध्यक्ष अब्बास नकवी,महामंत्री आकाश सैनी और कोषाध्यक्ष देवरंजन मिश्रा हुए निर्वाचितचुनाव अधिकारी ने दिए प्रमाण पत्रप्रेस क्लब की हुई बैठक

अध्यक्ष अब्बास नकवी,महामंत्री आकाश सैनी और कोषाध्यक्ष देवरंजन मिश्रा हुए निर्वाचित चुनाव अधिकारी ने दिए प्रमाण पत्र प्रेस क्लब की हुई बैठक ...