Friday 17 May 2024

भारतीय किसान यूनियन भानु संगठन ने एकजुट होने का आवाहन किया



भारतीय किसान यूनियन भानु संगठन ने एकजुट होने का आवाहन किया

अमरिया/पीलीभीत ÷आज दिनांक 12मई 2024को भारतीय किसान यूनियन भानु ने एक विकास गोष्टी अमरिया ब्लाक के ग्राम पंचायत पंसोली गौंटिया में जिला अध्यक्ष भजन लाल क्रोधी की अध्यक्षता में आयोजित हुई पंचायत को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष भजन लाल क्रोधी ने कहा कि किसानों को एकजुट होने की आवश्यकता है एक जुट होने की जरूरत है पंचायत को संबोधित करते हुए तहसील अध्यक्ष अमरिया रामगोपाल प्रजापति ने कहा कि अमरिया किसान आवारा पशुओं से परेशान है, पंचायत को संबोधित करते हुए तहसील अध्यक्ष नंद किशोर राठौर ने कहा कि विकास खंड अधिकारी अमरिया की लापरवाही के कारण गरीब जनता और किसान परेशान हैं, पंचायत को संबोधित करते हुए ब्लाक अध्यक्ष सुखलाल गंगवार ललौरी खेड़ा ने कहा कि पंसोली गौंटिया की जनता विकास के अभाव में  जनता परेशान हैं गांव की गलियों में कीचड़ और गड्डे  होने के कारण घरों से निकलना मुश्किल हो गया है पंचायत में उपस्थित डोरी लाल पाल,छद्दमी लाल , महिला तहसील अध्यक्ष अमरिया मीना देवी, शंकर लाल, डोरी लाल शर्मा, डोरी लाल उपाध्याय, वीरेंद्र गिर, ओमकार प्रजापति युसुफ,आशेराम, ओमप्रकाश, राकेश कुमार, पोशाकी लाल, शिशुपाल सहित सैकड़ों कार्यकर्ता एवं पदाधिकारीगण मौजूद रहे।

नाला निर्माण अधूरा तथा साफ सफाई को लेकर ग्रामीणों ने किया ग्राम प्रधान मल्लपुर खजुरिया के खिलाफ प्रदर्शन।

नाला निर्माण अधूरा तथा साफ सफाई को लेकर ग्रामीणों ने किया ग्राम प्रधान मल्लपुर खजुरिया के खिलाफ प्रदर्शन।


     पीलीभीत की तहसील  कलीनगर  विकास खण्ड पूरनपुर के ग्राम पंचायत मल्लपुर खजुरिया में ग्रामीण जल निकासी नाला बना शो पीस। नाला कई जगह से टूट जाने के कारण किसानों के खेतों में भरता है ग्रामीण इलाके का पानी ।नाले का निर्माण कार्य ग्राम मल्लपुर से अंटा तालाब तक पूर्ण रूप से नहीं बना है फिर भी किसानों ने अपने-अपने खेतों में रोड के किनारे कच्चा नाला पानी निकास के लिए बना रखा है।ग्राम प्रधान ग्रामीण इलाके की साफ सफाई तथा नालियों की साफ सफाई पर नहीं देते हैं कोई ध्यान। साफ सफाई को लेकर ग्रामीण जनता ने कई बार ग्राम प्रधान से कहा लेकिन ग्राम प्रधान अनसुना तथा अनदेखा कर देते हैं।ग्रामीण जनता ने बताया कि  ग्राम प्रधान द्वारा आज तक ग्राम पंचायत मल्लपुर खजुरिया में कोई भी किसी प्रकार की जनसभा (मीटिंग) नहीं बुलाई है।ग्राम पंचायत के मेंबर्स द्वारा कहने पर भी नही सुनता ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम मल्लपुर से अंटा तालाब तक नाला निर्माण कार्य का पूरा रुपया निकल चुका है नाला निर्माण आज भी अधूरा पड़ा है। कागज़ों में नाला निर्माण ग्राम से अंटा तालाब तक पूरा बना हुआ दिखाया जा रहा है
ग्राम प्रधान के पास सरकारी धन ग्रामीण इलाके में कार्य निर्माण के लिए आता है।लेकिन कोई भी पूरा काम न करते हुए धन का किया जाता है दुरुपयोग। प्रदर्शन करने वाले लोग वीरपाल,धर्मपाल सक्सेना गयादीन कुशवाहा,शिवम कुमार कुशवाहा,रवि कुमार कुशवाहा,प्रेमचंद,बृजलाल, रमेश चंद्र,आदि लोग मौजूद रहे।

Tuesday 7 May 2024

सरकारी कर्मचारी बसपा प्रत्याशी के चुनावी कार्यालय पर पेट्रोल डीजल की पर्ची काटते नजर आए

सरकारी कर्मचारी बसपा प्रत्याशी के चुनावी कार्यालय पर पेट्रोल डीजल की पर्ची काटते नजर आए
मोहम्मदी तहसील के गाँव सिमराजानीपुर में कार्यरत शिक्षामित्र संतोष सिंह आज दिनांक 6.4.2024 को विद्यालय ना जाकर के सुबह 7 बजे से 11:00 बजे तक बसपा पार्टी के लोकसभा प्रत्याशी श्याम किशोर अवस्थी के चुनाव कार्यालय पर डीजल,पेट्रोल और खाने के पैकटो की पर्ची काटते हुए देखे गए...।
 महाशय शिक्षामित्र बनकर तन्खा सरकार से ले रहे हैं और स्कूल के समय में भी स्कूल ना जा करके राजनीतिक पार्टी बसपा के चुनाव कार्यालय पर कार्य कर रहे हैं...

Tuesday 30 April 2024

पशुशाला में घुसे तेंदुए का सात घंटे बाद किया रेस्क्यू।

जिला ब्यूरो ज्ञान प्रकाश पाठक पीलीभीत

बरखेड़ा विधायक स्वामी प्रवक्ता नंद ने वन मंत्री एवं अधिकारियों से बात कर कराया रेस्क्यू।
पीटीआर के जंगल से निकलकर आबादी के निकट पहुंचे एक तेंदुए ने गांव में बनी एक ग्रामीण की पशुशाला में घुसकर लगभग सात घंटे तक हड़कंप मचाए रखा ग्रामीणों की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची वहीं बरखेड़ा विधायक स्वामी प्रवक्ता नंद घटना की सूचना मिलते ही तत्काल गांव पहुंचे और वन मंत्री एवं अधिकारियों से वार्ता कर दो घंटे की कड़ी मेहनत के बाद तेंदुए को रेस्क्यू कर जंगल में ले जाया गया जहां कुछ देर निगरानी के बाद छोड़ने पर विचार किया जाएगा।
विधानसभा बरखेड़ा के न्यूरिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत अलीगंज गांव में सुबह ओमप्रकाश के घर के पास बनी पशुशाला में घुसकर बैठ गया तेंदुए को देखकर परिवार के लोग दहशत में आ गए और पशुशाला का दरवाजा बंद कर सड़क पर आकर खड़े हो गए घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई ग्रामीणों की सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम तथा विधायक स्वामी प्रवक्ता नंद मौके पर पहुंचे और उन्होंने वन मंत्री एवं अधिकारियों से वार्ता कर तेंदुए को रेस्क्यू ऑपरेशन कराया रेस्क्यू टीम ने तेंदुए को ग्रामीणों के बीच से निकाल कर टाइगर रिजर्व जंगल में ले जाया गया पीटीआर के डिप्टी डायरेक्टर ने बताया कि आबादी के बीच में तेंदुआ आ गया था जिसे सफलता पूर्वक रेस्क्यू कर लिया गया है।

Sunday 28 April 2024

आग लगने से मवेशी की हुई मृत्यु।


आग लगने से मवेशी की हुई मृत्यु।

ललित कुमार की खबर
मोहम्मदी खीरी कोतवाली क्षेत्र के गांव रामपुरा में अचानक आग लगने से भारी मात्रा में हुआ नुकसान जिसमें कई मवेशियों की जलकर हुई मृत्यु सोना चांदी नगदी मोटरसाइकिल ,भूसा, घरकी सभी सामाग्री जलकर हुआ राख मौके पर नायब तहसीलदार ताहिर परवेज मौजूद।

*इस संबंध में नायब तहसीलदार ताहिर परवेज ने बताया कि यहां 40 लोग सब रहते थे नगदी सोने चांदी सहित कई मवेशियों की मौत भी हुई है भारी संख्या में नुकसान हुआ है एसडीएम डॉ अवनीश कुमार की ओर से 40 लोगों की खाने की व्यवस्था हो गई है आदि सामान जो भी है वह तत्काल प्रभाव से मुहैया करा दिया जाएगा।*

Thursday 25 April 2024

न्याय हेतु बने थाने में दर दर की ठोकरे खाने को मजबूत पीड़ित

न्याय हेतु बने थाने में दर दर की ठोकरे खाने को मजबूत पीड़ित

कई कई दिनों तक तहरीर देकर दर दर की ठोकरे खाता है पीड़ित
दिन व दिन बढ़ता जा रहा उचौलिया थाना क्षेत्र में क्राइम का ग्राफ
उचौलिया खीरी। थाना क्षेत्र में घटित हो रही अपराधिक वारदातों की रोकथाम में पुलिस कोई प्रयास करती नहीं दिख रही है। यहां तक कि अब पुलिस पीड़ितों की शिकायत को भी गंभीरता से नहीं ले रही है। जिसके चलते अपराधियों के हौसले बुलंद हो रहे हैं। वही उचौलिया थाना क्षेत्र में क्राइम का ग्राफ बढ़ता जा रहा है। हाल के दिनों में हत्या, चोरी, छिनैती, लूट की घटनाएं बढ़ी है। पूर्व में हुई चोरी की घटनाओं का खुलासा होने की कौन कहे। कुछ ऐसे भी मामले सामने आए है जिसमे फर्जी खुलासों से आम जन मानस में पुलिस का इकबाल निरन्तर घटना नजर आ रहा है। बढ़ती घटनाओं के चलते समाज में असुरक्षा का माहौल बना हुआ है। हाल के दिनों में हुई घटनाओं को लेकर पुलिसिया कार्रवाई पर सवाल भी उठ रहे हैं। आपराधिक मामलों की रोकथाम को लेकर पुलिस महकमा कितना संवेदनशील है इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि क्षेत्र कितने पीड़ितों को सही व उचित न्याय मिला है। वही एक पत्रकार द्वारा 31 मार्च को मिली उनको व उनके परिवार को जश्न से मारने व कहाँ तक भगोगे कि धमकी की एफआईआर 31 मार्च 2024 को ही दी गई पर अफसोस उस मसले को लेकर अभी तक पुलिस के कान में जूं तक न रेंगी, साफ साफ कहा जाए तो उस समय भी उसी मामले की लिखित शिकायत थाने में भी दी गई थी। लेकिन अब तक कार्रवाई न होना पुलिसिया कार्रवाई पर सवालिया निशान खड़ा कर रहा है। यही नही ऐसे भी कुछ मामले सामने आए है जिसमे क्षेत्र में ट्रकों से डीजल, सामान चोरी होना, पीड़ित द्वारा तहरीर देने के बाद बार बार चक्कर काटने के बावजूद उस पर कोई अमल न करना, क्षेत्र में लूट पाट के मामलों को शांत करने के लिए पीड़ित पर दबाव बनाना आदि। मारपीट के मसलो में भी जिस पार्टी द्वारा लाल पिले नोटों का चढ़ावा होता है उसी पार्टी पक्ष की बात करती है पुलिस।

Monday 22 April 2024

घर से रिश्तेदारी में गई वृद्ध महिला लापता, पति ने थाने में दर्ज कराई गुमशुदगी की रिपोर्ट

*घर से रिश्तेदारी में गई वृद्ध महिला लापता, पति ने थाने में दर्ज कराई गुमशुदगी की रिपोर्ट* 
बरखेड़ा पीलीभीत।
 घर से रिश्तेदारी में गई वृद्ध महिला अभी तक न पहुंचने से पति ने काफी तलाश के बाद थाना में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। थाना बरखेड़ा के गांव बर्रामऊ निवासी श्यामलाल की पैंसठ वर्षीय पत्नी नत्थो देवी 15 अप्रैल को अपने घर से बरेली जिले के थाना क्योलडिया के गांव बिहारीपुर के लिए गई थी। रिश्तेदारी से कोई फोन न आने पर जानकारी ली गई कि नत्थो देवी पहुंच गई है। तब वहां से पता चला कि अभी नहीं। तब जाकर परिवारजन चिंतित हो उठे। कई रिश्तेदारों में खोजबीन शुरू की। मगर कोई जानकारी नहीं मिली। तब पति श्यामलाल ने थाना बरखेड़ा में अपनी पत्नी नत्थो देवी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। वृद्ध महिला का अब तक कोई पता न चलने से परिवारजन काफी चिंतित चल रहे है।

अध्यक्ष अब्बास नकवी,महामंत्री आकाश सैनी और कोषाध्यक्ष देवरंजन मिश्रा हुए निर्वाचितचुनाव अधिकारी ने दिए प्रमाण पत्रप्रेस क्लब की हुई बैठक

अध्यक्ष अब्बास नकवी,महामंत्री आकाश सैनी और कोषाध्यक्ष देवरंजन मिश्रा हुए निर्वाचित चुनाव अधिकारी ने दिए प्रमाण पत्र प्रेस क्लब की हुई बैठक ...