Tuesday, 10 May 2022

डीएम की पहल पर गोद लिए विद्यालय को सवांरगे पंकज श्रीवास्तव।

डीएम की पहल पर गोद लिए विद्यालय को सवांरगे पंकज श्रीवास्तव।

रामजीत राठौर तहसील रिपोर्टर मोहम्मदी

       पंकज श्रीवास्तव उपजिलाधिकारी मोहम्मदी
डीएम महेंद्र बहादुर सिंह की गोद लेने की पहल अब रंग लाने लगी। मोहम्मदी ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय बोधनिया को डीएम के निर्देश पर एसडीएम पंकज श्रीवास्तव ने गोद लेकर निखारने व सवांरने का जिम्मा उठाया।

मंगलवार को एसडीएम पंकज श्रीवास्तव अपनी गोद लिए विद्यालय प्राथमिक विद्यालय बोधनिया पहुंचे, जहां उन्होंने सभी नामांकित बच्चों को पेंसिल-रबड़ युक्त जमेट्री बॉक्स बाटे जिसे पाकर उनके चेहरे खुशी से खिल उठे। इस दौरान उन्होंने मिशन कायाकल्प के तहत कराए जा रहे कार्यों का स्थलीय अनुश्रवण एवं पर्वेक्षण किया। विद्यालय में बन रही बाउंड्री वाल एवं शौचालय व किचन को गुणवत्तायुक्त एवं समयबद्ध ढंग से बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने शिक्षकों को विद्यालय में रचनात्मक एवं सुरुचिपूर्ण ढंग से पढ़ाने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि बच्चों को पुस्तकीय ज्ञान के साथ-साथ संस्कारपरक शिक्षा दी जाए।

शिक्षक बने एसडीएम बच्चों की लगाई पाठशाला
एसडीएम पंकज श्रीवास्तव ने गोद लिए विद्यालय में करीब एक घंटे तक शिक्षक की भूमिका अदा की। उन्होंने न सिर्फ बच्चों को पढ़ाया बल्कि उनके शैक्षिक स्तर को भी जांचा। बच्चों से कहा कि वह समय-समय पर सभी को पढ़ाने अवश्य आएंगे और पूर्व में ली गई क्लास का टेस्ट भी लेंगे।

मिड-डे-मील में मिले रोस्टर से पौष्टिक-गुणवत्ता वाला भोजन
एसडीएम पंकज श्रीवास्तव ने कहा कि विद्यालय के सभी बच्चों को मिड डे मील योजना के तहत तय रोस्टर के मुताबिक पौष्टिक और गुणवत्ता युक्त भोजन परोसा जाए। इस दौरान उन्होंने मिड डे मील भोजन की गुणवत्ता को भी देखा।

No comments:

Post a Comment

बरवर नगर के मोहल्ला बलराम नगर में सड़क पर जानवर बांधने का बना एक रिवाज

*बरवर नगर के मोहल्ला बलराम नगर में सड़क पर जानवर बांधने का बना एक रिवाज* अमित कुमार रिपोर्टर मिनर्वा न्यूज  *बरवर खीरी। नगर के ...