Monday 26 October 2020

अधर्म पर धर्म की जीत का प्रतीक है विजय दशमी*====================

*अधर्म पर धर्म की जीत का प्रतीक है विजय दशमी*
====================
*अधर्म पर धर्म की जीत का प्रतीक है विजय दशमी*
====================
असत्य पर सत्य,अधर्म पर धर्म की जीत की प्रतीक विजयादशमी पर शस्त्रपूजन कार्यक्रम का आयोजन श्री राष्ट्रीय क्षत्रिय महासभा के तत्वावधान में आयोजित किया गया,मुख्य अतिथि संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष कृष्ण अवतार भाटी ने कहा कि मर्यादा पुरषोत्तम श्री राम मानवीय सभ्यता के प्रेरणास्रोत हैं, उनका सम्पूर्ण जीवन सतत संघर्षो की जीवंत गाथा है,उन्होंने सत्य व धर्म के बल पर नये युग का सूत्रपात किया, भाजपा नगर अध्यक्ष व संगठन के प्रदेश महामंत्री उदयवीर सिंह ने कहा कि यह पर्व शक्ति उपासना का पर्व है, श्री राम ने नारी शक्ति को केंद्र में रखते हुए, तत्कालीन अधर्म के प्रतीक रावण को पराजित करके सत्य पर आधारित विशाल साम्राज्य की स्थापना की,मर्यादाओं के जनक श्रीराम भारत के आत्मा हैं, उन्होंने अद्वितीय समाजवाद की स्थापना करते हुए, उस समय निषादराज, सुग्रीव,हनुमान,अंगद व विभीषण जैसे कुशल नेतृत्व विकसित किये, कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान श्रीराम व माँ भारती के चित्रों पर पुष्पार्चन से हुआ, ततपश्चात सभी ने विधिवत शस्त्रपूजन किया, कार्यक्रम में पूर्व सभासद नत्थू सिंह राठौर,प्रशांत सिंह चौहान,सत्यपाल सिंह चौहान,दुर्गेश  सिंह, कुलदीप,सुदीप भदौरिया,नीरज, चन्द्रभान सिंह,मुन्ना सिंह सहित तमाम नागरिक गण उपस्थित रहे,कार्यक्रम का सफल संचालन नगर अध्यक्ष अंकुर सिंह ने किया
असत्य पर सत्य,अधर्म पर धर्म की जीत की प्रतीक विजयादशमी पर शस्त्रपूजन कार्यक्रम का आयोजन श्री राष्ट्रीय क्षत्रिय महासभा के तत्वावधान में आयोजित किया गया,मुख्य अतिथि संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष कृष्ण अवतार भाटी ने कहा कि मर्यादा पुरषोत्तम श्री राम मानवीय सभ्यता के प्रेरणास्रोत हैं, उनका सम्पूर्ण जीवन सतत संघर्षो की जीवंत गाथा है,उन्होंने सत्य व धर्म के बल पर नये युग का सूत्रपात किया, भाजपा नगर अध्यक्ष व संगठन के प्रदेश महामंत्री उदयवीर सिंह ने कहा कि यह पर्व शक्ति उपासना का पर्व है, श्री राम ने नारी शक्ति को केंद्र में रखते हुए, तत्कालीन अधर्म के प्रतीक रावण को पराजित करके सत्य पर आधारित विशाल साम्राज्य की स्थापना की,मर्यादाओं के जनक श्रीराम भारत के आत्मा हैं, उन्होंने अद्वितीय समाजवाद की स्थापना करते हुए, उस समय निषादराज, सुग्रीव,हनुमान,अंगद व विभीषण जैसे कुशल नेतृत्व विकसित किये, कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान श्रीराम व माँ भारती के चित्रों पर पुष्पार्चन से हुआ, ततपश्चात सभी ने विधिवत शस्त्रपूजन किया, कार्यक्रम में पूर्व सभासद नत्थू सिंह राठौर,प्रशांत सिंह चौहान,सत्यपाल सिंह चौहान,दुर्गेश  सिंह, कुलदीप,सुदीप भदौरिया,नीरज, चन्द्रभान सिंह,मुन्ना सिंह सहित तमाम नागरिक गण उपस्थित रहे,कार्यक्रम का सफल संचालन नगर अध्यक्ष अंकुर सिंह ने किया

नवरात्रि के उपरांत माता मन्जेश्वरी देवी मंदिर पर विजयदशमी को कन्या भोज व भंडारे का आयोजन======================= श्रीकांत सिंह ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी

नवरात्रि के उपरांत माता मन्जेश्वरी देवी मंदिर पर  विजयदशमी को कन्या भोज व भंडारे का आयोजन
======================= 
श्रीकांत सिंह ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
मझगई पलिया खीरी... 
आज पलिया क्षेत्र के मझगई कस्बे में स्थित माता मन्जेश्वरी देवी मंदिर पर कन्या भोज व विशाल भंडारे का आयोजन किया गया इससे पूर्व नवरात्रि के प्रथम दिन से मंदिर पर प्रत्येक दिन शायकालीन आरती का आयोजन किया गया जिसमें पलिया क्षेत्र के समाजसेवी व गणमान्य नागरिक सम्मिलित हुए 
नवरात्रि में प्रत्येक दिन हुई आरती में समाजसेवी आलोक मिश्रा विधायक प्रतिनिधि श्यामानंद सांसद प्रतिनिधि  दीपक तलवार भाजपा मंडल अध्यक्ष शशि शंकर शुक्ला साधन सहकारी समिति अध्यक्ष दिनेश दीक्षित मझगई प्रधान प्रतिनिधि अवधेश गुप्ता आमिष सिंह विरेंद्र कुमार संदीप बंसल एडवोकेट नितिन गुप्ता सितारगंज के व्यवसाई प्रेम शंकर रस्तोगी डॉ एक के कपूर अरुण पाण्डेय मकसूद अली गुड्डू  सहित क्षेत्र के सम्मानित व गणमान्य लोग सम्मिलित हुए
यह जानकारी सेवादल के अध्यक्ष उदयवीर सिंह ने दी
 नवरात्रि में विधिवत हवन पूजन के उपरांत आज कन्या भोज व विशाल भंडारे का आयोजन किया गया जिसमे सैकड़ो भक्तो में प्रसाद ग्रहण किया व माँ से सुखी जीवन हेतु कामना की  इस अवसर पर प्रमुख रूप से भाजपा नगर अध्यक्ष उदयवीर सिंह सितारगंज के व्यवसाई प्रेम शंकर रस्तोगी बिल्लू महाजन स्नेहलता सिंह गोविंद मिश्रा अजय राणा आशुतोष शुक्ला नीरज प्रजापति अरुण पांडे अर्पित शुक्ला गजेंद्र प्रताप सिंह मुकेन्द्र प्रताप सिंह राहेन्द्र सिंह शैलेश सिंह अनुभव सिंह शुभम गुप्ता आशीष राणा विपिन गुप्ता दिलीप सिंह मीतू मिश्रा सुरेश चन्द्र अग्निहोत्री दीपचन्द वर्मा लोकेन्द्र सिंह सहित सैकड़ो महिला पुरुष श्रद्धालु उपस्थित रहे  
मन्दिर प्रमुख अंजू सिंह ने सहयोग हेतु सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया

सम्पूर्णानगर के अमर शहीद भगत सिंह वाली बॉल प्रतियोगिता का, भाजपा नेता रवि गुप्ता ने शुभारंभ कियाश्रीकांत सिंह ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी

सम्पूर्णानगर के अमर शहीद भगत सिंह वाली बॉल प्रतियोगिता का, भाजपा नेता रवि गुप्ता ने शुभारंभ किया
श्रीकांत सिंह ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
रविवार को सम्पूर्णानगर कस्बे के पब्लिक इंटर कालेज मैदान में लियो स्पोर्ट क्लब द्वारा एक दिवसीय वालीबॉल प्रतियोगिता कार्यक्रम का कार्यक्रम के  मुख्यअतिथि भाजपा नेता व समाज सेवी रवि गुप्ता ने फीता काटकर किया।
 खिलाड़ियों के परिचय के पश्चात गुप्ता ने सभी खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन बढ़ाते हुए खिलाड़ियों व टूर्नामेंट आयोजकों को बधाई दी।
प्रतियोगिता में सीतापुर,पलिया, शजहांपुर नवदिया,सुमेरनगर, खजुरिया,भूपनगर सहित 12 टीमों ने हिस्सा लिया।
इस अवसर पर टूर्नामेंट आयोजक  अजय गुप्ता,राजन शर्मा,मंटू गुप्ता,अजय प्रताप सिंह,एमडी वसीम ,सोनू श्रीवास्तव,आलोक प्रताप सिंह,धर्मेंद्र कुमार,रिंचू आदि के साथ तमाम खेल प्रेमियों के साथ दर्शक मौजूद रहे।

Thursday 22 October 2020

मिनी ब्रांच का फिता काट कर हुआ शुभारंभ

मिनी ब्रांच का फिता काट कर हुआ शुभारंभ

बरवर खीरी 
क्षेत्र के ग्राम भौनापुर मे स्टेट बैंक आफ इंडिया की मिनी ब्रांच का फिता सुरेन्द्र प्रसाद वर्मा ने किया शुभारंभ के दौरान पहुचे मेहमानों का बैक मित्र अवनीश कुमार ने स्वागत किया और सम्बंधित बैंक के लेन देन व जमा निकासी के बारे मे नयी ब्रांच के सम्बन्ध मे बताया इस दौरान नरेंद्र सिंह वर्मा आकाश कुमार शर्मा  जागेश्वर दयाल मिश्र  जिला समन्वयक शोभित गुप्ता आदि मौजूद रहे

Monday 19 October 2020

चाची से इश्क लडा़ रहे भतीजे को चाचा ने कुल्हाड़ी से काट दिया

 चाची से इश्क लडा़ रहे भतीजे को चाचा ने कुल्हाड़ी से काट दिया


ब्यूरो रिपोर्ट उत्तर प्रदेश

लखनऊ।

 उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में एक चाचा ने ही 16 साल के भतीजे को कुल्हाड़ी से काट डाला. अस्पताल ले जाते समय उसकी मौत हो गई. चाचा ने मृतक के भाई पर भी हमला किया जिसकी हालत गंभीर बताई जा रही है. इस वारदात के पीछे अवैध संबंधों की कहानी सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि मृतक सूरज के अपनी चाची से अनैतिक संबंध थे जिसकी वजह से चाचा ने इस वारदात को अंजाम दिया.

मिली जानकारी के अनुसार, चौबेपुर के मुरीदपुर में शनिवार सुबह चार बजे सूरज (16) और बादल (14) पर उनके चाचा विनय ने ही कुल्हाड़ी से हमला कर दिया. दरअसल शनिवार रात एक कमरे में दोनों भाई एक चारपाई पर सोए थे, जबकि उनकी चाची श्वेता पास के कमरे में सोई थी. उस रात विनय और श्वेता की लड़ाई हुई. अनैतिक संबंधों की बात वह झेल नहीं पाया और गुस्से में आकर सूरज पर वार कर दिए. बादल ने विरोध किया तो उसपर भी कई वार कर दिए. दादा-दादी ने हालात देखकर चीखना शुरू किया.

आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया जहां रास्ते में ही सूरज की मौत हो गई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. एसएसपी अमित पाठक और एसपी ग्रामीण एमपी सिंह ने घटनास्थल का जायजा लिया. पिता की तहरीर पर पुलिस ने अपने सबसे छोटे भाई विनय और उसकी पत्नी श्वेता के खिलाफ हत्या और हत्या के प्रयास का केस दर्ज कराया है. चाची श्वेता को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि विनय फरार है.

Friday 16 October 2020

मैगलगंज लखीमपुर खीरी* चौकी औरंगाबाद क्षेत्र के ग्राम खूटी खुर्द पोस्ट खूटी बुजुर्ग के निवासी पूर्व कोटेदार राधेश्याम राठौर पुत्र गोकुल राठौर उम्र लगभग 50 वर्ष आज हादसा हुआ चक्की का पीर बनाकर उसको चेक कर रहे थे उसी समय यह हादसा हुआ इनकी तुरंत मृत्यु हो गई

मैगलगंज खीरी चौकी क्षेत्र के खूटी खुर्द गाँव में आटा चककी रिपेयरिंग करने के बाद चेक करते समय फाटने  से राधेश्याम पुत्र गोकुल की मौके पर ही मौत सूचना पर पहुचे तहसील दार मितौली
जानकारी के अनुसार चौकी क्षेत्र के खूटी खुर्द गांव में राधेश्याम पुत्र गोकुल आटा चक्की की रिपेयरिंग कर रहे थे रिपेयरिंग के बाद जब चक्की चेक करने लगे अचानक चक्की के पत्थर फटने से राधेश्याम पुत्र गोकुल की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उनके पुत्र संजय पुत्र राधेश्याम के भी हल्की-फुल्की चोटें आई चक्की फटने की आवाज सुनकर गांव के लोग इकट्ठा हो गए इसकी सूचना  इसकी सूचनाक्षेत्र के प्रतिनिधियों द्वारा तहसीलदार मितौली को दी गई तहसीलदार मितौली अवधेश यादव व लेखपाल नवनीत यादव  सुशील  प्रयास करेंगे खूटी खुर्द गांव पहुंचकर परिजनों को सांत्वना दी बताया कि शासन द्वारा जो सुविधा मिल सकती है उसे दिलाने का पूरा प्रयास करेंगे

 *मैगलगंज रिपोर्टर रामतन राठौर*

Wednesday 14 October 2020

उप जिलाधिकारी के आश्वासन पर सपाइयों ने खत्म किया धरना रिपोर्टर अमित कुमार

 उप जिलाधिकारी के आश्वासन पर सपाइयों ने खत्म किया धरना

रिपोर्टर अमित कुमार





मोहम्मदी खीरी - 

"सरकारी रेट पर खरीद करो , वरना गद्दी छोड़ दो" समाजवादी पार्टी की मुहिम खेत बचाओ , बेटी बचाओ , किसान बचाओ के अंतर्गत मोहम्मदी कृषि उत्पादन मंडी समिति में सुबह से ही समाजवादी कार्यकर्ता पूर्व जिला उपाध्यक्ष कांति कुमार सिंह व विधानसभा अध्यक्ष दिलीप यादव के नेतृत्व में सैकड़ों की तादाद में कार्यकर्ताओं ने पहुंचकर अनिश्चितकालीन धरना दिया । शाम को उपजिलाधिकारी स्वाति शुक्ला ने पहुंचकर सपा कार्यकर्ताओं से बात की और उन्हें रजिस्ट्रेशन व मानक के अनुरूप धान लाने वाले किसानों का धान खरीदने का भरोसा दिलाकर धरना खत्म कराया

समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता जिला उपाध्यक्ष क्रांति कुमार सिंह और विधानसभा अध्यक्ष दिलीप यादव के नेतृत्व में मंडी समिति पहुंचे और धरने पर बैठ गए

धरने में मुख्य रुप से धान किसानों की धान की फसल ₹800 कुंटल से लेकर 1200 रुपए कुंतल तक खरीदा जाने का भरपूर विरोध हुआ । साथ ही गन्ना किसानों के बकाया पेमेंट को तत्काल दिलाये जाने संबंधी मांग रखी गयी । विधुत समस्या को अवगत कराते हुए बताया कि जो किसानों के बिल बिना कोई बिजली चालू हुए आ रहे है उनकी निष्पक्ष जांच कराकर दोषियो पर कार्यवाही की बात कही । जिस बीच उपजिलाधिकारी स्वाति शुक्ल ने पहुच कर समाजवादियो की मांग को जनहित की मांग बताते हुए तत्काल मंडी संचिव को दिशा निर्देश दिए । वही दोबारा ऐसी शिकायतों के मिलने पर तत्काल कार्यवाही की बात कही और जिन किसानों का रजिस्ट्रेशन है और उनका धान मानक के अनुरूप है उसे हर हाल में खरीदा जाएगा उप जिलाधिकारी के आश्वासन के बाद सपाइयों ने धरने को समाप्त कर दिया धरना स्थल पर मुख्य रूप से मुख्य रूप से मोनिस अंसारी , लक्मन गुप्ता , राजेश यादव , इकरार खान , जुबैर , मुईद , अनीस खा , संजय यादव , प्रदीप यादव , प्रवीण यादव , राजन बाल्मीकि मौजूद रहे ।



अध्यक्ष अब्बास नकवी,महामंत्री आकाश सैनी और कोषाध्यक्ष देवरंजन मिश्रा हुए निर्वाचितचुनाव अधिकारी ने दिए प्रमाण पत्रप्रेस क्लब की हुई बैठक

अध्यक्ष अब्बास नकवी,महामंत्री आकाश सैनी और कोषाध्यक्ष देवरंजन मिश्रा हुए निर्वाचित चुनाव अधिकारी ने दिए प्रमाण पत्र प्रेस क्लब की हुई बैठक ...